बेगूसराय में बीच बाजार इंटर के छात्र को मारी गोली
बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने एक छात्र को सरेआम गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जख्मी कटिहार निवासी स्व. मनोज राय का बेटा शिवम कुमार (18) है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कटिहार निवासी इंटर का छात्र शिवम कुमार बेगूसराय के लोहिया नगर मोहल्ले में अपनी मां के साथ रहकर पढ़ाई करता है। आज शाम करीब 5 बजे वह लोहिया नगर झोपड़पट्टी के समीप एनएच-31 किनारे खड़ा था।

इसी दौरान बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमें एक गोली उसके कंधे के पास लगी है। स्थानीय लोगों के सहयोग से ट्रैफिक पुलिस के जवान ने उसे ई-रिक्शा से सदर अस्पताल भेजवाया।

नगर थाना, मुफस्सिल थाना और एससी-एसटी थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। घटना स्थल से पुलिस ने तीन खोखे बरामद किए है। घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। घटना नगर थाना क्षेत्र के लोहिया नगर झोपड़पट्टी के समीप एनएच-31 किनारे की है।

घायल युवक की मां ने बताया कि शिवम जेके हाई स्कूल में इंटर का छात्र है। मैं घरों में काम कर गुजर बसर करती हूं, जबकि शिवम के पिता का निधन पहले हो चुका है। आज शाम में वह थोड़ी देर बाद आने की बात कहकर घर से निकला था। कुछ देर बाद घटना की सूचना पुलिस ने दी।

सदर-वन डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि शाम में बलिदानी दुर्गा स्थान के पास झोपड़पट्टी के पास शिवम कुमार को गोली मार कर घायल करने की सूचना मिली। घायल छात्र से पूछताछ की जा रही है। एक गोली शिवम कुमार को कंधे के पास लगी है इलाज किया जा रहा है। आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला है कि एक युवक उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए फरार हो गया है। संभावना लग रही है कि शिवम कुछ असामाजिक तत्वों के सम्पर्क में रहता होगा। आपसी रंजिश में गोली लगी होगी। युवक के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
बेगूसराय में BEO ने गलत नीयत से घर पर बुलाया,महिला टीचर ने रिश्वत मांगने का लगाया आरोप
बेगूसराय की एक महिला टीचर ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) पर दो लाख रिश्वत मांगने, नहीं देने पर जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। साथ ही गलत नीयत से अकेले अपने घर पर बुलाने की भी बात कही है। 4 दिसंबर को एससी-एसटी थाना में इसकी प्राथमिकी दर्ज हुई है। महिला टीचर का कहना है कि बीईओ ने केस न करने की धमकी देते हुए कहा कि रास्ते से उठा लेंगे।

महिला टीचर गढ़पुरा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बरियारपुर की शिक्षिका रीना कुमारी हैं। उनके पति का नाम भोला राम तूफानी है। पति इसी स्कूल में प्रभारी प्रिंसिपल के पद पर काम करते हैं। शुरुआत में राजद पार्टी से लोकल स्तर के नेता भी रह चुके हैं। हालांकि पत्नी रीना कुमारी को सेवा खत्म करने का आदेश पहले ही दे दिया गया है। बीईओ का कहना है कि हमने विभागीय निर्देश के अनुसार कार्रवाई की। इसलिए साजिश के तहत गलत आरोप लगाया गया है।

गुरुवार को रीना कुमारी ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार मैं 19 अक्टूबर 2022 को प्रशिक्षण प्राप्त करने में असफल रही। शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) ने 10 मार्च 2023 को अप्रशिक्षित शिक्षकों की सेवा मुक्त करने का आदेश दिया, लेकिन इसका पत्र मुझे नहीं मिला, मुझे कोई जानकारी नहीं थी।

मौजी हरि सिंह की पंचायत सचिव ने मौखिक रूप से हमें पंचायत शिक्षक के पद से सेवा मुक्त करने की धमकी दी है, लेकिन कोई पत्र नहीं दिया गया है। बिहार सरकार के नियमानुसार शिक्षकों को तीन बार परीक्षा में असफल होने पर निष्कासित करने का आदेश दिया गया है, लेकिन बिहार सरकार ने अभी तक एक ही बार परीक्षा लिया गया है। दो बार परीक्षा लिया जाना बाकी है। दो मौका मेरे लिए बाकी है। इसके बावजूद गढ़पुरा प्रखंड के बीईओ नागेंद्र सिंह मुझे शिक्षक पद से हटाने की कह रहे हैं।

जबकि सर्वोच्च न्यायालय ने यथा स्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है। मैं लगातार उस स्कूल में कार्यरत हूं। 11 नवम्बर को दिन में करीब 12:45 बजे बीईओ मेरे स्कूल आए और हमें स्कूल नहीं आने को कहा। मैंने जब विरोध किया तो उन्होंने दो लाख रुपया घूस मांगा। नहीं देने की बात कहने पर जातिसूचक शब्द कहते हुए अपमानित किया, गाली दी। सस्पेंड करने की धमकी दी गई।

उन्होंने कहा कि दो लाख रुपया देना होगा, इसमें कई पदाधिकारी को पैसे दूंगा। हमने जब घूस नहीं देने का अनुरोध किया तो बीईओ ने मुझे गलत नीयत से अपने डेरे पर अकेले बुलाया। मैं उसी दिन आवेदन देना चाहती थी, लेकिन बीईओ ने कहा कि केस करने जाओगी तो रास्ते से उठा लेंगे। इसी के कारण हमने लेट से आवेदन दिया है।

बीईओ नागेंद्र सिंह का कहना है कि रीना कुमारी अप्रशिक्षित शिक्षिका हैं। पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई मौजी हरि सिंह ने 21 मार्च 2024 को उनकी सेवा समाप्त कर दी है। सेवा समाप्ति का पत्र डाक से भेजा गया, लेकिन प्रभारी प्रधानाध्यापक ने रिसीव नहीं किया। इसके बाद एक नवम्बर 2024 को स्पष्टीकरण की मांग की गई। उस स्पष्टीकरण के जवाब में प्रभारी प्रधानाध्यापक ने लिखा कि सेवा समाप्ति का पत्र नहीं प्राप्त हुआ है।

जबकि वस्तु स्थिति यह है कि प्रभारी प्रधानाध्यापक ने सेवा समाप्ति का पत्र लिया ही नहीं है। प्रभारी प्रधानाध्यापक और रीना कुमारी ने उच्च न्यायालय, उच्च अधिकारी के आदेश की धज्जियां उड़ाई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने 26 नवंबर को ही पंचायत सचिव को पत्र लिखकर रीना कुमारी को नहीं हटाने के कारण प्रभारी प्रधानाध्यापक पर भी अनुशासनिक कार्रवाई करने का आदेश दिया जा चुका है।

इसके बाद हमने भी 30 नवम्बर को मौजी हरि सिंह के पंचायत सचिव-सह-शिक्षक नियोजन इकाई के सचिव को पत्र लिखकर कार्रवाई करने का आदेश दिया। इसी के कारण हम पर गलत आरोप लगाया गया है। जांच हो तो सभी खुलासा हो जाएगा। हमने मामले से अपने उच्च अधिकारी को अवगत करा दिया है। एससी-एसटी थाना प्रभारी सुरेन्द्र पासवान ने बताया कि रीना कुमारी के आवेदन पर कांड संख्या- 75/24 दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। जांच चल रही है, उच्च अधिकारी को भी सूचना दे दी गई है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
बेगूसराय में दो रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास,2025 में बनकर तैयार पहला अमृत भारत स्टेशन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महत्वाकांक्षी परियोजना अमृत भारत योजना के तहत बेगूसराय के दो स्टेशन लखमीनिया और सलौना का पुनर्विकास किया जा रहा है। जिसमें समस्तीपुर-रोसड़ा-खगड़िया रेलखंड पर स्थित सलौना स्टेशन पर काफी तेजी से विकास हो रहा है। यहां मुख्य भवन बन गया। पार्किंग एरिया का काम अंतिम चरण में है। फुट ओवर ब्रिज भी बनकर तैयार हो गया है।

प्लेटफार्म का उन्नयन सहित अन्य काम चल रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि 2025 में सलौना स्टेशन भव्य रूप में दिखेगा। समस्तीपुर-खगड़िया रेल खंड के इस उपेक्षित स्टेशन को अमृत भारत योजना में शामिल कर स्मार्ट रेलवे स्टेशन का दर्जा दिया गया है। स्मार्ट रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित करने के लिए करीब 37 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पहले फेज में चयनित सलौना स्टेशन के विकास कार्य का शुभारंभ प्रधानमंत्री ने 6 अगस्त 2023 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया था। योजना के तहत अत्याधुनिक भवन, स्टेशन पर दोनों तरफ फुट ओवर ब्रिज (एफओबी), सर्कुलेटिंग एरिया, घेराबंदी और स्टाफ क्वार्टर बनना है

सलौना रेलवे गुमटी से लेकर महादेवस्थान रेलवे गुमटी तक चौड़ी सड़कें भी इसमें शामिल है। यहां यात्रियों को आधुनिक प्रतीक्षालय, शौचालय, सोलर प्लांट, वाटर कूलर, एयर कंडीशनर, वाई फाई आदि अन्य सुविधाएं मिलेगी। लंबा प्लेटफार्म और गिट्टी रहित ट्रैक की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ सरस्वती चन्द्र ने बताया कि रेल मंत्रालय ने भारतीय रेलवे के रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना शुरू की है। इस योजना में दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ निरंतर आधार पर स्टेशनों के विकास की परिकल्पना की गई है।

अब तक पूर्व मध्य रेल में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सलौना सहित 97 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। प्रत्येक स्टेशन पर आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए मास्टर प्लान तैयार करना और विभिन्न चरणों में उनका क्रियान्वयन करना है।

जिससे स्टेशन तक पहुंच में सुधार, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, आवश्यकता के अनुसार लिफ्ट एवं एस्केलेटर, प्लेटफॉर्म के सतह और प्लेटफॉर्म शेड का निर्माण, साफ-सफाई, मुफ्त वाई-फाई, एक स्टेशन एक उत्पाद के माध्यम से स्थानीय उत्पादों के लिए कियोस्क, बेहतर यात्री सूचना प्रणाली, कार्यकारी लाउंज, व्यावसायिक बैठकों के लिए स्थान आदि सुविधाओं में सुधार हो सके। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि सलौना स्टेशन को अमृत स्टेशन योजना में शामिल कर विकसित करने से स्थानीय व्यापार और रोजगार में महत्वपूर्ण बदलाव आएंगे। रैंक पाॅइंट के लिए एक नया और अलग प्लेटफार्म भी बनाया जाएगा

इससे न सिर्फ व्यापारियों को अपना सामान लाने-ले जाने में सुविधा होगी, बल्कि परिवहन और अन्य संबंधित सेवाओं में रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न होंगे। इस विकास से बखरी और आसपास के क्षेत्रों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी तेज,बेगूसराय डीएम तुषार सिंगला कर रहे स्थल निरीक्षण
बेगूसराय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रस्तावित महिला संवाद यात्रा की तैयारी शुरू हो गई है। यात्रा के तहत मुख्यमंत्री बेगूसराय कब आएंगे, इसकी कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है, लेकिन जिला प्रशासन मटिहानी और बछवाड़ा दोनों प्रखंडों में तैयारी कर रहा है। लगातार निरीक्षण चल रहा, चिह्नित जगह पर काम भी हो रहा है।

आज भी डीएम तुषार सिंगला और एसपी मनीष ने जिला प्रशासन, अनुमंडल प्रशासन और अंचल प्रशासन के सभी अधिकारियों के साथ मटिहानी प्रखंड में विभिन्न जगहों का स्थल निरीक्षण किया है। अधिकारियों की टीम सबसे पहले मनियप्पा में नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन के पास पहुंची। जहां की डीएम एवं एसपी ने चल रहे कार्यों का जायजा लिया।

इस दौरान भवन निर्माण विभाग, बिजली विभाग और पथ निर्माण विभाग सहित संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। बगल में स्थित महादलित मोहल्ले की स्थिति को भी देखा गया। मौके पर डीएम ने सभी अधिकारियों को आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए। जिससे कि अगर यहां कार्यक्रम तय हो तो कोई परेशानी नहीं हो।

उन्होंने आसपास के महादलित मोहल्ले, विकास मित्र और तालीमी मरकज आदि को भी तैयार रहने का निर्देश देने के साथ अधिकारियों को उनके संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद हांसपुर का भी निरीक्षण किया गया है। संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश अपने महिला संवाद यात्रा के तहत मनियप्पा या हांसपुर में महिला संवाद यात्रा करेंगे

इस दौरान कई उद्घाटन और शिलान्यास की भी तैयारी की जा रही है। हालांकि चर्चा है कि मुख्यमंत्री का कार्यकाल बछवाड़ा प्रखंड के चमथा दियारा में हो। पिछली बार बेगूसराय की यात्रा पर मुख्यमंत्री को बछवाड़ा में ही आना था, लेकिन अचानक कार्यक्रम स्थल बदलकर सदर प्रखंड कर दिया गया था। चमथा में कार्यक्रम होने का एक दूसरा भी उद्देश्य है कि वह सरायरंजन विधानसभा का सीमावर्ती क्षेत्र है और नीतीश कुमार के करीबी मंत्री विजय कुमार चौधरी वहां के विधायक हैं। चमथा में कार्यक्रम होता है तो मुख्यमंत्री बेगूसराय और समस्तीपुर जिले को साध लेंगे। फिलहाल कार्यक्रम की तारीख और स्थान तय नहीं होने के कारण अधिकारी कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
आकांक्षी जिला में बेगूसराय बना इंडिया टॉपर
नीति आयोग ने आकांक्षी जिला के रूप में चयनित बिहार के 13 में से 5 जिला ने नेशनल रैंकिंग के टॉप टेन में अपनी जगह बनाई है। जिसमें बेगूसराय पूरे देश के 112 आकांक्षी जिला में पहले स्थान पर है। नवादा तीसरे, सीतामढ़ी चौथे, बांका छठे और जमुई दसवें स्थान पर है।

भारत सरकार की नीति आयोग का आकांक्षी जिला बेगूसराय लगातार अपने रैंकिंग में सुधार कर रहा है। इसी का परिणाम है कि ऑल इंडिया डेल्टा रैंकिंग के ऑल ओवर में बेगूसराय पहले स्थान पर है। भारत सरकार के चैम्पियन ऑफ चेंज की ओर से जारी किए गए ताजा रैंकिंग के अनुसार बेगूसराय ने आकांक्षी जिला के लिए देशभर में चयनित 112 चुनिंदा जिलों की शिक्षा रैंकिंग में 71.5 स्कोर के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

हेल्थ एंड न्यूट्रीशन में इसे 73.5 स्कोर के साथ 15वां स्थान मिला है। कृषि एवं वाटर रिसोर्स में 23.3 स्कोर के साथ 13वें स्थान पर है। फाइनेंशियल इंक्लूजन एवं स्किल डेवलपमेंट में 27.5 स्कोर के साथ 86 वें तथा बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर में 67.6 स्कोर के साथ 8 वें स्थान पर है। 13वीं डेल्टा रैंकिंग में कंपोजिट स्कोर 57.6 मिला है।

अधिकारियों ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा 28 राज्यों में 49 प्वाइंट पर सर्वे कराया गया था। जिसके बाद इनमें से 112 जिला को आकांक्षी जिला के रूप में चयनित किया गया। इस 49 प्वाइंट में आठ प्वाइंट सिर्फ शिक्षा से जुड़े हैं। आकांक्षी जिला में चयन होने के बाद सबका साथ सबका विकास के मूल सिद्धांत को लेकर सभी पैरामीटर पर माहौल को बदलने की कोशिश किया गया।

पिरामल फाउंडेशन के सीएसआर योजना के तहत सरकार के योजनाओं को धरातलीय रूप से लागू करने के लिए देश के चुनिंदा विश्वविद्यालयों में पढ़ाई के दौरान गांधी फैलोज केन्द्र सरकार के इस कार्य में लगे हैं, जिसका फल भी मिल रहा है।

डीएम तुषार सिंगला ने बताया कि नीति आयोग की ओर से चयनित प्रत्येक आकांक्षी जिला का रैंकिंग किया जाता है। पिछले दो-ढ़ाई महीना से हम लोग इसकी लगातार समीक्षा किया है। सभी योजना के जो पदाधिकारी हैं, वह आकांक्षी जिले के सभी पैरामीटर की समीक्षा कर रहे हैं। कुछ दिन पहले हमारे यहां समीक्षा बैठक में भारत सरकार के वित्त राज्य मंत्री आए थे, उन्होंने भी समीक्षा की थी। राज्य सरकार की ओर से भी बिपार्ड गया की ओर समीक्षा हुई है।

इसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी, नियोजन पदाधिकारी, सिविल सर्जन, कृषि पदाधिकारी, योजना पदाधिकारी और सभी कार्य विभाग की ओर से आकांक्षी जिला विभाग के तहत जो भी काम था उसे प्रगति लाई गई है। महिलाएं कितना चेकअप करवा रही है, स्तनपान का क्या रेश्यो है। स्कूलों में एजुकेशन और आधारभूत संरचना की क्या गुणवत्ता है, सभी में प्रगति के कारण जिला के रैंकिंग में सुधार हुआ है। फाइनेंशियल इंक्लूजन, एग्रिकल्चर और स्किल डेवलपमेंट का भी काम हुआ।

सभी पैरामीटर में हम बेहतर स्कोर पर पहुंचे, इसके लिए और काम कर रहे हैं। डेल्टा रैंकिंग में ऑल ओवर टॉप रैंकिंग आने पर 5 करोड़ एवं एजुकेशन में टॉप रैंकिंग आने पर 3 करोड़ कुल मिलाकर 8 करोड रुपए का पुरस्कार नीति आयोग द्वारा दिया जाएगा। यह जिला के लिए बड़ी उपलब्धि है। हम चाहेंगे कि सभी विभाग तो काम कर रहे हैं, जो भी केंद्र और राज्य सरकार की योजना चल रही है और भी बाकी जो योजना है वह बेहतर हो।

सरकार की योजना, सीएसआर, नीति आयोग से मिलने वाले पुरस्कार सहित अन्य फंड से आगे उठाने का काम करना हमारा प्रयास है। हमारा प्रयास है कि सभी काम गुणवत्ता के साथ तेजी से हो, इस दिशा में काम कर रहे हैं। कहीं से भी किसी भी चीज की जो डिमांड आती है, उसे भी हम कार्य रूप में शामिल कर रहे हैं। सभी के समेकित प्रयास से देश में टॉप पर आना बड़ी उपलब्धि है, लेकिन हमें निरंतर आगे बढ़ना है। बेगूसराय सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ऑल इंडिया रैंकिंग में प्रथम स्थान आने पर कहा है कि केंद्र और बिहार की सरकार बेगूसराय के समग्र विकास के लिए सभी स्तर पर काम कर रही है। जनप्रतिनिधि और अधिकारी इसके लिए तत्परता से काम कर रहे हैं।

तत्परता से किए गए काम का ही प्रतिफल है कि आज नीति आयोग का यह आकांक्षी जिला एक बार फिर पूरे देश में टॉप पर आया है। हम सब का प्रयास इसी तरह बेगूसराय को लगातार ऊंचाई पर ले जाने का है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
30 जिले से आए कलाकारों में बेगूसराय को प्रथम स्थान
बिहार राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में बेगूसराय जिले के बाल रंगमंच आर्ट एंड कल्चरल सोसाइटी मल्हीपुर के कलाकारों ने नाटक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। लखीसराय में आयोजित महोत्सव में पूरे बिहार से 30 जिले से आए कलाकारों में बेगूसराय को प्रथम स्थान मिला है।

बाल रंगमंच के कलाकारों ने श्याम कुमार सहनी की ओर से लिखित नाटक अमर शहीद शहीद जुब्बा भाई का निर्देशन कुणाल कुमार ने किया। नाटक में अभिनय करने वालों में साक्षी कुमारी, मुस्कान कुमारी, राजेश कुमार, आकाश कुमार, ऋषि कुमार, रोहित कुमार, वीजेंद्र कुमार और ऋषि कुमार शामिल है। नाटक प्रस्तुति में प्रतिभागियों ने शानदार अभिनय कर निर्णायक मंडल का दिल जीत लिया। इसके बाद उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कलाकारों को मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। बाल रंगमंच के निदेशक और नगर परिषद बीहट के उप मुख्य पार्षद ने कलाकारों का माला पहनाकर स्वागत किया।

वहीं, जिले के कई वरिष्ठ रंग निर्देशक अवधेश सिंह, अरविंद सिन्हा, प्रवीण कुमार गुंजन, अमित रौशन, सीताराम, डॉ. कुंदन कुमार, गणेश गौरव एवं हरीश हरिऔध आदि रंगकर्मियों ने कलाकारों को सोशल मीडिया और फोन के माध्यम से बधाई दी है। कहा है कि बेगूसराय का नाम रोशन किया है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
बेगूसराय जिला के सभी पंचायत में आपदा जागरूकता अभियान चलेगा
विभिन्न प्रकार की आपदा (बाढ़, शीतलहर, भूकंप, अग्निकांड) से निपटने और ऐसी घटना की रोकथाम के साथ-साथ उसे कम करने के लिए LED वाहन जिले भर में प्रचार-प्रसार करेगा। इसके लिए आज डीएम तुषार सिंगला ने एलईडी वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। यह एलईडी सभी पंचायत में जाकर आपदाओं से निपटने के लिए ऑडियो एवं वीडियो क्लिप के माध्यम से आमजनों को जागरूक करेगा।

डीएम ने जिस LED वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, वो वाहन 18 प्रखंडों में कुल 3000 किलोमीटर तक चलेगा और 30 दिनों तक लोगों को जागरूक करेगा। जहां-जहां ये LED वाहन जाएगा, वहां संबंधित अंचल के कर्मी मौजूद रहेंगे। राजस्व कर्मियों को भी अपने-अपने पंचायत में इसकी जिम्मेदारी दी गई है।

सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी राजू कुमार ने बताया कि यह भी बताया जाएगा कि घने कोहरे के दौरान सुरक्षित ड्राइविंग कैसे करें। कोहरे-धुंध में किसी गाड़ी को ओवरटेक नहीं करें। दूसरे वाहनों से उचित दूरी बनाए रखें। किसी मोड़ पर मुड़ने से पहले इंडिकेटर दें। गाड़ी चलाने के दौरान समय-समय पर वाइपर का प्रयोग करें। वाहन की गति धीमी रखें। हेडलाइट और फॉग लाइट को जला कर रखें। हेडलाइट को हाइबीम पर नहीं रखें। वाहनों के पीछे रिफलेक्टर और रेडियम टेप लगाएं। होटल या ढाबे के आगे अपने वाहन को सड़क पर खड़ा नहीं करें।

वाहन को सड़क किनारे खड़ा करें तो पार्किंग लाइट चालू रखें। कोहरे के समय सावधानी बरतें, सुरक्षित रहें। वाहन धीरे चलाएं, सुरक्षित रहें। मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी सोमनाथ सिंह एवं ओएसडी किशन कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
बेगूसराय मे स्कूली बच्चों और अभिभावकों ने 3 घंटे सड़क किया जाम
सिमरिया से खगड़िया तक NH-31 फोरलेन का सर्विस लेन बन रहा है। जिस कारण प्राथमिक विद्यालय मोसादपुर को तोड़ने का नोटिस आया है। सूचना के बाद आक्रोशित बच्चों ने आज स्कूल के सामने फोरलेन को करीब 3 घंटे तक जाम कर नारेबाजी की।

अभिभावकों ने कहा कि NH-31 फोरलेन का सर्विस लेन का निर्माण होना है।

हमारे गांव मोसादपुर का यह प्राथमिक विद्यालय NH के बगल में है। NHAI उसे तोड़ने के लिए लगातार नोटिस भेजा जा रहा है। कहा गया है कि विद्यालय को यहां से तोड़ दिया जाए और सभी बच्चों को हरपुर विद्यालय में शिफ्ट कर दिया जाए। यह प्राथमिक विद्यालय है और इसमें छोटे-छोटे बच्चे पढ़ते हैं। हरपुर यहां से एक-डेढ़ किलोमीटर दूर है।

ऐसी स्थिति में बच्चे कहां जाएंगे, इसीलिए आज सड़क जाम किया गया है। हम लोग विकास में बाधक नहीं हैं, लेकिन हमारे गांव का यह विद्यालय तोड़ा जा रहा है तो उससे पहले गांव में ही दूसरे जगह इसको शिफ्ट करने की व्यवस्था हो।

फोरलेन जाम किए जाने के कारण दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।

स्थानीय थाना प्रभारी सूचना मिलते ही पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हुए। इसके बाद बरौनी बीडीओ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा कर शांत कराया है। आश्वासन दिया गया है कि बच्चे दूर नहीं जाएं, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।

बीडीओ अनुरंजन कुमार ने बताया कि NH-31 फोरलेन का सर्विस रोड बनना है। इसके लिए विद्यालय के आगे वाले हिस्से का वर्ग कक्ष उसकी जद में आ रहा है। इसे तोड़े बिना फोरलेन का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सकता है। फिलहाल इसके लिए विभाग को लिखा जा रहा है और शेष बचे दो कमरे में ही पढ़ाई होगी। इसके बाद आगे की व्यवस्था की जाएगी। बीडीओ अनुरंजन कुमार ने बताया कि NH-31 फोरलेन का सर्विस रोड बनना है। इसके लिए विद्यालय के आगे वाले हिस्से का वर्ग कक्ष उसकी जद में आ रहा है। इसे तोड़े बिना फोरलेन का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सकता है। फिलहाल इसके लिए विभाग को लिखा जा रहा है और शेष बचे दो कमरे में ही पढ़ाई होगी। इसके बाद आगे की व्यवस्था की जाएगी।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
बेगूसराय में युवा शक्ति ने बेगूसराय में जलाया अमित शाह का पुतला
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को लगातार मिल रही धमकी के विरोध में युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने बेगूसराय के पावर हाउस चौक पर अमित शाह का पुतला जलाया। नगर मंत्री प्रभात कुमार पिंटू के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में कमल किशोर, सुबोध कुमार, चक्रवर्ती, श्रवण, प्रमोद, संजय, दिनेश, संजीव एवं रतन सहित अन्य उपस्थित थे।

मौके पर प्रभात कुमार पिंटू ने कहा कि लोकप्रिय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को अपराधियों की तरफ से लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है। लोकतांत्रिक देश में सबसे बड़ी मंदिर के सदस्य को इस तरीके से धमकी दिया जा रहा है। लेकिन केंद्र सरकार इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

इसमें कहीं न कहीं केंद्र और बिहार सरकार की मिली भगत है। पप्पू यादव की लोकप्रियता पूरे भारत देश भर में रही है। उसी को जानते हुए भी सरकार ने इस पर कोई कदम नहीं उठा रही है। उनके पार्लियामेंट के सदस्य होते हुए भी अपराधियों की ऐसी हिम्मत हो रही है कि लोकतांत्रिक भारत में खुलेआम मोबाइल पर धमकी दी जा रही है।

सरकार की मिली भगत है। अगर ऐसा नहीं है तो सरकार के पास तरह-तरह की एजेंसी हैं, अगर सरकार चाहे तो उनको जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सकता है। लेकिन ऐसा नहीं होने का कारण सरकार की संलिप्तता दिखाई पड़ती है। युवा शक्ति सरकार से मांग करती हैं कि पप्पू यादव को जेड कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराया जाए। प्रभात पिंटू सहित तमाम कार्यकर्ताओं ने कहा कि लगातार धमकी देने के मामले में जो भी अपराधी शामिल हैं, उसको जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। जिससे हमारे लोकतंत्र की व्यवस्था बनी रहे। नहीं तो ऐसे अपराधियों का मन बढ़ जाएगी। ऐसे लोग आने वाले समय में लोकतंत्र के लिए बहुत खतरा पैदा कर सकते हैं।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
बेगूसराय में दर्दनाक हादसे में कटकर दो हिस्सों में बंटा मजदूर
बेगूसराय में गैस के लिए बिछाए जाने वाले पाइप से कट कर रविवार को एक मजदूर की मौत हो गई। घटना SH-55 पर चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के आकोपुर गांव के पास की है। मृत युवक की पहचान बसही निवासी रामसागर महतो के पुत्र चंदन कुमार (38) के रूप में की गई है।

हादसे में उसका भाई नंदन कुमार घायल हो गया है। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई कर रही है। बताया जा रहा है कि दोनों भाई मजदूरी करके बाइक से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान दोनों हादसे के शिकार हो गए।

हादसे चंदन का शरीर सड़क किनारे रखे गैस पाइपलाइन से कट कर दो हिस्सों में बंट गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। सड़क से गुजर रहे राहगीरों और स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इसी बीच लोगों ने घटना की सूचना चेरियाबरियारपुर थाना को दी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इन दिनों SH-55 के किनारे गैस पाइपलाइन बिछाया जा रहा है। लेकिन कंपनी नियम को ताक पर रखकर काम कर रही है, जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। सड़क किनारे कंपनी द्वारा बेतरतीब तरीके से पाइप को रखा गया है।

सड़क किनारे कहीं दो तो कहीं चार पाइप रखा गया है। सड़क किनारे बेतरतीब रखे पाइप के मुंह में कवर नहीं लगाया गया है, पाइप के मुंह में धार बना है। इसी से कमर से उपर का हिस्सा कटकर दो पाइप के बीच में फंस गया, जबकि कमर के नीचे का हिस्सा पाइप के बगल में लुढ़क गया।

घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। युवक की विभत्स और भयावह मौत के बाद आम लोगों एवं जनप्रतिनिधियों में आक्रोश है। मुखिया संघ के प्रदेश सचिव रमेश सिंह, मुखिया निरंजन कुमार निराला, मुखिया आलोक ललन भारती, मुखिया रविनेश कुमार राही उर्फ रवीश सिन्हा, बसही पैक्स अध्यक्ष मणिकांत सिंह एवं पूर्व मुखिया संजय सुमन आदि ने कंपनी पर सवालिया निशान खड़ा किया है। जनप्रतिनिधियों और आम लोगों का कहना है कि बेगूसराय से दौलतपुर पेट्रोल पंप तक सड़क किनारे गैर जिम्मेदाराना तरीके से पाइप को सड़क किनारे रखा गया है, जो कंपनी की असंवेदनशीलता को उजागर करता है। डीएम मामले में तुरंत संज्ञान लें, असंवेदनशील अधिकारियों पर कार्रवाई करें तथा पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दें।

बेगूसराय  से नोमानुल हक की रिपोर्ट