उत्तर प्रदेश के संभल में 46 साल बाद खुला हनुमान मंदिर, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दिया बड़ा बयान
उत्तर प्रदेश के संभल में मुस्लिम बहुल इलाके खग्गू सराय में 46 सालों बाद मंदिर का ताला खोला गया. इसी को लेकर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, अब भय के बल पर, धमकी के बल पर, डरा कर के जो यहां पर कब्जे किए गए थे, हिंदुओं को पलायन करने के लिए मजबूर किया गया था, अब वो समय समाप्त हो गया है.
उत्तर प्रदेश के संभल में बिजली चेकिंग अभियान के दौरान मुस्लिम बहुल इलाके खग्गू सराय में एक हनुमान मंदिर मिला. जहां पिछले 46 सालों से ताला लगा हुआ है. बंद मिले मंदिर का ताला खोला गया और रविवार की सुबह आरती और पूजा अर्चना की गई.
केशव प्रसाद मौर्य ने क्या-क्या कहा?
यूपी के डिप्टी सीएम ने कहा, उत्तर प्रदेश के संभल में 4 दशक से अधिक समय तक हनुमान जी के मंदिर को बंद कर के रखा गया था. एक भय का माहौल पैदा करके हिंदुओं को पलायन करने के लिए मजबूर किया गया था. मंदिर खुलने के बाद जहां लोगों में खुशी है और विश्वास है. वहीं, दूसरी तरफ ऐसा लगता है कि इस तरह से कहीं पर भी किसी धार्मिक स्थल, सार्वजनिक स्थल को बंद कर के, कब्जा कर के, छुपा कर के लोगों को वहां जाने से रोक कर कुछ किया है तो उसको पता करें.
कोई विवाद का विषय नहीं”
केशव प्रसाद मौर्य ने इस मामले में आगे कहा, यह कोई विवाद का विषय नहीं है. अब भय के बल पर धमकी के बल पर डरा कर के जो कब्जे किए गए थे यहां पर, हिंदुओं को पलायन करने के लिए मजबूर किया गया था अब वो समय समाप्त हो गया है.
1978 से बंद पड़ा था मंदिर
संभल के खग्गू सराय इलाके में मिले मंदिर में भगवान हनुमान की प्रतिमा और शिवलिंग मौजूद है. मंदिर में 46 साल बाद रविवार को हुई आरती में कई श्रद्धालु शामिल हुए. साथ ही मंदिर में बिजली की व्यवस्था की गई और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. यह हनुमान मंदिर 1978 से बंद पड़ा था. इस मंदिर के आसपास रहने वाले हिंदू समुदाय के लोग अपने घर बेचकर चले गए थे.
Dec 15 2024, 15:26