जिला क्रीड़ा रैली में UPS बालिका वर्ग योगासन में चिलकहर बना विजेता BEO हिमांशु सिंह ने दी बधाई
जिला क्रीड़ा रैली में UPS बालिका वर्ग योगासन में चिलकहर बना विजेता BEO हिमांशु सिंह ने दी बधाई
बलिया में दो दिवसीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ समापन, विजेता प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित प्रतियोगिता का ओवर ऑलविजेता सोहांव
खेल से बच्चों का होता है सर्वांगिण विकास - बी एस ए मनीष कुमार सिंह
संजीव सिंह बलिया। दो दिवसीय जनपद स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता में जिले भर से आए प्रतिभागियों ने अपना जौहर दिखाया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। जिला मुख्यालय पर स्थित वीर लोरिक स्टेडियम में दो दिवसीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह रहे । प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मां सरस्वती की चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन, ध्वज उत्तोलन से किया। बच्चों ने मार्च पास्ट की सलामी दी।रैली प्रभारी जिला व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि को बुके, स्मृति चिन्ह तथा अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता मे परिषदीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने जो बेहतर खेल का प्रदर्शन किया जो अत्यंत प्रशंसनीय रहा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह ने कहा कि खेल में खेल भावना से खेले हार जीत से नहीं। जीतने के लिए पूरी ताकत लगानी चाहिए लेकिन हार के बाद निराश न होकर पुनः जीत की कोशिश करनी चाहिए। खेल हमारे जीवन मे वह सोपान है जो बहुत ऊंचाई पर ले जा सकता है। शारीरिक, मानसिक , सामाजिक, आर्थिक विकास के लिए खेल बहुत जरूरी है। खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास का माध्यम है। प्रतियोगिता में
उच्च प्राथमिक बालिका संवर्ग में - 100मीटर दौड़ में डिम्पी यादव नगरा प्रथम, अमृता यादव पन्दह, अंजली राजभर नवानगर तृतीय ,
200मीटर दौड़ में शिवानी गड़वार प्रथम, प्रियंका दुबहड़ द्वितीय अलफिसा चिलकहर तृतीय,
400मीटर दौड़ में शिवानी गड़वार प्रथम, प्रीती हनुमानगंज द्वितीय, सलोनी बेलहरी तृतीय ,
गोला प्रक्षेप में रंजना यादव सोहांव प्रथम, शालू नगरा द्वितीय, ज्योति हनुमानगंज तृतीय ,
चक्का प्रक्षेप शिवानी गड़वार प्रथम, नीलम सोहांव द्वितीय खुशी चौहान नगरा तृतीय ,
600 मीटर में अमृता पन्दह प्रथम, रंजना नगरा द्वितीय, रिया कुमारी गड़वार तृतीय ,
लम्बी कूद प्रीती रसड़ा प्रथम, आलिया प्रवीन पन्दह, शिल्पी बेलहरी तृतीय ,
खो -खो रसड़ा प्रथम, बेलहरी द्वितीय
कबड्डी में सोहांव प्रथम, रेवती द्वितीय ,
वालीबॉल सोहांव प्रथम, हनुमानगंज द्वितीय ,
बैडमिंटन सिंगल -पूजा हनुमानगंज प्रथम, अमृता यादव पन्दह द्वितीय
बैडमिंटन डबल पूजा,खुशी हनुमानगंज प्रथम ,अमृता दिलकश पन्दह द्वितीय
सांस्कृतिक कार्यक्रम लोकगीत/लोकनायक नवानगर प्रथम, गड़वार द्वितीय ,
एकांकी - नवानगर प्रथम पन्दह द्वितीय ,
योगासन -चिलकहर प्रथम गड़वार द्वितीय ,नगरा तृतीय स्थान पर रहे।
उच्च प्राथमिक बालक वर्ग - 100 मीटर दौड़ में राहुल राजभर रसड़ा प्रथम, नीरज राजभर बांसडीह द्वितीय,
200 मीटर दौड़ में चंचल राजभर रसड़ा प्रथम, किशन मनियर द्वितीय, आदित्य सोहांव तृतीय ,
400 मीटर दौड़ में अभिषेक पासवान बेलहरी प्रथम, मृत्युंजय सोहांव द्वितीय, नितेश राजभर रेवती तृतीय
,गोला प्रक्षेप में रुपेश यादव बांसडीह प्रथम, शाहिद अहमद नगरा द्वितीय, आदित्य गोंड सोहांव तृतीय ,
चक्का प्रक्षेप अमित कुमार पटेल सोहांव प्रथम, सूर्य प्रकाश गड़वार द्वितीय, रूपेश यादव बांसडीह तृतीय,
600 मीटर में राहुल रसड़ा प्रथम आदित्य सोहांव द्वितीय, अनूप कुमार पंदह तृतीय ,
लम्बी कूद-राहुल राजभर रसड़ा प्रथम, जिग्नेश बेलहरी द्वितीय,
नीतेश कुमार वर्मा हनुमानगंज तृतीय ,
खो खो में- हनुमानगंज प्रथम, गड़वार द्वितीय ,
बालीवाॅल में सोहांव प्रथम, पंदह द्वितीय ,
बैडमिंटन एकल विशाल कुमार हनुमानगंज प्रथम, गोलू कुमार पंदह द्वितीय ,
बैडमिंटन डबल - विशाल , सत्यम हनुमानगंज प्रथम, गोलू किशमत द्वितीय ,
सांस्कृतिक प्रतियोगिता पी0टी में नवानगर प्रथम,
योगासन- गड़वार प्रथम, बेलहरी द्वितीय रहे। प्राथमिक बालक वर्ग -
50 मीटर दौड़ में शिवम हनुमानगंज प्रथम, हंसराज बेरुआरबारी द्वितीय, राजकुमार बेलहरी तृतीय ,
100 मीटर दौड़ ,हंसराज बेरुआरबारी ,कुनाल हनुमानगंज द्वितीय, अनमोल बांसडीह तृतीय ,
200 मीटर अनूप राजभर पन्दह प्रथम, अंकित नवानगर द्वितीय ,अनमोल बांसडीह तृतीय
400 मीटर दौड़ कार्तिक चिलकहर प्रथम, गुलशन गड़वार द्वितीय मोहित राजभर हनुमानगंज तृतीय ,
बालिका वर्ग - 50 मीटर दौड़ में आर्या बेलहरी प्रथम ,दीपा चौहान द्वितीय ,लल्लू पांडेय सोहांव तृतीय ,
100 मीटर मेघना वर्मा बांसडीह प्रथम, दीपा चौहान नगरा द्वितीय ,आर्या बेलहरी तृतीय ,
200 मीटर दौड़ में अन्नू सिंह रसड़ा प्रथम, मेघना वर्मा बांसडीह द्वितीय, दिलकश जहां पन्दह तृतीय ,
400 मीटर दौड़ में प्रियंका दुबहड़ प्रथम, अंकिता राजभर सोहांव द्वितीय, अंजलि बांसडीह तृतीय ,
बालक वर्ग - लम्बी कूद अमित कन्नौजिया हनुमानगंज प्रथम , अमरेश सोहांव द्वितीय, प्रेम गोड़ रसड़ा तृतीय
खो -खो हनुमानगंज प्रथम ,गड़वार द्वितीय
बालिका वर्ग- कबड्डी सोहांव प्रथम, रेवती द्वितीय ,
खो -खो -गड़वार प्रथम, रसड़ा द्वितीय ,
समूहगान-दुबहड़ प्रथम ,बेलहरी द्वितीय ,
पी0टी -बेलहरी प्रथम ,सोहांव द्वितीय रहा।
जनपदीय प्रतियोगिता में शामिल विजेता खिलाड़ियों को खेलभावना को जगाने के लिए सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में जिला खेल शिक्षक नीतू सिंह, एथलेटिक्स कोच अजय राज सिंह, गयासुद्दीन, रोहित भारद्वाज, विनय राय, बीईओ दुर्गा प्रसाद सिंह, अरविन्द कुमार यादव, राजीव गंगवार, राकेश सिंह, पंकज सिंह, सुनील कुमार चौबे, वीरेंद्र कुमार, आशुतोष तिवारी ,विशाल यादव, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, अजय सिंह, महिला शिक्षक संघ से अन्नू सिंह, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ से राजेश सिंह, अरूण सिंह, प्रमोद सिंह, ओंकार सिंह, अटेवा से विनय राय, विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन से घनश्याम चौबे,उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ से संजीव सिंह, दिलीप प्रसाद,अमृत सिंह,हरेराम यादव,शिवकुमार सिंह,वसुंधरा राय, राजेश प्रजापति,अरशद रजा राजीव कुमार आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन से अखिलेश सिंह ब्यायाम शिक्षक कॄष्णानंद, नीरज राय ,सत्यप्रकाश सिंह, चन्द्रभानू सिंह, मोहम्मद वसीम,अनिल कन्नौजिया,आसिफ अंसारी, पंकज यादव, करिश्मा वैष्णव, गिरीश कुमार ओझा, अरुनेन्द्र सिंह, सुनील पाण्डेय, अजीत सिंह, प्रदीप यादव, मुहम्मद खुर्शीद, पवन राय, कनक चक्रधर, विजयलक्ष्मी सिंह अनामिका सिंह, सपना चौधरी, सोनी मलिक शुक्ला इत्यादि मौजूद रहे। सहित शिक्षक शिक्षिकायें मौजूद रहे।
जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस में नगरा के दीपा चौहान को डबल मेडल मिला
संजीव सिंह बलिया। आज दिनांक 13 दिसम्बर को जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन वीर लोरिक स्टेडियम बलिया में नगरा टीम से ब्लॉक व्यायाम शिक्षक नगरा सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में दीपा चौहान कम्पो विद्यालय परशुरामपुर ने 50 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा 100 मीटर दौड़ में भी दीपा चौहान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। चक्का फेक स्पर्धा में उच्च प्राथमिक स्तर पर बालिका वर्ग में खुशी चौहान UPS Turki ने नगरा ब्लॉक को तीसरा स्थान दिलाया।चक्का फेक स्पर्धा में उच्च प्राथमिक स्तर पर बालिका वर्ग में खुशी चौहान UPS Turki ने नगरा ब्लॉक को तीसरा स्थान दिलाया।
जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
संजीव सिंह बलिया।बलिया जिले में दो दिवसीय जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला वीर लोरिक स्टेडियम में वृहस्पतिवार को हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने खेल की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन, ध्वज उत्तोलन से हुआ। रैली प्रभारी जिला व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि को बुके, स्मृति चिन्ह तथा अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया। क्रीड़ा प्रतियोगिता मे परिषदीय स्कूलों के बच्चों ने जो बेहतर खेल का प्रदर्शन किया है वह अत्यंत प्रशंसनीय है। खेल में खेल भावना का विशेष ध्यान देना चाहिए। जीतने के लिए पूरी ताकत लगानी चाहिए लेकिन हार के बाद निराश न होकर पुनः जीत की कोशिश करनी चाहिए। खेल हमारे जीवन मे शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए बहुत आवश्यक है एवं खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास का माध्यम है। उक्त बातें मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह ने बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के जिला वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में कही।
जिला व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार सिंह व शिक्षिका नीतू सिंह के देखरेख में आयोजित जनपदीय प्रतियोगिता में शामिल सभी शिक्षा क्षेत्रों के प्रतिभावान खिलाड़ियों को खेलभावना और अनुशासनपूर्वक प्रतिभाग करने के लिए बीएसए ने प्रोत्साहित किया। इसमौके पर एथलेटिक्स कोच अजय राज सिंह, गयासुद्दीन, रोहित भारद्वाज, विनय राय, बीईओ दुर्गा प्रसाद सिंह, अरविन्द कुमार यादव, राजीव गंगवार, राकेश सिंह, पंकज सिंह, सुनील कुमार चौबे, वीरेंद्र कुमार, आशुतोष तिवारी व विशाल यादव, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, अजय सिंह, महिला शिक्षक संघ से अन्नू सिंह, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ से राजेश सिंह, अरूण सिंह, प्रमोद सिंह, ओंकार सिंह, अटेवा से विनय राय, विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन से घनश्याम चौबे,उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ से संजीव सिंह, दिलीप प्रसाद,अमृत सिंह,हरेराम यादव,शिवकुमार सिंह,वसुंधरा राय, आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन से अखिलेश सिंह ,श्यामसुंदर तिवारी इत्यादि मौजूद रहे।
लम्बी कूद प्राथमिक संवर्ग (बालक) में हनुमानगंज के अमित कन्नौजिया प्रथम, सोहांव के अमरेश द्वितीय तथा रसड़ा के प्रेम गोड़ तृतीय रहे। 200 मीटर दौड़ में पंदह के अनूप राजभर प्रथम, नवानगर के अंकित द्वितीय तथा बांसडीह के अनमोल तृतीय रहे। वहीं, 400 मीटर में चिलकहर के कार्तिक ने बाजी मारी। द्वितीय व तृतीय स्थान पर गड़वार के गुलशन तथा हनुमानगंज के मोहित राजभर रहे। 100 मीटर दौड़ जूनियर संवर्ग (बालक) में रसड़ा के राहुल राजभर प्रथम, बांसडीह के नीरज राजभर द्वितीय, नवानगर के सूरज पटेल तृतीय रहे। 200 मीटर में रसड़ा के चंचल राजभर प्रथम, मनियर के किशन द्वितीय तथा सोहांव के आदित्य तृतीय रहा। 600 मीटर में रसड़ा के राहुल, सोहांव के आदित्य तथा पंदह के अनुप कुमार प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, लम्बी कूद में रसड़ा के राहुल राजभर प्रथम, बेलहरी के जिग्नेश द्वितीय तथा हनुमानगंज के नीतेश कुमार वर्मा तीसरे स्थान पर रहे। 100 मीटर बालिका जूनियर संवर्ग में नगरा की डिम्पी यादव, पंदह की अमृता यादव द्वितीय तथा नवानगर की अंजली राजभर तृतीय रही। 200 मीटर में गड़वार की शिवानी प्रथम, दुबहड़ की प्रियंका द्वितीय तथा चिलकहर की अलफिसा तृतीय स्थान पर रही। 600 मीटर में पंदह की अमृता, नगरा की रंजना तथा गड़वार की रिया कुमारी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी जूनियर बालिका वर्ग में सोहांव प्रथम तथा रेवती द्वितीय रहा। खो खो में रसड़ा विजेता तथा बेलहरी उप विजेता बना। वहीं कबड्डी में सोहांव विजेता तथा रेवती उप विजेता बना।
इनकी रही उपस्थिति
ब्यायाम शिक्षक कॄष्णानंद,सत्यप्रकाश सिंह, आसिफ अंसारी, पंकज यादव, करिश्मा वैष्णव, नीरज राय, गिरीश कुमार ओझा, अरुनेन्द्र सिंह, सुनील पाण्डेय, अजीत सिंह, प्रदीप यादव, मुहम्मद खुर्शीद, पवन राय, अनामिका सिंह, सपना चौधरी, सोनी मलिक शुक्ला इत्यादि मौजूद रहे।
बलिया जिला क्रीड़ा प्रतियोगिता में नगरा के बच्चों ने दौड़ मे बिखेरा जलवा
संजीव सिंह बलिया।आज क्रीड़ा प्रतियोगिता बलिया के प्रथम दिवस शिक्षा क्षेत्र नगरा से 100 मीटर दौड़ में डिम्पी यादव ने प्रथम स्थान तथा 600 मीटर में रंजना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।50 मीटर हिट की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंगद कुमार ने प्राप्त किया ! ब्लॉक व्यायाम शिक्षक सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि नगरा के जिन खिलाड़ी की प्रतियोगिताए नही हो सकी वे सभी खिलाड़ी कल दिनांक 13-12-2024 को समय 8बजे बलिया वीर लोरिक स्टेडियम में पहुंचकर खेल स्पर्धा में प्रतिभाग करें।
बलिया में गुरुवार की शाम दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट में तीन लोग घायल एक को लगी गोली वाराणसी रेफर
संजीव सिंह बलिया।रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानीपुर गांव में गुरुवार की देर शाम जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मामला इतना तूल पकड़ा की लाठी-डंडे के साथ ही गोली भी किसी पक्ष ने चला दिया। जिसमें एक पक्ष के समीर सिंह उर्फ राजू कुमार सिंह 35 वर्ष पुत्र लल्लन सिंह को चार-पांच गोली लग गई।इसके अलावा शेखर सिंह 36 वर्ष पुत्र अशोक सिंह तथा और दूसरे पक्ष के सत्यनारायण सिंह 55 वर्ष पुत्र सूबेदार सिंह घायल हो गए। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से गोली से घायल राजू सिंह की हालत नाजुक देख चिकित्सक ने वाराणसी रेफर कर दिया। जबकि अन्य दो घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानीपुर गांव निवासी राजू सिंह एवं पाटीदार सत्यनारायण सिंह के बीच जमीनी विवाद और गुरुवार की देर शाम खेत में ट्यूबल गाड़ने को लेकर आपस में विवाद हो गया और देखते ही देखते लाठी डंडे चलने लगे। इसी बीच किसी पक्ष ने गोली चला दी। जिसमें एक पक्ष के समीर सिंह उर्फ राजू सिंह पुत्र ललन सिंह को चार- पांच गोली जा लगी।इसके अलावा शेखर सिंह पुत्र अशोक सिंह तथा दूसरे पक्ष से सत्यनारायण सिंह पुत्र सूबेदार सिंह घायल हो गए। रसड़ा कोतवाली सिटी इंचार्ज बांके बहादुर सिंह मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए। समाचार लिखने जाने तक दोनों पक्षों के तरफ से अभी तहरीर नहीं दी गई थी। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश में एक व्यक्ति की पहले भी हत्या हो चुकी है।
बलिया में जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
बलिया में जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
नगरा BEO आरपी सिंह ने जिला क्रीड़ा रैली में प्रतिभाग करने के लिए बसों को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
नगरा BEO आरपी सिंह ने जिला क्रीड़ा रैली में प्रतिभाग करने के लिए बसों को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
बलिया:नगरा में अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर मचा हड़कंप
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। नगर पंचायतों को अतिक्रमण मुक्त किए जाने के अभियान में नगरा नगर पंचायत के मुख्य मार्गों पर चला प्रशासन का बुलडोजर सोमवार को गरज पड़ा। हालांकि नगर पंचायत का प्रचार वाहन तीन दिन पूर्व बाजार में घूमता रहा मगर बेपरवाह रहे दुकानदारों में उस समय अफरा तफरी मच गयी जब अतिक्रमणकारियों पर सूचनानुसार अपने घोषित तिथि पर कार्य को अन्जाम देने देर शाम तक बाजार के जैसी मार्ग पर अमली जामा पहनाने सड़क पर उतर कर अतिक्रमण सफाई करने में लग गया। जिस तरह से जिले के मुख्य सड़कें अतिक्रमण के चलते कराह उठते हैं आवागमन में लोगों के पसीने छूट जाते हैं। अतिक्रमण सफाई के समय प्रशासन व दुकानदारों में हल्की नोक झोंक भी चलता रहा। कुछ लोग नये नगर पंचायत में मार्केट को सुव्यवस्थित करने की आवाज लगाते रहे। लेकिन जन सुविधा के लिए लोगों की प्रशासन ने किसी की एक नहीं सुनी। वैसे तो नगरा का अतिक्रमण बहुत पहले से लाइलाज बन चुका है। क्षेत्राधिकारी फहीम कुरैशी, थानाध्यक्ष हरिशंकर सिंह सहित अधिसाशी आधिकारी, कार्यलय लिपिक, सफाई नायक दीपक पाण्डेय अविनाश दुबे, समस्त सफाई कर्मचारी आदि मौजूद रहे।
Dec 13 2024, 21:04