प्रसव की संख्या कम होने पर डीएम ने नाराजगी जताई, दिए गए कड़े निर्देश
फरूर्खाबाद । जिलाधिकारी डॉ0वी0के0सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान बैठक में जिलाधिकारी द्वारा संस्थागत प्रसव की कम संख्या पर नाराजगी जताई, जिन सी0एच0सी0 व पी0एच सी0 में जनपद एवरेज से कम प्रसव हुये है उनके प्रभारियों पर आवश्यक कार्यवाही करें, जननी सुरक्षा योजना के कंसल्टेंट अतुल गुप्ता का कार्य असंतोषजनक पाये जाने पर नोटिस जारी करने के लिये सी0एम0ओ0 को निर्देशित किया गया, जननी सुरक्षा योजना में प्रसूताओं के अनुदान भुगतान की खराव स्थिति बाले केंद्रों की जाँच व एक सप्ताह में भुगतान पूर्ण करने के निर्देश। स्वास्थ्य समिति की बैठक में कुल 04 प्रस्ताव पेश किये गये।
नगरीय क्षेत्रों के लिए स्वीकृत 12 अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर के संचालन के लिये पोर्टल के माध्यम से ड्रग, डायग्नोटिक आदि के क्रय का प्रस्ताव स्वीकार किया गया। जनपद में 04 नवीन एन0बी0 एस0 यू0 (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मोहम्दाबाद, शमसाबाद, नवाबगंज, बरौन) के लिए कुल धनराशि 14,80,000 के आवंटन के भुगतान को स्वीकृति। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशनके अंतर्गत जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई कार्यालय में कार्य के लिए 02 कम्प्यूटर मॉनीटर व 02 एच0पी0 लेजरजेट प्रिंटर स्कैनर की जैम पोर्टल से खरीद को मंजूरी दी गई।
मॉडल इम्यूनाइजेशन सेन्टर डी0डव्लू0 एच डॉ0 राम मनोहर लोहिया अस्पताल के लिए 136700.00 व मॉडल इम्यूनाइजेशन सेंटर यू0पी0एच0सी0 के लिए 94400.00 की दर से आवंटित धनराशि द्वारा स्थापना का प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई। जिलाधिकारी द्वारा सभी सरकारी अस्पतालों में सभी कर्मचारियों को पहचान पत्र निर्गत करने के लिए निर्देशित किया गया, जिला अस्पताल के आवासीय परिसर में अनाधिकृत रूप से रह रहे लोगो को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया।
लोहिया हॉस्पिटल में व्याप्त अव्यवस्थाओ की जाँच के लिये सी0डी0ओ0 की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर जाँच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Nov 28 2024, 09:56