नई पहचान बनाने के लिए सभी को कड़ी मेहनत करनी होगी:प्रो ऋतुराज श्रीवास्तव
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज। कायस्थ पाठशाला के तत्वाधान में जिला स्तरीय स्वर्गीय सतीश चंद्र मेमोरियल हॉकी प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि कायस्थ पाठशाला सलाहकार बोर्ड के सदस्य प्रोफेसर ऋतुराज श्रीवास्तव थे,कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ केतन श्रीवास्तव सह सपोर्ट चेयरपर्सन, एवं गौरव श्रीवास्तव उपाध्यक्ष खेल, अंकित राज सचिव केपी इंटर कॉलेज, मौजूद थे, मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि खिलाड़ी अनुशासन के साथ प्रतियोगिता में भाग ले और खेल में एक नई पहचान बनाने के लिए सभी को कड़ी मेहनत करनी होगी प्रतियोगिता में श्याम बाबू गुप्ता, गीता श्रीवास्तव ,डॉक्टर पवन पचौरी,पवन श्रीवास्तव, आदि लोग मौजूद थे मुख्य अतिथि द्वारा स्वर्गीय सतीश चंद्र के चित्र पर माल्यार्पण पुष्प अर्पण के बाद प्रतियोगिता शुरू हुई।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज एवं आनंद बॉयज के मध्य खेलागया दोनों ही टीमों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए पहले दूसरे और तीसरे क्वार्टर तक दोनों ही टीम में बराबर पर थी लेकिन चौथे क्वार्टर के 13 मिनट में मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज के खिलाड़ी जैद ने एकमात्र गोल करके अपनी टीम को विजयश्री दिलाई इस तरह आनंद बॉयज मजीदिया से 1/0 से पराजित हुआ इस मैच में निर्णायक की भूमिका में नवीन और नितेश मौर्य, टेक्निकल टेबल पर आरसी परवीन, राशिद खान राहुल यादव ,दिनेश भारती , सनी पांडे,का सहयोग सराहनी रहा कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर बृजेश खरे ,उमेश खरे ,ने किया और प्रतियोगिता के सफल संचालन में आलोक श्रीवास्तव आयोजन सचिव एवं सुधांशु गुप्ता का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। 6 दिसंबर को 3:30 से कायस्थ पाठशाला बनाम स्टेडियम बॉयज के मध्य खेला जाएगा।
Dec 06 2024, 12:28