दिल्ली-UP समेत इन 11 राज्यों में कड़ाके की ठंड,शीतलहर और कोहरे का अलर्ट
देश के कई राज्यों में शीतलहर का प्रकोप जारी है, जिससे लोग कड़ाके की ठंड का सामना कर रहे हैं. पहाड़ों पर बर्फबारी होने से उत्तर पूर्वी राज्यों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके एनसीआर इलाकों में भी ठंड का असर बढ़ा हुआ है. सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव और गर्म कपड़ों का इस्तेमाल कर रहे हैं. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन होने की संभावना नहीं है और उसके बाद के 3 दिनों में तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि होगी.
देश के 11 राज्यों में शीतलहर चल रही है. दिल्ली और उत्तर प्रदेश भी इसमें शामिल है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में गंभीर शीत लहर की स्थिति रहने की संभावना है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा में शीतलहर चलेगी.15 और 16 दिसंबर के दौरान जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कुछ हिस्सों और 17 से 20 दिसंबर के दौरान पश्चिम राजस्थान में शीत लहर की स्थिति रहने की संभावना है. वहीं, 15 दिसंबर को मध्य प्रदेश में अलग-अलग इलाकों में शीत दिवस की स्थिति बहुत संभावित है.
कोहरे को लेकर अलर्ट
शीतलहर के अलावा मौसम विभाग ने घने कोहरे को लेकर भी अलर्ट जारी किया है. आईएमडी बुलेटिन के मुताबिक,16 से 18 दिसंबर के दौरान हरियाणा-चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में देर रात और सुबह के समय घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है. 17 दिसंबर की सुबह तक असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी कोहरा छाया रहेगा. दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में भी रात और सुबह में कोहरा छाए रहने की संभावना है.
दिल्ली में मिलेगी शीतलहर से राहत
दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शीतलहर चलने से लोग ठिठुर रहे हैं. मौसम विभाग ने जल्द इसमें राहत मिलने की संभावना जताई है. मौसम विभाग का कहना है कि इस वीकेंड दिल्ली के तापमान में बढ़ोत्तरी हो सकती है. रविवार को लेकर मौसम विभाग ने बताया कि आसमान साफ रहेगा और सुबह के समय सतह पर हवा की गति 6 किमी प्रति घंटे से कम रहने की संभावना है. सुबह, शाम और रात के समय धुंध छाए रहने की संभावना है. इसके बाद हवा की गति उत्तर-उत्तर-पश्चिम दिशा से बढ़कर दोपहर के समय 8 किमी प्रति घंटे से कम हो जाएगी.
पहाड़ों पर बना है मौसम शुष्क
उधर, पहाड़ों पर मौसैम शुष्क बना हुआ है. दिन में चटक धूप निकल रही है, वहीं शाम होत ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने रविवार को उत्तराखंड में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है. यह सिलसिला 18 दिसंबर तक रहेगा. राज्य की राजधानी देहरादून में शनिवार को तापमान तापमान सामान्य से तीन डिग्री बढ़कर 24.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि रात का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस गिरावट के साथ 4.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
Dec 15 2024, 10:18