आजमगढ़:- ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता के अंतिम दिन विजेताओं का हुआ सम्मान,फूलपुर में हुआ आयोजन
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। युवा कल्याण एव प्रादेशिक विकास दल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता के आखिरी दिन विजेताओं को सम्मानित किया गया। तीसरे दिन भी प्रतिभागियों ने कई इवेंट में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
बालिका जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता  एसकेडी स्कूल व सुदनीपुर के बीच खेला गया।  एसकेडी स्कूल की बालिकाओं ने  सुदनीपुर की बालिकाओ को पराजित किया। इसी प्रकार बालिका सब जूनियर प्रतियोगिता में मेजवा स्पोर्ट क्लब ने कस्तूरबा विद्यालय की टीम को हराया। जूनियर बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में फरहान स्कूल की टीम ने न्यू कैंब्रिज की टीम को हरा दिया।  डिसकस थ्रो में एंजला प्रथम, कुमसुम द्वितीय एवं रोशनी तृतीय स्थान पर रहीं।  गोला फेक सीनियर वर्ग में अब्दुल रहमान प्रथम, अबु होजैफा द्वितीय और वलीउल्लाह तृतीय स्थान पर रहे। डिसकस थ्रो सीनियर वर्ग में लालबहादुर यादव प्रथम, दिनेश यादव द्वितीय एवं अब्दुल अहद तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार कबड्डी, खो- खो सहित अन्य प्रतियोगिता सम्पन्न हुईं। प्रतियोगिता में प्रथम द्वतीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालक बालिकाओं को मेडल और प्रमाण पत्र ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव द्वारा वितरित किया गया। इस अवसर पर रोहित यादव, बीओ ब्लाक फूलपुर दीपक पहलवान, कोच मिथिलेश, फिजीकल एकेडमी निजामाबाद के अरुण, दिवांशु, मुकेश, गोविंद यादव, शिवा यादव, आकाश आदि उपस्थित रहे।

आजमगढ़:- ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता के अंतिम दिन विजेताओं का हुआ सम्मान,फूलपुर में हुआ आयोजन

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। युवा कल्याण एव प्रादेशिक विकास दल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता के आखिरी दिन विजेताओं को सम्मानित किया गया। तीसरे दिन भी प्रतिभागियों ने कई इवेंट में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
बालिका जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता  एसकेडी स्कूल व सुदनीपुर के बीच खेला गया।  एसकेडी स्कूल की बालिकाओं ने  सुदनीपुर की बालिकाओ को पराजित किया। इसी प्रकार बालिका सब जूनियर प्रतियोगिता में मेजवा स्पोर्ट क्लब ने कस्तूरबा विद्यालय की टीम को हराया। जूनियर बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में फरहान स्कूल की टीम ने न्यू कैंब्रिज की टीम को हरा दिया।  डिसकस थ्रो में एंजला प्रथम, कुमसुम द्वितीय एवं रोशनी तृतीय स्थान पर रहीं।  गोला फेक सीनियर वर्ग में अब्दुल रहमान प्रथम, अबु होजैफा द्वितीय और वलीउल्लाह तृतीय स्थान पर रहे। डिसकस थ्रो सीनियर वर्ग में लालबहादुर यादव प्रथम, दिनेश यादव द्वितीय एवं अब्दुल अहद तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार कबड्डी, खो- खो सहित अन्य प्रतियोगिता सम्पन्न हुईं। प्रतियोगिता में प्रथम द्वतीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालक बालिकाओं को मेडल और प्रमाण पत्र ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव द्वारा वितरित किया गया। इस अवसर पर रोहित यादव, बीओ ब्लाक फूलपुर दीपक पहलवान, कोच मिथिलेश, फिजीकल एकेडमी निजामाबाद के अरुण, दिवांशु, मुकेश, गोविंद यादव, शिवा यादव, आकाश आदि उपस्थित रहे।
आजमगढ़:-शहर के पाश इलाके में बैठकर ठगी कर रहा था अंतरराष्ट्रीय गैंग -रैदोपुर क्षेत्र में बनाया था अड्डा, 190 करोड़ की ठगी करने वाले 11 गिरफ्तार

वी कुमार यदुवंशी
-गेम खेलने वालों को पहले देते थे मुनाफा और उसके बाद अकाउंट करते थे खाली -कुल 35 लाख का सामान बरामद, 3.40 लाख नकदी, 51 मोबाइल फोन आदि बरामद

आजमगढ़। शहर के पाश इलाकों में गिने जाने वाले रैदोपुर क्षेत्र में प्रतिबंधित एप के माध्यम से साइबर ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गैंग का राजफाश करते हुए पुलिस ने सोमवार की शाम 11 आरोपितों को गिफ्तार किया है। छानबीन में पता चला कि गिरोह ने 190 करोड़ की ठगी की है। पुलिस ने 169 बैंक खातों में करीब 2 करोड रुपये फ्रीज कराने के साथ 35 लाख रुपये सामान बरामद, जिसमें 3.40 लाख नकद, 51 मोबाइल फोन, 6 लैपटाप, 61 एटीएम कार्ड, 56 बैंक पासबुक, 19 सिंम कार्ड, 07 चेक बुक, 3 आधार कार्ड, 1 जीओ फाइबर राउटर बरामद किया है। एसपी हेमराज मीना ने बताया कि यह संगठित गैंग ऑनलाइन एप के जरिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम, वाट्सएप् आदि पर विज्ञापन के माध्यम से लोगों को फंसाता था। उन्हें पैसों को दोगुना-तीन गुना जीतने का प्रलोभन देकर इन एप्प के विभिन्न गेमों में उनकी लागिन आईडी बनाकर साइबर ठगी करके उनका सारा पैसा फर्जी खातों व फर्जी मोबाइलों के जरिए ट्रांसफर कर लेते थे। उसके बाद उनकी आइडी ब्लाक कर देते थे। इस गैंग में देश के अलावा श्रीलंका, यूएई के मेंबर विभिन्न वाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े थे एवं ठगी के पैसे का आदान-प्रदान करते थे।

इनसेट--

राजेश के घर से संचालित होता था अवैध धंधा
आजमगढ़। साइबर क्राइम थाना के आनलाइन एप पर प्राप्त शिकायतों के आधार पर लोकेशन व मुखबिर की सूचना पर थाना साइबर क्राइम के प्रभारी निरीक्षक मय हमराह की संयुक्त टीम द्वारा शहर कोतवाली के रैदोपुर स्थित स्मार्ट माल के सामने स्थित राजेश के घर से 11 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया, जहां से गिरोह के लोग अवैध धंधे का संचालन करते थे।

इनसेट--
अपराध करने के लिए अपनाते थे यह तरीका

आजमगढ़। गिरफ्तार आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि जिले में दो यूनिट चलाए रहे थे। इसमें कुल 13 लोग कार्य कर रहे थे। यह लोग सरकार द्वारा प्रतिबंधिंत एप्स का सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम वाट्सएप्प, मेटा व टेलीग्राम पर विज्ञापन के माध्यम से लोगों को फंसाते थे एवं उनके पैसों को दोगुना-तीन गुना जीतने का प्रलोभन देकर इन एप्प के विभिन्न गेमों में उनकी लागिन आईडी बनाकर साइबर ठगी करके उनका सारा पैसा फर्जी खातों व फर्जी मोबाइलों के जरिए ट्रांसफर कर लेते थे तथा उनकी आईडी ब्लाक कर देते थे।

इनसेट--
वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से करते थे जनता से बात
आजमगढ़। आरोपितों द्वारा विभिन्न वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से आम नामरिकों से वार्ता की जाती थी एवं बेटिंग की इच्छा जताने पर फीस प्राप्त कर उनकी लागिन आइडी उनकों दी जाती थी। एप पर उनका एकाउंट बनाया जाता था। आरोपितों द्वारा अपने वाट्एप ग्रुप के माध्यम से देश-विदेश के सदस्यों से आपस में वार्ता की जाती थी एवं विद्ड्राल खातों की डिटेल उन ग्रुप के माध्यम से दी जाती थी।

इनसेट--

गैंग में बिहार, उड़ीसा और मध्यप्रदेश के भी शामिल
आजमगढ़। गिरफ्तार किए गए 11 आरोपितों पर देश के विभन्न राज्यों में इनके विरुद्ध कुल 71 साइबर ठगी के मामले दर्ज हैं। इनमें राम सिंह निवासी सिसवा बाजार (दक्षिण टोला) थाना कोठीभार, जिला महाराजगंज, संदीप यादव जयरामपुर नारायणपुर थाना अदलाहट, मिर्जापुर, विशालदीप लान्थी केगांव थाना केगांव, जिला कलांडी (उड़ीसा), अजय कुमार पाल लोहिजरा थाना सिघवलिया, जिला गोपालगंज (बिहार), आकाश यादव कोडरे, थाना चंदवक, जौनपुर, (अस्थायी पता दृ 159/244 बघवा नाला हुकुलगंज पांडेयपुर थाना पांडेयपुर (लालगंज) वाराणसी), पंकज कुमार निवासी धवई बभनी सुकरी, थाना बर्गी, जिला जबलपुर (मध्यप्रदेश), प्रदीप क्षात्रिया निवासी भाली बहार पतरापाली, थाना बंगो गुण्डा जिला बलांगिर (उड़ीसा), विकास यादव निवासी जयरामपुर थाना अदलाहट, मिर्जापुर, आनंदी कुमार यादव निवासी बरागुनिया कटोरिया, थाना कटोरिया, जिला बॉका (बिहार), मिर्जा उमर बेग उर्फ उमर मिर्जा अब्डीहा इब्राहिमपुर, बीनापारा थाना सरायमीर, अमित गुप्ता निवासी सिसवा बाज़ार थाना कोठीभार जिला महराजगंज शामिल हैं।
आजमगढ़:-एक सौ 90 करोड़ रूपये की साइबर ठगी करने वाले अन्तर्राष्ट्रीय संगठित गैंग का के 11 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में साइबर अपराध व साइबर अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु अभियान के क्रम में मंगलवार को थाना साइबर क्राइम जनपद आजमगढ़ पुलिस द्वारा अवैध अन्तराष्ट्रीय ऑनलाईन जुआ सरकार द्वारा प्रतिबन्धित एप्पस REDDY ANNA, LOTUS, MAHADEV का पर्दाफास किया गया ।  जिसमें 11 अभियुक्तों के संगठित गैंग की गिरफ्तारी की गयी है । 
 संगठित गैंग ऑनलाइन बेटिंग एप के जरिए सोशियल मीडिया  प्लेटफार्म इन्सटाग्राम, वाट्सएप्प, मेटा व टेलीग्राम पर विज्ञापन के माध्यम से लोगों को फंसाते थे एवं उनके पैसों को दुगुना तीन गुना जीतने का प्रलोभन देकर इन एप्प के विभिन्न गेमों में उनकी लागिन आईडी बनाकर साइबर ठगी करके उनका सारा पैसा फर्जी खातों व फर्जी मोबाइलों के जरिए ट्रांसफर कर लेते थे। इसके बाद उनकी आईडी ब्लाक कर देते थे । इस संगठित गैंग में भारत एवं अन्य देश जैसे श्रीलंका, यूएई के मेम्बर विभिन्न वाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े थे।  ठगी के पैसे का आदान प्रदान करते थे । गिरफ्तार किये गए 11 अभियुक्तों में उत्तर प्रदेश से 6, बिहार से 2, उड़ीसा से 2, मध्यप्रदेश से एक है। । देश के विभन्न राज्यों में इनके विरुद्ध कुल 71 साइबर ठगी ( एनसीआरपी कम्प्लेन) के मामले दर्ज है।
 साइबर क्राइम थाना आजमढ़ के आनलाइन एप पर प्राप्त शिकायतों के आधार पर लोकेशन व मुखबिर की सूचना पर सोमवार को थाना साइबर क्राइम जनपद आजमगढ़ के प्रभारी निरीक्षक मय हमराह की संयुक्त टीम द्वारा रैदोपुर थाना कोतवाली स्थित स्मार्ट माल के सामने स्थित राजेश के घर से 11 अभियुक्तों को  गिरफ्तार किया गया। 
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूँछताछ में बताया गया कि आजमगढ़ में अभियुक्तों द्वारा 2 यूनिट चलाये रहे थे। जिसमें कुल 13 अभियुक्त कार्य कर रहे थे । इनके द्वारा सरकार द्वारा प्रतिबन्धित एप्पस REDDY ANNA, LOTUS व MAHADEV,  का सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम वाट्सएप्प, मेटा व टेलीग्राम पर विज्ञापन के माध्यम से लोगों को फंसाते थे।  उनके पैसों को दुगुना तीन गुना जीतने का प्रलोभन देकर इन एप्प के विभिन्न गेमों में उनकी लागिन आईडी बनाकर साइबर ठगी करके उनका सारा पैसा फर्जी खातों व फर्जी मोबाइलों के जरिए ट्रांसफर कर लेते थे तथा उनकी आईडी ब्लाक कर देते थे। अभियुक्तों द्वारा विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से आम नामरिकों से वार्ता की जाती थी एवं  बेटिंग की इच्छा जताये जाने पर फीस प्राप्त कर उनकी लागिन आइडी उनकों दी जाती थी एवं एप्प पर उनका एकाउण्ट बनाया जाता था ।अभियुक्तों द्वारा अपने व्हासएप ग्रुप के माध्यम से देश विदेश के सदस्यों से आपस मे वार्ता की जाती थी एवं विद्ड्राल खातों की डिटेल उन व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से दी जाती थी। 
*पुलिस ने इन लोगों को किया गिरफ्तार*
1. राम सिंह पुत्र स्व0 तेज प्रताप सिंह सा0 सिसवा बाजार (दक्षिण टोला) थाना कोठी भार जिला महाराजगंज उत्तर प्रदेश उम्र 28 वर्ष 
2. संदीप यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव सा0 जयरामपुर पोस्ट नारायणपुर थाना अदलाहट जिला मिर्जापुर उत्तर प्रदेश उम्र 25 वर्ष 
3. विशालदीप पुत्र आर्थोदीप सा0 लान्थी पोस्ट केगाँव थाना केगाँव जिला- कलान्डी उड़ीसा, उम्र-22 वर्ष 
4. अजय कुमार पाल पुत्र जगदीश पाल सा0 लोहिजरा पोस्ट लोहिजरा थाना- सिघवलिया, जिला गोपालगंज बिहार, उम्र- 25 वर्ष
5. आकाश यादव पुत्र हंसराज यादव सा0 कोडरे थाना चंदवक जौनपुर , अस्थायी पता – 159/244 बघवा नाला हुकुलगंज पांडेयपुर थाना पांडेयपुर (लालगंज) वाराणसी उम्र लगभग 24 वर्ष 
6. पंकज कुमार पुषांय पुत्र सुख राम पुषांय निवासी धवई बभनी पो0 सुकरी थाना बर्गी जिला जबलपुर मध्य प्रदेश उम्र 26 वर्ष 
7. प्रदीप क्षात्रिया पुत्र सीताराम क्षत्रिया निवासी भाली बहार पो0 पतरापाली थाना बंगो गुण्डा जिला बलांगिर उडीसा उम्र 22 वर्ष 
8. विकास यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी जयरामपुर पो0 नरायणपुर थाना अदलाहट ला मिर्जापुर उम्र 19 वर्ष 
9. आनन्दी कुमार यादव पुत्र अजीत यादव निवासी बरागुनिया, पो0 कटोरिया थाना कटोरिया जिला – बॉका बिहार, उम्र- 24 वर्ष 
10. मिर्जा उमर बेग उर्फ उमर मिर्जा पुत्र मिर्जा राशिद बेग नि0ग्राम अब्डीहा इब्राहिमपुर बीनापारा थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ उम्र लगभग 21 वर्ष 
11. अमित गुप्ता पुत्र राजेन्द्र गुप्ता नि0 सिसवा बाज़ार थाना कोठीभार जिला महराजगंज उ0प्र0
*इनके पास से हुई है बरामदगी*
1. कुल 169 बैंक खातों में करीब 02 करोड रूपये फ्रीज
2. कुल 35 लाख रूपये सामान बरामद 
3. 3 लाख 40 हजार नगद बरामद
4. 51 मोबाइल फोन
5. 6 लैपटाप
6. 61 एटीएम कार्ड
7. 56 बैंक पासबुक
8. 19 सिंम कार्ड
9. 7 चेक बुक
10. 3 आधार कार्ड
11. 1 जीओ फाइबर राउटर।
*वांछित /फरार अभियुक्तगण*
1. विनय यादव पुत्र सुबाष यादव निवासी निमा चोलापुर वाराणसी ।
2. सौरभ पुत्र अज्ञात नि0 अज्ञात
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*
1. अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल जनपद आजमगढ़।
2. सहायक पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर जनपद आजमगढ़।
3. क्षेत्राधिकारी नगर गौरव शर्मा जनपद आजमगढ़।
4.प्रभारी निरीक्षक विमल प्रकाश राय थाना साइबर थाना आजमगढ़.
5. प्रभारी निरीक्षक नन्द कुमार तिवारी स्वाट टीम जनपद आजमगढ़
6.उ0नि0 आलोक सिंह थाना साइबर थाना आजमगढ़।
7. उ0नि0 मंतोष सिंह थाना साइबर थाना आजमगढ़।
8. हे0का0 चन्द्रमा मिश्रा सर्विलांस सेल।
10.का0 सभाजीत मौर्य थाना साइबर थाना आजमगढ़। 
11. का0 एजाज अहमद थाना साइबर थाना आजमगढ़।
12. का0 संजय थाना साइबर थाना आजमगढ़।
13.  का0 विशाल यादव थाना साइबर थाना आजमगढ़।
14.का0 महिपाल यादव थाना साइबर थाना आजमगढ़।
15. का0 रामाश्रय यादव थाना साइबर थाना आजमगढ़।
आजमगढ़:-फूलपुर में बजबजा रहे खुले नाले से कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत ऊदपुर में लखनऊ बलिया मार्ग के किनारे बना खुला नाला साफ सफाई के अभाव में बजबजा रहा है। नाला खुला होने के कारण कभी भी बड़ी घटना हो सकती है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। तहसील मोड़ पर लखनऊ बलिया मार्ग के किनारे स्थित नाला साफ सफाई के अभाव में जाम हो गया है। नाला खुला होने के कारण इसमें काफी मात्रा में गंदगी जमा होती रहती है। विभाग द्वारा नाले के चैंबर का ढक्कन टूट गया है। आवागमन की दृष्टि से यह स्थान काफी भीड़ भाड़ वाला है। नाला खुला होने के कारण अक्सर राहगीर गिरकर घायल होते रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा ब्लॉक के साथ ही तहसील दिवस, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन पर शिकायतें दर्ज कराई जा चुकी हैं। इसके बाद भी ना तो नाले की सफाई हुई और ना ही इसको ढका गया। ग्रामीणों ने ब्लॉक प्रमुख अर्चना यादव से मिलकर समस्या से अवगत कराया गया। अर्चना यादव ने ग्रामीणों एवं क्षेत्रवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि क्षेत्र की समस्याओं से आप लोग लिखित रूप से अवगत कराएं। क्षेत्र पंचायत की होने वाली बैठक में कार्ययोजना में डलवाकर स्वीकृत कराकर कार्य पूर्ण कराया जाएगा।
आजमगढ़:-ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में सबसे तेज दौड़े सृष्टि और शनि

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र के टेउंगा स्थित लोहिया पार्क में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आयोजित ब्लाक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालक- बालिका की दौड़ प्रतियोगिता, कबड्डी, बॉलीबाल सहित अन्य खेलों का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उदघाटन उपजिलाधिकारी फूलपुर सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी द्वारा किया गया। जूनियर बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में गंडी की सृष्टि मौर्य ने सबसे तेज दौड़ लगायी। जूनियर बालक वर्ग की 200 मीटर दौड़ में अमित राजभर प्रथम स्थान पर रहे। वहीं 100 मीटर जूनियर बालक वर्ग में सनी बिंद ने सबसे तेज दौड़ लगाई। 800 मीटर बालिका वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता अन्नू प्रजापति प्रथम रहीं। दूसरे नम्बर पर सृष्टि मौर्य गंडी दूसरे और सुदनीपुर कि अंजली को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। बॉलीबाल जूनियर प्रतियोगिता में फरहान कान्वेंट स्कूल व सेंट जेवीर्यस स्कूल के बीच मुकाबला खेला गया। फरहान कान्वेंट स्कूल की टीम ने सेंट जेवीर्यस स्कूल को 15-12 और 15-13 से हरा दिया। जूनियर बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता फूलपुर देहात व न्यू कैम्ब्रिज स्कूल के बीच खेला गया। फूलपुर देहात की बालिकाओ ने बाजी मार ली। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय स्थान पर रहे छात्रों मेडल पहनाकर हौसला बढ़ाया। कहा कि इसी तरह बढ़ते रहने से खिलाड़ी गांव और ब्लाक का नाम रोशन करेंगे। अवसर पर उन्होंने ब्लाक क्षेत्र के किसी गांव में खेल के मैदान की बड़ी भूमि पर खेल के मैदान को बनवाने का एलान किया। उन्होंने कहा ऐसा मैदान हो जहा बालक-बालिका के लिए सुविधा हो। इस अवसर पर रोहित कुमार, गौरव यादव, घनश्याम, उपेन्द्र प्रसाद, सिकन्दर यादव, गोविंद यादव सहित अन्य उपस्थित रहे ।
आजमगढ़:- संगठन महापर्व के तहत मैगना मंडल के 87  बूथों में से 24 बूथों का हुआ गठन

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। भाजपा द्वारा चलाये जा रहे संगठन महापर्व के तहत सोमवार को मैगना मंडल में बूथों का गठन किया जा रहा है। इसके लिए मंडल चुनाव अधिकारी की नियुक्ति की गई है।

भारतीय जनता पार्टी मंडल मैगना में संगठन महापर्व के तहत बूथ स्तर पर बूथ का गठन  का कार्य चल रहा है। हर शक्ति केंद्र पर एक-एक चुनाव अधिकारी तैनात किए गए हैं। इनकी देखरेख में बूथ का चुनाव होगा। मंडल चुनाव अधिकारी  अशोक सिंह जी व मंडल अध्यक्ष सूरज कुमार अग्रहरी कार्यकर्ताओं से सोमवार को बूथ का गठन करवाया जा रहा है। मंडल अध्यक्ष मैगना सूरज कुमार अग्रहरि ने बताया कि मंडल में कुल 87 बूथ हैं। जिनमें से अब तक कुल 24 बूथों का गठन किया जा चुका है। शेष 63 बूथों के गठन इस माह के अंत तक कर लिया जाएगा।संगठन महापर्व पूरा नवंबर महीने तल चलेगा। 

आजमगढ़:-भाजपा की जीत पर अम्बारी में मनाया गया खुशी का जश्न

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर तहसील के अम्बारी चौक पर भाजपा की जीत पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मैगना सूरज अग्रहरि के नेतृत्व में जीत का जश्न मनाया गया । इस दौरान लोगो ने अम्बारी चौक पर पटाखा फोड़ा और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनायी । भाजपा मंडल अध्यक्ष मैगना सूरज अग्रहरि ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी के नेतृत्व में प्रदेश में हुए उप चुनाव विधान सभा की 6 सीटों और महाराष्ट्र में भाजपा को पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है । जिसके खुशी में हम भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अम्बारी चौक पर पटाखा फोड़कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया है । इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष सूरज कुमार अग्रहरी ,मण्डल उपाध्यक्ष घनश्याम यादव , बसंत लाल अग्रहरि , हरिकेश गौतम, पंकज पासवान , गुड्डू प्रजापति संगम अग्रहरि आदि लोग रहे ।
आजमगढ़:-चीफ इंजीनियर ने अंबारी बाजार में किया औचक निरीक्षण,बिना भुगतान के न जोड़ा जाए कनेक्शन

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। रविवार को चीफ इंजीनियर आजमगढ़ जोन के नरेश कुमार के द्वारा अंबारी बाजार में औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ऐसे 25 उपभोक्ताओं की जांच किया जिनके कनेक्शन विभाग द्वारा पहले ही काट दिया गया था। सबस्टेशन फूलपुर के अंबारी बाजार में रविवार को डिस्कनेक्शन चेक करने हेतु चीफ इंजीनियर अंबारी बाजार पहुँचे। उन्होंने शाहगंज रोड, माहुल रोड, दीदारगंज रोड और फूलपुर रोड के दुकानदारों की चेकिंग किया। इस दौरान उन्होंने बकाएदारों का डिस्कनेक्शन किए गए एक एक कंज्यूमर को चेक किया। चीफ इंजिनियर ने निर्देश दिया कि किसी भी सूरत में बिना बिजली बिल के भुगतान के बकायादारों का कनेक्शन न जोड़ा जाए। टीम एक्सईएन फूलपुर के के बर्मा,अवर अभियंता फूलपुर मनीष कुमार, लाइनमैन फूलचंद, कलीम, अखिलेश, मीटर रीडर लालचंद व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
आजमगढ़:-विद्यालय का परिवेश बदलने के लिए हुई प्रधानों के साथ बैठक में निपुण भारत सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  फूलपुर  बीआरसी कार्यालय पर   ग्राम प्रधान ,अध्यक्ष विद्यालय प्रबन्ध समिति , एवं प्रधानाध्यापकों का ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी  का आयोजिन किया गया । इस दौरान उन्मुखीकरण,काया कल्प ,शैक्षणिक गुणवत्ता ,विद्यालय परिवेश ,बच्चों की उपस्थिति एवं निपुण भारत पर चर्चा किया गया । शिक्षा में  उत्कृष्ट योगदान देने वाले  ग्राम प्रधानों को अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । 
मुख्य अतिथि फूलपुर नगर अध्यक्ष राम आशीष बरनवाल एवं खण्ड शिक्षाधिकारी फूलपुर राजीव कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर धूप ,दीप और माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । 
 शनिवार को उन्मुखीकरण,काया कल्प ,शैक्षणिक गुणवत्ता ,विद्यालय परिवेश ,बच्चों की उपस्थिति एवं निपुण भारत योजना पर वक्ताओं ने चर्चा किया ।
शिक्षा  के क्षेत्र में अपने गांव के विद्यालय का कायाकल्प जैसे उत्कृष्ट योगदान देने वाले ग्राम प्रधानों को अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । 
 नगर अध्यक्ष राम आशीष बरनवाल ने कहा कि शिक्षा अनमोल रतन है । सरकार ने निपुण भारत योजना के फूलपुर ब्लाक को चुना है । निपुण भारत की योजना और शिक्षा का लाभ सभी को उठाना चाहिए ,इसके लिए विद्यालय का परिवेश बदलना बहुत ही जरूरी है । खण्ड शिक्षाधिकारी राजीव कुमार यादव ने कहा कि सभी प्रधान अपने अपने गांव के विद्यालय  का परिवेश बदलने के लिए कायाकल्प योजना का लाभ विद्यालय को दे । जिससे आपके गांव के नन्हे मुन्हे बच्चे गांव शिक्षा ग्रहण कर आपके गांव का नाम रोशन कर सके । सस्ती अच्छी शिक्षा आपके गांव में ही सरकार उपलब्ध करा रही है । इसलिए इसमे सहयोग करना प्रधान एवं प्रबंध समिति का निर्माण किया जाता है  । 
 अध्यक्षता प्रधान अमित यादव एवं संचालन लक्ष्मी कांत यादव एवं जितेंद्र मिश्रा द्वारा किया गया । इस अवसर पर प्रधान सुरेंद्र बहादुर यादव , महताब ,महेंद्र यादव ,केशव यादव ,चंद्रभान यादव ,मान बहादुर सिंह , दीपक यादव  लक्ष्मीकांत ,सुभाष चन्द्र यादव ,हरिश्चंद्र ,धर्मेंद्र , जीशान अहमद ,बृज नाथ यादव आदि लोग ।