19 दिसंबर को कप्तानगंज इंटर कॉलेज में जनपद अधिवेशन का आयोजन होगा
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई) गुट के तत्वाधान में भवरनाथ स्थित गांधी गुरुकुल इण्टर कालेज के प्रांगण में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गयी। प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए संगठन के प्रदेश मंत्री शैलेश राय ने कहा कि आगामी 19 दिसम्बर को कप्तानगंज स्थित कप्तानगंज इण्टर कालेज में संगठन का जनपदीय अधिवेशन व शैक्षिक गोष्ठी करायी जानी है। इस अवसर पर पूर्वाचल के गांधी बाबू विश्राम राय तथा प्रमुख शिक्षाविद बाबू भोला सिंह को श्रद्धांजली दी जायेगी। कार्यक्रम में संगीत का भी आयोजन किया जायेगा।
कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए गोरखपुर फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान परिषद सदस्य देवेन्द्र प्रताप सिंह और प्रदेश अध्यक्ष जगदीश पाण्डेय ठकुरई, महामंत्री लालमणि द्विवेदी, प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह को आमंत्रित किया गया है। प्रदेशमंत्री शैलेश राय ने बताया कि इस कार्यक्रम में लगभग एक हजार शिक्षक तथा समाजसेवी भाग लेंगे, जिनके लिए पूरी व्यवस्था की गयी है। सम्मेलन में पुरानी पेंशन, सेवा सुरक्षा तथा विभागीय भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए चर्चा की जायेगी। तथा इसके अलावा पिछले आन्दोलन में मांग की गयी 26 सुत्रीय बिन्दुओं पर चर्चा होगी। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जनपद के सभी विद्यालयों से पिछले एक माह से सम्पर्क किया जा रहा है। 19 दिसंबर को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के लिए खासतौर से जिला विद्यालय निरीक्षक के द्वारा विशेष अवकाश की स्वीकृती प्रदान की गई है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिलाध्यक्ष बालकेश दूबे, जिला मंत्री साकेत चतुवेर्दी, नागेन्द्र कुमार, भूपेश सिंह, दिनेश सिंह, शेषनाथ मिश्र, सुनील राय आदि लोगो के द्वारा बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है।
Dec 17 2024, 18:58