संविधान दिवस पर समाहरणालय सभागार में उपायुक्त ने पदाधिकारियों,कर्मियों को संविधान दिवस की महत्ता बताई
बोकारो


बोकारो - संविधान दिवस पर बीते दिन को जिला मुख्यालय के सभी प्रखंड मुख्यालयों में वरीय पदाधिकारियों द्वारा अधिकारियों ,कार्यालय कर्मियों के बीच संविधान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त विजया जाधव के नेतृत्व में वरीय पदाधिकारियों, कार्यालय के अधिकारियों व कर्मियों ने भारत का संविधान उद्देशिका पर वाचन पठन किया। उपायुक्त द्वारा संविधान के तहत दिए अधिकारों व दायित्वों पर प्रकाश डाला गया।इस अवसर पर उपायुक्त विजया जाधव ने कहा कि संविधान दिवस हर साल 26 नवंबर को मनाया जाता है, जिस दिन भारत के संविधान मसौदे को अपनाया गया था। 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू होने से पहले 26 नवंबर 1949 को इसे अपनाया गया था। सरकार ने 19 नवंबर, 2015 को राजपत्र अधिसूचना की सहायता से 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में घोषित किया था।


           उन्होंने संविधान दिवस की सभी को बधाई दी। मौके पर उपायुक्त ने समाहरणालय में पदस्थापित पदाधिकारी ,अधिकारी एवं कर्मियों को संविधान के प्रति हम, भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, पंथ-निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को न्याय, सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता,प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिए तथा, उन सबमें व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करनेवाली बंधुता बढाने के लिए, दृढ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवंबर, 1949 ई0 को एतद द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करने का वाचन किया गया। सभी ने इसका दोहराव किया। मौके पर उपस्थित जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो. सफीक आलम ने कहा कि विभाग के निर्देशानुसार संविदान दिवस पर जिले के सभी पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है। ग्रामीणों को संविधान की उद्देशिका से अवगत कराया जा रहा है, उन्हें क्या अधिकार है और क्या कर्तव्य है उससे अवगत कराया जा रहा है। इस अवसर पर संविधान से संबंधित कई क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें बढ़-चढ़ कर हर आयु वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया।


         मौके पर डीपीएलआर निदेशक मेनका कुमारी, जिला स्थापना उप समाहर्ता शालिनी खालखो,जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार, डीसीएलआर चास प्रभाष दत्ता, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रेमचंद सिन्हा, सामाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक पियुष, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल कुमार चौबे, डीडीएमओ शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, नोडल पदाधिकारी पंकज दुबे आदि उपस्थित थे।
उपायुक्त के निर्देश पर खनन विभाग ने चलाया छापेमारी अभियान, 2 ट्रैक्टर जब्त
बोकारो


बोकारो - उपायुक्त के निर्देशानुसार खनन विभाग ने बोकारो जिला के पिंडराजोरा थानांतर्गत सोनाबाद क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें अवैध रूप से स्टोन चिप्स का प्रेषण करते हुए 1 ट्रेक्टर को जब्त कर पिण्डराजोड़ा थाना को सुपुर्द करते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी।


            इसी क्रम में, सेक्टर 12 थानान्तर्गत सेक्टर 12 सी के समीप अवैध रुप से बालू खनिज का परिवहन करते हुए 1 ट्रेक्टर को पकड़ा गया। जिसे सेक्टर 12 थाना को सुपुर्द किया गया। उक्त अभियान में खान निरीक्षक, सीताराम टुडू एवं पुलिस बल मौजूद थे।
सेल क्रिकेट चैम्पियनशिप 2024-25 का शुभारम्भ
बोकारो


बोकारो - सेल की खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने और कॉर्पोरेट कार्यालय के निर्देशों के अनुरूप, बोकारो स्टील प्लांट "सेल क्रिकेट चैम्पियनशिप 2024-25" की मेजबानी कर रहा है। यह टूर्नामेंट 26 से 30 नवंबर 2024 तक सेक्टर 4 क्रिकेट स्टेडियम और ट्रेनीज हॉस्टल मैदान संख्या 1 में आयोजित किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में सेल की विभिन्न इकाइयों से कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। चैम्पियनशिप का उद्घाटन बीते दिन को अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) कुंदन कुमार, महाप्रबंधक (जन स्वास्थ्य) ए.के. अविनाष, महाप्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन) सी.आर.के. सुधांशु, सहायक महाप्रबंधक (एस एंड सीए) सुभाष रजक सहित अन्य गणमान्य अतिथि, क्रिकेट प्रेमी और सभी प्रतिभागी उपस्थित रहे। इस आयोजन में सेल कॉर्पोरेट कार्यालय के डीजीएम (स्पोर्ट्स), सौरभ शुक्ला ने पर्यवेक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


             पहले दिन के लीग मैचों ने टूर्नामेंट में रोमांचक शुरुआत की। राउरकेला स्टील प्लांट ने वीआईएसएल भद्रावती को 70 रनों से हराकर प्रभावशाली जीत दर्ज की। वहीं, दूसरे लीग मैच में आईएसपी बर्नपुर ने दुर्गापुर स्टील प्लांट को 5 विकेट से पराजित किया।इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 30 नवंबर को खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता के माध्यम से खिलाड़ियों के कौशल और खेल भावना को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ आपसी सहयोग, सामूहिकता, और टीम भावना को भी सशक्त बनाने में मदद मिलेगी। टूर्नामेंट के आगामी मैचों को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
बीएसएल में अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) ने संभाला पदभार
बोकारो


बोकारो -सेल में हाल ही में जारी अधिशासी निदेशक पद के पदोन्नति आदेश के आलोक में अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी ने बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी की उपस्थिति में अपना पदभार ग्रहण किया. राजश्री बनर्जी ने अपने करियर की शुरुआत दुर्गापुर स्टील प्लांट में बतौर प्रबंध प्रशिक्षु (प्रशासन) के रूप में की थी। उन्होंने दुर्गापुर स्टील प्लांट के विपणन विभाग, प्रबंध निदेशक सचिवालय, और कार्मिक विभाग में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई। वर्ष 2019 में उनका स्थानांतरण राउरकेला स्टील प्लांट में हुआ, जहां उन्होंने मानव संसाधन विभाग की जिम्मेदारी संभाली।


              इस दौरान उन्होंने कार्यबल विकास, प्रशिक्षण प्रथाओं और क्षमता निर्माण के क्षेत्र में सराहनीय योगदान दिया। उनकी कुशल नेतृत्व और नवाचार ने उन्हें राउरकेला स्टील प्लांट में मुख्य महाप्रबंधक (एचआर लर्निंग एंड डेवलपमेंट) के पद तक पहुंचाया। अब बी एस एल की पहली महिला अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) के तौर पर उनके ब्यापक अनुभव का लाभ संहठन को मिलेगा।
उपायुक्त के निर्देशानुसार उत्पाद विभाग ने तलाशी अभियान में भारी मात्रा में स्पिरिट बरामद किया
बोकारो


बोकारो -उपायुक्त के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त उत्पाद के मार्गदर्शन में जिला उत्पाद बल ने चास मुफस्सिल थाना अंतर्गत तेलमच्चो टोल प्लाजा के पास गश्ती के दौरान सोमवार अहले सुबह के आसपास एक नीले रंग के इंट्रा पिकअप जेएच-09-बी एच-2016 की तलाशी लेने पर उस पर सब्ज़ी के कैरेट के नीचे 41 नीले रंग के जरकीन में अवैध सुशव (स्पिरिट) बरामद किया।


       संलिप्त अभियुक्तों पर उत्पाद अधिनियम की सूसंगत धाराओं के आधार पर प्राथमिकी दर्ज किया गया । टीम ने इंट्रा पीक-अप जेएच 9 बीएच 2016 वाहन एवं 2050 लीटर स्पिरिट जब्त किया है। छापामारी दल में निरीक्षक उत्पाद बिजय कुमार पाल, अवर निरीक्षक सदर-सह-तेनुघाट, सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक बेरमो-सह-चंदपुरा महेश दास आदि उपस्थित थे।
मतदान कर्मियों के सुविधा का रखा जा रहा विशेष ध्यान, दिया जा रहा स्पेशल फूड पैकेट
By - मनोज गर्ग


बोकारो - विधानसभा आम निर्वाचन अंतर्गत गोमिया विधानसभा क्षेत्र, बेरमो विधानसभा क्षेत्र, बोकारो विधानसभा क्षेत्र एवं चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र में आगामी 20 नवंबर को मतदान होना है। इसको लेकर तैयारियां अपने चरम पर है। 19 नवंबर को मतदान कर्मियों का दल अपने अपने मतदान केंद्रों की ईवीएम-वीवीपैट सामग्री को लेकर रवाना होंगे।मतदान कर्मियों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो। इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव स्वयं निगरानी कर रही है। मतदान कर्मियों के सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।


        निर्वाचन से संबंधित सामग्री थैला के साथ मतदान कर्मियों के लिए स्पेशल फूड पैकेट जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसमें टूथब्रश- टूथपेस्ट, साबुन, पेय पदार्थ,पानी की बोतल, हेयर ऑयल पाउच आदि दिया जा रहा है। वहीं, जिले के महिला मतदान केंद्रों में प्रतिनियुक्ति महिला मतदान कर्मियों के लिए उक्त स्पेशल पैकेट के अतिरिक्त स्पेशल किट भी उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसमें कंघी, शैंपू पाउच, सेनेटरी नैपकिन, हाजमोला आदि उपलब्ध कराया जा रहा है।
तेजस्वी यादव ने बेरमो में किया जनसभा को संबोधित भाजपा पर जमकर बरसे
By - मनोज गर्ग


बोकारो - बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने ने बेरमो विधानसभा के चुनावी रैली को डुगड़ा स्थित फुटबॉल ग्राउंड में संबोधित किया। बेरमो विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार कुमार जय मंगल के समर्थन में इस सभा का आयोजन किया गया था जिसमें तेजस्वी ने जनता से कुमार जय मंगल के पक्ष में वोट देने की अपील की। इस दौरान तेजस्वी यादव ने बीजेपी और एनडीए नेट पर जमकर हमला बोला। श्री यादव ने बीजेपी को बड़का झूठा पार्टी जैसी संज्ञा देते हुए कहा कि यह चुनाव दो विचारधाराओं के बीच हो रहा है। बीच हो रहा है एनडीए लोगों में नफरत फैलाने का काम कर रही है और हम लोग मिलकर एकता एवं प्यार की बात करते हैं बीजेपी के पास हिंदू मुस्लिम की राजनीति के सिवा कुछ नहीं।


       भाजपा लोगों को असली मुद्दों से भटकने के लिए हिंदू मुस्लिम करती है महंगाई बेरोजगारी सिंचाई जैसे मामलों से लोगों को बड़गड़ाने का काम करती है। भाजपा ऑपरेशन लोटस के तहत 5 वर्षों तक विधायकों को खरीदने डरने की कोशिश की लेकिन हमारे विधायक नहीं टूटे। विधायकों को खरीदने के लिए ईडी सीबीआई इनकम टैक्स सभी विभागों को लगा दिया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीजेपी के आगे घुटने नहीं ठेके तो उन्हें जेल भेजने की साजिश रची गई। भाजपा जब झारखंड में असफल हुई तो बिहार में हमारे चाचा नीतीश कुमार को हाईजैक कर लिया।


          आज बेरोजगारी महंगाई गरीबी शिक्षा जैसी मूलभूत समस्या को दरकिनार कर घुसपैठियों के नाम पर जनता को गुमराह कर रही है। भाजपा ने ईडी,सीबीआई, इनकम टैक्स का इस्तेमाल कर मुझे भी केस में फसाने का काम किया लेकिन हम डरने वाले नहीं है। तेजस्वी यादव ने कहा हमारे भगवान जेल में पैदा हुए हमें जेल से डर नहीं लगता वहीं कांग्रेस विधायक कुमार जय मंगल ने बिहार के विधायक नवीन सिंह और कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर सहित कई अन्य नेता भी इस कार्यक्रम में शामिल थे।
बेरमो में कल्पना सोरेन ने कांग्रेस प्रत्याशीके पक्ष में जनसभा को किया सम्बोधित
By - मनोज गर्ग


बोकारो - इंडिया गठबंधन के बेरमो विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जय मंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह के समर्थन में झारखंड मुक्ति मोर्चा की स्टार प्रचारक और गांधी विधानसभा की विधायक कल्पना सोनी ने जरीदी प्रखंड के बेलडीह पंचायत के पिपरा मोर मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए बेरमो की जनता से अपील करते हुए कहा कि आने वाले 20 नवंबर को क्रमांक संख्या एक पर हाथ छाप में वोट देकर कुमार जय मंगल सिंह को भारी मतों से विजई दिलाए।


            श्रीमती सोरेन ने महिलाओं को मैया सम्मान योजना का उल्लेख करते हुए कहां की महिलाओं के लिए कई अन्य योजनाएं बनाई है और पिछले 5 वर्षों में इस क्षेत्र में कई विकास कार्य भी किए गए हैं। कल्पना सोरेन ने लोगों को आश्वासन दिया कि सरकार बनते ही विकास की गति और तेज की जाएगी। इंडिया गठबंधन के प्रति अपना विश्वास जताने के लिए लोगों का आभार प्रकट किया और कहा की पहले चरण के मतदान में जनता का स्पष्ट समर्थन हम लोगों के पक्ष में है।


      अपने संबोधन के दौरान संथाली भाषा में स्थानीय लोगों से इंडिया के गठबंधन के उम्मीदवारों को वोट देने की अपील की। वही झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा नेता मंटू यादव ने झारखंड में विकास की गति को तेजी से दौड़ने के लिए कांग्रेस और जम्मू में गठबंधन को वोट देकर जीतने की अपील की और अपनी शक्ति का सही उपयोग करने की बात जनता से कहीं।
बोकारो माओवादियों ने पोस्टर चिपका कर वोट बहिष्कार की धमकी दी
By - मनोज गर्ग
बोकारो - विधानसभा चुनाव को लेकर एक तरफ पुलिस प्रशासन लगातार शांतिपूर्ण चुनाव कराने की बात कर रहा है वहीं नक्सली संगठन द्वारा पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के साडूवेरा रोड में पोस्टर को पत्थर से दबाकर लोगों से वोट बहिष्कार करने की अपील की है। पेंक एवं नावाडीह थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। वही वोट मांगने आने वालों को वापस लौटा दे।


            माओवादियों ने पोस्ट में लिखा है वोट क्यों जल जंगल जमीन से बेदखल करने के लिए वोट बहिष्कार करें। किसान विरोधी कृषि कानून मजदूर विरोधी श्रम कानून बनाने वाले फासीवादी भाजपा को पहचानो वोट मांगने आए तो मार भगाओ। शुक्रवार को ढेर रात की घटना है ग्रामीणों के अनुसार दो युवक मोटरसाइकिल पर आए बोर्ड बहिष्कार का अच्छा ठीक है चलो और रखकर चले गए।
मेगा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 16 को उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद ने की बैठक, दिया जरूरी दिशा निर्देश
By - मनोज गर्ग


बोकारो - जिला परिषद सभागार में उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद ने गुरुवार को बोकारो विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर बैठक की , 16 नवंबर को मेगा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर 5 पुस्तकालय मैदान में किया जाएगा , जिसमें सभी निजी विद्यालयों, सभी निजी सर्वजनिक कंपनियों के प्रतिनिधि, गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि आदि शामिल होंगे। उप विकास आयुक्त ने बैठक में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों को मेगा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिया। कहा कि जिले का मतदान प्रतिशत संतोषजनक नहीं है, विशेषकर बोकारो विधानसभा क्षेत्र का मतदान प्रतिशत काफी कम है, यह जिले के लिए एक दाग है, इस दाग को इस बार हटाने का हम सभी को संकल्प लेना है।


              शहरी उदासीनता को त्याग कर शहरवासियों को आगामी 20 नवंबर को अपने घरों से निकलकर मतदान करने के लिए प्रेरित करना है। उन्हें मतदान के महत्व से अवगत कराना है, लोकतंत्र की मजबूती समृद्धि के लिए एक एक वोट महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने मेगा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत होने वाले रंगोली प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, मैराथन, फूड स्टाल आदि से संबंधित विभागों एवं कंपनियों के प्रतिनिधियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया।


            बैठक में उपस्थित वरीय पदाधिकारी प्रभाष दत्ता, स्वीप नोडल पदाधिकारी डा. सुमन गुप्ता समेत कोषांग के अन्य कर्मियों को तैयारी को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिया। ससमय सभी कार्यों को पूरा करने को कहा, कहीं कोई चूक नहीं होनी चाहिए। बैठक में सीआइएसएफ सीआरपीएफ जेएपी के प्रतिनिधि, बीएसएल, वेदांता ईएसएल, इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड, बीपीसीएल, एचपीसीएल, विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।