ठेकेदारों ने प्रदर्शन करते हुए पांच वर्षीय अनुरक्षण का किया विरोध प्रदर्शन
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़:: लोक निर्माण विभाग पिछले नवंबर माह से ठेकेदार कार्य बहिष्कार पर चल रहे है। मंगलवार को ओम कॉन्ट्रैक्टर वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में ठेकेदारों ने बैठक कर योजना बनाई है। जिसके बाद संघ अध्य्क्ष सुरेंद्र नाथ राय ने बताया कि हम ठेकेदार पांच वर्षीय अनुरक्षण के विरोध में कार्य बहिष्कार व टेंडर का विरोध करते हुए अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे की जब तक सरकार पांच वर्षीय अनुरक्षण को वापस नहीं कर लेती। इस दौरान कुमुद रंजन पाठक, आलोक राय, राजेश कुमार राय, अजय कुमार सिंह, प्रवेश कुमार यादव, राजेश राय, चंदू यादव, संजय कुमार श्रीवास्तव, राजबहादुर यादव, गौरव सिंह, जयप्रकाश नारायण सिंह, ओम प्रकाश सिंह, संजय सिंह, नागेन्द्र प्रताप सिंह, संत विजय यादव, चंद्रजीत यादव, राजकुमार यादव, कृष्णा तिवारी, हिमांशु तिवारी, सियाराम उपाध्याय, सुनील कुमार श्रीवास्तव, अबुल फैज अहमद, कैलाश राय, शिवमंगल सिंह, रामनवल सिंह, विनोद कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, शिव बचन यादव सहित बड़ी संख्या में ठेकेदार मौजूद रहे।
Dec 10 2024, 18:47