मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री अन्न कोष योजना का किया शुभारंभ

रायपुर-    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज अंबिकापुर के पीजी कॉलेज ग्रांउड में आयोजित कार्यक्रम में 536 करोड़ 14 लाख की लागत वाले 1614 विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया और कहा कि इससे सरगुजा जिले के विकास में तेजी आएगी। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र अधोसंरचना विकास के लिए 23.90 करोड़ रूपए दिए जाने की घोषणा की। उन्होंने सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल अंबिकापुर को डीकेएस रायपुर की तर्ज पर विकसित करने तथा विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज का नाम शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज किए जाने की भी घोषणा की।

मुख्यमंत्री श्री साय इस अवसर पर सरगुजा जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा समुदाय की गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को अतिरिक्त पोषण आहार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री अन्न कोष योजना का शुभारंभ किया। जिला प्रशासन सरगुजा द्वारा यह योजना पायलट प्रोजेक्ट की शुरू की गई है। इससे पहाड़ी कोरवा समुदाय में मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर को कम करने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री श्री साय ने जिला प्रशासन द्वारा तैयार की गई कैरियर निर्देशिका का भी विमोचन किया।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस अवसर पर मां महामाया को नमन करते हुए जिलेवासियों को विकास कार्यों की बधाई देते हुए कहा कि अंबिकापुर छत्तीसगढ़ ही नहीं देश के सबसे सुंदर और साफ सुथरे शहरों में शामिल है। यह सब नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारियों, हमारे सफाई मित्रों और स्वच्छता दीदियों के योगदान से हो पाया है। अंबिकापुर के नागरिकों को भी इसका श्रेय देना चाहूंगा, जिनके सहयोग से अंबिकापुर स्वच्छ और सुंदर बना हुआ है।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर जनता ने विश्वास किया है। 13 दिसंबर को छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा हो रहा है। इस एक साल के अल्पकाल में ही सरकार ने मोदी की गारंटी के बड़े बड़े कामों को पूरा करने का प्रयास किया है। बीते पांच सालों में गरीब जरूरतमंद परिवार, जो प्रधानमंत्री आवास से वंचित थे, उनके आवास स्वीकृत एवं निर्मित किए जा रहे हैं। शासन द्वारा 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी की जा रही है। किसानों को धान का मूल्य 3100 रुपए प्रति क्विंटल देने के लिए शासन प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महतारी वंदन योजना के माध्यम से 70 लाख से ज्यादा माताओं और बहनों को लाभान्वित किया जा रहा है। तेंदूपत्ता का पारिश्रमिक अब 5500 रुपए प्रति मानक बोरा मिल रहा है। श्रीराम लला दर्शन यात्रा योजना से 20 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम जाकर भगवान श्री राम के दर्शन का सौभाग्य मिला है। हमने वायदे के मुताबिक पीएससी परीक्षा में पारदर्शिता लाने का काम किया है। बीते वर्ष पीएससी की भर्ती प्रक्रिया में हुए भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई कर रही है। उपमुख्यमंत्री श्री साव ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरगुजावासियों को जिले के विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमिपूजन की शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस मौके पर वहां लगाए गए शासकीय विभागों के स्टालों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित हितग्राहियों को सामग्री एवं राशि का वितरण भी किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उल्लेखनीय कार्य के लिए स्वयं सेवक बानी मुखर्जी, मितानिन परिमनिया यादव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रमिला तिर्की एवं पुरो बाई, स्वच्छता दीदी सुनीता सारखेली, लुण्ड्रा के मंडल संयोजक रघुनाथ प्रसाद, व्याख्याता लीना थॉमस को सम्मानित किया।

कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, सरगुजा सांसद चिंतामणी महाराज, अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो, प्रतापपुर विधायक शकुंतला पोर्ते, सामरी विधायक श्रीमती पैंकरा छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री साय से मध्यप्रदेश के खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने की सौजन्य मुलाकात
रायपुर-  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज मुख्यमंत्री निवास में मध्यप्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सौजन्य मुलाकात की।
छत्तीसगढ़ में अब तक 35.53 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी

रायपुर-   मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में प्रदेश के किसानों से सुगमता पूर्वक धान की खरीदी की जा रही है। छत्तीसगढ़ में धान 14 नवम्बर से शुरू हुए धान खरीदी का सिलसिला अनवरत रूप से जारी है। राज्य में 14 नवम्बर से अब तक 35.53 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है। राज्य में अब तक 7.49 लाख किसानों ने अपना धान बेचा है। धान खरीदी के एवज में इन किसानों को बैंक लिकिंग व्यवस्था के तहत 7582 करोड़ 22 लाख रूपए का भुगतान किया गया है। धान खरीदी का यह अभियान 31 जनवरी 2025 तक चलेगी।

खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस खरीफ वर्ष के लिए 27.68 लाख किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया है। इसमें 1.45 लाख नए किसान शामिल है। इस वर्ष 2739 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी अनुमानित है।
खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आज 9 दिसम्बर को 67200 किसानों से 2.85 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी की गई है। इसके लिए 84673 टोकन जारी किए गए थे। राज्य सरकार धान उपार्जन केन्द्रों में शिकायत एवं निवारण के लिये हेल्प लाइन नंबर जारी किए है, जिसका नं. 0771-2425463 है। धान बेचने वाले कोई भी किसान इस हेल्पलाईन नम्बर पर फोन कर अपनी समस्यओं का समाधान कर सकते है।

राज्यपाल श्री डेका से उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री श्री गोंड ने सौजन्य भेंट की, महाकुंभ 2025 में शामिल होने का दिया न्यौता
रायपुर-    राज्यपाल रमेन डेका से आज राजभवन में उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण विभाग एवं समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव कुमार गोंड ने सौजन्य भेंट की। श्री गोंड ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ की ओर से राज्यपाल श्री डेका को प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ 2025 के लिए न्यौता दिया।
DMF घोटाला : ईडी ने कोर्ट में पेश किया 8021 पन्नों का चालान, 90 करोड़ से ज्यादा की हुई है फेराफेरी

रायपुर-  डीएमएफ घोटाला मामले में ED ने आज कोर्ट में निलंबित आईएएस रानू साहू, माया वारियर समेत 16 आरोपियों के खिलाफ 8 हजार 21 पन्नों का चालान पेश किया, जिसमें 169 पन्नों में प्रॉसिक्यूशन कंप्लेन है. ED ने 90 करोड़ 48 लाख 22 हजार 255 रुपए के घोटाला का चालान पेश किया है.

जानिए क्या है DMF घोटाला

प्रदेश सरकार की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक, ईडी की रिपोर्ट के आधार पर EOW ने धारा 120 बी 420 के तहत केस दर्ज किया है. केस में यह तथ्य सामने आया है कि डिस्ट्रिक्ट माइनिंग फंड कोरबा के फंड से अलग-अलग टेंडर आवंटन में बड़े पैमाने पर घोटाला किया गया है. टेंडर भरने वालों को अवैध लाभ पहुंचाया गया. जांच रिपोर्ट में यह पाया गया है कि टेंडर की राशि का 40% सरकारी अफसर को कमीशन के रूप में दिया गया है. प्राइवेट कंपनियों के टेंडर पर 15 से 20% अलग-अलग कमीशन सरकारी अधिकारियों ने ली है. ED ने अपनी जांच रिपोर्ट में पाया था कि IAS अफसर रानू साहू और कुछ अन्य अधिकारियों ने अपने-अपने पद का गलत इस्तेमाल किया.

सूखे नशे की तस्करी करने वालों की टूटी कमर, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने ओडिशा में घुसकर गांजे के डीलर को किया गिरफ्तार

महासमुंद-  जिले में गांजा तस्करी के खिलाफ पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. नशे की चेन को तोड़ने के लिए अब टास्क फोर्स तस्करों को गांजा सप्लाई करने वालों को भी गिरफ्तार कर रही है. इससे ओडिसा से गांजा को लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने वालों में खौफ है. 19 सितंबर को गठित इस टीम ने अब तक तीन प्रकरण में गांजा किसके पास से लाया गया और परिवहनकर्ता किसके पास गांजा ले जा रहा था. उसका पता लगाकर लिंक को तोड़ा गया.

एडिशनल एसपी प्रतिभा पांडेय ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स में कुल 11 सदस्य हैं। जिनका नेतृत्व उप पुलिस अधीक्षक सारिका वैध कर रही है। सितंबर में गठित इस टीम ने जिले में गांजा की खरीदी, बिक्री और परिवहन पर रोकथाम के लिए 5 अंतर्राज्यीय और 4 अन्य समेत 9 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनसे 7,59,600 लाख रुपये का गांजा जब्त हुआ है।

साथ ही बताया गया है कि इस बार जितने गांजा के तस्कर है उनको पकड़ने के बाद उनकी जो संपत्ति है उसका भी मूल्यांकन कराया जाएगा जो चल अचल संपत्ति 6 साल के अंदर उन्होंने क्रय किया है उसको कुर्की करने की भी व्यवस्था की जाएगी.

पहला केस

खल्लारी पुलिस ने 6 दिसंबर को एनएच 353 पर दो युवकों को 29 किलो गांजा के गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में गांजे को गोकुल नगर टिकरापारा निवासी के पास ले जाना बताया गया। जिसके बाद पुलिस ने नसीम मोहम्मद उर्फ इरफान (33) को गिरफ्तार किया है।

दूसरा केस

दूसरा मामलें में 13 अक्टूबर को वाहन चेकिंग के दौरान फारेस्ट नाका सिरपुर में दो युवकों के कब्जे से 4 किलो गांजा कुल कीमत 80 हजार रुपए बरामद किया। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि पकड़े गये गांजा की तस्करी करने वाले मुंगेली के बरेला निवासी प्रहलाद धुरी (26) के पास गांजा ले जा रहे थे और ओड़िशा के जिला बलांगीर के देवलगुड़ी तुसरा निवासी झसकेतन राणा (34) से खरीद कर ला रहे थे. पुलिस ने जानकारी के बाद ओड़िशा से झसकेतन और प्रहलाद को गिरफ्तार किया है.

तीसरा केस

कोमाखान पुलिस ने 1 दिसंबर को स्कूटी सवार एक व्यक्ति को 3 किलो गांजे के साथ पकड़ा था. आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वे थोड़े-थोड़े मात्रा में गांजा एकत्र कर दुर्ग के कुम्हारी में रहने वाले रिशतेदार हुर्षिकेस बाघ के पास छोड़ते हैं. जिसके बाद टॉक्स फोर्स ने हुर्षिकेस बाघ को गिरफ्तार कर लिया।

गौरतलब है कि जनवरी से अब तक गांजा के 116 मामले प्रकरण दर्ज किया गया हैं. जिसमें 210 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. आरोपियों से 5412.53 किलो गांजा बरामद हुआ है. जिसकी कीमत 18 करोड़ 59 लाख 13 हजार 210 रुपए है. उक्त गांजे के परिवहन में प्रयुक्त 90 वाहनों को भी जब्त किया गया है. इसके अलावा नारकोटिक्स एक्ट के तहत दो अफीम पोस्ट, 3 नशीली टैबल और एक नशीला सिरप का प्रकरण भी दर्ज किया गया है.

रायपुर अपहरण और मारपीट मामला : एक साल बाद मुख्य किडनैपर गिरफ्तार, अन्य आरोपी अब भी फरार

रायपुर-  रायपुर पुलिस ने एक साल पुराने अपहरण के मामले में फरार आरोपी सत्य प्रकाश डहरिया उर्फ कुडू को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर प्रार्थी कृष्णा यादव के अपहरण और उसके साथ मारपीट करने का आरोप है. यह मामला 31 अगस्त 2023 को थाना मंदिर हसौद में दर्ज किया गया था.

जानिए क्या है मामला?

प्रार्थी कृष्णा यादव ने शिकायत में बताया था कि 31 अगस्त 2023 की रात वह बाथरूम जाने के लिए घर के बाहर निकला. इस दौरान उसने अपने घर के पास एक कार खड़ी देखी, जिसमें 5 लोग मौजूद थे. उनमें से एक ने शराब के बारे में पूछा, लेकिन प्रार्थी ने मना कर दिया. इसके बाद चार व्यक्तियों ने प्रार्थी को पकड़कर जबरन कार में बिठा लिया और उससे उसके भतीजे सागर के बारे में पूछताछ की.

जब प्रार्थी ने जानकारी देने से इनकार किया, तो आरोपियों ने उसे मारपीट करते हुए धमतरी जिले के खंडवा जंगल ले जाकर चाकू से हमला किया. गंभीर रूप से घायल प्रार्थी किसी तरह खंडवा गांव पहुंचा और अस्पताल में इलाज करवाया. इस मामले में मंदिर हसौद थाने में आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया.

पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारी

इस मामले में पहले आरोपी वली खान को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार जुटी हुई थी. इस बीच मामले की जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक अन्य आरोपी सत्य प्रकाश डहरिया उर्फ कुडू मुजगहन क्षेत्र में मौजूद है. सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी सत्य प्रकाश डहरिया की उम्र 25 वर्ष है और वह ग्राम भटगांव, थाना मुजगहन, जिला रायपुर का निवासी है.

अभी भी फरार हैं अन्य आरोपी

पुलिस ने बताया कि इस मामले में अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है. उनके जल्द गिरफ्तार होने की संभावना जताई जा रही है.

पटवारियों ने काली पट्‌टी लगाकर किया प्रदर्शन, मांगें पूरी नहीं हुई तो ऑनलाइन कार्यों का करेंगे बहिष्कार

रायपुर-     प्रदेशभर में ऑनलाइन काम के दौरान हो रही परेशानी को लेकर राजस्व पटवारी संघ ने काली पट्‌टी लगाकर प्रदर्शन किया और अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. मांगें पूरी नहीं होने पर 15 दिसंबर के बाद सभी प्रकार के ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार करने और 16 दिसंबर से सभी वाट्सएप ग्रुप का बहिष्कार करने का ऐलान किया.

पटवारी संघ ने बताया कि संसाधन उपलब्ध नहीं कराए जाने तक प्रत्येक सोमवार को काले कपडे़ पहनकर काम करेंगे. 15 दिसंबर तक आवश्यक संसाधन उपलब्ध न कराए जाने पर प्रदेशभर के पटवारी सभी प्रकार के ऑनलाइन कार्यों/ ट्रेनिंग का बहिष्कार करने को बाध्य होंगे. 16 दिसंबर से सभी पटवारी सभी प्रकार के शासकीय व्हाट्सएप ग्रुप से बहिष्कार करेंगे.

कांग्रेस का कल को बड़ा प्रदर्शन, धान खरीदी को लेकर कांग्रेस उतरेगी सड़क पर, सभी बड़े नेता होंगे शामिल

रायपुर-     निकाय चुनाव के पहले कांग्रेस एक बार फिर सड़क पर उतरने की तैयारी में है। धान खरीदी को लेकर कांग्रेस ने बड़े प्रदर्शन का ऐलान किया है। प्रदेश भर से धान खरीदी केन्द्रों में किसानों की दिक्कतों और सरकार के रवैये के खिलाफ कांग्रेस 10 दिसंबर को धरना प्रदर्शन करेगी। पीसीसी चीफ ने इसको लेकर प्रदेश के सभी जिला और ब्लॉक के अध्यक्षों के लिए निर्देश जारी किया है।

धान खरीदी को लेकर कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि किसानों की परेशानी की कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है। एप में स्पष्ट है कि टोकन 15 जनवरी की स्थिति में 60 फीसदी तक भरा हुआ है जबकि 31 जनवरी अंतिम मियाद है। बड़े और मध्यम किसान धान नहीं बेच पाए हैं। कांग्रेस ने खरीदी की लिमिट के साथ धान खरीदी की तारीख को 15 दिन और बढ़ाई जाए। कांग्रेस इस बार ब्लॉक लेवल पर प्रदर्शन की तैयारी में है।

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने प्रदेश भर के ब्लॉक मुख्यालयों में धरना देने को कहा है। आंदोलन के बाद राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपे जाएंगे। इससे पहले प्रदेश के सभी धान खरीदी केन्द्रों में निरीक्षण के बाद मिली रिपोर्ट के बाद इस मुद्दे पर रणनीति तय की गई है। बैज ने सभी सीनियर नेताओं, विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक समेत पदाधिकारियों को भी अपने अपने ब्लॉक में होने वाले आन्दोलन में शामिल होने को कहा है।

आपको बता दें कि इससे पहले 3 दिसंबर को भी धान खरीदी केंद्र चलो अभियान भी शुरू किया था, इसके तहत कांग्रेस नेता लगातार अलग-अलग धान खरीदी केंद्र निरीक्षण करने पहुंच रहे थे। आंदोलन में कांग्रेस याद दिलाएगी कि भाजपा ने संकल्प पत्र में प्रति क्विंटल 3100 रुपए देने की गारंटी दी थी। अब समर्थन मूल्य में 117 रुपए बढ़ोतरी के साथ 3217 रुपए देने का दबाव बनाया जाएगा। अभी किसानों को सिर्फ 2300 प्रति क्विंटल ही खाते में आ रहा है।

पुलिस की सराहनीय पहल: गुम हुए मोबाइल फोन बरामद कर मालिकों को सौंपा, पुलिस कर्मियों को ‘कॉप ऑफ द मंथ’ से किया गया सम्मानित

गरियाबंद-   जिले की पुलिस ने साइबर सेल की मदद से 33 गुम हुए मोबाइल बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को सौंपकर सराहनीय कार्य किया है. इस पहल ने आम नागरिकों के चेहरों पर खुशी लौटा दी है. इसके साथ ही पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी का मोबाइल फोन गुम हो जाए, तो उसकी सूचना तुरंत साइबर सेल गरियाबंद को दें, जिससे मोबाइल को जल्द से जल्द बरामद किया जा सके.

इसके साथ ही गरियाबंद पुलिस अधीक्षक ने “कॉप ऑफ द मंथ” अवार्ड के तहत नवंबर महीने में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया.

इन पुलिसकर्मियों को मिला सम्मान

सहायक उप निरीक्षक संजय तिवारी और महिला आरक्षक पिंकी ध्रुव: इन्होंने 5 साल से गुम एक नाबालिग लड़की को कर्नाटक-आंध्र प्रदेश बॉर्डर से सकुशल बरामद कर उसकी मां को सौंपा.

प्र.आर. धनुष निषाद और आरक्षक रिजवान कुरैशी: छुरा थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

आरक्षक तरुण यादव और आरक्षक 344: इन्होंने 33 गुम मोबाइल फोन और साइबर फ्रॉड के जरिए हुए होल्ड अमाउंट को वापस करवाने में योगदान दिया.