ब्लड कंपोनेंट यूनिट की मशीनें फांक रही धूल
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट में लगी करोड़ों की मशीनें तीन माह से धूल फांक रही है। अभी तक इसे चालू करने के लिए लाइसेंस नहीं मिला है। जबकि शासन को रिपोर्ट प्रेषित कर दी गई है।
ऐसे में प्लाजा और प्लेटलेट्स के लिए मरीज भटक रहे हैं। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि लाइसेंस के लिए प्रक्रियाएं पूर्ण कर ली गई है। अब ड्रग कंट्रोलर आफ इंडिया से लाइसेंस आते ही मरीजों की सुविधा को ब्लड कंपोनेंट रेपरेशन यूनिट शुरू हो जाएगी। मशीन लगाने की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है।
मशीन शुरू होते ही प्लाजा और प्लेटलेट्स के मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में नहीं भटकना पड़ रहा है। बदलते मौसम में संक्रामक से पीड़ित रोगियों में इजाफा होने लगा है। जिला अस्पताल में ब्लड सेपरेट यूनिट तैयार होने के बाद शासन स्तर से मशीनें भी लग चुकी है। जिले में इन दिनों तीन दर्जन से ज्यादा डेंगू से पीड़ित मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं वर्ष 2023 में कुल 280 डेंगू से पीड़ित रोगी मिले थे। इस वर्ष भी मरीजों की संख्या नौ हो गई है।
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ राजेंद्र कुमार ने बताया कि ब्लड बैंक के पास ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट बन गया है। यूनिट के उपकरण भी अस्पताल प्रशासन संबंधित कंपनी को मशीन इंस्टालमेंट करने के लिए सूचना दी है
चिकित्सालय के ब्लड बैंक की क्षमता 300 यूनिट खून रखने की है।
Nov 27 2024, 13:21