एसआईवी टीम ने एक दर्जन तंबाकू फर्मों पर मारा छापा, तंबाकू कारोबारी में मचा हड़कंप

फरुर्खाबाद । एसआईवी का कायमगंज तहसील क्षेत्र में स्थित एक दर्जन तंबाकू फर्मो पर छापा मार कार्रवाई की गई । तहसील कायमगंज क्षेत्र में एसआईवी के एडिशनल कमिश्नर सुरेंद्र मोहन ने फरुर्खाबाद औरैया कन्नौज मैनपुरी से करीब 2 दर्जन गाड़ियो से जीएसटी के अधिकारियों ने छापेमारी की है ।

छापेमारी से पूर्व अधिकारियों ने एसडीम कायमगंज से मुलाकात करने के बाद रणनीति बनाई थी । जीएसटी टीम ने चार थानों के फोर्स के साथ छापेमारी की थी । जीएसटी टीम की छापेमारी से तंबाकू व्यापारियों में हड़कंप मच गया । जीएसटी टीम की छापेमारी की भनक लगते ही कई गोदाम मालिक ताला डालकर फरार हो गए । जीएसटी टीम ने टुबैको सिटी, सिद्धिदात्री टुबैको, आराध्या ट्रेडर्स जैसी आधा दर्जन फर्मों पर छापामारी से हड़कंप मचा रहा ।

*संविलियन विद्यालय में डीएम को मिली गंदगी, जताई नाराजगी*

फर्रुखाबाद- जिलाधिकारी डॉ0 वी0के सिंह ने संविलियन प्राथमिक विद्यालय ग्वालटोली, नगर क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। विद्यालय में शैक्षिक गुणवत्ता खराब पाई गई। इसपर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई व सुधार के लिये निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने गणित से संबंधित सवालों को बच्चों से हल कराया। विद्यालय प्रांगण में साफ- सफाई का अभाव पाया गया। इस पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जताई। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को ई0ओ0 नगर पालिका से समन्वय करके साफ सफाई कराने के लिये निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा बच्चों से मिल रहे मिड डे मील की गुणवत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त की।

*डीएम एसपी ने सेंट्रल जेल और जिला जेल का किया निरीक्षण*

फर्रुखाबाद- जिलाधिकारी डॉक्टर बीके सिंह एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा संयुक्त रूप से जिला कारागार एवं केन्द्रीय कारागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बंदियों से बातचीत कर समस्याओं को जाना एवं उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

फर्जी अभिलेखों से नौकरी कर रही शिक्षिका बर्खास्त

फर्रुखाबाद l प्राथमिक विद्यालय की टीचर को बर्खास्त किया गया है l एक टीचर दूसरी टीचर के अभिलेखों से नौकरी कर रही थी

12460 नौकरी प्रक्रिया में नेहा यादव ने फर्जी अभिलेख लगाकर नौकरी की l मानव संपदा आईडी जनरेट करने पर खुलासा हुआ है

जनपद मैनपुरी के प्राथमिक विद्यालय कुचेला में सहायक अध्यापक के पद पर नेहा यादव तैनात है l सहायक अध्यापक मैनपुरी के गांव कुचेला में तैनात नेहा यादव के शैक्षिक प्रमाण पत्र हैं l बेसिक शिक्षा अधिकारी ने फर्जी तरीके से नौकरी करने वाली नेहा यादव को बर्खास्त किया l नेहा यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की थाने में तहरीर दी है l ब्लाक मोहम्मदाबाद के कुंनपालपुर प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक पर फर्जी नेहा यादव तैनात थी l

जुम्मे की नमाज को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रहा

फर्रुखाबाद l जुम्मे की नमाज को देखते हुए डीम, एसपी, CDO, एडीएम, एएसपी समेंत आलाधिकारी जनपद में भ्रमण पर रहे l संभल में हुए बवाल के बाद जुम्मे की नमाज को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है l

जिलाधिकारी डॉ वीके सिंह, एसपी आलोक प्रियदर्शी भारी पुलिसवाला के साथ शहर कोतवाली क्षेत्र में मौजूद रहे l

शहर के नेहरू रोड पर स्थित जामा मस्जिद, टाउन हॉल मस्जिद समेत मस्जिदों के बाहर भारी पुलिस बल तैनात रहा l

कमालगंज नगर क्षेत्र में एसडीएम सदर रजनीकांत व अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने भारी पुलिस के साथ नगर क्षेत्र में भ्रमण किया

कायमगंज नगर क्षेत्र में एसडीम कायमगंज रविंद्र सिंह व सीओ कायमगंज जय सिंह परिहार ने भारी पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र में पैदल गस्त किया l शहर क्षेत्र, कमालगंज नगर व कमलागंज नगर क्षेत्र समेत जनपद के संवेदनशील क्षेत्रों की ड्रोन कैमरा से निगरानी की गई l

जिलाधिकारी डॉक्टर वीके सिंह व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी प्रशासनिक अमले के साथ शहर की तिकोना चौकी में मौजूद रहे l

पुलिस और प्रशासन जुम्मे की नमाज सकुशल संपन्न कराने को मुस्तैद रहे l पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि जनपद के सभी क्षेत्रों में पुलिस अधिकारी और पुलिस मुस्तैद है l

जिलाधिकारी डॉ वीके सिंह ने बताया कि 17 स्थान पर प्रशासनिक अधिकारियों को लगाया गया है जो लगातार भ्रमणशील है lउन्होंने बताया कुछ जगह पर नमाज संपन्न हो गई है और कुछ जगह पर जुम्मे की नमाज को सब कुशल संपन्न कराया गया l

विद्यालय की शिक्षा खराब डीएम ने बी ई ओ से मांगा स्पष्टीकरण

फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी डॉ0 वी0के सिंह द्वारा संविलियन विद्यालय अलावलपुर वि0क्षे0 मोहम्मदाबाद का औचक निरीक्षण किया, विद्यालय में शैक्षिक गुणवत्ता अत्यंत खराब पाई गई, जिलाधिकारी द्वारा इसपर नाराजगी व्यक्त की गई व खंड शिक्षा अधिकारी का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। बेसिक शिक्षा अधिकारी को नियमित रूप से निरीक्षण कर शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार करने और बच्चों की उपस्थित बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया।जिलाधिकारी द्वारा गणित के BODMAS से संबंधित सवालों को बच्चों से हल कराया , विद्यालय प्रांगण में साफ- सफाई का अभाव पाया गया,सफाई के लिये निर्देशित किया गया, विद्यालय परिसर में हो रहे निर्माण कार्यो की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के लिये निर्देशित किया । इस मौके पर उपजिलाधिकारी प्रशिक्षु/ खंड विकास अधिकारी मोहम्दाबाद नितेश राज उपस्थिति रहे।

कर करेक्तर की समीक्षा में वाणिज्य विभाग से डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण

फरुर्खाबाद । जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कर करेत्तर की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई, समीक्षा में वाणिज्य कर विभाग की बसूली लक्ष्य से अत्यंत कम पाई गई जिलाधिकारी द्वारा इस पर नाराजगी जताई गई व संवंधित अधिकारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त करने एवं प्रवर्तन की कार्यवाही बढ़ाने के निर्देश दिये व तम्बाकू पर टैक्स चोरी रोकने के निर्देश दिये, स्टाम्प एवं निवन्धन विभाग की राजस्व प्राप्ति लक्ष्य से कम पाई गई स्टाम्प चोरी पर प्रभावी अंकुश लगाने व सभी व्यावसायिक बैनामो की जाँच कराने के निर्देश दिये,आबकारी विभाग की बसूली कम पाई गई।

प्रवर्तन की कार्यवाही बढ़ाने के निर्देश दिये,परिवहन विभाग की बसूली अच्छी पाई गई जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि ई रिक्शा का संचालन नाबालिग बच्चों द्वारा न किया जाये व उन पर अश्लील गाने न बजे व सभी की रूट निर्धारण की कार्यवाही की जाये, शहर के प्रमुख मार्गों पर नगर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में अतिक्रमण अभियान चलाने के लिये निर्देशित किया गया और ई0ओ0 को निर्देशित किया गया कि किसी भी सड़क के किनारे बिल्डिंग मैटेरियल न पड़ा रहे, विद्युत विभाग की बसूली अत्यंत खराब पाई गई, सभी उपजिलाधिकारी को मंडियो की सप्ताहिक समीक्षा करने व मंडियो की व्यवस्था सही कराने के निर्देश,खनन विभाग की राजस्व प्राप्ति ठीक पाई गई, नगर पालिका फरुर्खाबाद की बसूली कम पाई गई,कर निर्धारण अधिकारी का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये गये,वन विभाग की बसूली कम पाई गई, विभाग को अवैध कटान के खिलाफ सख्त अभियान चलाने के निर्देश दिये गये।

कायमगंज, कमालगंज, शमसाबाद, नवाबगंज, मोहम्दाबाद क्षेत्र में सभी विभागों को प्रवर्तन कार्य तेज करने के लिये निर्देशित किया गया।

बैठक मे डी0एफ0ओ0 ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह, अपर जिलाधिकारी व सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना योजना के 16 दावो पेश,जांच करने के डीएम ने दिए निर्देश

फर्रूखाबाद l जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना की बैठक का आयोजन किया गया, कृषक दुर्घटना कल्याण योजना में मृतक किसान को 05 लाख का मुआवजा सरकार द्वारा दिया जाता है। बैठक में कुल 16 दावे प्रस्तुत किये गये, जिनमे से शासनादेश के अनुसार पाये गये दावे स्वीकृत किये गये l अस्वीकृत किये गये दावों की पुनः जाँचकर अगली बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये। बैठक मेंअपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व समस्त उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार उपस्थित रहे।

33 प्रकरण में दहेज घरेलू और हिंसा के आए ,जनसुनवाई के दौरान महिला आयोग की सदस्य ने सुनी समस्याएं

फर्रुखाबाद । राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती सुनीता सैनी द्वारा जनपद में निरीक्षण,समीक्षा और जनसुनवाई की गई।जन सुनवाई के दौरान 33 प्रकरण आए जिसमें ज्यादातर केस दहेज, घरेलू हिंसा सम्बन्धित थे। महिला थाना को निर्देशित किया गया कि सभी केसों का समय से निस्तारण करे। इस के बाद कंपोजिट विद्यालय वालीपुर एवं आंगनबाड़ी का निरीक्षण किया।

विद्यालय में शिक्षक को निर्देश दिया गए कि किसी पाठ का विषय कक्षा के सभी छात्रों को समझ आने के बाद ही अगले चैप्टर को पढ़ाया जाए। विद्यार्थियों की उपस्थिति प्रत्येक विषय के क्लास टीचर द्वारा ली जाए। जिला जेल के महिल कैदी वॉर्ड का निरीक्षण जेल अधीक्षक द्वारा कराया गया। बच्चो को स्वेटर और चॉकलेट दी गई। महिला हॉस्पिटल के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया गए सभी डॉक्टर ड्यूटी समय से करे और रोगियों को समय से दवाएं दी जाए। डॉक्टर की कमी की समस्या को मुख्यमंत्री के समक्ष को भी उठाया जाएगा। वन स्टॉप सेंटर में पुलिस विभाग की तरफ से सुरक्षा कर्मी की तैनाती के लिए भी मांग करने करने के लिए निर्देशित किया गया।
प्रसव की संख्या कम होने पर डीएम ने नाराजगी जताई, दिए गए कड़े निर्देश

फरूर्खाबाद । जिलाधिकारी डॉ0वी0के0सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान बैठक में जिलाधिकारी द्वारा संस्थागत प्रसव की कम संख्या पर नाराजगी जताई, जिन सी0एच0सी0 व पी0एच सी0 में जनपद एवरेज से कम प्रसव हुये है उनके प्रभारियों पर आवश्यक कार्यवाही करें, जननी सुरक्षा योजना के कंसल्टेंट अतुल गुप्ता का कार्य असंतोषजनक पाये जाने पर नोटिस जारी करने के लिये सी0एम0ओ0 को निर्देशित किया गया, जननी सुरक्षा योजना में प्रसूताओं के अनुदान भुगतान की खराव स्थिति बाले केंद्रों की जाँच व एक सप्ताह में भुगतान पूर्ण करने के निर्देश। स्वास्थ्य समिति की बैठक में कुल 04 प्रस्ताव पेश किये गये।

नगरीय क्षेत्रों के लिए स्वीकृत 12 अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर के संचालन के लिये पोर्टल के माध्यम से ड्रग, डायग्नोटिक आदि के क्रय का प्रस्ताव स्वीकार किया गया। जनपद में 04 नवीन एन0बी0 एस0 यू0 (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मोहम्दाबाद, शमसाबाद, नवाबगंज, बरौन) के लिए कुल धनराशि 14,80,000 के आवंटन के भुगतान को स्वीकृति। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशनके अंतर्गत जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई कार्यालय में कार्य के लिए 02 कम्प्यूटर मॉनीटर व 02 एच0पी0 लेजरजेट प्रिंटर स्कैनर की जैम पोर्टल से खरीद को मंजूरी दी गई।

मॉडल इम्यूनाइजेशन सेन्टर डी0डव्लू0 एच डॉ0 राम मनोहर लोहिया अस्पताल के लिए 136700.00 व मॉडल इम्यूनाइजेशन सेंटर यू0पी0एच0सी0 के लिए 94400.00 की दर से आवंटित धनराशि द्वारा स्थापना का प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई। जिलाधिकारी द्वारा सभी सरकारी अस्पतालों में सभी कर्मचारियों को पहचान पत्र निर्गत करने के लिए निर्देशित किया गया, जिला अस्पताल के आवासीय परिसर में अनाधिकृत रूप से रह रहे लोगो को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया।

लोहिया हॉस्पिटल में व्याप्त अव्यवस्थाओ की जाँच के लिये सी0डी0ओ0 की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर जाँच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।