*एड्स के खात्मे के लिए प्रताप सेवा समिति ने लोगों को किया जागरूक, कैंडिल जलाकर किया आवाह्न*
*एड्स से बचाव के लिए जागरूकता आवश्यक है:विजय विद्रोही*

सुल्तानपुर,समाज में एचआईवी/एड्स के विरुद्ध तभी जंग जीती जा सकती है,जब समाज में इस बीमारी के प्रति जागरूकता आएगी,आज एचआईवी/एड्स के फैलाव की स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में है इसका मुख्य कारण जागरूकता है,उक्त बाते प्रताप सेवा समिति के सचिव विजय विद्रोही ने बीती शाम रोडवेज बस स्टाप स्थित एड्स जागरूकता कार्यक्रम में कही,सोमवार को समाजिक संस्था प्रताप सेवा समिति शाम को आजाद पार्क स्थित एचआईवी/एड्स में जांच गवां चुके लोगों के लिए कैंडिल मार्च निकालकर उन्हें श्रद्धांजलि दी,संस्था सचिव श्री विद्रोही ने लोगों का आवाह्न करते हुए कहाकि एचआईवी/एड्स के बारे में जागरूकता ही सबसे बड़ा फार्मूला है,जीवन में नियमित और संयमित होना तमाम समस्याओ से परे रखता है,उक्त अवसर पर संस्था अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा,जेपी श्रीवास्तव, अनूप कुमार श्रीवास्तव, अर्जुन विश्वकर्मा,राघवेंद्र प्रताप सिंह, अर्चना सिंह, सीमा श्रीवास्तव, ममता तिवारी,सीमा भाष्कर, अरूण सिंह, रीना जायसवाल सहित गणमान्य व समाजसेवी मौजूद रहे।
*बांग्लादेश के हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर मुखर हुआ अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल।*
सुल्तानपुर,बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रहे लूट, खसूट, अत्याचार पर पूरी दुनिया शांति से तमाशा देख रही है,आज स्थिति कितनी भयानक है इसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल है। बांग्लादेश के हिंदू महिलाओं के साथ वहां के मुस्लिमों द्वारा जोर जबरदस्ती एंव बलात्कार की घटनाओं को सुन कर हमें अपने 1947 की याद आती है। बांग्लादेश के व्यापारियों के व्यापार के साथ वहां के मुस्लिमों के द्वारा किऐ जा रहे लूट, खसोट, आगजनी कब्जा जैसा अमानवीय कृत हमें झकझोर रहा है। हमें अपने हिंदू समाज की क्षति को रोकने की आवश्यकता है, इसी क्रम में आज अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष विजय प्रधान के नेतृत्व में प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम बंगलादेश के हिंदुओं के जान माल की सुरक्षा हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए उपजिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय, क्षेत्रीय प्रभारी अमर बहादुर सिंह, वरिष्ठ जिला महामंत्री अम्बरीश मिश्रा, नगर युवा अध्यक्ष लकी झा, जिला युवा महामंत्री अकिंत अग्रहरि, एंव कई पदाधिकारी गण एंव सदस्य मौजूद रहे।
*बांग्लादेश में हिन्दूओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा*
सुल्तानपुर,बांग्लादेश में हिन्दूओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा।तिकोनिया पार्क से निकाली जाएगी रैली।बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर लगे लगाम यह की गई है मांग। भारी संख्या में जनसमूह ने किया विरोध प्रदर्शन।विरोध प्रदर्शन में मौनी महाराज समेत सड़कों पर उतरेगे जनप्रतिनिधि नेतागण।विधायक सहित तमाम नेता और दल भी रहे मौजूद। एमएलसी और नगरपालिका अध्यक्ष भी भारी जनसमूह के साथ हुए रैली कार्यक्रम में शामिल। बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रहे।जन आक्रोश रैली निकाल कर अपने गुस्से को करेंगे जाहिर।
अत्याचार के विरोध में आक्रोश में दिखे लोग,चल रहा तिकोनिया पार्क में आक्रोश सभा।
*एसडीएम बल्दीराय के कार्यशैली से अधिवक्ता संघ है नाराज,सौंपा ज्ञापन*
सुल्तानपुर,बल्दीराय तहलील परिसर में न्यू अवध बार एसोसिएशन की दूसरी बैठक।अधिवक्ताओं ने एसडीएम बल्दीराय न्यायालय का किया बहिष्कार।आगामी चार दिसंबर तक रहेगा कोर्ट का बहिष्कार।
अधिवक्ता ध्रुवराज पांडेय के सुझाव पर अधिवक्ता संघ ने विचार करने के बाद किया प्रस्ताव पारित। अधिवक्ता संघ एसडीएम गामिनी सिंगला की कार्यप्रणाली से है असंतुष्ट और कई दिनों से चल रहे हैं नाराज।
अधिवक्ता संघ 26 नवंबर से लगातार है हड़ताल पर।
वकीलों का आरोप है कि राजस्व न्यायालय मैनुअल के विपरीत अदालतें चलाई जा रही हैं।
एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि एसडीएम की कार्यप्रणाली के संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
*SDM का पेशकार गिरफ्तार,रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथो किया गिरफ्तार*
सुल्तानपुर में एसडीएम के पेशकर को फरियादी से स्थगन आदेश के नाम पर रिश्वत लेना मंहगा पड़ गया। एंटी करप्शन की टीम ने उसे रंगे हाथ तहसील परिसर से गिरफ्तार कर लिया। जानकारी लगते घूसखोर कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल जयसिंहपुर तहसील में मो अली नाम के फरियादी अपना स्थगन आदेश के लिए मुकदमा दायर कर रखा था। कई पेशियों तक स्थगन आदेश नही मिला तो उसने एसडीएम के पेशकर समरजीत से मुलाकात की। पेशकर समरजीत ने बिना रिश्वत के स्थगन आदेश न मिलने की बात कही। बेचारा मो अली रिश्वत देने को राजी हुआ लेकिन पेशकर साहब की डिमांड सुनकर उसके होश उड़ गए।लिहाजा उसने इसकी शिकायत एंटी करप्शन से कर दी। बाकायदा एंटी करप्शन की टीम ने आज फील्ड बिछाई और फरियादी मो अली को प्रथम पेशगी के तौर पर 5000 रुपए लेकर पेशकर समरजीत के पास भेज दिया। एसडीएम कार्यालय के बाहर जैसे ही पेशकर समरजीत ने 5000 रुपए पीड़ित फरियादी से लिए वैसे ही रंगे हाथ उसे धर दबोचा। फिलहाल गिरफ्तारी के बाद अब एंटी करप्शन की टीम विधिक कार्यवाही में जुट गई है। वहीं पकड़े जाने के बाद पेशकर साहब समरजीत के सुर बदल गए हैं। पहले वे जहां बड़े रौब से पैसे लेकर स्थगन आदेश दिलाने का दावा कर रहे थे वहीं गिरफ्तारी के बाद वे जबरन फरियादी के द्वारा पैसे थमाने की बात कह रहे हैं।
*SDM का पेशकार गिरफ्तार,रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथो किया गिरफ्तार*
सुल्तानपुर में एसडीएम के पेशकर को फरियादी से स्थगन आदेश के नाम पर रिश्वत लेना मंहगा पड़ गया। एंटी करप्शन की टीम ने उसे रंगे हाथ तहसील परिसर से गिरफ्तार कर लिया। जानकारी लगते घूसखोर कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल जयसिंहपुर तहसील में मो अली नाम के फरियादी अपना स्थगन आदेश के लिए मुकदमा दायर कर रखा था। कई पेशियों तक स्थगन आदेश नही मिला तो उसने एसडीएम के पेशकर समरजीत से मुलाकात की। पेशकर समरजीत ने बिना रिश्वत के स्थगन आदेश न मिलने की बात कही। बेचारा मो अली रिश्वत देने को राजी हुआ लेकिन पेशकर साहब की डिमांड सुनकर उसके होश उड़ गए।लिहाजा उसने इसकी शिकायत एंटी करप्शन से कर दी। बाकायदा एंटी करप्शन की टीम ने आज फील्ड बिछाई और फरियादी मो अली को प्रथम पेशगी के तौर पर 5000 रुपए लेकर पेशकर समरजीत के पास भेज दिया। एसडीएम कार्यालय के बाहर जैसे ही पेशकर समरजीत ने 5000 रुपए पीड़ित फरियादी से लिए वैसे ही रंगे हाथ उसे धर दबोचा। फिलहाल गिरफ्तारी के बाद अब एंटी करप्शन की टीम विधिक कार्यवाही में जुट गई है। वहीं पकड़े जाने के बाद पेशकर साहब समरजीत के सुर बदल गए हैं। पहले वे जहां बड़े रौब से पैसे लेकर स्थगन आदेश दिलाने का दावा कर रहे थे वहीं गिरफ्तारी के बाद वे जबरन फरियादी के द्वारा पैसे थमाने की बात कह रहे हैं।
*शादीशुदा और बच्चे वाली महिलाओं की दोबारा शादी कराई जाने का मामला,राज्य महिला आयोग प्रकरण को लेगा संज्ञान*
सुल्तानपुर,मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में शादीशुदा और बच्चे वाली महिलाओं की दोबारा शादी कराई जाने का मामला,राज्य महिला आयोग प्रकरण को लेगा संज्ञान। सीएम योगी से मिलकर भ्रष्ट अफसरों पर कराएगा कार्रवाई। लगभग 5 माह पूर्व बल्दीराय ब्लॉक मुख्यालय पर विवाहित महिलाओं की दोबारा शादी कराए जाने का मामला। गुपचुप तरीके से सस्पेंड सेक्रेटरी राहुल यादव को बहाल कराए जाने का भी उठेगा मुद्दा। राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा ने सुल्तानपुर आगमन के दौरान दिया बयान*
*लंभुआ तहसील में भरखरे सहकारी समिति और चौकिया सहकारी समिति पर डीएपी खाद उपलब्ध*
जनपद सुल्तानपुर के लंभुआ तहसील में भरखरे सहकारी समिति और चौकिया सहकारी समिति पर डीएपी खाद आज दि. 2.12.2024 को आ चुकी है। जो किसान भाई डीएपी खाद लेना चाहते हैं वह उक्त केंद्र से जाकर ले सकते हैं किसी भी तरह की समस्या होने पर या अधिक मूल्य मांगने पर आप भारतीय किसान यूनियन आजाद हिंद संगठन के किसी भी पदाधिकारी से संपर्क करें अथवा सीधे संपर्क करें भाकियू आ.हिंद संगठन किसान समस्याओं और किसानों की आवश्यकता पूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है।
*रेलवे में मान्यता को हासिल करने के लिए पड़ने वाले ओट के लिए बचा सिर्फ 2 दिन*
*कल थम जाएगा प्रचार*

सुल्तानपुर में बनना तीन बूथ सुल्तानपुर,निहालगढ़ ओर श्रीकृष्ण नगर में पड़ेगा मत। उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के शाखा मंत्री ने कर्मचारियों से मिलकर बताया अपना घोषणा पत्र.....

1-उत्तरीय रेलवे एक मात्र यूनियन है जो का रही UPS का विरोध....
2- उत्तरी रेलवे मजदूर यूनियन का सिर्फ कर्मचारियों से एक ही आवाहन हमारे कर्मचारियों को मिलना चाहिए OPS। हमारी यूनियन है यूपीएस के विरोधी.... 3- पॉइंट्स मैन,सिग्नल के कर्मचारियों से लिया जाय 8 घंटे ड्यूटी.....
4- 8 घंटे ड्यूटी से ऊपर होने पर कर्मचारियों को मिलना चाहिए ओवर टाइम,या डबल रेस्ट 4-इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों के लिए LDCE ओपन टू आल होना चाहिए....
5- ट्रैक मैन साथियो को 4200 ग्रेड पे मिलना चाहिये.... 6-स्टेशन पर बनने जर्जर कॉलोनी को गिरा कर नया आवास बनना चाहिए। 7-ट्रैक मैनो को जो 1900,2400 पर विलिगनेस मागा जा रहा उसको समाप्त कराया जाएगा....
8-TRD, सिग्नल,और पॉइंट्स मैन विभाग के कर्मचारियों को रिस्क allounce मिलना चाहिए... 9-कर्मचारियों का प्रमोशन हर दो दो साल पर किया जाना चाहिए... 10-रेलवे के जर्जर आवासों को गिरा कर नए आवास बनाये जाय...
11- आठवा पे कमीशन जल्द बैठाया जाए....
12-कर्मचारियों का न्यूनतम बेसिक 18000 से बढ़ा कर 23000 किया जाय। शाखा सचिव पंकज दुबे ने बताया कि यूनियन इन सभी मुद्दों को लेकर यूनियन कर्मचारियों के बीच जा रही है। और रेल के इंजिन पर मोहर लगाने की अपील कर रही है।
*हनुमानगढ़ी समिति द्वारा सातवां सामूहिक विवाह कार्यक्रम हुआ संपन्न*
सुल्तानपुर चौक हनुमानगढ़ी समिति द्वारा पांच वर वधुओं का सामूहिक विवाह कराया गया। जिसकी व्यवस्था समाजसेवी के साथ साथ नगर पालिका अध्यक्ष भी इस शादी समारोह में शामिल हुए उन्होंने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद धनराशि देकर सुखी जीवन जीने की कामना की। पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सोनम किन्नर ने वर वधुओं को आशीर्वाद दिया। नगर कोतवाल नारद मुनि, जेल विजिटर,अमर बहादुर,डॉक्टर रवि त्रिपाठी,डॉक्टर बी के भगत समेत अन्य लोग मौजूद रहे। मिलन मिलन मैरिज लान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है इस कार्यक्रम के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष ने कहा कि चौक हनुमानगढ़ी समिति द्वारा विगत 7 वर्षों से पांच कन्याओं का हर वर्ष शादी समारोह का आयोजन किया जाता है जबकि इस बार यह कार्यक्रम मिलन मैरिज लॉन में किया गया। अभी तक इस संस्था द्वारा 35 कन्याओं का शुभ विवाह कराया गया। वहीं अध्यक्ष ने इस कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी सम्मानित जनों का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि इस संस्था द्वारा ऐसे वर और कन्याओं का शादी कराया जाता है जो अत्यंत गरीब परिवार के होते हैं जो सारे खर्चे वियर नहीं कर पाते। जिसे इस संस्था द्वारा सउपहार देकर विदा किया जाता है और जो वर वधु जो आज एक दूजे के लिए हो रहे हैं उन्हें भी आशीर्वाद प्रदान किया गया। इस संस्था द्वारा जो भी आज तक शादियां कराई गई वह अपने जीवन का भरपूर जीवन का आनंद ले रहे हैं।