पागला,फालतू,वेेला जैसी शब्दावली से विभूषित सरदार पतविंदर सिंह
प्रयागराज : नेक काम की शुरुआत के लिए कोई मुहूर्त नहीं होता ऐसी कोई सोच दिमाग में आती भी नहीं कि हम जो करने जा रहे हैं उसे देखकर लोग पागल,फालतू,वेेला कहने से भी नहीं चूकेगे बस जुनून होना चाहिए यह सज्जन (सरदार पतविंदर सिंह)इसकी जीती जागती मिसाल है चाहते हैं कि लोकतंत्र के हर स्तर के चुनाव की वोटिंग परसेंटेज अच्छी हो मतदाता अपनी जिम्मेदारी को महसूस करें और वोट डालने के लिए घरों से निकले भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र मे वर्तमान दायित्व वरिष्ठ क्षेत्रीय उपाध्यक्ष,पूर्व क्षेत्रीय मंत्री सरदार पतविंदर सिंह कभी नंगे पांव चलते नजर आ जाते हैं, तो कभी दीवारों पर मैसेज लिखते हुए, कभी पंपलेट बांटते हुए,कभी गधे पर बैठे,मतदाताओं के मध्य बूट पॉलिश करते, हाथों में चरण पादुका लेकर युवाओं से कहते हैं कदम बढ़ाओ बूथ की ओर,मकसद सिर्फ मतदाताओं को जागरूक बनाना ताकि वह वोटिंग की जिम्मेदारी को पूरी करने के लिए घरों से निकले l
एक अच्छी शुरुआत है कभी भी और कहीं से भी की जा सकती है बस मन में कुछ अच्छा और बेहतर करने की ललक होनी चाहिए नैनी-प्रयागराज के रहने वाले पिछले 35 वर्षों से सोशल एक्टिविटीज/भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह का ज्यादातर टाइम वोटर्स को अवेयरनेस करने में जाता है। सरदार पतविंदर सिंह कभी भी-कहीं भी
पहुंच जाते और मतदाताओं को अवेयर करने वाला पोस्टर,बैनर लगाकर बैठा देखा जा सकता है बूट पॉलिश करने लगते साथ ही मतदाताओं को आवाज लगाते हुए बिल्कुल शर्म महसूस नहीं करते कि आओ भाई जूते-चप्पल मुफ्त में पॉलिश करा लो पैसा देने के बदले संकल्प लो कि इस बार अपना वोट (मतदान)जरूर करेंगे सरदार पतविंदर सिंह को ऐसा करते देखने वाले भी दंग हो जाते है सरदार पतविंदर सिंह आग्रेह करते थकते ही नहीं देश-प्रदेश को मजबूत करने के लिए वोट (मतदान)जरूर करेl नैनी के गुरु नानक नगर के रहने वाले सरदार पतविंदर सिंह को अपनी जिम्मेदारी का एहसास हुआ हमारा प्रयास भी कुछ ऐसा ही है मतदाताओं के दिमाग पर कुछ तो असर होगा सबसे जरूरी है कि लोकतंत्र के उत्सव में सभी लोग शामिल होकर मतदान करें जिससे देश-प्रदेश एक स्वच्छ,लोगों के सपनों का हिंदुस्तान बन सके पॉलिश करने का अर्थ है कि बड़ी संख्या में देेश-प्रदेश के मतदाता अपने मतदान करने को आगे आएl
Dec 14 2024, 20:20