भू माफिया अनुपम दुबे के सहयोगी विनय दुबे की 69 लाख 50 हजार की संपत्ति कुर्क
फरुर्खाबाद । थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के अंतर्गत कनऊयाकूबपुर स्थित आवासीय प्लाट जो 9,2,6,9, /21 वर्ग मीटर है जिसकी बाजार की कीमत कुल 44 लाख 80 हजार रुपए और उसी से संलग्न संपत्ति 9,2,3,4, /30 वर्ग मीटर की बाजार की कीमत 24 लाख 69 हजार रुपए है ।
माफिया अनुपम दुबे और अनुराग दुबे के सहयोगी विनय कुमार उर्फ सोनू की कनऊयाकुबपुर स्थित एक आवासीय प्लाट और उसी से संलग्न संपत्ति को तहसीलदार श्रद्धा पांडे थाना मऊदरवाजा के सहयोग से कुर्क किया है जो कुल मिलाकर 69 लाख और 50 हजार की संपत्ति कुर्क की गई है । तहसीलदार श्रद्धा पांडे ने बताया पुलिस और राजस्व विभाग द्वारा यह संपत्ति कुर्क की गई है । तहसीलदार के प्रबंधन में है । अगर इस कुर्क की गई संपत्ति से यदि कोई छेड़छाड़ करता है तो उस पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी । यह संपत्ति सरकार बनाम विनय दुबे उर्फ सोनू जो एक गैंगस्टर की है ।
भू माफिया अनुपम दुबे और अनुराग दुबे के साथ शामिल होकर लोगों को धमका कर और अवैध असलहो से लैस होकर दूसरों की प्रॉपर्टी पर कब्जा करना इनका काम है । हत्या जैसे जगन्न अपराध और रंगदारी से अवैध वसूली करना जैसे विभिन्न अभियोग पंजीकृत है । इस मौके पर तहसीलदार श्रद्धा पांडे नवाबगंज थानाध्यक्ष बलराज भाटी और मऊदरवाजा थानाध्यक्ष सहित भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौजूद रहा ।
Nov 26 2024, 18:10