स्काउट गाइड शिविर में छात्र-छात्राओं को जानकारी देकर जागरूक किया
नूरमोहम्मद
बुढाना/मुजफ्फरनगर ! कस्बे के कांधला रोड स्थित मेपल्स अकैडमी में गाइड्स के सहयोग से प्रिपरेटरी स्टेज के बच्चों के लिए स्काउट्स एंड गाइड्स कैंप मेे आयोजित कर बच्चों को जानकारी देकर जागरूक किया
दो दिवसीय कैंप मे स्कूल के एक खूबसूरत बाहरी स्थान, यानी बास्केटबॉल कोर्ट पर आयोजित किया गया। इसमें कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों के लिए कई मजेदार और शैक्षिक गतिविधियाँ पेश की गईं।
हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के स्टेट ट्रेनिंग कमिश्नर एवं राज्य सचिव उत्तर प्रदेश डॉ० मनोज सिंधी ने अपने कुशल प्रशिक्षकों की टीम के साथ स्कूली बच्चो को जानकारी देकर जागरूक किया
शिविर की शुरुआत स्वागत सत्र से हुई जिसमें ध्वजारोहण प्रधानाचार्या श्डा० गरिमा वर्मा उप प्रधानाचार्य क्षितिज श्रीवास्तव और अन्य अनुभाग प्रमुखों को नेकर्स से सम्मानित किया इस दो दिवसीय शिविर मे बच्चों को उनकी उम्र और लिंग के आधार पर समूहों में विभाजित किया गया था, और प्रत्येक समूह को एक टीम लीडर सौंपा गया था जो उन्हें पूरी गतिविधियों में मार्गदर्शन करता था।
इस कैंप में कई तरह की आउटडोर गतिविधियाँ शामिल थीं जैसे कमांडो क्रॉल, बर्मा ब्रिज क्रॉसिंग, सेंसिंग ऑब्जेक्ट्स, ओरिएंटियरिंग और कई अन्य। स्काउट चिल्लाना, स्काउट्स और गाइड्स की अलग-अलग तरह की तालियाँ, उनके संकेत और सलामी देने का तरीका जैसी कई इनडोर गतिविधियाँ कैंप का हिस्सा थीं। इन गतिविधियों को बच्चों को एक साथ काम करने, नए कौशल सीखने, अपनी इंद्रियों को तेज करने और आत्मनिर्भरता विकसित करने के अवसर प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया था। विद्यालय की प्रधानाचार्या का अथक प्रयास रहेगा कि वह प्रतिवर्ष स्काउट एंड गाइड कैंप का आयोजन विद्यालय में करते रहे। इसके अलावा शिविर आयोजकों ने प्राथमिक चिकित्सा, सीटी कोड, बैसाखी बांधना और बुनियादी जीवन रक्षा तकनीकों पर शैक्षिक सत्रों की एक श्रृंखला का आयोजन किया।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक राजीव गर्ग , स्कूल प्रधानाचार्या गरिमा वर्मा के साथ स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा
Dec 06 2024, 08:43