*आजमगढ़: प्रकाश हास्पिटल फुलेश में निः शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सम्पन्न*
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़- मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के मोलनापुर अहमद बख्श फुलेश स्थित प्रकाश हॉस्पिटल में शनिवार को शांती सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित मेगा हेल्थ चेकअप ख्याति प्राप्त विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवम निःशुल्क हाइड्रोसील ऑपरेशन शिविर आयोजित किया गया।
जिसमें निःशुल्क आंखों की जांच एवम दवा,निःशुल्क मधुमेह की जांच एवम दवा, निःशुल्क कोलेस्ट्राल एवम ईसीजी जांच, मधुमेह के मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा परामर्श, हृदय रोगियों के लिए निःशुल्क चिकित्सक का मरामर्श दिया गया। शिविर में क्षेत्र तथा दूर दराज के रोगियों ने उपस्थित होकर लाभ उठाया, शिविर में कुल 1273 रोगियों ने अलग- अलग विशेषज्ञ चिकित्सकों डा0इजहार ,डा0नदीम अहमद ,डा0सुधीर मौर्य, डा0सादाब अहमद ,डा0शरद यादव, डा0लोकेश गुप्ता आदि से अपना चेकअप तथा इलाज करवाया।
इस अवसर पर प्रकाश हास्पिटल के चेयरमैन कृष्ण कांत मिश्र नें शिविर की सफलता पर चिकित्सकों आभार जताया तथा शिविर में आए हुए रोगियों के अतिशीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की ।
Dec 16 2024, 19:38