बलिया : चिलकहर ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन:मुख्य अतिथि शिवम पाण्डेय डायट प्राचार्य रहे
संजीव सिंह बलिया।बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता ब्लॉक चिलकहर  के परिषदीय बच्चों की बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता चिलकहर विकास क्षेत्र अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ। उच्च प्राथमिक विद्यालय सिकरिया  कला के खेल मैदान पर आयोजित प्रतिस्पर्धा में बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, राष्ट्रगान और मार्च पास्ट के साथ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्य अतिथि शिवम पाण्डेय डायट प्राचार्य  ने कहा कि खेल कूद प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में नेतृत्व, आज्ञा पालन, समान लक्ष्य के लिए मिलकर काम करना, खेल की भावना, साहस, सहनशीलता आदि सद्गुणों का विकास होता है। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का स्वागताकांक्षी  हिमांशु कुमार सिंह(BEO) तथा ब्लॉक व्यायाम शिक्षक अरुणेंद्र सिंह थे । कार्यक्रम में BEO हिमांशु सिंह ने अतिथियों को सम्मानित किये तत्पश्चात   BEO ने बच्चों व शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताएं बच्चों में खेल के प्रति खेल भावना विकसित करने के साथ-साथ उनमें शारीरिक और मानसिक विकास को मजबूती प्रदान करती है। नियमित व्यायाम, पीटी और खेलकूद प्रतियोगिताएं बच्चों को निरोग बनाने में सहायक होती है।बच्चों में खेल केवल शारीरिक विकास ही नहीं बल्कि मानसिक एवं नैसर्गिक विकास के लिए अत्यंत  जरूरी । खेल प्रतियोगिताएं बच्चों की प्रतिभा में निखार लाती है। खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों का उत्साह वर्धन किया तथा सभी विजेता एवं उपविजेता बच्चों को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया।प्राथमिक व जूनियर स्तर के बच्चे 100 मीटर,200मीटर,400 मीटर दौड़,कबड्डी,खो खो,योगा आदि खेलो में प्रतिभाग किए। कार्यक्रम में आए हुए समस्त अभिभावक, शिक्षक/शिक्षिकाएँ, अनुदेशक,शिक्षा मित्र, कार्मिक एवम् बच्चों को BEO  ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन अवनीश सिंह ने किया।  इस कार्यक्रम में  बलवंत सिंह , अरुण कुमार पाण्डेय(अध्यक्ष)सत्यजीत सिंह(मंत्री) प्राoशिoसंघ, अभिषेक सिंह(अध्यक्ष) अनिल सिंह(मंत्री) राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ संघ,अनिल कुमार सिंह अध्यक्ष विशिष्ट BTC,महिला शिक्षक संघ की पूर्व जिला अध्यक्ष  रंजना पाण्डेय जी, प्रियंका सिंह, शिवजनम यादव,दीनबंधु सिंह,संजय सिंह,मनोज त्रिपाठी,बंगाली सिंह, दिग्विजय सिंह, राममुनेश्वर ,रमेश सिंह,विनोद सिंह,अरुण सिंह,विजय प्रताप सिंह,आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा किए।
बलिया: शिक्षा क्षेत्र रसड़‌ा ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न
  संजीव सिंह बलिया।विकास खण्ड स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता शिक्षा क्षेत्र-रसड़‌ा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुल्तानपुर दिनाँक 09/12/2024 दिन सोमवार को मुख्य अतिथ मो○ फहीम कुरैशी क्षेत्राधिकारी रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख रसड़ा प्रभाकर राव ,विशिष्ट अतिथि देवेंद्र कुमारओझा,कार्यक्रम संयोजक माधवेंद्र पाण्डेय के द्वारा उद्घाटन का शुभारंभ हुआ।माधवेंद्र पाण्डेय ने कहा की  क्रीड़ा प्रतियोगिता मे परिषदीय स्कूलों के बच्चों ने जो बेहतर खेल का प्रदर्शन किया
है वह अत्यंत प्रशंसनीय है। खेल में खेल भावना का विशेष ध्यान देना चाहिए। जीतने के लिए पूरी ताकत लगानी चाहिए लेकिन हार के बाद निराश न होकर पुनः जीत की कोशिश करनी चाहिए। खेल हमारे जीवन मे शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए बहुत आवश्यक है एवं खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास का माध्यम है। जिसमें 50मीटर बालिका वर्ग वर्षा PS- सघुवापार,अस्कान अमहर उत्तर पट्टी द्वितीय, तृतीय शालू डेहरी, 50 मीटर बालक वर्ग लालबहादुर कम्पोजिट सर‌दासपुर, द्वितीय अंकित कुमार कम्पोजिट सर‌दास पुर, तृतीय अभिनन्दन UPS सुल्तानपुर जूनियर 100 मीटर बालिका में प्रथम तान्या कम्पोजिट सर‌दासपुर द्वितीय सोनम चौहान UPS मंदा,तृतीय गुडिया,UPS नागपुर, 100 मीटर दौड़ बालक में प्रथम राहुल UPS फिरोजपुर ,चंचल UPS सुल्तानपुर द्वितीय, तृतीय आकाश UPS मंदा रहें। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से गणेश यादव, मुकेश कुमार सिंह, संतोष कुमार गुप्त, अंजनी कुमार गुप्ता, नमो नारायण सिंह, शिवानन्द शाह, डॉ रणविजय सिंह, जितेन्द्र नाथ उपाध्याय, सत्येंद्र नारायण सिंह, रमेश कुमार, आशुतोष सिंह ,संतोष वर्मा, निलेश कुमार गौतम, दीपनारायण, डाक्टर विद्यासागर दुबें,आदि रहे। महिला में अनुराधासिंह,लक्ष्मी चौधरी अपने पूरी टीम के साथ उपस्थित रहें।आज के पूरे कार्यक्रम में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नरेन्द्र बहादुर सिंह 'गुड्डू' की भूमिका रहीं।
बलिया: शिक्षा क्षेत्र रसड़‌ा ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न
  संजीव सिंह बलिया।विकास खण्ड स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता शिक्षा क्षेत्र-रसड़‌ा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुल्तानपुर दिनाँक 09/12/2024 दिन सोमवार को मुख्य अतिथ मो○ फहीम कुरैशी क्षेत्राधिकारी रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख रसड़ा प्रभाकर राव ,विशिष्ट अतिथि देवेंद्र कुमारओझा,कार्यक्रम संयोजक माधवेंद्र पाण्डेय के द्वारा उद्घाटन का शुभारंभ हुआ।माधवेंद्र पाण्डेय ने कहा की  क्रीड़ा प्रतियोगिता मे परिषदीय स्कूलों के बच्चों ने जो बेहतर खेल का प्रदर्शन किया
है वह अत्यंत प्रशंसनीय है। खेल में खेल भावना का विशेष ध्यान देना चाहिए। जीतने के लिए पूरी ताकत लगानी चाहिए लेकिन हार के बाद निराश न होकर पुनः जीत की कोशिश करनी चाहिए। खेल हमारे जीवन मे शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए बहुत आवश्यक है एवं खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास का माध्यम है। जिसमें 50मीटर बालिका वर्ग वर्षा PS- सघुवापार,अस्कान अमहर उत्तर पट्टी द्वितीय, तृतीय शालू डेहरी, 50 मीटर बालक वर्ग लालबहादुर कम्पोजिट सर‌दासपुर, द्वितीय अंकित कुमार कम्पोजिट सर‌दास पुर, तृतीय अभिनन्दन UPS सुल्तानपुर जूनियर 100 मीटर बालिका में प्रथम तान्या कम्पोजिट सर‌दासपुर द्वितीय सोनम चौहान UPS मंदा,तृतीय गुडिया,UPS नागपुर, 100 मीटर दौड़ बालक में प्रथम राहुल UPS फिरोजपुर ,चंचल UPS सुल्तानपुर द्वितीय, तृतीय आकाश UPS मंदा रहें। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से गणेश यादव, मुकेश कुमार सिंह, संतोष कुमार गुप्त, अंजनी कुमार गुप्ता, नमो नारायण सिंह, शिवानन्द शाह, डॉ रणविजय सिंह, जितेन्द्र नाथ उपाध्याय, सत्येंद्र नारायण सिंह, रमेश कुमार, आशुतोष सिंह ,संतोष वर्मा, निलेश कुमार गौतम, दीपनारायण, डाक्टर विद्यासागर दुबें,आदि रहे। महिला में अनुराधासिंह,लक्ष्मी चौधरी अपने पूरी टीम के साथ उपस्थित रहें।आज के पूरे कार्यक्रम में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नरेन्द्र बहादुर सिंह 'गुड्डू' की भूमिका रहीं।
शिक्षक की बहन की शादी में पहुंचे उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के पदाधिकारी
संजीव सिंह बलिया।आज दिनांक 09-12-2024 को राकेश यादव ग्राम प्रधान प्रतिनिधि  व शिक्षामित्र ग्राम -अमौड़ा ,पोस्ट-कोटिला ब्लॉक - मुहम्मदपुर के बहन की शादी समारोह मे  उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के आजमगढ़ मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार यादव , शिक्षामित्रो के जुझारु नेता व शिक्षामित्र केयर समिति के प्रदेश सह संयोजक -अनिल विश्वकर्मा व साकेत पाठक,अजय कुमार,लोरिक यादव,उमेश यादव आदि सम्मानित लोगों ने वर वधू कोआशीर्वाद प्रदान किया। 
बलिया:शिक्षा क्षेत्र -हनुमानगंज के बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में चमक विखेरते नन्हें बच्चें
संजीव  सिंह बलिया। हनुमानगंज: जनपदीय बाल-क्रीड़ा प्रतियोगिता के चरण में शिक्षा क्षेत्र-हनुमानगंज में आयोजित ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिता वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम बलिया में सौहार्दपूर्ण ढंग से सफलता पूर्वक संपन्न हुई । पूरे दिन के खेलकूद प्रतियोगिता में खण्ड शिक्षा अधिकारी आशुतोष तिवारी प्रत्येक इवेंट के खेल मैदान में चक्रमण करते रहें साथ ही बच्चों को उत्साहित करते हुए उपस्थित शिक्षक गणो को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहें। प्रातः 08:30 बजें मुख्य अतिथि महोदय की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ तत्पश्चात शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के खण्ड शिक्षा अधिकारी आशुतोष तिवारी ने मुख्य अथिति का सत्कार पुष्पगुच्छ अंगवस्त्रम स्मृति चिन्ह बैज कैप के सत्कार करते हुए आभार प्रकट किए तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह को ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह ने पुष्पगुच्छ के साथ अंगवस्त्रम व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया इसके उपरांत चंदूकी के बच्चों ने अपने अध्यापक संजय चौरसिया के कुशल नेतृत्व में मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के समक्ष मनमोहक पी0टी0 प्रदर्शन प्रस्तुत किए जिसे देखकर उपस्थित सभी लोगों ने एकरूपता व लयबद्धता पर करतल ध्वनि से स्वागत किया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि महोदय मनीष सिंह ने खेलकूद प्रारम्भ करने की विधिवत घोषणा किये। खेल समिति के सदस्यों ने सर्वप्रथम प्राथमिक बालिका वर्ग के 50 मीटर दौड़ के साथ प्रतियोगिता का प्रारम्भ कराए इस अवसर पर प्रत्येक न्याय पंचायत के संकुल शिक्षकों के मेहनत से कुल लगभग 600 से ज्यादा बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्राथमिक स्तर बालक /बालिका।50 मीटर दौड़ 1 एकता सिंह P S सागरपाली न2 2 सोनी पांडेPS देवकली 100 मीटर दौड़ 1 अंशिका यादव P S कटरिया 2 सोनी पांडे PS देवकली200 मीटर दौड़ 1 अन्नू यादव कम्पोजिट चंदुकी 2 सलोनी कम्पोजिट मिढ्ढा400 मीटर 1 अंशिका कम्पोजिट करनई 2 अंशिका
PS देवकली50 मीटर दौड़ 1 शिवम कम्पोजिट मिढ्ढा 2 सत्यजीत P S सागरपाली नं 2100 मीटर दौड़ 1 कुणाल PS मंझरिया 2 आशीष कम्पोजिट आमडारी200 मीटर दौड़ 1 आशीष कम्पोजिट आमडारी 2 अंश गुप्ता कम्पोजिट मिढ्ढा400 मीटर 1 मोहित राजभर कम्पोजिट चंदुकी 2 अभिषेक चौहान PS देवकलीकबड्डी 1 करनई 2 खोडीपाकडकबड्डी 1 मिढ्ढा 2 खोडीपाकडलम्बी कूद 1 अमित खोडीपाकड 2 अभिषेक चौहान जीराबस्तीलम्बी कूद 1 अंशिका जीराबस्ती 2 मोहिनी करनईखो- खो 1 तहसीली स्कूल 2 माल्देपुर खो- खो 1 तहसीली स्कूल 2 माल्देपुरजूनियर स्तर बालक /बालिका 100 मीटर दौड़ 1 सलोनी कम्पोजिट निधारिया 2 प्रियंका यादव कम्पोजिट कपूरी200 मीटर दौड़ 1 सलोनी कम्पोजिट निधारिया 2 प्रीति ups गुरवा 400 मीटर दौड़ 1 प्रीति ups गुरुवा 2 जयाups इंद्रपुर 100 मीटर दौड़ 1 संगम कम्पोजिट खोडीपाकड 2 मनीष कम्पोजिट केशरूवा200 मीटर दौड़ 1 प्रवीण कुमार सिंह ups बनरही 2 विशाल ups थमनपूरा400 मीटर दौड़ 1 हिमांशु कुमार ups बरवा 2 धनंजय ups थमनपूराउच्ची कूद 1 किशन कम्पोजिट माल्देपुर 2 सनी अजोरपुरउच्ची कूद 1 प्रियांशु जीरबस्ती 2 मधुबाला मिढ्ढा कबड्डी 1 अजोरपुर 2 जीरबस्ती कबड्डी 1 खोडीपाकड 2 मिढ्ढालम्बी कूद 1 नितेश वर्मा करनई 2 सनी कुमार मिढ्ढा लम्बी कूद 1 ज्योति मौर्य खोडीपाकड 2 निशा यादव मिढ्ढाबैडमिंटन सिंगल 1 विशाल कम्पोजिट माल्देपुर 2 रोहित भारती क0सोनडाबर बैडमिंटन सिंगल 1 कुमार 2 कुमारी आंचल क0सोनडाबरबैडमिंटन डबल 1 विशाल/ सत्यम क0माल्देपुर 2 रोहित /अंकुश क0सोनाडाबरबैडमिंटन डबल 1 पूजा/ खुशी कम्पोजिट माल्देपुर 2 आंचल /चांदनी क0सोनडाबरखो- खो 1 तहसीली स्कूल 2 माल्देपुर खो- खो 1 तहसीली स्कूल 2 माल्देपुरओवर ऑल चैंपियन विजेता- करनई ओवर ऑल चैंपियन उपविजेता- खोरीपाकड़ इवेंट्स में प्राथमिक /उच्च प्राथमिक के बच्चों ने भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। तत्पश्चात देर शाम तक सभी बच्चों को ट्राफी, मेडल, व प्रमाणपत्र का वितरण कर सुरक्षित उनके टीम प्रभारियों संकुल शिक्षकों और अभिभावको के साथ सकुशल घर भेजा गया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में  अमृत सिंह,भीम यादव,धीरेन्द्र राय, मु0 खुर्शीद आलम, मनोज शर्मा, अजीत बहादुर राय, सोनी मलिक शुक्ला, अनामिका सिंह चंदेल, हरेराम यादव, राजीव कुमार, अनुराग गुप्ता, अंजू यादव, शबाना, दिलीप प्रसाद, अंकुर द्विवेदी, संजीव मौर्या, कृष्णकांत यादव, शेतनाथ सिंह सक्रिय भूमिका में चरणबद्ध ढंग से सफलतापूर्वक खेल कूद प्रतियोगिता सकुशल बिना भेदभाव पूर्ण कराए। मंच पर उपस्थित खण्ड शिक्षा अधिकारी आशुतोष तिवारी, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, महामंत्री शक्ति मिश्र, जुबेर अहमद, अजीत पाठक, विनय राय, वकील अहमद, श्याम सुन्दर तिवारी, रंजना पाण्डेय, मन्दाकिनी द्विवेदी, शर्मीला सिंह, विभा श्रीवास्तव, अखिलेश सिंह, शिवकुमार सिंह, राजेश प्रजापति, मनोज ओझा, अनुराग गुप्ता, अनुराग श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, परमात्मा यादव, कामेश्वरनाथ तिवारी, विजय रावत, राकेश सिंह, विकेश सिंह, देवेंद्र सिंह, मिथिलेश पाण्डेय, संजय धीरज, अजय उपाध्याय, बृजेश सिंह, शिवआनंद पाण्डेय, मुहम्मद उज्जैर, देवेंद्र प्रसाद, सुनिधि राय, वसुंधरा राय, अनुराधा सिंह, विजयलक्ष्मी सिंह आदि रहें। सभा का कुशल संचालन अंबरीश पाण्डेय एवं प्रदीप यादव द्वारा सभी प्रतिभागियों और आगन्तुको का आभार प्रकट किया गया तथा अंत में सभा अध्यक्ष द्वारा सभा समापन का घोषणा किया गया।
घायल पड़े युवकों के लिए बरदान साबित हुई 108 की एम्बुलेंस सेवा


ओमप्रकाश वर्मा नगरा (बलिया) नगरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चन्द्रवार पकवाइनार मार्ग के समीप बाईक व ट्रेक्टर मे टक्कर से दो युवकौ गम्भीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर तुरंत 10 एम्बुलेंस 108 पहुंची और आसपास के लोगों की मदद से 108 कर्ममचारी ने घायल युवको को देखा और प्राथमिक उपचार केरते हुए अंकित पुत्र महेंद्र राजभर 14 वर्ष, सूर्यांश चौहान पुत्र टुनटुन चौहान 13 वर्ष, का बाया पैर टूटा हुआ था। जहां एम्बुलेंस में तैनात कर्मचारी विधि चन्द चौहान ने तुरंत एअर स्प्लिंट लगाया तथा घायल की स्थिति को देखते हुए ग्रीन हेल्थ सर्विस लखनऊ में बैठे डाक्टर महेंद्र जी से सलाह लेकर प्राथमिक उपचार करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा में भर्ती कराया इमरजेंसी में मौजूद डॉ. रामध्यान ने इलाज प्रारम्भ किया, घायल युवक की पैर फैक्चर देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वही डाक्टर तथा आस पास के लोगो ने एम्बुलेंस सेर्विस की सराहना की और बताया की ऐसे कइयों घटना दुर्घटना में एम्बुलेंस से लोगो को जान बचाया गया है जो की काफी सराहनीय है
बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेल अत्यंत जरूरी : एसडीएम संजय कुशवाहा बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन
ओमप्रकाश गुप्ता नगरा बलिया ।नगरा ब्लाक के परिषदीय बच्चों की बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आज जनता इंटर कॉलेज नगरा के मैदान में समापन हुआ। समापन के अवसर पर सुवचन राम पूर्व मुख्य आयकर आयुक्त, उप जिलाधिकारी रसड़ा संजय कुमार कुशवाहा एवं क्षेत्राधिकारी रसड़ा फहीम कुरैशी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा सभी विजेता एवं उपविजेता बच्चों को माल्यार्पण, प्रमाण पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया सुबचन राम पूर्व मुख्य आयकर आयुक्त ने बताया कि आज के बच्चे जो प्राथमिक विद्यालय में पढ़ रहे हैं वे कल भविष्य का निर्माण करेंगे ।उप जिला अधिकारी रसड़ा ने कहा कि बच्चों में खेल केवल शारीरिक विकास ही नहीं बल्कि मानसिक एवं नैसर्गिक विकास के लिए अत्यंत जरूरी है ।आज दूसरे दिन प्रतियोगिता का आरंभ 50 मी 100 मी 200 मी 400 मी बालक बालिका प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्टार के दौड़ से प्रारंभ हुआ।ओवर आल चैंपियनशीप सुल्तानपुर के बच्चे विजेता तथा लहसनी के बच्चे उप विजेता रहे।50 मीटर प्राथमिक में अंगद प्रथम बालिका में अनुष्का शर्मा प्रथम 200 मीटर में ओंकार तथा खुशबू चौहान 100 मीटर में अंगद दीपा चौहान।100 मीटर में राजा , डिंपी यादव प्रथम 400 मीटर में आर्यनतथा सोनम पांडे प्रथम रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय बराईच कस्तूरबा भीमपुरा तथा प्राथमिक विद्यालय कोठीया के बच्चों का कार्यक्रम सराहनीय रहा। कार्यक्रम में सत्य प्रकाश सिंह ब्लाक व्यायाम शिक्षक, ब्रजेश कुमार सिंह 'तेगा' ,वीरेन्द्र प्रताप यादव, राघवेन्द्र प्रताप राही ओमप्रकाश, राजीव नयन पांडेय, ,सुधीर तिवारी,पुष्पेन्द्र सिंह, राकेश कुमार सिंह, सुदीप तिवारी, चंदन सिंह, जयप्रकाश सिंह,मनोज सिंह,प्रेमचन्द गुप्ता, डाक्टर बृजेश यादव, मजहर आलम,मुकेश सिंह, आलोक सिंह , संजीव कुमार सिंह ,दिनेश सिंह, राकेश पांडेय, अजय श्रीवास्तव, रणवीरसिंह संजय सिंह, यशवंत सिंह,अभयराज सिंह ,वृकेश सिंह, रमिता ,श्वेता मिश्रा ,रामप्रवेश वर्मा, दयाशंकर, बच्चा लाल, अशोक शर्मा, दुर्गेश प्रजापति, जितेंद्र सिंह, हेमंत यादव, अशोक सिंह चौहान, सुनील चौहान,रामप्रवेश, पुष्पांजलि श्रीवास्तव ,आराधना मिश्रा, पूनम आदि शिक्षकों ने तथा बृजेश , रंदीप , शिवकुमार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा किया ।कार्यक्रम का समापन खंड शिक्षा अधिकारी नगर आरपी सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित रूप से नगर ब्लॉक के बच्चे बहुत जल्द निपुण नगर बनाएंगे और शिक्षा तथा संस्कार दोनों प्राप्त कर देश का नाम रोशन करेंगे अंत में यूपी जिला अधिकारी रसड़ा तथा CO रसड़ा ने संयुक्त रूप से बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता ध्वज अवतरण का कार्य संपन्न कराया एवं राष्ट्रगान के साथ खेल का समापन हुआ। कार्यक्रम में आए हुए समस्त शिक्षक अनुदेशक शिक्षा मित्र कार्मिक अभिभावक एवं बच्चों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन रामकृष्ण मौर्य ने किया।
बलिया: शिक्षा क्षेत्र नगरा ब्लॉक स्तरीय दो दिवसीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन और पुरस्कार वितरण किया गया
प्राथमिक विद्यालय नागरिक की पौधशाला है। ----- सुबचचन राम ------------------------------------
  संजीव सिंह बलिया। नगरा ब्लाक के परिषदीय बच्चों की बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आज जनता इंटर कॉलेज नगरा के मैदान में समापन हुआ।  दो दिवसीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता मे परिषदीय स्कूलों के बच्चों ने जो बेहतर खेल का प्रदर्शन किया है वह अत्यंत प्रशंसनीय है। खेल में खेल भावना का विशेष ध्यान देना चाहिए। जीतने के लिए पूरी ताकत लगानी चाहिए लेकिन हार के बाद निराश न होकर पुनः जीत की कोशिश करनी चाहिए। खेल हमारे जीवन मे शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए बहुत आवश्यक है एवं खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास का माध्यम है।समापन के अवसर पर सुवचन राम पूर्व मुख्य आयकर आयुक्त, उप जिलाधिकारी रसड़ा संजय कुमार कुशवाहा एवं क्षेत्राधिकारी रसड़ा फहीम कुरैशी ने बच्चोंका उत्साहवर्धन किया तथा सभी विजेता एवं उपविजेता बच्चों को माल्यार्पण, प्रमाण पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया सुबचन राम पूर्व मुख्य आयकर आयुक्त ने बताया कि आज के बच्चे जो प्राथमिक विद्यालय में पढ़ रहे हैं वे कल भविष्य का निर्माण करेंगे ।उप जिला अधिकारी रसड़ा ने कहा कि बच्चों में खेल केवल शारीरिक विकास ही नहीं बल्कि मानसिक एवं नैसर्गिक विकास के लिए अत्यंत जरूरी है ।आज दूसरे दिन प्रतियोगिता का आरंभ 50 मी 100 मी 200 मी 400 मी बालक बालिका प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्टार के दौड़ से प्रारंभ हुआ।ओवर आल चैंपियनशीप सुल्तानपुर के बच्चे विजेता तथा लहसनी के बच्चे उप विजेता रहे।50 मीटर प्राथमिक में अंगद प्रथम बालिका में अनुष्का शर्मा प्रथम 200 मीटर में ओंकार तथा खुशबू चौहान 100 मीटर में अंगद दीपा चौहान।100 मीटर में राजा , डिंपी यादव प्रथम 400 मीटर में आर्यन तथा सोनम पांडे प्रथम रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय बराईच  कस्तूरबा भीमपुरा तथा प्राथमिक विद्यालय कोठीया के बच्चों का कार्यक्रम सराहनीय रहा। कार्यक्रम में सत्य प्रकाश सिंह ब्लाक व्यायाम शिक्षक, ब्रजेश कुमार सिंह 'तेगा' ,वीरेन्द्र प्रताप यादव, राघवेन्द्र प्रताप राही ओमप्रकाश, राजीव नयन पांडेय, सुधीर तिवारी,पुष्पेन्द्र सिंह, राकेश कुमार सिंह, सुदीप तिवारी,  हेमंत यादव,अशोक सिंह  चौहान,रजनीश दुबे,  सुनील चौहान ,चंदन सिंह, जयप्रकाश सिंह,मनोज सिंह,प्रेमचन्द गुप्ता, डाक्टर बृजेश यादव, मजहर आलम,मुकेश सिंह, आलोक सिंह , रणवीरसिंह, संजीव कुमार सिंह ,दिनेश सिंह,  राकेश पांडेय,अजयश्रीवास्तव,संजय सिंह, यशवंत सिंह,अभयराज सिंह ,वृकेश सिंह, रमिता ,श्वेता मिश्रा ,रामप्रवेश वर्मा, दयाशंकर, बच्चा लाल, अशोक शर्मा,   ,पुष्पांजलिश्रीवास्तव ,आराधना मिश्रा, पूनम आदि शिक्षकों ने तथा बृजेश , रंदीप , शिवकुमार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा किया ।कार्यक्रम का समापन खंड शिक्षा अधिकारी नगरा आरपी सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित रूप से नगर ब्लॉक के बच्चे बहुत जल्द निपुण नगरा बनाएंगे और शिक्षा तथा संस्कार दोनों प्राप्त कर देश का नाम रोशन करेंगे।अंत में उप जिला अधिकारी रसड़ा तथा क्षेत्राधिकारी रसड़ा ने संयुक्त रूप से बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता ध्वज अवतरण का कार्य संपन्न कराया एवं राष्ट्रगान के साथ खेल का समापन हुआ। कार्यक्रम में आए हुए समस्त शिक्षक अनुदेशक शिक्षामित्र कार्मिक अभिभावक एवं बच्चों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन रामकृष्ण मौर्य ने किया।
बलिया ऐतिहासिक श्री नाथ मंदिर का जीर्णोद्धार का कार्यक्रम महान सिद्ध संतों की उपस्थिति में भूमि -पूजन संपन्न
संजीव सिंह बलिया। छोटी काशी के नाम से सुविख्यात सूफी संतों की नगरी रसड़ा में शुक्रवार को ऐतिहासिक श्री नाथ मंदिर का जीर्णोद्धार का कार्यक्रम महान सिद्ध संतों की उपस्थिति में भूमि -पूजन कर आरम्भ हुआ। ऐतिहासिक भूमि – पूजन में हजारों श्रीनाथ भक्त इसके साक्षी बने। भूमि पूजन के दरम्यान श्रीनाथ बाबा के जयघोष से पूरा नगर गुंजता रहा। सर्व प्रथम श्रीनाथ मठ के महंत कौशलेंद्र गिरी ने इस मंदिर के नव निर्माण की जिम्मेदारी लेने वाले रसड़ा नगर के पंचमंदिर निवासी प्रमुख समाज सेवी श्रीरामचंद्र सिंह उर्फ ध्रुवजी ने अपनी धर्मपत्नी राजकुमारी सिंह के साथ प्रख्यात विद्धानों की देख-रेख में मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन सम्पन्न कराया। भूमि पूजन के पश्चात उन्होंने कहा कि मेरी बचपन से ही श्रीनाथ बाबा के प्रति असीम श्रद्धा रही है। उन्होंने श्रीनाथ भक्तों को विश्वास दिलाया कि जिस तरह रसड़ा की प्रसिद्ध रामलीला का स्थान वर्ल्ड हेरिटेज की सूची में दर्ज है उसी तरह जब इस मंदिर का निर्माण पूर्ण आकार लेगा तो यह भी वर्ल्ड हेरिटेज में अपनी पहचान बना लेगा। उन्होंने कहा कि मुम्बई प्रांत के नागपुर के कारीगरों द्वारा लगभग तीन करोड़ से अधिक की लागत से इस मंदिर को विहंगम रूप प्रदान किया जायेगा तथा इसके पूर्ण होने में लगभग दो वर्ष का समय लगेगा। श्रीनाथ मठ के महंत कौशलेंद्र गिरी ने श्रीनाथ भक्तों से इस मंदिर के जीर्णोद्धर में तन, मन व धन से सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि आज का दिन इस श्रीनाथ मंदिर के लिए एेतिहासिक दिन है। इस दौरान अविनाश सोनी, ठाकुर मंगल सिंह सेंगर, बल्लू सोनी, अधिवक्ता अंशुल तिवारी, गोपाल जी सोनी सहित शहर के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
बलिया : शिक्षा क्षेत्र नगरा में बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 6 व 7 दिसम्बर को
संजीव सिंह बलिया। जनपद के शिक्षा क्षेत्र नगरा में पड़ने वाले जनता इण्टर कालेज नगरा के प्रांगण में 6 दिसम्बर दिन शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता में प्रायमरी एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र छात्राएं खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपना दमखम दिखाएंगे। खण्ड शिक्षा अधिकारी नगरा राम प्रताप सिंह ने लोगों से बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में भाग लेकर बच्चों का उत्साह बढ़ाने की अपील किया है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिवम पांडेय उप शिक्षा निदेशक/ डायट प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार   रहेंगे।