आजमगढ़:-ओटीएस के प्रचार में लगी विद्युत विभाग की टीम, बैनर पोस्टर लेकर क्षेत्र में पहुँच रहे अधिकारी
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। उप खण्ड अधिकारी विद्युत फूलपुर के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम द्वारा अपने उपभोक्ताओं को ओटीएस के बारे में जागरुक किया जा रहा है। इसके लिए टीम पोस्टर और बैनर के माध्यम से उपभोक्ताओं तक पहुँच रही है।
फूलपुर नगर पंचायत में उप खण्ड अधिकारी भूप सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता देवेंद्र प्रताप सिंह के साथ नगर अध्यक्ष फूलपुर राम आशीष बरनवाल द्वारा प्रचार प्रसार की शुरुआत की गयी। विद्युत विभाग की टीम द्वारा नगर पंचायत में एक मुश्त समाधान योजना से संबंधित पोस्टर लगाया गया। उपभोक्ताओं को बताया गया कि सरकार द्वारा यह योजना लागू की गई है। इस योजना में पंजीकरण कराने पर ब्याज में छूट मिलेगी। उपभोक्ता सितंबर माह तक के बकाया का केवल 30 प्रतिशत भुगतान करके रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। शेष धनराशि को आसान किश्तों में जमा करने की सहूलियत मिल जाएगी। एक मुश्त जमा करने पर ब्याज में ज्यादा छूट मिलेगी। यह योजना 15 दिसंबर 2024 से 31 जनवरी 2025 तक रहेगी। उप खण्ड अधिकारी भूप सिंह ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता अपने निकटम एसडीओ ऑफिस, कलेक्शन सेंटर, जनसेवा केंद्र, सीएचसी आदि पर संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। उपभोक्ता योजना का लाभ लेने के लिए विद्युत मीटर रीडर से भी संपर्क कर सकते हैं या फिर विभाग के हेल्पलाइन नम्बर पर संपर्क कर सकते हैं।
Dec 10 2024, 18:46