*आजमगढ़: सरायपुल पहुंचे आईआरओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष, रमाशंकर हत्या मामले परिजनों से की मुलाकात*

आजमगढ़- इंडियन रिफॉर्मर्स आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गगन यादव शनिवार दोपहर बाद पवई थाना क्षेत्र के सरायपुल गांव पहुंचे। जहां उन्होंने मृतक रमाशंकर यादव के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट कर पीड़ित परिवार को ढांढस बधाया। इस मौके पर इंडियन रिफॉर्मर्स आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गगन यादव ने कहा कि इस दुख की घड़ी में समूचे इंडियन रिफॉर्मर्स ऑर्गेनाइजेशन पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है।

वहीं गगन यादव ने पीड़ित परिवार से मिलकर बातचीत की और परिजनों से कहा दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिले। आगे गगन यादव ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि हर हाल में मृतक को न्याय दिलाने का काम किया जाएगा। पीड़ित परिवार को जब भी हमारी जरूरत पड़ेगी हम उसके साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि हम चाहेंगे दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिले। जिससे आने वाले समय में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो। दोषी को ऐसी सजा मिले जिससे आगे इस तरह की घटना करने से डरे। पवई थाना क्षेत्र के सरायपुल गांव निवासी मिठाई विक्रेता रमाशंकर यादव की 4 दिसंबर की रात में निर्मम हत्या हो गई थी। जिस पर परिजनों ने पवई थाने में हत्या की तहरीर दी थी। इसके बाद संबंधित धारा के तहत मुकदमा दर्ज कराया था।

इस मौके पर प्रमुख रूप से इंडियन रिफॉर्मर्स आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गगन यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख बृजलाल यादव, प्रशांत, उमेश, प्रदीप, पंकज आदि लोग उपस्थित रहे।

आजमगढ़:: दर-दर भटकने के बाद पीड़ित ने मण्डलायुक्त कार्यालय पर दिया धरना

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़::एक महीने में गांव से तहसील और तहसील से जिलाधिकारी कार्यालय, धरने से पुलिस ने भी टांगा, बजाय आश्वासन के जब नहीं मिला इंसाफ तब कमिश्नर से न्याय की आस में पीड़ितो ने आयुक्त कार्यालय पर ही दे दिया धरना। इंसाफ की आस में तहसील से लेकर डीएम कार्यालय तक की धूल फांक रहे निजामाबाद तहसील क्षेत्र के मुइया मकदुमपुर निवासी पीड़िता निर्मला को जब जिलाधिकारी से इंसाफ नहीं मिला तो पीड़िता अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बुधवार को आयुक्त कार्यालय धरने पर बैठ गई। पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि न्यायालय की अवहेलना करते हुए गांव के ही एक दबंग व्यक्ति द्वारा उपजिलाधिकारी को अपने प्रभाव में लेकर उसकी सड़क किनारे की बेशकीमती पुश्तैनी जमीन पर अवैद्य निर्माण कर जबरन कब्जा किया जा रहा है। जबकि मामला न्यायालय में विचाराधीन है। पीड़िता द्वारा अपनी जमीन पर हो रहे इस कब्जे को हटवाने के लिए इसके पहले भी दो बार जिलाधिकारी कार्यालय के सामने अंबेडकर पार्क में धरना दिया गया था। जहां लगभग एक महीने पूर्व धरनास्थल पहुंचे आलाधिकारी पीड़ितो की सुध लेने को बजाय सख्ती से पेश आए थे। तब एसडीएम की उपस्थिति में सीओ सिटी गौरव शर्मा के नेतृत्व में शहर कोतवाल शशि मौली पांडे के द्वारा पुलिस बल लेकर पीड़ितों को धरनास्थल से जबरदस्ती टांग लिया गया था। इस मामले को लेकर तमाम समाचार पत्रों में खबरें भी प्रकाशित हुई थी। इस सबके बाद भी मामले में हर बार आलाधिकारियों द्वारा पीड़िता को बजाय न्याय देने के आश्वासन ही दिया गया। फिलहाल पीड़िता को अब तक न्याय नहीं मिला ही।

सिधारी हाइडिल पर विद्युत कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघ समिति उ0प्र0 के तत्वावधान में जिला संयोजक प्रभुनारायण पाण्डेय प्रेमी के नेतृत्व में मंगलवार को विद्युत के निजीकरण के विरोध में सिधारी हाइडिल में विद्युत कर्मियों द्वारा कार्यालय अवधि तक विरोध स्वरूप अपनी बांहो पर काली पट्टी बांधकर कार्य करते हुए विरोध दर्ज किया गया। जिला संयोजक में कहा कि पूरे प्रदेश में यह विरोध किया जा रहा है। हड़ताल के दौरान विद्युत मंत्री ने समझौता किया था लेकिन आज तक लागू नहीं किया गया। ऊपर से संविदा विद्युतकर्मियों को निकाल दिया गया। हम कटने मरने और लाठी खाने के लिए तैयार है जरूरत पड़ी तो सड़को पर भी उतरेंगे जब तक कि सरकार विद्युत निजीकरण को वापस नहीं कर लेती। इस दौरान अभिषेक श्रीवास्तव, छेदी, राहुल सिंह, काशीनाथ गुप्ता, रोशन यादव, धीरज कुमार यादव, धर्मराज यादव, दूरभाष प्रजापति, मुकेश यादव आदि मौजूद रहे।

ठेकेदारों ने प्रदर्शन करते हुए पांच वर्षीय अनुरक्षण का किया विरोध प्रदर्शन

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़:: लोक निर्माण विभाग पिछले नवंबर माह से ठेकेदार कार्य बहिष्कार पर चल रहे है। मंगलवार को ओम कॉन्ट्रैक्टर वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में ठेकेदारों ने बैठक कर योजना बनाई है। जिसके बाद संघ अध्य्क्ष सुरेंद्र नाथ राय ने बताया कि हम ठेकेदार पांच वर्षीय अनुरक्षण के विरोध में कार्य बहिष्कार व टेंडर का विरोध करते हुए अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे की जब तक सरकार पांच वर्षीय अनुरक्षण को वापस नहीं कर लेती। इस दौरान कुमुद रंजन पाठक, आलोक राय, राजेश कुमार राय, अजय कुमार सिंह, प्रवेश कुमार यादव, राजेश राय, चंदू यादव, संजय कुमार श्रीवास्तव, राजबहादुर यादव, गौरव सिंह, जयप्रकाश नारायण सिंह, ओम प्रकाश सिंह, संजय सिंह, नागेन्द्र प्रताप सिंह, संत विजय यादव, चंद्रजीत यादव, राजकुमार यादव, कृष्णा तिवारी, हिमांशु तिवारी, सियाराम उपाध्याय, सुनील कुमार श्रीवास्तव, अबुल फैज अहमद, कैलाश राय, शिवमंगल सिंह, रामनवल सिंह, विनोद कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, शिव बचन यादव सहित बड़ी संख्या में ठेकेदार मौजूद रहे।

आजमगढ़:-ओटीएस के प्रचार में लगी विद्युत विभाग की टीम, बैनर पोस्टर लेकर क्षेत्र में पहुँच रहे अधिकारी

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। उप खण्ड अधिकारी विद्युत फूलपुर के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम द्वारा अपने उपभोक्ताओं को ओटीएस के बारे में जागरुक किया जा रहा है। इसके लिए टीम पोस्टर और बैनर के माध्यम से उपभोक्ताओं तक पहुँच रही है।

फूलपुर नगर पंचायत में उप खण्ड अधिकारी भूप सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता देवेंद्र प्रताप सिंह के साथ नगर अध्यक्ष फूलपुर राम आशीष बरनवाल द्वारा प्रचार प्रसार की शुरुआत की गयी। विद्युत विभाग की टीम द्वारा नगर पंचायत में एक मुश्त समाधान योजना से संबंधित पोस्टर लगाया गया। उपभोक्ताओं को बताया गया कि सरकार द्वारा यह योजना लागू की गई है। इस योजना में पंजीकरण कराने पर ब्याज में छूट मिलेगी। उपभोक्ता सितंबर माह तक के बकाया का केवल 30 प्रतिशत भुगतान करके रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। शेष धनराशि को आसान किश्तों में जमा करने की सहूलियत मिल जाएगी। एक मुश्त जमा करने पर ब्याज में ज्यादा छूट मिलेगी। यह योजना 15 दिसंबर 2024 से 31 जनवरी 2025 तक रहेगी। उप खण्ड अधिकारी भूप सिंह ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता अपने निकटम एसडीओ ऑफिस, कलेक्शन सेंटर, जनसेवा केंद्र, सीएचसी आदि पर संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। उपभोक्ता योजना का लाभ लेने के लिए विद्युत मीटर रीडर से भी संपर्क कर सकते हैं या फिर विभाग के हेल्पलाइन नम्बर पर संपर्क कर सकते हैं।

आजमगढ़:-फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव, जांच में जुटी अतरौलिया पुलिस

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के छितौना गांव निवासी महिला का शव फंदे पर लटकता मिलने से सनसनी फैल गयी। घटना की सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता के फांसी लगा कर जान देने की घटना सामने आयी है। फोरेंसिक टीम और पुलिस जांच में जुटी हई है। अतरौलिया थाना क्षेत्र के छितौनी गांव निवासी शर्मिला देवी पत्नी अजय कुमार शनिवार शायं अपने घर के कमरे में लोहे की पाइप के सहारे फंदा लगा ली। जिससे उसकी जीवन लीला समाप्त हो गयी।

परिजनो ने आनन फानन में उसे फंदे से नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दिया। इसके बाद नजदीकी 100 शैय्या अस्पताल व एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने मृतका के मायके फोन कर इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह, उपनिरीक्षक संतोष कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच गए। फोरेंसिक टीम बुलाकर घटना की जांच में जुट गए। मृतका की शादी 2003 में अजय कुमार के साथ हुई थी। जो रिक्शा चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करते है। मृतका के पास दो लड़की गुंजा 15 वर्ष सिट्टू 5 वर्ष तथा एक लड़का सौरभ 12 वर्ष भी है। मृतका का मायका अहिरौला थाना क्षेत्र के परगाशपुर में है। घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। हालांकि मृतका के मायके की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जांच कर शव को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई।

*आजमगढ़: ट्रेनिंग कर घर आए अग्निवीरों का स्वागत*

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़- मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के सहिजना गांव निवासी निखिल मौर्य एवं निलेश बरनवाल अग्निवीर की ट्रेनिंग (प्रशिक्षण)लेकर जब सरायमीर रेलवे-स्टेशन पर ट्रेन से उतरे तो पहले से इंतजार कर रहे शुभचिंतकों ने दोनों का माल्यार्पण नारे लगाए। घर आते समय रास्ते भर भारत माता की जय के नारे लगाते आए। शनिवार को दिन में ग्रामीणों ने एक स्वागत समारोह कर दोनों अग्निवीरों का गर्मजोशी से फूलमाला पहनाकर तथा उन्हें मिठाई खिलाकर स्वागत किया।

निखिल मौर्य की इंटर तक की शिक्षा गद्दोपुर स्थित जगत इंटर कालेज से पीएमसी ग्रुप से तथा निलेश्वर बरनवाल की इंटर की शिक्षा श्रीशंकर जी इंटर कालेज पुष्पनगर में पीएमसी ग्रुप से हुई। निखिल मौर्य ने गोवा में ट्रेनिंग ली जिनका कोर सिग्नल कोर है। वहीं निलेश्वर बरनवाल ने लखनऊ में ट्रेनिंग ली है और उन्हें एएमसी कोर मिला है। निखिल मौर्य ने बताया कि मेरा बचपन से ही सपना था की हम सेना में भर्ती होकर देश सेवा करें जो आज आत्मसात हो रहा है इसका श्रेय यह अपने माता पिता को दे रहे हैं। निलेश बरनवाल का भी सपना देश सेवा का था जो जो आज साकार हुआ है। इन्होंने इसका श्रैय आपने बड़े भाई दीपक बरनवाल को दी।

गांव के दोनों समुदाय के लोगों ने गंगाजमुनी तहजीब को साकार किया है। स्वागत करने वालों में समाजसेवी मोअज्जम, अबूफहद, शिवनरायन बरनवाल, शिवम मौर्य, सौरभ बरनवाल, मोहम्मद साबिर, सर्फुद्दीन महेंद्र मौर्य, शैलेश मौर्य, अल्ताफ आजमी आदि लोग उपस्थित थे।

*आजमगढ़: बिजली विभाग के निजीकरण का विरोध, कर्मचारियों ने की प्रस्ताव वापस लेने की मांग*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़। निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने सभा कर निजीकरण प्रस्ताव वापस लेने की मांग की है। बता दें कि सिधारी हाइडिल परिसर में शनिवार की देर शाम संयुक्त संघर्ष समिति प्रभु नारायण पांडे प्रेमी के नेतृत्व व मनौवर अली की अध्यक्षता में विरोध सभा का आयोजन हुआ।

सभा में पहुंचे सैकड़ों बिजली कर्मचारियों ने निजीकरण के विरोध में कार्यालय समय के उपरांत शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया। सभा को जिले के ऑटो रिक्शा चालक समिति ने भी समर्थन किया है। बिजली कर्मचारियों ने कहा कि बिजली के क्षेत्र में सबसे बड़े स्टेकहोल्डर बिजली के उपभोक्ता और बिजली के कर्मचारी है। अतः आम उपभोक्ताओं और कर्मचारियों की राय लिए बना निजीकरण की कोई प्रक्रिया शुरू न की जाए। साथ ही संघर्ष समिति ने मांग की है की अरबों खरबों रुपए की बिजली की संपत्तियों एक कमेटी बनाकर, जिसमें कर्मचारियों और उपभोक्ताओं के प्रतिनिधि भी हों, मूल्यांकन किया जाए और जब तक यह मूल्यांकन सार्वजनिक न हो तब तक निजीकरण की कोई प्रक्रिया शुरू करना संदेह के घेरे में होगा।

संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि निजीकरण से कर्मचारियों की सेवा शर्तें तो प्रभावित होती ही हैं कर्मचारियों के साथ ही सबसे ज्यादा दुष्प्रभाव आम घरेलू उपभोक्ताओं, किसानों और गरीब उपभोक्ताओं पर पड़ता है। निजीकरण के नाम पर आम उपभोक्ता ठगा जाएगा। निजी कंपनीया मुनाफे के लिए काम करती है जबकि सरकारी कंपनी सेवा के लिए काम करती है। आज हुई इस सभा में बिजली कर्मचारियों ने संकल्प लिया की प्रदेश की आम जनता की व्यापक हित में और कर्मचारियों के हित में बिजली का निजीकरण पूरी तरह अस्वीकार्य है और लोकतांत्रिक ढंग से इस निजीकरण को समाप्त करने हेतु सभी प्रयास किए जाएंगे।

*आजमगढ़: 5 वर्षीय अनुरक्षण के विरोध में ठेकेदार कार्य बहिष्कार की रणनीति बनाएं*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़- पांच वर्षीय अनुरक्षण के विरोध में ठेकेदार कार्य बहिष्कार पर चल रहे है। जिसको लेकर शनिवार को पीडब्ल्यूडी के प्रांगण में ओम कॉन्ट्रैक्टर वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में ठेकेदारों की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। जिसमें आगे की रणनीति पर विचार विमर्श करते हुए निर्णय लिया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ राय ने कहा कि पांच वर्षीय अनुरक्षण के विरोध में हम ठेकेदार पिछले 19 नवंबर से धरना प्रदर्शन कर कार्य बहिष्कार पर है लेकिन सरकार के कान पर जू तक नहीं रेंगी हैं। सरकार जब तक हमारी मांगों को नहीं पूरा करेगी तब तक हम ठेकेदार टेंडर का विरोध करेंगे। जिसके क्रम में हम ठेकेदारों का कार्य बहिष्कार धरना प्रदर्शन अनिश्चितकालीन जारी रहेगा कि जब तक सरकार पांच वर्षीय अनुरक्षण को वापस नहीं कर लेती। जरूरत पड़ी तो हम ठेकेदार इस धरने को व्यापक रूप से विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपने का काम करेंगे।

इस दौरान कुमुद रंजन पाठक, जय प्रकाश नारायण सिंह, सुभाष यादव, संजय सिंह, राजेश कुमार राय, अजय कुमार सिंह, संजय कुमार श्रीवास्तव, नागेन्द्र प्रताप सिंह, संतविजय यादव, चंद्रजीत यादव, राजकुमार यादव, कृष्णा तिवारी, हिमांशु तिवारी, सियाराम उपाध्याय, सुनील कुमार श्रीवास्तव, अबुल फैज अहमद, कैलाश राय, शिवमंगल सिंह, रामनवल सिंह, विनोद कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, शिव बचन यादव सहित अन्य ठेकेदार मौजूद रहे।

*आजमगढ़: दो दिवसीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन, विजेताओं में पुरस्कार वितरण*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़- दो दिवसीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता मे परिषदीय स्कूलों के बच्चों ने जो बेहतर खेल का प्रदर्शन किया है वह अत्यंत प्रशंसनीय है। खेल में खेल भावना का विशेष ध्यान देना चाहिए। जीतने के लिए पूरी ताकत लगानी चाहिए लेकिन हार के बाद निराश न होकर पुनः जीत की कोशिश करनी चाहिए। खेल हमारे जीवन मे शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए बहुत आवश्यक है एवं खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास का माध्यम है।

ये बातें मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक दिनेश सिंह ने बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण के अवसर पर शनिवार को स्थानीय सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम में कही। अंको के आधार पर चली दो दिवसीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता मे तहसील बुढ़नपुर प्रथम, तहसील निजामाबाद द्वितीय तथा फूलपुर तहसील तृतीय स्थान पर रही।जूनियर स्तर पी टी बालिका में पूर्व माध्यमिक विद्यालय महाजी देवारा सगड़ी प्रथम तथा कंपोजिट विद्यालय निजामाबाद द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पी टी बालिका प्राथमिक स्तर में सगड़ी प्रथम तथा सादर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर स्तर 600 मीटर बालक वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय भिटौरा पवई के दिव्यांशु ने प्रथम तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय भैरवपुर कोयलसा के अभिषेक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर स्तर 600 मीटर बालिका वर्ग में कंपोजिट विद्यालय भोपालपुर मेंहनगर की हेमा चौहान ने प्रथम तथा कंपोजिट विद्यालय गौसपुर निजामाबाद की रिया की ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

जूनियर स्तर बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय सुरजनपुर, मुहम्मदपुर, निजामाबाद प्रथम तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमिली सठियांव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर स्तर बालिका वर्ग गोला क्षेपण की प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय गौसपुर मिर्जापुर की यशी ने प्रथम तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय अमिलो सठियांव की सुगंधा राजभर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर स्तर बालक वर्ग गोला क्षेपण प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय जोलहा जमुआ, बिलरियागंज के शिवम यादव ने प्रथम तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय पासीपुर, बूढ़नपुर के आशीष ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर स्तर बालक वर्ग चक्र क्षेपण की प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय भैरव पुर के शादाब ने प्रथम तथा कंपोजिट विद्यालय अम्बारी पवई के सचिन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर स्तर बालिका वर्ग चक्र क्षेपण में उच्च प्राथमिक विद्यालय शेरवा की अनामिका ने प्रथम तथा कंपोजिट कन्या विद्यालय की यशी यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।

इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक ने मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक दिनेश सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित राजकीय बालिका इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या रूबी खातून का माल्यार्पण एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर स्वागत किया एवं अपने संबोधन के दौरान कहा कि खेल में प्रतिभाग करना महत्वपूर्ण होता कि न कि हार जीत। उन्होंने कहा कि बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता को सकुशल सम्पन्न कराने में क्रीड़ा प्रभारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारियों सहित सभी खेल प्रशिक्षक बधाई के पात्र है।

इस दौरान क्रीड़ा प्रभारी अजय तिवारी, सह क्रीड़ा प्रभारी दिनेश कुमार वर्मा, सह संयोजक कुलदीप नारायण सिंह, ब्यास देव सहित प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अरविन्द सिंह ने किया।