कर करेक्तर की समीक्षा में वाणिज्य विभाग से डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण
फरुर्खाबाद । जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कर करेत्तर की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई, समीक्षा में वाणिज्य कर विभाग की बसूली लक्ष्य से अत्यंत कम पाई गई जिलाधिकारी द्वारा इस पर नाराजगी जताई गई व संवंधित अधिकारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त करने एवं प्रवर्तन की कार्यवाही बढ़ाने के निर्देश दिये व तम्बाकू पर टैक्स चोरी रोकने के निर्देश दिये, स्टाम्प एवं निवन्धन विभाग की राजस्व प्राप्ति लक्ष्य से कम पाई गई स्टाम्प चोरी पर प्रभावी अंकुश लगाने व सभी व्यावसायिक बैनामो की जाँच कराने के निर्देश दिये,आबकारी विभाग की बसूली कम पाई गई।
प्रवर्तन की कार्यवाही बढ़ाने के निर्देश दिये,परिवहन विभाग की बसूली अच्छी पाई गई जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि ई रिक्शा का संचालन नाबालिग बच्चों द्वारा न किया जाये व उन पर अश्लील गाने न बजे व सभी की रूट निर्धारण की कार्यवाही की जाये, शहर के प्रमुख मार्गों पर नगर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में अतिक्रमण अभियान चलाने के लिये निर्देशित किया गया और ई0ओ0 को निर्देशित किया गया कि किसी भी सड़क के किनारे बिल्डिंग मैटेरियल न पड़ा रहे, विद्युत विभाग की बसूली अत्यंत खराब पाई गई, सभी उपजिलाधिकारी को मंडियो की सप्ताहिक समीक्षा करने व मंडियो की व्यवस्था सही कराने के निर्देश,खनन विभाग की राजस्व प्राप्ति ठीक पाई गई, नगर पालिका फरुर्खाबाद की बसूली कम पाई गई,कर निर्धारण अधिकारी का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये गये,वन विभाग की बसूली कम पाई गई, विभाग को अवैध कटान के खिलाफ सख्त अभियान चलाने के निर्देश दिये गये।
कायमगंज, कमालगंज, शमसाबाद, नवाबगंज, मोहम्दाबाद क्षेत्र में सभी विभागों को प्रवर्तन कार्य तेज करने के लिये निर्देशित किया गया।
बैठक मे डी0एफ0ओ0 ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह, अपर जिलाधिकारी व सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Nov 30 2024, 18:10