*आजमगढ़: 5 वर्षीय अनुरक्षण के विरोध में ठेकेदार कार्य बहिष्कार की रणनीति बनाएं*
आजमगढ़- पांच वर्षीय अनुरक्षण के विरोध में ठेकेदार कार्य बहिष्कार पर चल रहे है। जिसको लेकर शनिवार को पीडब्ल्यूडी के प्रांगण में ओम कॉन्ट्रैक्टर वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में ठेकेदारों की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। जिसमें आगे की रणनीति पर विचार विमर्श करते हुए निर्णय लिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ राय ने कहा कि पांच वर्षीय अनुरक्षण के विरोध में हम ठेकेदार पिछले 19 नवंबर से धरना प्रदर्शन कर कार्य बहिष्कार पर है लेकिन सरकार के कान पर जू तक नहीं रेंगी हैं। सरकार जब तक हमारी मांगों को नहीं पूरा करेगी तब तक हम ठेकेदार टेंडर का विरोध करेंगे। जिसके क्रम में हम ठेकेदारों का कार्य बहिष्कार धरना प्रदर्शन अनिश्चितकालीन जारी रहेगा कि जब तक सरकार पांच वर्षीय अनुरक्षण को वापस नहीं कर लेती। जरूरत पड़ी तो हम ठेकेदार इस धरने को व्यापक रूप से विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपने का काम करेंगे।
इस दौरान कुमुद रंजन पाठक, जय प्रकाश नारायण सिंह, सुभाष यादव, संजय सिंह, राजेश कुमार राय, अजय कुमार सिंह, संजय कुमार श्रीवास्तव, नागेन्द्र प्रताप सिंह, संतविजय यादव, चंद्रजीत यादव, राजकुमार यादव, कृष्णा तिवारी, हिमांशु तिवारी, सियाराम उपाध्याय, सुनील कुमार श्रीवास्तव, अबुल फैज अहमद, कैलाश राय, शिवमंगल सिंह, रामनवल सिंह, विनोद कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, शिव बचन यादव सहित अन्य ठेकेदार मौजूद रहे।
Dec 07 2024, 18:56