*जादू के माध्यम से राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण को लेकर किया जागरूक*
*कृष्णपाल ( के डी सिंह )*
पिसावां (सीतापुर) कस्बे मे राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण को लेकर लोगों को जादू के माध्यम से जागरूक किया गया। इस दौरान मुन्ना जादूगर ने विभिन्न जादू के मनोरंजक कार्यक्रम दिखाकर दर्शकों को खूब हंसाया।
रविवार को कस्बे में स्थित मुख्य बाजार में मुन्ना जादूगर एंड पार्टी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के दौरान मुन्ना जादूगर ने राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम पर जादू दिखाया।जादू के माध्यम से बीड़ी, सिगरेट, पान, पुड़िया आदि तम्बाकू जैसे पदार्थों से निर्मित सभी सामग्रियों को छोड़ने का संकल्प कराया।
जादूगर ने किसी के कान से दूध, किसी के पेट से पानी, किसी के मुंह से अंडा निकालकर दर्शकों का खूब मनोरंजन कराया। कार्यक्रम के दौरान मुन्ना जादूगर ने खाली डिब्बे से सिगरेट डिब्बी, बीड़ी बंडल, गुल मंजन, पुड़िया, जर्दा, तंबाकू आदि निकाला और जनता को समझाते हुए बताया कि तम्बाकू के सेवन से जान को खतरा हो सकता है।
उन्होंने दर्शकों को समझाया कि तम्बाकू के सेवन से कैंसर जैसी बीमारी हो सकती है। जादू का कार्यक्रम देख मौजूद दर्शक खूब हंसे।
Dec 01 2024, 18:10