*एड्स के खात्मे के लिए प्रताप सेवा समिति ने लोगों को किया जागरूक, कैंडिल जलाकर किया आवाह्न*
*एड्स से बचाव के लिए जागरूकता आवश्यक है:विजय विद्रोही*
सुल्तानपुर,समाज में एचआईवी/एड्स के विरुद्ध तभी जंग जीती जा सकती है,जब समाज में इस बीमारी के प्रति जागरूकता आएगी,आज एचआईवी/एड्स के फैलाव की स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में है इसका मुख्य कारण जागरूकता है,उक्त बाते प्रताप सेवा समिति के सचिव विजय विद्रोही ने बीती शाम रोडवेज बस स्टाप स्थित एड्स जागरूकता कार्यक्रम में कही,सोमवार को समाजिक संस्था प्रताप सेवा समिति शाम को आजाद पार्क स्थित एचआईवी/एड्स में जांच गवां चुके लोगों के लिए कैंडिल मार्च निकालकर उन्हें श्रद्धांजलि दी,संस्था सचिव श्री विद्रोही ने लोगों का आवाह्न करते हुए कहाकि एचआईवी/एड्स के बारे में जागरूकता ही सबसे बड़ा फार्मूला है,जीवन में नियमित और संयमित होना तमाम समस्याओ से परे रखता है,उक्त अवसर पर संस्था अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा,जेपी श्रीवास्तव, अनूप कुमार श्रीवास्तव, अर्जुन विश्वकर्मा,राघवेंद्र प्रताप सिंह, अर्चना सिंह, सीमा श्रीवास्तव, ममता तिवारी,सीमा भाष्कर, अरूण सिंह, रीना जायसवाल सहित गणमान्य व समाजसेवी मौजूद रहे।
Dec 03 2024, 16:10