सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर फरार चल रहे डब्बन दुबे ने पुलिस को दिए बयान
फरुर्खाबाद। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इनामी अनुराग उर्फ बब्बन दुबे ने रविवार को थाना मऊदरवाजा पहुंचकर अपने बयान दर्ज कराए हैं ह्ण बताते हैं कि मोहल्ला सुभाष नगर बजरिया निवासी राजस्व निरीक्षक गंगासरन सक्सेना की पत्नी श्रीमती शकुंतला देवी ने 2 जुलाई 24 को अनुराग दुबे के विरुद्ध अपराध संख्या 137/ 24 धारा 323 386 447 504 506 व 120 आईपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसकी विवेचना उप निरीक्षक बलवीर सिंह डांगी कर रहे थे जो वर्तमान समय में चौकी कर्नलगंज के इंचार्ज है।
वहअनुपम दुबे के बयान भी दर्ज कर चुके हैं ह्ण इस दौरान कार्यवाहक थानाध्यक्ष बीबीगंज चौकी इंचार्ज नितिन कुमार, बजरिया चौकी इंचार्ज लक्ष्मण सिंह जसमई चौकी इंचार्ज नरसिंह मौजूद रहे। मऊदरवाजा थानाध्यक्ष बलराज भाटी अवकाश पर हैं। डब्बन दुबे कार से करीब डेढ़ बजे थाना मऊदरवाजा पहुंचे। उन्होंने मुकदमे की विवेचना कर रहे विवेचक को अपने बयान दिए हैं विवेचक को आरोपी अनुराग दुबे ने आने की फोन पर जानकारी दे दी थी। डब्बन के पहुंचने पर ड्रोन कैमरे से थाना परिसर की निगरानी की गई। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से उनको सत प्रतिशत न्याय मिलने की पूरी उम्मीद है ह्ण उन्होंने न्याय देने के लिए सुप्रीम कोर्ट के प्रति धन्यवाद किया । उन्होंने बताया की पुलिस ने उनके ऊपर अनेकों फर्जी मुकदमे कायम किए हैं। डब्बन अपने रिश्तेदार के साथ थाने गए थे और वहां से अपने घर चले गए। एक मुकदमे में हाजिर न होने पर डब्बन को फरारी घोषित कर उनके ऊपर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया। उनके घर आने पर परिजनों एवं समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
Dec 03 2024, 19:45