बेगूसराय में अवैध हथियार बनाने वाला गिरफ्तार
बेगूसराय पुलिस की छापेमारी में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। पटना STF और बेगूसराय पुलिस की संयुक्त छापेमारी में सिंघौल थाना क्षेत्र के उलाव बाजार में कार्रवाई हुई है।
रविवार देर शाम सिंघौल थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में सदर-वन DSP सुबोध कुमार ने कहा कि पटना एसटीएफ की ओर से सिंघौल थाना पर आकर सूचना दी गई कि उलाव बाजार में रामबाबू शर्मा अपने पिता और अन्य सहयोगियों के साथ मिनी गन फैक्ट्री चलाता है। वह हथियार का निर्माण और बिक्री करता है।
सूचना मिलते ही सिंघौल थानाध्यक्ष अमित कुमार और एसटीएफ की टीम ने रामबाबू शर्मा की दुकान के पास घेराबंदी की। इस दौरान दुकान के पिछले दरवाजे से तीन-चार व्यक्ति भागने लगे। जिसमें से एक व्यक्ति रामबाबू शर्मा के पिता चानो शर्मा (62) को खदेड़ कर पकड़ लिया गया।
उसकी दुकान के अंदर तलाशी में भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने वाला सामान बरामद किया गया है। पकड़े गए चानो शर्मा से पूछताछ और आगे की कार्रवाई चल रही है।
मौके से एक अर्धनिर्मित कट्टा का एक बॉडी, कट्टा का दो बैरल, एक अर्धनिर्मित पिस्टल, 6 अर्धनिर्मित कट्टा का बॉडी, 10 पीस देसी कट्टा और पिस्टल का ट्रिगर, 2 पीस लोहे का बड़ा स्प्रिंग, 11 पीस छोटा स्प्रिंग, देसी कट्टा और पिस्तौल के 7 बॉडी क्लिप बरामद किए गए है।
इसके अलावा 15 पीस रेती, दो पीस आरी, 6 पीस चिमटा, एक गोली, 2 हथौड़े, 8 ब्लेड, 2 पेंचकस, 2 हैंड लेथ मशीन, 2 ड्रिल रॉड, पिस्टल का बैरल बनाने वाला लोहे का 8 सामान, 2 पीस लोहे का रॉड, 15 पीस बड़ा रॉड और दो मोबाइल बरामद किए गए हैं।
डीएसपी ने बताया कि चानो शर्मा 2010 में भी मिनी गन फैक्ट्री के साथ पकड़ा गया था। जिसमें तीन लोग पकड़े गए थे और सभी पर चार्जशीट दाखिल का ट्रायल चल रहा है। उसे मामले में यह जेल भी गया था।
इन लोगों का संपर्क हथियार सप्लायर गैंग से है। पूरे गैंग को खंगाल जा रहा है, यह लोग हथियार बनाकर कहां-कहां सप्लाई करते थे, उसका भी पता लगाया जा रहा है। यह लोग देसी कट्टा और देसी पिस्टल ही बनाते थे। उन सभी पहलुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है। प्रेसवार्ता में SHO अमित कुमार सहित पूरी टीम उपस्थित थी।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Dec 12 2024, 15:20