बर्न यूनिट में लगेगा फायर सिस्टम,अलार्म बजते ही बुझेगी आग
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। सरपतहां स्थित सौ शैय्या अस्पताल में बर्न यूनिट में फायर हाइड्रोट सिस्टम लगाया जाएगा। इसके लिए करीब चार लाख 65 हजार 144 रुपए का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है।
स्वीकृति मिलते ही फायर सिस्टम का कार्य यूनिट में शुरू होगा। पुरानी बिल्डिंग होने के कारण यूनिट में फायर सिस्टम की व्यवस्था अब तक नहीं हो सकी है। जिले के सौ शैय्या परिसर में स्थित बर्न यूनिट का संचालन तो जैसे तैसे कर दिया गया है, लेकिन व्यवस्थाएं अभी भी आधी अधूरी पड़ी है। यहां चिकित्सकों की ड्यूटी आनकाल और नर्स की ड्यूटी कागजों पर लगाई गई है। हालंकि यूनिट में धीरे-धीरे व्यवस्थाएं सुधारने का प्रयास हो रहा है।
यूनिट में फायर सिस्टम लगाया जाएगा। जिससे आग लगते ही अलार्म बजना शुरू हो जाएगा और आग बुझाई भी जा सकेगी। यह आग स्प्रिंगलर विधि से बुझेगी। जिसके लिए फायर सिस्टम लगाया जाएगा। यूनिट के सामने पानी की टंकी का निर्माण किया जाएगा। पाइप के जरिए आग पर काबू पाया जाएगा। अस्पताल प्रशासन ने चार लाख 65 हजार 165 रुपए का प्रस्ताव बनाकर शासन को प्रस्ताव भेजा है।
बर्न यूनिट में फायर सिस्टम लगाने के लिए चार लाख 65 हजार 144 रुपए का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। अभी स्वीकृति नहीं मिली है। मंजूरी मिलने के बाद शुरू किया जाएगा।
डॉ सुनील पासवान सीएमएस सौ शैय्या
Nov 29 2024, 19:04