*भदोही में BSA ने 8 टीचरों का रोका वेतन:कंपोजिट विद्यालय सुरियावा के निरीक्षण में रहे थे अनुपस्थित*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भदोही के कंपोजिट विद्यालय सुरियावां में आज बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने अचानक निरीक्षक किया। इस दौरान 8 अध्यापक अनुपस्थित पाए गए, जिनके खिलाफ बीएसए ने तात्कालिक कार्रवाई करते हुए उनका वेतन रोक दिया। बीएसए के इस निरीक्षक से परिषदीय विद्यालयों में हड़कंप मच गया है। जिला बेसिक शिक्षा को लागातार यह शिकायत मिल रही थी कि विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति ठीक से नहीं हो रही और विद्यालय बंद होने से पहले शिक्षक गायब हो जाते हैं। इस पर बीएसए ने सुरियावां कंपोजिट विद्यालय का निरीक्षण करने का निर्णय लिया वह आज 3 बजे विद्यालय पहुंचे। निरीक्षक के दौरान प्रधानाध्यापक के अलावा बाकी सभी आठ अध्यापक अनुपस्थित पाए गए। बीएसए ने अनुपस्थित पाए गए अध्यापकों का एक दिन का वेतन रोक दिया और उन्हें कड़ी चेतावनी दी कि भविष्य में यदि ऐसी लापरवाही दोहराई गई तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, बीएसए ने देखा कि अध्यापक बच्चों की आनलाइन उपस्थिति नहीं ले रहे थे। जिस पर उन्होंने प्रधानाध्यापिका को निर्देश दिया कि बच्चों की उपस्थिति आनलाइन ली जाए और साथ ही डिजिटल रजिस्टर का उपयोग सुनिश्चित किया जाए।
Nov 29 2024, 16:43