आकांक्षी जिला में बेगूसराय बना इंडिया टॉपर
नीति आयोग ने आकांक्षी जिला के रूप में चयनित बिहार के 13 में से 5 जिला ने नेशनल रैंकिंग के टॉप टेन में अपनी जगह बनाई है। जिसमें बेगूसराय पूरे देश के 112 आकांक्षी जिला में पहले स्थान पर है। नवादा तीसरे, सीतामढ़ी चौथे, बांका छठे और जमुई दसवें स्थान पर है।

भारत सरकार की नीति आयोग का आकांक्षी जिला बेगूसराय लगातार अपने रैंकिंग में सुधार कर रहा है। इसी का परिणाम है कि ऑल इंडिया डेल्टा रैंकिंग के ऑल ओवर में बेगूसराय पहले स्थान पर है। भारत सरकार के चैम्पियन ऑफ चेंज की ओर से जारी किए गए ताजा रैंकिंग के अनुसार बेगूसराय ने आकांक्षी जिला के लिए देशभर में चयनित 112 चुनिंदा जिलों की शिक्षा रैंकिंग में 71.5 स्कोर के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

हेल्थ एंड न्यूट्रीशन में इसे 73.5 स्कोर के साथ 15वां स्थान मिला है। कृषि एवं वाटर रिसोर्स में 23.3 स्कोर के साथ 13वें स्थान पर है। फाइनेंशियल इंक्लूजन एवं स्किल डेवलपमेंट में 27.5 स्कोर के साथ 86 वें तथा बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर में 67.6 स्कोर के साथ 8 वें स्थान पर है। 13वीं डेल्टा रैंकिंग में कंपोजिट स्कोर 57.6 मिला है।

अधिकारियों ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा 28 राज्यों में 49 प्वाइंट पर सर्वे कराया गया था। जिसके बाद इनमें से 112 जिला को आकांक्षी जिला के रूप में चयनित किया गया। इस 49 प्वाइंट में आठ प्वाइंट सिर्फ शिक्षा से जुड़े हैं। आकांक्षी जिला में चयन होने के बाद सबका साथ सबका विकास के मूल सिद्धांत को लेकर सभी पैरामीटर पर माहौल को बदलने की कोशिश किया गया।

पिरामल फाउंडेशन के सीएसआर योजना के तहत सरकार के योजनाओं को धरातलीय रूप से लागू करने के लिए देश के चुनिंदा विश्वविद्यालयों में पढ़ाई के दौरान गांधी फैलोज केन्द्र सरकार के इस कार्य में लगे हैं, जिसका फल भी मिल रहा है।

डीएम तुषार सिंगला ने बताया कि नीति आयोग की ओर से चयनित प्रत्येक आकांक्षी जिला का रैंकिंग किया जाता है। पिछले दो-ढ़ाई महीना से हम लोग इसकी लगातार समीक्षा किया है। सभी योजना के जो पदाधिकारी हैं, वह आकांक्षी जिले के सभी पैरामीटर की समीक्षा कर रहे हैं। कुछ दिन पहले हमारे यहां समीक्षा बैठक में भारत सरकार के वित्त राज्य मंत्री आए थे, उन्होंने भी समीक्षा की थी। राज्य सरकार की ओर से भी बिपार्ड गया की ओर समीक्षा हुई है।

इसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी, नियोजन पदाधिकारी, सिविल सर्जन, कृषि पदाधिकारी, योजना पदाधिकारी और सभी कार्य विभाग की ओर से आकांक्षी जिला विभाग के तहत जो भी काम था उसे प्रगति लाई गई है। महिलाएं कितना चेकअप करवा रही है, स्तनपान का क्या रेश्यो है। स्कूलों में एजुकेशन और आधारभूत संरचना की क्या गुणवत्ता है, सभी में प्रगति के कारण जिला के रैंकिंग में सुधार हुआ है। फाइनेंशियल इंक्लूजन, एग्रिकल्चर और स्किल डेवलपमेंट का भी काम हुआ।

सभी पैरामीटर में हम बेहतर स्कोर पर पहुंचे, इसके लिए और काम कर रहे हैं। डेल्टा रैंकिंग में ऑल ओवर टॉप रैंकिंग आने पर 5 करोड़ एवं एजुकेशन में टॉप रैंकिंग आने पर 3 करोड़ कुल मिलाकर 8 करोड रुपए का पुरस्कार नीति आयोग द्वारा दिया जाएगा। यह जिला के लिए बड़ी उपलब्धि है। हम चाहेंगे कि सभी विभाग तो काम कर रहे हैं, जो भी केंद्र और राज्य सरकार की योजना चल रही है और भी बाकी जो योजना है वह बेहतर हो।

सरकार की योजना, सीएसआर, नीति आयोग से मिलने वाले पुरस्कार सहित अन्य फंड से आगे उठाने का काम करना हमारा प्रयास है। हमारा प्रयास है कि सभी काम गुणवत्ता के साथ तेजी से हो, इस दिशा में काम कर रहे हैं। कहीं से भी किसी भी चीज की जो डिमांड आती है, उसे भी हम कार्य रूप में शामिल कर रहे हैं। सभी के समेकित प्रयास से देश में टॉप पर आना बड़ी उपलब्धि है, लेकिन हमें निरंतर आगे बढ़ना है। बेगूसराय सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ऑल इंडिया रैंकिंग में प्रथम स्थान आने पर कहा है कि केंद्र और बिहार की सरकार बेगूसराय के समग्र विकास के लिए सभी स्तर पर काम कर रही है। जनप्रतिनिधि और अधिकारी इसके लिए तत्परता से काम कर रहे हैं।

तत्परता से किए गए काम का ही प्रतिफल है कि आज नीति आयोग का यह आकांक्षी जिला एक बार फिर पूरे देश में टॉप पर आया है। हम सब का प्रयास इसी तरह बेगूसराय को लगातार ऊंचाई पर ले जाने का है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
30 जिले से आए कलाकारों में बेगूसराय को प्रथम स्थान
बिहार राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में बेगूसराय जिले के बाल रंगमंच आर्ट एंड कल्चरल सोसाइटी मल्हीपुर के कलाकारों ने नाटक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। लखीसराय में आयोजित महोत्सव में पूरे बिहार से 30 जिले से आए कलाकारों में बेगूसराय को प्रथम स्थान मिला है।

बाल रंगमंच के कलाकारों ने श्याम कुमार सहनी की ओर से लिखित नाटक अमर शहीद शहीद जुब्बा भाई का निर्देशन कुणाल कुमार ने किया। नाटक में अभिनय करने वालों में साक्षी कुमारी, मुस्कान कुमारी, राजेश कुमार, आकाश कुमार, ऋषि कुमार, रोहित कुमार, वीजेंद्र कुमार और ऋषि कुमार शामिल है। नाटक प्रस्तुति में प्रतिभागियों ने शानदार अभिनय कर निर्णायक मंडल का दिल जीत लिया। इसके बाद उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कलाकारों को मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। बाल रंगमंच के निदेशक और नगर परिषद बीहट के उप मुख्य पार्षद ने कलाकारों का माला पहनाकर स्वागत किया।

वहीं, जिले के कई वरिष्ठ रंग निर्देशक अवधेश सिंह, अरविंद सिन्हा, प्रवीण कुमार गुंजन, अमित रौशन, सीताराम, डॉ. कुंदन कुमार, गणेश गौरव एवं हरीश हरिऔध आदि रंगकर्मियों ने कलाकारों को सोशल मीडिया और फोन के माध्यम से बधाई दी है। कहा है कि बेगूसराय का नाम रोशन किया है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
बेगूसराय जिला के सभी पंचायत में आपदा जागरूकता अभियान चलेगा
विभिन्न प्रकार की आपदा (बाढ़, शीतलहर, भूकंप, अग्निकांड) से निपटने और ऐसी घटना की रोकथाम के साथ-साथ उसे कम करने के लिए LED वाहन जिले भर में प्रचार-प्रसार करेगा। इसके लिए आज डीएम तुषार सिंगला ने एलईडी वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। यह एलईडी सभी पंचायत में जाकर आपदाओं से निपटने के लिए ऑडियो एवं वीडियो क्लिप के माध्यम से आमजनों को जागरूक करेगा।

डीएम ने जिस LED वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, वो वाहन 18 प्रखंडों में कुल 3000 किलोमीटर तक चलेगा और 30 दिनों तक लोगों को जागरूक करेगा। जहां-जहां ये LED वाहन जाएगा, वहां संबंधित अंचल के कर्मी मौजूद रहेंगे। राजस्व कर्मियों को भी अपने-अपने पंचायत में इसकी जिम्मेदारी दी गई है।

सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी राजू कुमार ने बताया कि यह भी बताया जाएगा कि घने कोहरे के दौरान सुरक्षित ड्राइविंग कैसे करें। कोहरे-धुंध में किसी गाड़ी को ओवरटेक नहीं करें। दूसरे वाहनों से उचित दूरी बनाए रखें। किसी मोड़ पर मुड़ने से पहले इंडिकेटर दें। गाड़ी चलाने के दौरान समय-समय पर वाइपर का प्रयोग करें। वाहन की गति धीमी रखें। हेडलाइट और फॉग लाइट को जला कर रखें। हेडलाइट को हाइबीम पर नहीं रखें। वाहनों के पीछे रिफलेक्टर और रेडियम टेप लगाएं। होटल या ढाबे के आगे अपने वाहन को सड़क पर खड़ा नहीं करें।

वाहन को सड़क किनारे खड़ा करें तो पार्किंग लाइट चालू रखें। कोहरे के समय सावधानी बरतें, सुरक्षित रहें। वाहन धीरे चलाएं, सुरक्षित रहें। मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी सोमनाथ सिंह एवं ओएसडी किशन कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
बेगूसराय मे स्कूली बच्चों और अभिभावकों ने 3 घंटे सड़क किया जाम
सिमरिया से खगड़िया तक NH-31 फोरलेन का सर्विस लेन बन रहा है। जिस कारण प्राथमिक विद्यालय मोसादपुर को तोड़ने का नोटिस आया है। सूचना के बाद आक्रोशित बच्चों ने आज स्कूल के सामने फोरलेन को करीब 3 घंटे तक जाम कर नारेबाजी की।

अभिभावकों ने कहा कि NH-31 फोरलेन का सर्विस लेन का निर्माण होना है।

हमारे गांव मोसादपुर का यह प्राथमिक विद्यालय NH के बगल में है। NHAI उसे तोड़ने के लिए लगातार नोटिस भेजा जा रहा है। कहा गया है कि विद्यालय को यहां से तोड़ दिया जाए और सभी बच्चों को हरपुर विद्यालय में शिफ्ट कर दिया जाए। यह प्राथमिक विद्यालय है और इसमें छोटे-छोटे बच्चे पढ़ते हैं। हरपुर यहां से एक-डेढ़ किलोमीटर दूर है।

ऐसी स्थिति में बच्चे कहां जाएंगे, इसीलिए आज सड़क जाम किया गया है। हम लोग विकास में बाधक नहीं हैं, लेकिन हमारे गांव का यह विद्यालय तोड़ा जा रहा है तो उससे पहले गांव में ही दूसरे जगह इसको शिफ्ट करने की व्यवस्था हो।

फोरलेन जाम किए जाने के कारण दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।

स्थानीय थाना प्रभारी सूचना मिलते ही पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हुए। इसके बाद बरौनी बीडीओ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा कर शांत कराया है। आश्वासन दिया गया है कि बच्चे दूर नहीं जाएं, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।

बीडीओ अनुरंजन कुमार ने बताया कि NH-31 फोरलेन का सर्विस रोड बनना है। इसके लिए विद्यालय के आगे वाले हिस्से का वर्ग कक्ष उसकी जद में आ रहा है। इसे तोड़े बिना फोरलेन का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सकता है। फिलहाल इसके लिए विभाग को लिखा जा रहा है और शेष बचे दो कमरे में ही पढ़ाई होगी। इसके बाद आगे की व्यवस्था की जाएगी। बीडीओ अनुरंजन कुमार ने बताया कि NH-31 फोरलेन का सर्विस रोड बनना है। इसके लिए विद्यालय के आगे वाले हिस्से का वर्ग कक्ष उसकी जद में आ रहा है। इसे तोड़े बिना फोरलेन का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सकता है। फिलहाल इसके लिए विभाग को लिखा जा रहा है और शेष बचे दो कमरे में ही पढ़ाई होगी। इसके बाद आगे की व्यवस्था की जाएगी।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
बेगूसराय में युवा शक्ति ने बेगूसराय में जलाया अमित शाह का पुतला
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को लगातार मिल रही धमकी के विरोध में युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने बेगूसराय के पावर हाउस चौक पर अमित शाह का पुतला जलाया। नगर मंत्री प्रभात कुमार पिंटू के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में कमल किशोर, सुबोध कुमार, चक्रवर्ती, श्रवण, प्रमोद, संजय, दिनेश, संजीव एवं रतन सहित अन्य उपस्थित थे।

मौके पर प्रभात कुमार पिंटू ने कहा कि लोकप्रिय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को अपराधियों की तरफ से लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है। लोकतांत्रिक देश में सबसे बड़ी मंदिर के सदस्य को इस तरीके से धमकी दिया जा रहा है। लेकिन केंद्र सरकार इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

इसमें कहीं न कहीं केंद्र और बिहार सरकार की मिली भगत है। पप्पू यादव की लोकप्रियता पूरे भारत देश भर में रही है। उसी को जानते हुए भी सरकार ने इस पर कोई कदम नहीं उठा रही है। उनके पार्लियामेंट के सदस्य होते हुए भी अपराधियों की ऐसी हिम्मत हो रही है कि लोकतांत्रिक भारत में खुलेआम मोबाइल पर धमकी दी जा रही है।

सरकार की मिली भगत है। अगर ऐसा नहीं है तो सरकार के पास तरह-तरह की एजेंसी हैं, अगर सरकार चाहे तो उनको जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सकता है। लेकिन ऐसा नहीं होने का कारण सरकार की संलिप्तता दिखाई पड़ती है। युवा शक्ति सरकार से मांग करती हैं कि पप्पू यादव को जेड कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराया जाए। प्रभात पिंटू सहित तमाम कार्यकर्ताओं ने कहा कि लगातार धमकी देने के मामले में जो भी अपराधी शामिल हैं, उसको जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। जिससे हमारे लोकतंत्र की व्यवस्था बनी रहे। नहीं तो ऐसे अपराधियों का मन बढ़ जाएगी। ऐसे लोग आने वाले समय में लोकतंत्र के लिए बहुत खतरा पैदा कर सकते हैं।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
बेगूसराय में दर्दनाक हादसे में कटकर दो हिस्सों में बंटा मजदूर
बेगूसराय में गैस के लिए बिछाए जाने वाले पाइप से कट कर रविवार को एक मजदूर की मौत हो गई। घटना SH-55 पर चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के आकोपुर गांव के पास की है। मृत युवक की पहचान बसही निवासी रामसागर महतो के पुत्र चंदन कुमार (38) के रूप में की गई है।

हादसे में उसका भाई नंदन कुमार घायल हो गया है। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई कर रही है। बताया जा रहा है कि दोनों भाई मजदूरी करके बाइक से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान दोनों हादसे के शिकार हो गए।

हादसे चंदन का शरीर सड़क किनारे रखे गैस पाइपलाइन से कट कर दो हिस्सों में बंट गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। सड़क से गुजर रहे राहगीरों और स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इसी बीच लोगों ने घटना की सूचना चेरियाबरियारपुर थाना को दी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इन दिनों SH-55 के किनारे गैस पाइपलाइन बिछाया जा रहा है। लेकिन कंपनी नियम को ताक पर रखकर काम कर रही है, जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। सड़क किनारे कंपनी द्वारा बेतरतीब तरीके से पाइप को रखा गया है।

सड़क किनारे कहीं दो तो कहीं चार पाइप रखा गया है। सड़क किनारे बेतरतीब रखे पाइप के मुंह में कवर नहीं लगाया गया है, पाइप के मुंह में धार बना है। इसी से कमर से उपर का हिस्सा कटकर दो पाइप के बीच में फंस गया, जबकि कमर के नीचे का हिस्सा पाइप के बगल में लुढ़क गया।

घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। युवक की विभत्स और भयावह मौत के बाद आम लोगों एवं जनप्रतिनिधियों में आक्रोश है। मुखिया संघ के प्रदेश सचिव रमेश सिंह, मुखिया निरंजन कुमार निराला, मुखिया आलोक ललन भारती, मुखिया रविनेश कुमार राही उर्फ रवीश सिन्हा, बसही पैक्स अध्यक्ष मणिकांत सिंह एवं पूर्व मुखिया संजय सुमन आदि ने कंपनी पर सवालिया निशान खड़ा किया है। जनप्रतिनिधियों और आम लोगों का कहना है कि बेगूसराय से दौलतपुर पेट्रोल पंप तक सड़क किनारे गैर जिम्मेदाराना तरीके से पाइप को सड़क किनारे रखा गया है, जो कंपनी की असंवेदनशीलता को उजागर करता है। डीएम मामले में तुरंत संज्ञान लें, असंवेदनशील अधिकारियों पर कार्रवाई करें तथा पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दें।

बेगूसराय  से नोमानुल हक की रिपोर्ट
बेगूसराय में नाबालिग के साथ पेट्रोल पंप पर की थी लूटपाट
बेगूसराय में 26 नवंबर को NH-31 के किनारे भोला ऑटो पेट्रोल पंप पर लूट हुई थी। मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। बदमाशों के पास से लोहे का रॉड, कुछ कैश और मोबाइल बरामद किए गए हैं। बदमाशों से पूछताछ चल रही है।

एसपी मनीष ने कहा कि बलिया थाना क्षेत्र के बालाचक निवासी सिकम कुमार उर्फ राणा ने अपने पड़ोस के एक नाबालिग के साथ सुबह करीब 3:00 बजे भोला ऑटो सर्विस पेट्रोल पंप पर मैनेजर सदानंदपुर निवासी मुकेश कुमार को सोए स्थिति में मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

काउंटर से 40-45 हजार रुपए और सैमसंग का एक मोबाइल लूट लिया। बलिया डीएसपी नेहा कुमारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सीसीटीवी की जांच, तकनीकी अनुसंधान और सूचना संकलन करते हुए बालाचक निवासी बुनिलाल यादव के बेटे सिकम कुमार उर्फ राणा को उसके घर से गिरफ्तार किया।

पूछताछ में उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उसके घर से लूटा गया मोबाइल, घटना में प्रयुक्त लोहे का रॉड, घटना के समय पहना गया कपड़ा, जूता और लूट के 7218 रुपए के साथ ही एक अन्य छोटा मोबाइल बरामद किया था। पूछताछ में पड़ोस के ही एक नाबालिग युवक के शामिल होने की बात कही। इसके बाद उसे भी पकड़ लिया गया, उसके घर से लूट का 4500 रुपए बरामद किए गए। घटना के समय पहना गया कपड़ा और गमछा पुलिस ने बरामद किया। एसपी ने बताया कि एक चाकू भी बरामद किया गया है। दोनों पैदल ही पेट्रोल पंप पर आए थे।

पकड़े गए बदमाशों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। प्रेसवार्ता में बलिया डीएसपी नेहा कुमारी व पुलिस टीम मौजूद थी।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
बेगूसराय में जनसुराज नेता का शव चिता से उठाकर ले गए अस्पताल
बेगूसराय जिला परिषद क्षेत्र-18 के सदस्य और जन सुराज पार्टी के नेता शिवचंद्र मोहतो की लाश को परिजन चिता से उठाकर सदर अस्पताल ले गए। शिवचंद्र महतो की मौत शुक्रवार शाम हुई थी। सभी को सड़क हादसे में मौत की जानकारी थी, लेकिन जब परिजन आज अंतिम संस्कार के लिए सिमरिया घाट पहुंचे तो बॉडी में दो गोली के निशान मिले।परिजन ने मौत को हत्या करार देते हुए पोस्टमॉर्टम में सदर अस्पताल और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया।मृतक के बेटे सोनू कुमार ने कहा कि मेरे पिता की हत्या हुई है। इसमें पुलिस की सांठगांठ है। वे जिला पार्षद थे और अगले साल विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। कल देर शाम हम लोगों को पहले सूचना दी गई कि एक्सीडेंट हुआ है, फिर थोड़ी देर बाद फोन आया कि उनकी मौत हो चुकी है।आज गंगा किनारे अंतिम संस्कार करने गए तो शरीर में बुलेट के निशान थे, अंदर बहुत होल है। फिर से पोस्टमॉर्टम के लिए लाए। डॉक्टरों ने बड़ी लापरवाही की है।दरअसल, शुक्रवार देर शाम तेघड़ा थाना क्षेत्र की पिढ़ौली कुश्ती ढाला के समीप शिवचंद्र महतो सड़क किनारे गिरे मिले थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तेघड़ा अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उस समय कहा गया था कि यह सड़क हादसा है, लेकिन परिजन हत्या की आशंका जाता रहे थे।रात करीब तीन बजे मेडिकल बोर्ड बनाकर शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया था। जिसके बाद लाश परिजन को सौंप दी गई।जिला परिषद अध्यक्ष, जिला मुखिया संघ अध्यक्ष, सभी जिला परिषद सदस्य, जन सुराज पार्टी के नेता, जदयू नेता, भाजपा नेता, राजद नेता सहित बड़ी संख्या में लोग सदर अस्पताल पहुंचे। सभी ने हत्या की बात कही।सदर अस्पताल पहुंचे जिला परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान, मुखिया संघ जिलाध्यक्ष मो. अहसन, जिला पार्षद अमित देव, भाजपा नेता अमरेंद्र कुमार अमर, जदयू नेता भूमि पाल राय, जन सुराज के नेता संजय गौतम और राजद नेता मोहित यादव ने कहा है कि यह बहुत बड़ी लापरवाही है।सही तरीके से पोस्टमॉर्टम होनी चाहिए। मामले की उच्च स्तरीय जांच हो, अगर न्याय नहीं मिला तो हम लोग आंदोलन करेंगे।दूसरी ओर घटना से आक्रोशित लोगों ने बगराहा के समीप NH-28 को भी जाम कर दिया।सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद सिंह ने कहा कि दो जगह निशान है। मृतक के परिजनों का कहना है कि गोली का जख्म है। यहां पोस्टमॉर्टम किया जा चुका है, रिपोर्ट डॉक्टर देंगे। परिजनों को शंका है, इसलिए डीएम और एसपी से बात कर फॉरेंसिक टीम से पोस्टमॉर्टम कराने की कोशिश करेंगे तो ज्यादा न्याय संगत होगा। नियमानुकूल कार्रवाई की जाएगी। लोग बॉडी लेकर आए हैं, जल्दबाजी में लापरवाही कहना सही नहीं है।तेघड़ा डीएसपी डॉ. रविंद्र मोहन प्रसाद ने कहा कि कल अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गए थे। अस्पताल लान के बाद मौत हो गई थी। हम लोग अस्पताल गए, घटनास्थल का भी जायजा लिया। संदेहास्पद स्थिति में मृत्यु हुई थी। हम लोगों ने कल रात ही मेडिकल टीम का गठन कराया, रात में पोस्टमॉर्टम हुआ।आज फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच कर जांच कर रही है। लोगों को संदेह है कि गोली लगी है‌। हम लोगों को भी छेद देखकर संदेह हुआ। फिर से पोस्टमॉर्टम के लिए रिक्वेस्ट किए। पोस्टमॉर्टम में कोई गड़बड़ी रह गई होगी। आज जिला प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट को प्रतिनियुक्ति किया गया है। सभी लोगों की उपस्थिति में वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमॉर्टम होगा। जो भी रिपोर्ट सामने आएगी वो बताई जाएगी। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। अभी कुछ भी कहना गलत होगा, तीन सदस्यीय टीम पोस्टमॉर्टम करेगी।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
बेगूसराय में 925 लोगों पर सरकार लेगी एक्शन, सर्टिफिकेट केस दायर
बेगूसराय में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 31 अक्टूबर तक साढ़े 11 हजार स्टूडेंट ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिसमें 10,400 लोगों को लोन भी मिला है। इसमें 2050 लोग हैं, जिन्होंने हायर एजुकेशन के लिए 2-4 लाख रुपया तक का लोन बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम से लिया, लेकिन समय सीमा पूरी होने के बाद अब वापस नहीं कर रहे हैं। वहीं, अब इन लोगों के खिलाफ सरकार कानूनी एक्शन ले रही है।

बेगूसराय में 925 लोगों पर सर्टिफिकिट केस किया जा चुका है। जबकि 1200 लोगों को नोटिस भेजा जा चुका है। इसके अलावा अभी डीआरसीसी को 588 नोटिस उपलब्ध कराया गया है, जिसके वितरण की प्रक्रिया चल रही है। बताया गया कि अगर समय रहते ये लोग सरकार को लोन वापस नहीं करेंगे तो कानूनी पचड़े में पड़ेंगे। सबकी संपत्ति की कुर्की भी की जा सकती है।

पहले इन लोगों को ऑनलाइन नोटिस भेजा गया था, लेकिन ऑनलाइन माध्यम से पांच से अधिक नोटिस भेजने के बाद भी उस पर संज्ञान नहीं लिया गया। अब उन्हें लीगल नोटिस भेजा जा रहा है। फिलहाल 925 लोग पर नीलाम पत्र तैयार कर सरकार आगे की प्रक्रिया कर रही है। वहीं, नीलाम पत्र दायर होने के बावजूद भी ऐसे लोग न तो डीआरसीसी से संपर्क कर रहे और न ही इसके लिए कोई पहल कर रहे हैं।

डीआरसीसी प्रबंधक बाबू सर्वजीत अकेला ने बताया कि अब तक करीब साढ़े 11 हजार स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम लगातार ऐसे लोगों को नोटिस भेज रहा, जो लोन लेने के बाद वापस नहीं कर रहे। हम सब स्टूडेंट्स से अनुरोध करेंगे कि इसका लाभ ले रहे तो नियमित तौर पर ईएमआई के माध्यम से लोन रिटर्न भी करना चाहिए। इससे उन्हें सहूलियत होगी और लोन भी रिटर्न हो जाएगा।

बाबू सर्वजीत अकेला ने बताया कि वैसे विद्यार्थी जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उनके लिए यह बहुत अच्छी योजना है। इनरोलमेंट इन हायर एजुकेशन रेश्यो को बढ़ाने के लिए यह योजना शुरू की गई। जिससे सेंट्रल रेश्यो के बराबर बिहार का भी एजुकेशन रेश्यो हो सके। यह एक बहुत अच्छी योजना है

शिक्षा वित्त निगम लिमिटेड बेगूसराय के सहायक प्रबंधक अजय कुमार ने बताया कि बेगूसराय डीआरसीसी द्वारा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में अब तक 11456 की स्वीकृति दी गई है, जिसमें से 10400 को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की राशि दी जा चुकी है। हम लोग लोन देते समय स्टूडेंट के साथ उनके गार्जियन से भी एग्रीमेंट कराते हैं। 2023 से लोन रिकवरी की प्रक्रिया विभाग ने शुरू की है।

नियमित और अनियमित श्रेणी के 2000 स्टूडेंट को नोटिस भेजने की प्रक्रिया चल रही है। 1200 स्टूडेंट को नोटिस भेजा जा चुका है, शेष का भी नोटिस आ गया है। पहले 1200 स्टूडेंट को नोटिस भेजा गया, उनमें से 925 छात्रों पर लोन रिकवरी सुनिश्चित करने के लिए सर्टिफिकेट केस किया जा चुका है। 12वें चरण में 588 स्टूडेंट को रजिस्टर्ड डाक से नोटिस भेजा जा रहा है।

हम छात्रों से आग्रह करते हैं कि नोटिस मिलते ही डिटेल जानकारी के लिए डीआरसीसी में आकर संपर्क करें कि उन्हें क्या सुविधा प्राप्त है। स्टूडेंट पढ़ाई पूरी कर लेते हैं तो ईएमआई के माध्यम से 60 किस्तों में 5 साल और 84 किस्तों में सात में पैसा दे सकते हैं। अगर उन्हें जॉब नहीं हुआ है तो पेमेंट सस्पेंशन के लिए 6-6 महीना पर एफिडेविट समर्पित करना होगा। अनियमित श्रेणी के वैसे स्टूडेंट जिन्होंने बीच में पढ़ाई छोड़ दी या कॉलेज ब्लैकलिस्टेड हो गया या आवेदन देकर कैंसिल करा लिया है, वैसे स्टूडेंट को एक मुश्त राशि का भुगतान करना होगा।

जो भी विद्यार्थी कहीं पढ़ाई कर रहे हैं, उन्हें आर्थिक रूप से परेशानी हो रही है तो अपने इंस्टीटयूशन से बोनाफाइड सर्टिफिकेट और फी स्ट्रक्चर लेकर आएंगे। इसमें पूरा डिटेल रहेगा कि कब सेमेस्टर वाइज पैसा देना है, उसका डिटेल रहेगा। इसके आधार पर हम लोग उनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा कर वेरिफिकेशन करते हैं। आवासीय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, फोटो, बोनाफाइड सर्टिफिकेट, फी स्ट्रक्चर, मैट्रिक और इंटर का मार्कशीट और ओरिजिनल सर्टिफिकेट होता है।

इन सभी सर्टिफिकेट का ओरिजिनल लेकर आते हैं। डीआरसीसी काउंटर पर उनका वेरिफिकेशन कराया जाता है। 2 महीने के अंदर सभी प्रक्रिया पूरी कर एग्रीमेंट कराया जाता है और पेमेंट हो जाता है। जितना पैसा कॉलेज को जाना चाहिए, उतना कॉलेज के खाते में और जितना स्टूडेंट को देना होता है ,उसकी खाते में जाता है। इसमें कॉलेज फी, हॉस्टल खर्च, स्टेशनरी और जरूर हो तो लैपटॉप के लिए भी राशि दी जाती है। कुल मिलाकर राशि 4 लाख तक ही होती है।

जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) से मिली जानकारी के अनुसार 31 अक्टूबर तक बेगूसराय के 11456 स्टूडेंट को उच्च शिक्षा के लिए लोन स्वीकृत किया जा चुका है। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत बिहार सरकार ने सुगमता पूर्वक उच्च प्राप्त करने के लिए एक अच्छी पहल शुरू की। जिसका उद्देश्य है कि कोई भी स्टूडेंट इंटर पास करने के बाद पैसा के भाव में आगे की शिक्षा से वंचित नहीं रहे। इसके लिए 2 लाख से 4 लाख तक रुपए बहुत ही सस्ते दर पर लोन उपलब्ध कराया गया।

कोर्स पूरा करने के 6 महीने के बाद 60 और 84 किश्त में यह राशि वापस की जानी है। इसके लिए लड़की, दिव्यांग, ट्रांसजेंडर को केवल एक प्रतिशत वार्षिक ब्याज देना है। जबकि लड़कों को 4 प्रतिशत ब्याज देना है‌। इतने सस्ते दर पर कहीं भी कोई भी बैंक से लोन नहीं मिलता है, लेकिन यहां 2050 युवा ने लोन लेने के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त किया। अब वे लोन की राशि वापस नहीं कर रहे हैं, जिसके कारण मजबूरी में सरकार को नोटिस भेजना पड़ रहा है, नीलाम पत्र दायर करना पड़ रहा है। अधिकारी लोन लेने वालों से आग्रह कर रहे हैं कि मासिक किस्त के अनुसार पैसा वापस कर दें। नहीं तो कानूनी पचड़े में पड़ेंगे। छात्र-छात्राओं से ऋण स्वीकृति के समय इकरारनामा कराया जाता है, जिसमें कहीं भी ऐसा नहीं है कि लोन माफ कर दिया जाएगा। अब तक विभाग द्वारा लोन माफी के संबंध में कोई गाइडलाइन तय किया गया है। ऐसे में कोई भी स्टूडेंट बहकावे में न आएं, पढ़ाई पूरी होते ही समय पर लोन वापस करना सुनिश्चित करें। सबसे बड़ी बात है कि लड़कियों को मात्र एक प्रतिशत और लड़कों को चार प्रतिशत ब्याज लागू होता है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
बेगूसराय में किसानों ने कहा- गलत तरीके से रद्द की गई जमाबंदी, जान दे देंगे पर जमीन नहीं
बेगूसराय में प्रशासन ने सिमरिया गंगा घाट के आसपास औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए 700 एकड़ जमीन चिह्नित किया है। यह मामला तूल पकड़ने लगा है। अब बरौनी सीओ ने 2 दिसंबर तक आपत्ति जमा करने की सूचना निकाली है। इससे किसानों में काफी आक्रोश है। आज आक्रोशित किसानों ने मल्हीपुर काली स्थान परिसर में बैठक की है।

बैठक में चकिया, मल्हीपुर, विष्णुपुर, बीहट, कसहा और बरियाही सहित आसपास के गांव के सैकड़ों किसान शामिल हुए। इन लोगों का कहना है कि खेसरा नंबर- 890 और 891 में 1931 बीघा जमीन है। इस जमीन की जमाबंदी सरकार ने निरस्त कर दी है। हम लोगों को बंदोबस्ती से 1932 में यह जमीन हासिल हुई थी।

बैठक में शशि भूषण सिंह, रामाशीष सिंह, सुधीर सिंह, रजनीश पटेल, मुकेश राय, जापान राय, बिहट नगर परिषद के उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, शशि भूषण यादव, रंजीत यादव सहित सभी किसानों ने कहा कि हम लोगों ने धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। जान दे देंगे, लेकिन अपनी जमीन नहीं देंगे।

जबरदस्ती होगी तो इसी जमीन पर मर जाएंगे। जब जमीन ही नहीं रहेगी तो जिंदा रहकर क्या करेंगे, क्या खाएंगे। सरकार का यह निर्णय पूरी तरह से गलत है। हमारी जमीन पर औद्योगिक क्षेत्र बनाने का निर्णय ले लिया गया। 3 दिन पहले डीएम साहब आएं और अधिकारी को चिह्नित करने का भी निर्देश दे दिया। यह कहीं से भी उचित नहीं है।

कहा कि हमारे पूर्वज इस पर खेती करते आ रहे हैं। जमीन का कागज हमारे पास है। इसका राजस्व लगान रसीद हम लोग कटवाते आ रहे हैं। अब राजस्व विभाग की वेबसाइट से इस जमीन का डिटेल हटा दिया गया है। 25 नवंबर से जमाबंदी रद्द कर दी गई है। पहले भी इस जमीन का मामला कोर्ट में गया था, तो कोर्ट ने किसानों के पक्ष में निर्णय दिया।

बरौनी थर्मल पावर के पुराने और नए प्रोजेक्ट में भी इसी खेसरा से जमीन ली गई। जिसका मुआवजा अभी किसानों को दिया गया। फिलहाल हाईकोर्ट के निर्देशानुसार बेगूसराय न्यायालय में टाइटल सूट चल रहा है। इसके बावजूद बिहार सरकार जमाबंदी रद्द कर रही है। बाध्य होकर हम सभी किसान अब आंदोलन पर उतारू हो गए हैं।

बीहट नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने कहा कि सरकार का काम है जिसके पास जमीन नहीं है, उसको भी जमीन सरकार उपलब्ध करवाती है। प्रत्येक लोगों को जीने का अधिकार है, लेकिन यहां किसानों की जमीन सरकार जबरदस्ती लेना चाहती है, यह नहीं होगा।

हम लोग संवैधानिक तरीके से सरकार का विरोध करेंगे। जरूरत पड़ी तो जिला प्रशासन का घेराव करेंगे। हम सब सरकार से कानूनी प्रक्रिया से लड़ेंगे। हमारी जमीन सरकार नहीं ले सकती है। हम अपनी जमीन अपने हाथ में लेंगे और जीतेंगे।

यह जमीन 1932 से हम लोगों के पूर्वज ने बंदोबस्त से प्राप्त की। उस समय से लेकर आज तक हम लोग उस जमीन पर जोताई कर अपना जीवन यापन करते आ रहे हैं। उस जमीन का राजस्व देते हैं, पेपर भी है। जमींदारी उन्मूलन हुआ था उस समय से पहले से हम लोगों का दखल कब्जा है। सरकार उस जमीन को सरकारी जमीन करना चाहती है। सभी किसान मर जाएंगे, लेकिन अपनी जमीन को छोड़ नहीं सकते हैं। हम लोगों के बाबा, परबाबा सब इसी जमीन से जिए। 1932 से इसी जमीन से जीते आ रहे हैं। 3 दिन पहले नोटिस आई है कि 890 औप 891 खेसरा नंबर मल्हीपुर मौजे की जमीन आपकी नहीं है। यह जमीन सरकार की है, जबकि कोर्ट में केस चल रहा है, लेकिन शासन-प्रशासन ने तुगलकी फरमान जारी कर दिया है कि यह जमीन आपकी नहीं। सरकार ने इस जमीन पर काम करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

वहीं, राजकुमार महतो, गोरेलाल महतो, मेघु महतो, प्रमोद निषाद, सोहन महतो, गोविंद कुमार, पंकज कुमार और भागवत बिंद आदि ने कहा कि सीओ ने आपत्ति की तिथि 2 दिसंबर तय की गई है, लेकिन हम लोग जब अपना-अपना कागजात लेकर बरौनी सीओ के कार्यालय में गए तो वहां कागज लेने से इनकार कर दिया गया। जिसके कारण डाक से भेजा गया है, यहां बड़ी साजिश रची गई है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट