सिधारी हाइडिल पर विद्युत कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघ समिति उ0प्र0 के तत्वावधान में जिला संयोजक प्रभुनारायण पाण्डेय प्रेमी के नेतृत्व में मंगलवार को विद्युत के निजीकरण के विरोध में सिधारी हाइडिल में विद्युत कर्मियों द्वारा कार्यालय अवधि तक विरोध स्वरूप अपनी बांहो पर काली पट्टी बांधकर कार्य करते हुए विरोध दर्ज किया गया। जिला संयोजक में कहा कि पूरे प्रदेश में यह विरोध किया जा रहा है। हड़ताल के दौरान विद्युत मंत्री ने समझौता किया था लेकिन आज तक लागू नहीं किया गया। ऊपर से संविदा विद्युतकर्मियों को निकाल दिया गया। हम कटने मरने और लाठी खाने के लिए तैयार है जरूरत पड़ी तो सड़को पर भी उतरेंगे जब तक कि सरकार विद्युत निजीकरण को वापस नहीं कर लेती। इस दौरान अभिषेक श्रीवास्तव, छेदी, राहुल सिंह, काशीनाथ गुप्ता, रोशन यादव, धीरज कुमार यादव, धर्मराज यादव, दूरभाष प्रजापति, मुकेश यादव आदि मौजूद रहे।
Dec 11 2024, 19:36