बेगूसराय में जनसुराज नेता का शव चिता से उठाकर ले गए अस्पताल
बेगूसराय जिला परिषद क्षेत्र-18 के सदस्य और जन सुराज पार्टी के नेता शिवचंद्र मोहतो की लाश को परिजन चिता से उठाकर सदर अस्पताल ले गए। शिवचंद्र महतो की मौत शुक्रवार शाम हुई थी। सभी को सड़क हादसे में मौत की जानकारी थी, लेकिन जब परिजन आज अंतिम संस्कार के लिए सिमरिया घाट पहुंचे तो बॉडी में दो गोली के निशान मिले।परिजन ने मौत को हत्या करार देते हुए पोस्टमॉर्टम में सदर अस्पताल और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया।मृतक के बेटे सोनू कुमार ने कहा कि मेरे पिता की हत्या हुई है। इसमें पुलिस की सांठगांठ है। वे जिला पार्षद थे और अगले साल विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। कल देर शाम हम लोगों को पहले सूचना दी गई कि एक्सीडेंट हुआ है, फिर थोड़ी देर बाद फोन आया कि उनकी मौत हो चुकी है।आज गंगा किनारे अंतिम संस्कार करने गए तो शरीर में बुलेट के निशान थे, अंदर बहुत होल है। फिर से पोस्टमॉर्टम के लिए लाए। डॉक्टरों ने बड़ी लापरवाही की है।दरअसल, शुक्रवार देर शाम तेघड़ा थाना क्षेत्र की पिढ़ौली कुश्ती ढाला के समीप शिवचंद्र महतो सड़क किनारे गिरे मिले थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तेघड़ा अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उस समय कहा गया था कि यह सड़क हादसा है, लेकिन परिजन हत्या की आशंका जाता रहे थे।रात करीब तीन बजे मेडिकल बोर्ड बनाकर शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया था। जिसके बाद लाश परिजन को सौंप दी गई।जिला परिषद अध्यक्ष, जिला मुखिया संघ अध्यक्ष, सभी जिला परिषद सदस्य, जन सुराज पार्टी के नेता, जदयू नेता, भाजपा नेता, राजद नेता सहित बड़ी संख्या में लोग सदर अस्पताल पहुंचे। सभी ने हत्या की बात कही।सदर अस्पताल पहुंचे जिला परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान, मुखिया संघ जिलाध्यक्ष मो. अहसन, जिला पार्षद अमित देव, भाजपा नेता अमरेंद्र कुमार अमर, जदयू नेता भूमि पाल राय, जन सुराज के नेता संजय गौतम और राजद नेता मोहित यादव ने कहा है कि यह बहुत बड़ी लापरवाही है।सही तरीके से पोस्टमॉर्टम होनी चाहिए। मामले की उच्च स्तरीय जांच हो, अगर न्याय नहीं मिला तो हम लोग आंदोलन करेंगे।दूसरी ओर घटना से आक्रोशित लोगों ने बगराहा के समीप NH-28 को भी जाम कर दिया।सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद सिंह ने कहा कि दो जगह निशान है। मृतक के परिजनों का कहना है कि गोली का जख्म है। यहां पोस्टमॉर्टम किया जा चुका है, रिपोर्ट डॉक्टर देंगे। परिजनों को शंका है, इसलिए डीएम और एसपी से बात कर फॉरेंसिक टीम से पोस्टमॉर्टम कराने की कोशिश करेंगे तो ज्यादा न्याय संगत होगा। नियमानुकूल कार्रवाई की जाएगी। लोग बॉडी लेकर आए हैं, जल्दबाजी में लापरवाही कहना सही नहीं है।तेघड़ा डीएसपी डॉ. रविंद्र मोहन प्रसाद ने कहा कि कल अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गए थे। अस्पताल लान के बाद मौत हो गई थी। हम लोग अस्पताल गए, घटनास्थल का भी जायजा लिया। संदेहास्पद स्थिति में मृत्यु हुई थी। हम लोगों ने कल रात ही मेडिकल टीम का गठन कराया, रात में पोस्टमॉर्टम हुआ।आज फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच कर जांच कर रही है। लोगों को संदेह है कि गोली लगी है। हम लोगों को भी छेद देखकर संदेह हुआ। फिर से पोस्टमॉर्टम के लिए रिक्वेस्ट किए। पोस्टमॉर्टम में कोई गड़बड़ी रह गई होगी। आज जिला प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट को प्रतिनियुक्ति किया गया है।
सभी लोगों की उपस्थिति में वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमॉर्टम होगा। जो भी रिपोर्ट सामने आएगी वो बताई जाएगी। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। अभी कुछ भी कहना गलत होगा, तीन सदस्यीय टीम पोस्टमॉर्टम करेगी।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Dec 05 2024, 16:30