तेंदूए के हमले में वनरक्षक सहित एक दर्जन घायल, क्षेत्र में दहशत
फर्रुखाबाद। तेंदुए के हमले में वनरक्षक सहित एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया। थाना मऊदरवाजा के ग्राम पटपटागंज टिमरुआ क्षेत्र में सोमवार की सुबह चीते को देखा गया। वन विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों के सहयोग से चीते को पकड़ने का प्रयास किया। तो खूंखार चीते ने पकड़ने वालों पर जानलेवा हमला कर दिया।
हमले में वन विभाग के वनरक्षक सिद्धार्थ देवानंद दुबे, ग्राम जसमई निवासी राकेश कुमार दीक्षित आदि कई लोग घायल हो गए। वनरक्षक को डॉक्टर हरिदत्त द्विवेदी के अस्पताल में एवं राकेश कुमार दीक्षित को ग्राम पचपुखरा स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।जिलाधिकारी डॉ बी के सिंह व एसपी आलोक प्रियदर्शी ने मौके पर पहुंच कर मौजूद लोगों से बातचीत कर जानकारी ली और प्रधानों को ग्रामीणों को सुरक्षित रखने के लिए निर्देश दिए lतेंदुआ के हमले में दो छात्रों व तीन वनविभाग के कर्मियों समेंत करीब एक दर्जन घायल हुए हैं सुबह करीब 8:00 बजे किसान को हमला बोलकर घायल कर दिया l इसके बाद स्कूल जा रहे दो छात्रों को हमला बोलकर तेंदुए ने घायल कर दिया l
रेस्क्यू करने पहुंची वन विभाग की टीम के वनरक्षक दरोगा सिद्धार्थ दुबे, वन दरोगा, सचिन वन रक्षक पर तेंदुए ने बोला हमले से तीन बनकर्मी घायल हो गए l कुछ देर बाद तेंदुए के ग्रामीनों पर हमला बोलने से दो ग्रामीण घायल हो गए lतेंदुए द्वारा लगातार बोले जा रहे हमलों से करीब एक दर्जन लोग अभी तक घायल हो चुके हैं ,सभी घायलों को जिला अस्पताल लोहिया भेजा गया है l
Dec 09 2024, 15:45