पाइपलाइन लीकेज होने से आई दरार, एक युवती सहित दो बच्चे गड्ढे में गिरे
फर्रुखाबाद l जल जीवन मिशन के तहत डाली गई पाइप लाइन लीकेज होने से जमीन में दरार आ गई l रोड से निकल रही एक युवती सहित दो बच्चे जमीन के गहरी गड्ढे में चले गए जिन्हें बाद में वह मुश्किल रेस्क्यू करके बाहर सुरक्षित निकाला गया l
विकास खंड कायमगंज के गांव लखनपुर में जल जीवन मिशन के तहत अमानक विहीन पाइप लाइन डाली गई है lअमानक बिहीन पाइप लाइन रिसने से जमीन में दरार पडने से गहरे गड्ढे हो गए हैं उस गड्ढे में एक युवती सहित दो बच्ची उस के अंदर गिर गई थीं l बताते हैं कि युवती व दो बच्ची सड़क से निकल कर अपने घर जा रही थी l
घर जाते समय अचानक जमीन धसने से तीनों जमीन के अंदर गहरे गड्ढे में गिर गए l गहरे गड्ढे के अंदर तीनों के अचानक गिरने से लोगों में भगदड़ मच गई l ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर तीनों को बाहर निकाला l ग्रामीणों का कहना है जल जीवन मिशन ठेकेदार की लापरवाही से बड़ा हादसा होने से बच गया है l ग्रामीणों का कहना है कि पाइप लाइन लीक होने से मकान के निहासो में पानी भर जाने से दरारें आई हैं l
Dec 10 2024, 20:03