पिसावां (सीतापुर) कस्बे में स्थित ब्लाक सभागार में ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त और फैमिली केयर गिवर कराने के उद्देश्य से ग्राम प्रधानों और समस्त सचिवों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।

एक दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा क्षय रोग के संभावित लक्षणों और उनके उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। एसटीएस तपन सिंह ने बताया कि क्षय रोग एक संक्रामक बीमारी है।जिसका पूर्ण रूप से इलाज संभव है।
सीएचसी केंद्र पर क्षय रोग बीमारी की समस्त जांच और संबंधित दवाइयां निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है।बीपीएम तरुण त्रिवेदी ने बताया कि शासन द्वारा निर्देश प्राप्त हैं कि समस्त ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
जिसके तहत सभी ग्राम प्रधानों और सचिवों को इसके लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।निर्देशों के क्रम में एक हजार की जनसंख्या पर संभावित लक्षण वाले तीस लोगों के परीक्षण कराने हैं।
साथ ही यदि परीक्षण के दौरान कोई भी व्यक्ति क्षय रोग से पीड़ित मिलता है।तो उन मरीजों को गोद लेते हुए उनका उपचार प्रारंभ किया जाएगा।साथ ही शासन द्वारा संचालित निश्चय पोषण योजना से भी उन्हें लाभान्वित किया जाएगा।
एडीओ पंचायत इकराम अली ने सभी प्रधानों और सचिवों से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का अभियान के मद्देनजर सहयोग करने की अपील की।
Dec 02 2024, 18:03