विद्यालय की शिक्षा खराब डीएम ने बी ई ओ से मांगा स्पष्टीकरण

फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी डॉ0 वी0के सिंह द्वारा संविलियन विद्यालय अलावलपुर वि0क्षे0 मोहम्मदाबाद का औचक निरीक्षण किया, विद्यालय में शैक्षिक गुणवत्ता अत्यंत खराब पाई गई, जिलाधिकारी द्वारा इसपर नाराजगी व्यक्त की गई व खंड शिक्षा अधिकारी का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। बेसिक शिक्षा अधिकारी को नियमित रूप से निरीक्षण कर शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार करने और बच्चों की उपस्थित बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया।जिलाधिकारी द्वारा गणित के BODMAS से संबंधित सवालों को बच्चों से हल कराया , विद्यालय प्रांगण में साफ- सफाई का अभाव पाया गया,सफाई के लिये निर्देशित किया गया, विद्यालय परिसर में हो रहे निर्माण कार्यो की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के लिये निर्देशित किया । इस मौके पर उपजिलाधिकारी प्रशिक्षु/ खंड विकास अधिकारी मोहम्दाबाद नितेश राज उपस्थिति रहे।

कर करेक्तर की समीक्षा में वाणिज्य विभाग से डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण

फरुर्खाबाद । जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कर करेत्तर की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई, समीक्षा में वाणिज्य कर विभाग की बसूली लक्ष्य से अत्यंत कम पाई गई जिलाधिकारी द्वारा इस पर नाराजगी जताई गई व संवंधित अधिकारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त करने एवं प्रवर्तन की कार्यवाही बढ़ाने के निर्देश दिये व तम्बाकू पर टैक्स चोरी रोकने के निर्देश दिये, स्टाम्प एवं निवन्धन विभाग की राजस्व प्राप्ति लक्ष्य से कम पाई गई स्टाम्प चोरी पर प्रभावी अंकुश लगाने व सभी व्यावसायिक बैनामो की जाँच कराने के निर्देश दिये,आबकारी विभाग की बसूली कम पाई गई।

प्रवर्तन की कार्यवाही बढ़ाने के निर्देश दिये,परिवहन विभाग की बसूली अच्छी पाई गई जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि ई रिक्शा का संचालन नाबालिग बच्चों द्वारा न किया जाये व उन पर अश्लील गाने न बजे व सभी की रूट निर्धारण की कार्यवाही की जाये, शहर के प्रमुख मार्गों पर नगर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में अतिक्रमण अभियान चलाने के लिये निर्देशित किया गया और ई0ओ0 को निर्देशित किया गया कि किसी भी सड़क के किनारे बिल्डिंग मैटेरियल न पड़ा रहे, विद्युत विभाग की बसूली अत्यंत खराब पाई गई, सभी उपजिलाधिकारी को मंडियो की सप्ताहिक समीक्षा करने व मंडियो की व्यवस्था सही कराने के निर्देश,खनन विभाग की राजस्व प्राप्ति ठीक पाई गई, नगर पालिका फरुर्खाबाद की बसूली कम पाई गई,कर निर्धारण अधिकारी का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये गये,वन विभाग की बसूली कम पाई गई, विभाग को अवैध कटान के खिलाफ सख्त अभियान चलाने के निर्देश दिये गये।

कायमगंज, कमालगंज, शमसाबाद, नवाबगंज, मोहम्दाबाद क्षेत्र में सभी विभागों को प्रवर्तन कार्य तेज करने के लिये निर्देशित किया गया।

बैठक मे डी0एफ0ओ0 ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह, अपर जिलाधिकारी व सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना योजना के 16 दावो पेश,जांच करने के डीएम ने दिए निर्देश

फर्रूखाबाद l जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना की बैठक का आयोजन किया गया, कृषक दुर्घटना कल्याण योजना में मृतक किसान को 05 लाख का मुआवजा सरकार द्वारा दिया जाता है। बैठक में कुल 16 दावे प्रस्तुत किये गये, जिनमे से शासनादेश के अनुसार पाये गये दावे स्वीकृत किये गये l अस्वीकृत किये गये दावों की पुनः जाँचकर अगली बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये। बैठक मेंअपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व समस्त उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार उपस्थित रहे।

33 प्रकरण में दहेज घरेलू और हिंसा के आए ,जनसुनवाई के दौरान महिला आयोग की सदस्य ने सुनी समस्याएं

फर्रुखाबाद । राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती सुनीता सैनी द्वारा जनपद में निरीक्षण,समीक्षा और जनसुनवाई की गई।जन सुनवाई के दौरान 33 प्रकरण आए जिसमें ज्यादातर केस दहेज, घरेलू हिंसा सम्बन्धित थे। महिला थाना को निर्देशित किया गया कि सभी केसों का समय से निस्तारण करे। इस के बाद कंपोजिट विद्यालय वालीपुर एवं आंगनबाड़ी का निरीक्षण किया।

विद्यालय में शिक्षक को निर्देश दिया गए कि किसी पाठ का विषय कक्षा के सभी छात्रों को समझ आने के बाद ही अगले चैप्टर को पढ़ाया जाए। विद्यार्थियों की उपस्थिति प्रत्येक विषय के क्लास टीचर द्वारा ली जाए। जिला जेल के महिल कैदी वॉर्ड का निरीक्षण जेल अधीक्षक द्वारा कराया गया। बच्चो को स्वेटर और चॉकलेट दी गई। महिला हॉस्पिटल के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया गए सभी डॉक्टर ड्यूटी समय से करे और रोगियों को समय से दवाएं दी जाए। डॉक्टर की कमी की समस्या को मुख्यमंत्री के समक्ष को भी उठाया जाएगा। वन स्टॉप सेंटर में पुलिस विभाग की तरफ से सुरक्षा कर्मी की तैनाती के लिए भी मांग करने करने के लिए निर्देशित किया गया।
प्रसव की संख्या कम होने पर डीएम ने नाराजगी जताई, दिए गए कड़े निर्देश

फरूर्खाबाद । जिलाधिकारी डॉ0वी0के0सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान बैठक में जिलाधिकारी द्वारा संस्थागत प्रसव की कम संख्या पर नाराजगी जताई, जिन सी0एच0सी0 व पी0एच सी0 में जनपद एवरेज से कम प्रसव हुये है उनके प्रभारियों पर आवश्यक कार्यवाही करें, जननी सुरक्षा योजना के कंसल्टेंट अतुल गुप्ता का कार्य असंतोषजनक पाये जाने पर नोटिस जारी करने के लिये सी0एम0ओ0 को निर्देशित किया गया, जननी सुरक्षा योजना में प्रसूताओं के अनुदान भुगतान की खराव स्थिति बाले केंद्रों की जाँच व एक सप्ताह में भुगतान पूर्ण करने के निर्देश। स्वास्थ्य समिति की बैठक में कुल 04 प्रस्ताव पेश किये गये।

नगरीय क्षेत्रों के लिए स्वीकृत 12 अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर के संचालन के लिये पोर्टल के माध्यम से ड्रग, डायग्नोटिक आदि के क्रय का प्रस्ताव स्वीकार किया गया। जनपद में 04 नवीन एन0बी0 एस0 यू0 (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मोहम्दाबाद, शमसाबाद, नवाबगंज, बरौन) के लिए कुल धनराशि 14,80,000 के आवंटन के भुगतान को स्वीकृति। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशनके अंतर्गत जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई कार्यालय में कार्य के लिए 02 कम्प्यूटर मॉनीटर व 02 एच0पी0 लेजरजेट प्रिंटर स्कैनर की जैम पोर्टल से खरीद को मंजूरी दी गई।

मॉडल इम्यूनाइजेशन सेन्टर डी0डव्लू0 एच डॉ0 राम मनोहर लोहिया अस्पताल के लिए 136700.00 व मॉडल इम्यूनाइजेशन सेंटर यू0पी0एच0सी0 के लिए 94400.00 की दर से आवंटित धनराशि द्वारा स्थापना का प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई। जिलाधिकारी द्वारा सभी सरकारी अस्पतालों में सभी कर्मचारियों को पहचान पत्र निर्गत करने के लिए निर्देशित किया गया, जिला अस्पताल के आवासीय परिसर में अनाधिकृत रूप से रह रहे लोगो को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया।

लोहिया हॉस्पिटल में व्याप्त अव्यवस्थाओ की जाँच के लिये सी0डी0ओ0 की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर जाँच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

प्राथमिक स्कूल बुड़नामऊ में डीएम को मिला शिक्षा का स्तर खराब 1 घंटे अतिरिक्त पढ़ने के दिए निर्देश

फर्रुखाबाद l बुधवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय बुढनामऊ( कन्या) , ब्लॉक बढपुर का जिलाधिकारी डॉक्टर बीके सिंह ने निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में विद्यालय में शिक्षा का स्तर अत्यंत ही खराब पाया गया, बच्चों में गणित के बेसिक ज्ञान का अभाव पाया गया जिस पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जताई गई।

विद्यालय में साफ सफाई का अभाव पाया गया, पंखे गंदे पाये गये,विज्ञान कक्ष में समान भरा हुआ पाया गया, कुल पंजीकृत 100 बच्चों में से मात्र 46 उपस्थिति पाये गये, जिलाधिकारी द्वारा मिड डे मील में बने भोजन को खुद चख कर देखा गया, मसालों की क्वालिटी ठीक पाई गई, जिलाधिकारी द्वारा खाने के सामान को हफ्ते के हिसाब से एक बार मे खरीदने के लिये निर्देशित किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा कक्षा 08 के बच्चों को BODMAS का सिद्धांत पढ़ाया गया व गणित के सवाल हल कराये गये, जिलाधिकारी ने कमजोर बच्चो को 01घंटे अलग से पढ़ाने के लिये अध्यापकों को निर्देशित किया गया। इस मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह व संवंधित उपस्थिति रहे।

एसपी ने दिलाई संविधान की शपथ

फरुर्खाबाद । पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने संविधान_दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन फतेहगढ़ में समस्त पुलिस अधि0/कर्म0गण के साथ संविधान की उद्देशिका के तहत सभी को संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी,पंथ-निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य तथा राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने की शपथ दिलाई गयी।

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न, शुकरूल्लापुर पुल का करें निरीक्षण

फरुर्खाबाद । जिलाधिकारी डा0 वी0 के0 सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ह्लजिला सड़क सुरक्षा समितिह्व की 07 वीं बैठक आहूत की गयी। बैठक में ए0आर0टी0ओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने बताया कि जनपद में माह अक्टूबर 2023 में 39 सड़क दुर्घटनाओं में 17 व्यक्तियों की मृत्यु हुई थी, जबकि माह अक्टूबर 2024 में 39 सड़क दुर्घटनाओं में 18 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। मासिक रूप से गत वर्ष की तुलना में यह संख्या लगभग स्थिर है, जबकि माह जनवरी से अक्टूबर तक दुर्घटनाओं की संख्या में 8.70 प्रतिशत एवं मृतकों की संख्या में 2.90 प्रतिशत की कमी आयी है।

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि शुकरूल्लापुर ओवरब्रिज का एन0एच0ए0आई0 के रोड सेफ्टी एक्सपर्ट, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, एन0एच0 के ब्रिज इंजीनियर, ए0आर0टी0ओ0 के साथ तीन दिन में निरीक्षण कर कमियों को बिन्दुवार अंकित करते हुये कमियां के निराकरण के लिए जांच आख्या की प्रति प्रबन्ध निदेशक ब्रिज कापोर्रेशन को प्रेषित करें।जिलाधिकारी द्वारा एन0एच0ए0आई0 द्वारा बनाये जाने वाले बरेली इटावा हाईवे पर पांचाल घाट से रामगंगा पुल तक मार्ग पूर्णरूप से मोटरेबुल न होने तथा मार्ग पर साइन बोर्ड आदि नहीं लगे होने को गंभीरता से लिया तथा इस कार्य को आगामी 10 दिनों में सही कराने के निर्देश दिये गये हैं। इसके अतिरिक्त बरेली इटावा हाईवे पर चैनेज 44 में सकरी पुलिया पर सुरक्षात्मक दृष्टि से साइन बोर्ड लगाने एवं रोड मार्किंग की कार्यवाही कराने के निर्देश एन0एच0ए0आई0 को दिये गये। बरेली इटावा हाइवे पर ऊचीं-नीची रेलिग को सही कराने के निर्देश भी एन0एच0ए0आई0 को जिलाधिकारी द्वारा दिये गये हैं ।

लोक निर्माण विभाग का फतेहगढ़-गुरसहायगंज मुख्य मार्ग का लगभग 600-700 मीटर गंगा निर्माण इकाई कानपुर द्वारा पाइप डालने के उपरान्त मानक के अनुसार रेस्टोरेशन नहीं किया गया है जिस के लिए अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड को कार्यदायी संस्था को पत्र प्रेषित कर मानक के अनुसार रेस्टोरेशन कराने एवं सम्बन्धित अधिकारी को आगामी बैठक में उपस्थित होने के लिए सूचित करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये। मोहम्मदाबाद के ग्राम लुकटपुरा के शहीद जीत कुमार के नाम पर मार्ग का नाम किये जाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को प्रेषित करने के निर्देश अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को दिये गये। लोक निर्माण विभाग एवं नगर पालिका को निर्देशित किया गया कि जनपद के मुख्य मार्ग पर स्थित राजकीय कार्यालयों के बाहर साइन बोर्ड लगाये जायें, इसके अतिरिक्त जनपद के सभी चौराहों पर जहाँ ट्रैफिक लाइट चालू हो गयी है, जैब्रा लाइन बनवाने के निर्देश भी लोक निर्माण विभाग एवं नगर पालिका को दिये गये।

जनपद में जाम की समस्या को दृष्टिगत रख कर मुख्य मार्ग पर नगर पालिका क्षेत्र में बस स्टैेण्ड के निकट, मुख्य चौराहों के निकट एवं लोक निर्माण विभाग की जमीन पर जहाँ-जहाँ अतिक्रमण है उसको तत्काल दूर कराने के निर्देश भी दिये गये।जिलाधिकारी द्वारा लोक निर्माण विभाग एवं एन0एच0ए0आई को निर्देशित किया गया कि शीत ऋतु एवं कोहरे के दृष्टिगत सभी मार्गों पर स्थित जंक्शन पर सुरक्षात्मक दृष्टि से सुधारात्मक कार्यवाही शीर्घ्रता से करवाना सुनिश्चित करें। बैठक में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड मुरलीधर, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड अशोक कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

भू माफिया अनुपम दुबे के सहयोगी विनय दुबे की 69 लाख 50 हजार की संपत्ति कुर्क

फरुर्खाबाद । थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के अंतर्गत कनऊयाकूबपुर स्थित आवासीय प्लाट जो 9,2,6,9, /21 वर्ग मीटर है जिसकी बाजार की कीमत कुल 44 लाख 80 हजार रुपए और उसी से संलग्न संपत्ति 9,2,3,4, /30 वर्ग मीटर की बाजार की कीमत 24 लाख 69 हजार रुपए है ।

माफिया अनुपम दुबे और अनुराग दुबे के सहयोगी विनय कुमार उर्फ सोनू की कनऊयाकुबपुर स्थित एक आवासीय प्लाट और उसी से संलग्न संपत्ति को तहसीलदार श्रद्धा पांडे थाना मऊदरवाजा के सहयोग से कुर्क किया है जो कुल मिलाकर 69 लाख और 50 हजार की संपत्ति कुर्क की गई है । तहसीलदार श्रद्धा पांडे ने बताया पुलिस और राजस्व विभाग द्वारा यह संपत्ति कुर्क की गई है । तहसीलदार के प्रबंधन में है । अगर इस कुर्क की गई संपत्ति से यदि कोई छेड़छाड़ करता है तो उस पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी । यह संपत्ति सरकार बनाम विनय दुबे उर्फ सोनू जो एक गैंगस्टर की है ।

भू माफिया अनुपम दुबे और अनुराग दुबे के साथ शामिल होकर लोगों को धमका कर और अवैध असलहो से लैस होकर दूसरों की प्रॉपर्टी पर कब्जा करना इनका काम है । हत्या जैसे जगन्न अपराध और रंगदारी से अवैध वसूली करना जैसे विभिन्न अभियोग पंजीकृत है । इस मौके पर तहसीलदार श्रद्धा पांडे नवाबगंज थानाध्यक्ष बलराज भाटी और मऊदरवाजा थानाध्यक्ष सहित भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौजूद रहा ।

संविधान दिवस पर 11 सफाई कर्मियों और ब्लॉक के सात कर्मचारियों को भी किया गया सम्मानित

फर्रुखाबाद ।संविधान दिवस का कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य, विधायक भोजपुर नागेंद्र सिंह राठौर व जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजन किया गया।कार्यक्रम में सर्वप्रथम विधायक , जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा डॉ0 भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया । साथ ही उपस्थित सभी लोगो को शपथ दिलाई गई।

इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतीनिधिगण, अधिकारियों व कर्मचारियों ने लखनऊ में लोक भवन में आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा व मुख्यमंत्री के संबोधन को सुना। संविधान दिवस के दौरान विधायक एवं जिलाधिकारी द्वारा नगर पालिका,नगर पंचायत एवं ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को कंबल एवं मिष्ठान देकर और माला पहनाकर सम्मानित किया गया ।

स्थानीय निकाय के कुल 11 सफाई कर्मियों व प्रत्येक विकासखंड से एक-एक कुल 07 अच्छे सफाई का कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया ।इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी व कलेक्ट्रेट व विकास भवन के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।