पंजीकृत किसानों का ई लॉटरी के जरिए किया गया चयन
फर्रुखाबाद l मंगलवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजनान्तर्गत हाई टेक हय फार कस्टम हायरिंग के तहत कृषकों द्वारा की गई बुकिंग के लिए ई-लाटरी के माध्यम से चयन किया गया।
ई-लाटरी की बैठक में जिलाधिकारी डॉक्टर बीके सिंह,सतीश कुमार, प्रभारी उप कृषि निदेशक, राघवेन्द्र सिंह, जिला उद्यान अधिकारी सुधीर कुनार गुप्ता, जिला गन्ना अधिकारी, वी०डी० वर्मा, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक सत्येन्द्र कुमार, प्रतिनिधि जिला कृषि अधिकारी, पकज पाल, प्रतिनिधि जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, डा० अरविन्द कुमार, कृषि वैज्ञानिक, कृपाल सिंह, विशेषज्ञ सदस्य, नारद सिंह, विशेषज्ञ सदस्य, निर्मल कुमार, विशेषज्ञ सदस्ग, मनटीर पाल, विशेषज्ञ सदस्य साथ-साथ बुकिंग कराने वाले कृषक भी उपस्थित रहे।
उप कृषि निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजनान्तर्गत हाई टेक हब फार कस्टम हायरिंग का 01 लक्ष्य जनपद को प्राप्त था, जिसमें 8 कृषकों द्वारा बुकिंग की गई थी। लक्ष्य से अधिक बुकिंग के आधार पर ई-लाटरी की आवश्यकता होती है। जिन कृषि यंत्रों की चुकिंग लक्ष्य के बराबर अथवा कम होती है, उन्हें निदेशालय स्तर से स्वतः स्वीकृत कर दिया जाता है।
जिलाधिकारी के निर्देश पर ई-लाटरी सम्पन्न कराई गई जिसमें कृषक जितेन्द्र सिंह पंजीकरण संख्या 8122930131600 का चयन हुआ इसके अतिरिक्त श्रीमती प्रेमलता पंजीकरण संख्या 812283200662714 का चयन प्रतीक्षा सूची के लिए हुआ। चयनित लाभार्थी एवं प्रतीक्षारत लाभार्थियों के मोबाइल पर एस०एम०एस० के माध्यम से चयन एवं बिल अपलोड की अन्तिम तिथि की सूचना दी गई है।
लक्ष्य की सीमा तक चयनित लाभार्थी द्वारा निर्धारित समयावधि में यंत्र तय न करने की दशा में अवशेष ल्क्ष्यों के सापेक्ष ई-लाटरी द्वारा तैयार प्रतीक्षा सूची के क्रम में लाभार्थियों का चयन स्वतः हो जायेगा। बैठक में उप कृषि निदेशक द्वार उपस्थित सभी कृषकों में ई-लाटरी प्रकिया के चयनित कृषकों और उपस्थिति समिति ने किया l
Dec 05 2024, 19:38