श्रीमद् गीता भागवत कथा में उमड़ रहा भक्तों का सैलाब
नबाबगज फरूखाबाद l कथा वाचक के मुखारविंद से राम केवट संवाद की लीला सुनकर श्रोता भाव विभोर हो गए l कस्बा के चिकन वाली गली के हरदेव महाराज के थान के पास माता राधे राधे एवम सुधीर कुमार कश्यप व समस्त मोहल्ले वासी के सहयोग से श्रीमद गीता भागवत पुराण का आयोजन हो रहा है l
सरस कथावाचक अखिलेश कुमारी कश्यप कुरावली के मुखारविंद से राम केवट संवाद लीला बड़े ही मार्मिक ढंग से प्रस्तुत किए जाने पर श्रोता कहानी सुनकर भाव विभोर हो गये l विशेष सहयोगी प्रमोद कुमार मिश्रा भारतीय किसान यूनियन स्वराजजिला अध्यक्ष प्रधानाचार्य अजीत सिह यादव बृजराज सिंह कश्यप बलवीर सिंह नंदन यादव कैलाश सिंह कश्यप पप्पू राठौर पटाखे वाले देशराज कश्यप मांगू लाल कश्यप देशराज सिंह रघुवंश शंकर सिंहअतर सिह नरेश सिह कश्यप सोनू श्रीवास्तव आदि ग्रामीण मौजूद रहे l
Dec 09 2024, 18:03