भू माफिया अनुपम दुबे के सहयोगी विनय दुबे की 69 लाख 50 हजार की संपत्ति कुर्क

फरुर्खाबाद । थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के अंतर्गत कनऊयाकूबपुर स्थित आवासीय प्लाट जो 9,2,6,9, /21 वर्ग मीटर है जिसकी बाजार की कीमत कुल 44 लाख 80 हजार रुपए और उसी से संलग्न संपत्ति 9,2,3,4, /30 वर्ग मीटर की बाजार की कीमत 24 लाख 69 हजार रुपए है ।

माफिया अनुपम दुबे और अनुराग दुबे के सहयोगी विनय कुमार उर्फ सोनू की कनऊयाकुबपुर स्थित एक आवासीय प्लाट और उसी से संलग्न संपत्ति को तहसीलदार श्रद्धा पांडे थाना मऊदरवाजा के सहयोग से कुर्क किया है जो कुल मिलाकर 69 लाख और 50 हजार की संपत्ति कुर्क की गई है । तहसीलदार श्रद्धा पांडे ने बताया पुलिस और राजस्व विभाग द्वारा यह संपत्ति कुर्क की गई है । तहसीलदार के प्रबंधन में है । अगर इस कुर्क की गई संपत्ति से यदि कोई छेड़छाड़ करता है तो उस पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी । यह संपत्ति सरकार बनाम विनय दुबे उर्फ सोनू जो एक गैंगस्टर की है ।

भू माफिया अनुपम दुबे और अनुराग दुबे के साथ शामिल होकर लोगों को धमका कर और अवैध असलहो से लैस होकर दूसरों की प्रॉपर्टी पर कब्जा करना इनका काम है । हत्या जैसे जगन्न अपराध और रंगदारी से अवैध वसूली करना जैसे विभिन्न अभियोग पंजीकृत है । इस मौके पर तहसीलदार श्रद्धा पांडे नवाबगंज थानाध्यक्ष बलराज भाटी और मऊदरवाजा थानाध्यक्ष सहित भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौजूद रहा ।

संविधान दिवस पर 11 सफाई कर्मियों और ब्लॉक के सात कर्मचारियों को भी किया गया सम्मानित

फर्रुखाबाद ।संविधान दिवस का कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य, विधायक भोजपुर नागेंद्र सिंह राठौर व जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजन किया गया।कार्यक्रम में सर्वप्रथम विधायक , जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा डॉ0 भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया । साथ ही उपस्थित सभी लोगो को शपथ दिलाई गई।

इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतीनिधिगण, अधिकारियों व कर्मचारियों ने लखनऊ में लोक भवन में आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा व मुख्यमंत्री के संबोधन को सुना। संविधान दिवस के दौरान विधायक एवं जिलाधिकारी द्वारा नगर पालिका,नगर पंचायत एवं ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को कंबल एवं मिष्ठान देकर और माला पहनाकर सम्मानित किया गया ।

स्थानीय निकाय के कुल 11 सफाई कर्मियों व प्रत्येक विकासखंड से एक-एक कुल 07 अच्छे सफाई का कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया ।इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी व कलेक्ट्रेट व विकास भवन के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

सिलेंडर से लगी आग बेटी के लिए रखा दहेज का सामान भी चलकर हुआ राख

अमृतपुर फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव ताजपुर निवासी मुन्ना लाल पुत्र कुंदन लाल की पुत्री रिंकी की बारात 25 नवंबर 2024 को शमशाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिलसरा गांव से आई थी। इस कार्यक्रम में पूरा घर अपनी_अपनी तैयारी कर रहा था वहीं दूसरी तरफ खाना बनाया जा रहा था। समय रात्रि लगभग 9:00 बजे सिलेंडर से अचानक झोपड़ी में आग लग गई। झोपड़ी के निकट रखा दहेज का सामान बेड कुर्सी गद्दा रजाई व अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया। जहां पूरे घर पर खुशी का माहौल था वही खुशी मातम में बदल गई।

वही मां मुन्नी देवी रो रो कर यही कह रही थी कि आज से 6 माह पूर्व 8 जून 2024 मेरे मेरे घर पर आग लग गई थी। जिसमें मेरी दो मोटरसाइकिल और गेंहू बेच कर जो रुपए 28 हजार रखा हुआ व घरेलू सामान जलकर राख हो गया था।लेकिन शासन और प्रशासन ने मुझे एक फूटी कौड़ी तक नसीब नहीं कराई थी मैं गुजर बसर करके अपनी पुत्री का विवाह किया है। अब पता नहीं प्रशासन मुझको देगा या कुछ नहीं देगा केवल कागजी कार्रवाई कर पहले की तरह टालमटोल कर देगा। वही मुन्नालाल द्वारा बताया गया की रात्रि में केवल डायलॉग 112 पुलिस मौके पर देखने आई और कोई प्रशासन का अधिकारी अभी तक झांकने तक नहीं आया। पूर्व प्रधान हरनाम सिंह राठौर ने जाकर परिवार को धैर्य दिलाया।

भाकियू हरपाल गुट ने लोन व बिजली बिल माफ करने को लेकर ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा

फरुर्खाबाद । भारतीय किसान यूनियन हरपाल गुट के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने सोमवार दोपहर करीब 12 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचकर किसान आॅन का एक लाख तक का केसीसी लोन माफ करने और 300 यूनिट बिजली का बिल माफ करने समेत 6 सूत्री मांगों का ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट संजय सिंह को सौंपा। जिसमें उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा 2022 व 24 के चुनाव में किए गए वादे में किसानों का 1 लाख रुपए तक का के0सी0सी0 लोन माफ करने की घोषणा की गई थी। जो अभी तक माफ नहीं किया गया।

जिसको तत्काल माफ किया जाए, किसानों को प्रतिमाह 300 यूनिट घरेलू बिजली फ्री देने की घोषणा की गई थी जो आज तक माफ नहीं की गई है उसको माफ कराया जाए, और ट्रेनों में चार बोगी किसानों के नाम लगाई जाए जो कि किसानों को बैठने में परेशानी न हो, सरकारी अस्पतालों में दवाइयों का सही तरीके से वितरण कराया जाए जिससे किसानों को परेशानी का सामना न करना पड़े जैनेरिक दवाओं में 20 गुना ज्यादा रेट होता है उसको सही रेट छापने के लिए आदेशित किया जाएह्ण अस्पतालों में जो मेडिकल रखे हैं उनको तत्काल हटाया जाए ह्ण सरकारी दवाएं अस्पताल में रखी जाए जिससे किसानों और जनहित को लाभ मिल सके, अगर सरकारी दवाएं नहीं रख पाते हैं तो सरकारी अस्पताल बंद कर दिए जाएं।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार राजाराम शर्मा देवेंद्र कुमार मोहम्मद इनाम खां किसान यूनियन के अन्य कार्य करता मौजूद रहे।

मेला रामनगरिया की तैयारी को लेकर बैठक हुई संपन्न

फरूर्खाबाद । जिलाधिकारी डॉ0वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मेला श्री राम नगरिया एवं विकास प्रदर्शनी की तैयारियों के सम्बंध में मेला समिति की आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0डी0एम0सदर, सी0ओ0 सदर की कमेटी बना कर अखाड़ों को जमीन आवंटित की जाये, पेयजल की व्यवस्था पूर्व की भांति ही रहेगी विशेष पर्वो पर नगर पालिका के वॉटर टैंकर भी लगाये जायेंगे।

मेला क्षेत्र में लगाये जाने बाले बिजली के केबिल इंसुलेटेड हो, खोया पाया केंद्र बनाया जाये, साउंड की व्यवस्था अच्छी क्वालिटी की हो, मेले में लगाये जाने बाले कैम्प कार्यालय की गुडवत्ता अच्छी हो, पैंटून पुल के दोनो किनारो पर बैरीकेटिंग की जाये व पानी गहरा है के चेतावनी बोर्ड लगाये जाये, मेले में लगाये जाने बाले बालेंटियर को ड्रेस उपलब्ध कराई जाये ह्ण एस0डी0एम0 सदर को पदेन मेला मजिस्ट्रेट व सी0ओ0 सिटी को पदेन मेला सी0ओ0 बनाने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये, पूरे मेला क्षेत्र में रोटेशन के अनुसार मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाये, मोबाइल टॉयलेट लगाये जाने व उनकी समुचित सफाई की व्यवस्था की जाये, पूरे मेला क्षेत्र में पर्याप्त सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाये जाये। मेले के बाद मेला क्षेत्र की सफाई की शर्त टेंडर में रखी जाये, मीडिया कैम्प का डेकोरम सही रहे, सम्पूर्ण मेला क्षेत्र का सही से समतलीकरण कराया जाये, मुख्य चिकित्सा अधिकारी को तीनों विधा के चिकित्सा कैम्प लगाने, एम्बुलेन्स की तैनाती व सभी सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों को अलर्ट पर रखने के लिये निर्देशित किया गया।

पूरे मेला क्षेत्र में एन्टी लार्वा का छिड़काव व फॉगिंग नियमित रूप से कराई जाये, सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था करने व अग्निशमन वाहन की तैनाती की जाये व मॉनिटरिंग के लिये अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाये, नावों पर मालिक,नाविक का नाम व बैठने की क्षमता का अंकन कराया जाये व लाइफ जैकेट रखे जाये।सभी दुकानों में अग्निशमन यंत्रो की व्यवस्था रखी जाये, मंच व मनोरंजन क्षेत्र की विद्युत, फायर, फायर सुरक्षा की एन0ओ0सी0 ली जाये। पूरे मेला क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त जोन बनाया जाये। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, वरिष्ठ कोषाधिकारी, सम्मानित संत, कमेटी के पदाधिकारी व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

महिला उत्पीड़न की जनसुनवाई 27 को

फरुर्खाबाद । राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती सुनीता सैनी 27 नवंबर को महिला जनसुनवाई निरीक्षण भवन में करेंगी ह्ण उ.प्र. राज्य महिला आयोग द्वारा प्रदेश में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने,आवेदिकाओं की सुगमता को दृष्टि से प्रदेश के ँ्र विभिन्न जनपदों के राजकीय गेस्ट हाउसों में जिलाधिकारी की ओर से नामित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नामित पुलिस अधिकारी, महिला थानाध्यक्ष एवं सम्बन्धित थाने के क्षेत्राधिकारी के साथ जनपद में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा एवं जनसुनवाई कार्यक्रम निरीक्षण भवन में चलाया जा रहा है। इस के तहत माह नवम्बर में 27 नवंबर 2024 को पूर्वान्ह 11:00 बजे महिला जनसुनवाई की जानी है ह्ण महिला बन्दी गृहों, बालिका/महिला गृहों व आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया जाना है। आयोग के पदाधिकारियों की अध्यक्षता में किया जाना है।

पीएम सम्मन निधि के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य

फरुर्खाबाद । कृषक पी०एम० सम्मान निधि प्राप्त करने के लिये फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य हो गया है। इस सम्बन्ध में विस्तृत शासनादेश जारी हो चुका है। फार्मर रजिस्ट्री में किसान व उनके पिता का नाम, उनके स्वामित्व वाले सभी गाटा सं०, सहखातेदार होने की स्थिति में गाटा में किसान का अंश, मोबाइल नम्बर, आधार संख्या व ई-के० वाई०सी० का विवरण दर्ज किया जायेगा फार्मर रजिस्ट्री से किसानों के लिये पी०एम० किसान योजना, कृषि ऋण, वित्त आदानों एवं अन्य सेवा प्रदाताओं को सुगमता से उपलब्ध कराने में सहायता मिलेगी।

इस के अतिरिक्त कृषकों को फसली ऋण के लिए किसान क्रेडिट कार्ड एवं एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फण्ड (अकऋ) एवं कृषि के विकास के लिए अन्य ऋण प्राप्त करने में सुगमता होगी। इसका उपयोग फसल बीमा का लाभ प्राप्त करने, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद में कृषकों का पंजीकरण आनलाइन हो सकेगा। साथ ही कृषकों को समय से वांछित परामर्श, विभिन्न संस्थाओं द्वारा कृषकों से सम्पर्क के अवसर में वृद्धि के साथ-साथ नवोन्मेषी कार्यक्रमों के विस्तार में सफलता प्राप्त होगी। फार्मर रजिस्ट्री का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण किये जाने के लिए 02 प्रक्रियात्मक चरणों में इसे सम्पादित किया जायेगा। प्रथम चरण 18 नवम्बर से 25 नवम्बर निर्धारित किया गया है।

18 नवम्बर 2024 से आरम्भ किये जाने वाले प्रथम चरण में सेल्फ मोड में कृषक इस योजना के लिए बनाये गये बेब पोर्टल ँ३३स्र२://४स्रा१ ँ१्र२३ंूह्य ॅङ्म५.्रल्ल एवं निरूपित किये गये मोबाइल ऐप ऋं१ेी१ फीॅ्र२३१८ वस्र के माध्यम से स्वयं रजिस्ट्रेशन कर सकेंगें। सेल्फ मोड के साथ-साथ कृषक जनपद में संचालित जनसेवा केन्द्रों (उरउ) का प्रयोग करते हुये निर्धारित शुल्क देकर इसको करा सकेंगें। द्वितीय चरण में कैम्प मोड अभियान 25 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक स्थानीय कार्मिकों (लेखपाल, कृषि एवं अन्य विभाग के कार्मिक) के माध्यम से चलाया जायेगा, जिसमें कार्मिक राजस्व ग्रामों में शिविर लगाकर फार्मर रजिस्ट्री तैयार करेगें। उन्होंने समस्त कृषक भाईयों से अनरोध है कि अभी तक जिनकी फार्मर रजिस्ट्री तैयार नहीं हो सकी है, वह निर्धारित समयावधि में अपनी फार्मर रजिस्ट्री तैयार करायें।

दूल्हे की सरकारी नौकरी निकली प्राइवेट दुल्हन ने शादी से किया इनकार

फर्रुखाबाद। जयमाला की रस्म के बाद दुल्हन को पता चला कि दूल्हा सरकारी नौकरी नहीं बल्कि प्राइवेट नौकरी करता है। इस पर दुल्हन ने शादी से मना कर दिया। दोपहर को बिना दुल्हन लिए बारात वापस लौट गई। थाना क्षेत्र के गांव निवासी ग्रामीण ने अपनी पुत्री का विवाह छत्तीसगढ़ के बलरामपुर निवासी इंजीनियर युवक से तय किया था ।बिचौलिए ने बताया कि लड़का कन्नौज में किराए पर रहता है ।लड़का सरकारी इंजीनियर है उसके 2 प्लांट 20 बीघा जमीन है। शुक्रवार रात ग्रामीण की पुत्री की बारात कस्बा के गंगा गली स्थित एक गेस्ट हाउस में आई थी ।

रात को जब बारात की रस्म हुई ओर बारातियों ने भोजन किया और रात में जयमाला का कार्यक्रम भी शुरू हो गया। इसी दौरान रात करीब 1:00 बजे दुल्हन को कहीं से खबर लगी कि दूल्हा सरकारी नौकरी नहीं बल्कि प्राइवेट नौकरी करता है इस पर उसने शादी की रस्मों को पूरा करने से इनकार कर दिया। दोनों पक्षों में आपस में समझौते की बात चलती रही पर इसमें लड़की पक्ष राजी नहीं हुआ इस पर तिलक उत्सव को दिया गया पैसा वापस किया गया दूल्हा बिना दुल्हन लिए ही वापस लौट गया प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा ने बताया कि मामले के संबंध में उन्हें कोई जानकारी अभी तक नहीं है।

*मंत्री ने मीटर रीडिंग करने वालों पर कार्रवाई करने के दिए निर्देश, छात्र-छात्राओं को टैबलेट, दो लाभार्थियों को दी आवास की चाबी*

फर्रुखाबाद- प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यो एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मंत्री द्वारा अवगत कराया गया कि उन्होंने अपने विभाग से संकिसा से मोहम्दाबाद तक की रोड के चौड़ीकरण के लिये 65 करोड़ रु0 स्वीकृत किये है। समीक्षा में मंत्री द्वारा विगत समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशो की अनुपालन आख्या का अवलोकन किया।

सी0एम0ओ0को निर्देशित किया कि राम मनोहर लोहिया पुरुष व महिला अस्पताल से अल्ट्रासाउंड मशीन की मांग का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजे व एम्बुलेन्स की उपलब्धता की टाइमिंग में सुधार करे। मंत्री द्वारा जनपद की सी0एम0डेशबोर्ड रैंकिंग की समीक्षा की, जनप्रनिधिगण द्वारा विद्युत विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर रिप्लेसमेंट के कार्य को दिये गये समय के अंदर पूर्ण न किये जाने का मुद्दा उठाया गया। मंत्री द्वारा इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि ट्रांसफार्मर को ससमय बदलने के लिये विद्युत विभाग को निर्देशित किया। मीटर रीडिंग में किसी भी तरीके की शिकायत न होने देंने के लिये निर्देशित किया व गलत मी0रीडिंग करने वाले रीडरों पर कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया। मंत्री द्वारा कृषि विभाग को किसानों को अत्यधिक उर्वरक से होने बाले नुकसान से अवगत कराने के लिये जनजागरूकता अभियान चलाने व मोबाइल मृदा परीक्षण वैन चलाने के लिये निर्देशित किया।

जिलाधिकारी द्वारा मंत्री से नीब करौरी धाम में इंट्रीग्रेटेड काम्प्लेक्स बनवाने का अनुरोध किया गया,जिस पर मंत्री द्वारा उपनिदेशक पर्यटन को निर्देशित किया कि एक सर्वे टीम को नियुक्त करते हुये स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर आख्या उपलब्ध कराए।

मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना योजना के 06 लाभार्थियों को 05 - 05 लाख की आर्थिक सहायता,10 छात्र/छात्राओं को टैबलेट का वितरण,प्रधानमंत्री आवास योजना के 02 लाभार्थियों को चाबी प्रदान की गई व उद्यान विभाग के पंजीकृत किसानों को लहसुन, प्याज व टमाटर का बीज प्रदान किया गया। इस दौरान अध्यक्ष जिला पंचायत,विधायक अमृतपुर, विधायक कायमगंज, विधान परिषद सदस्य प्रांशुदत्त द्विवेदी, जिलाधिकारी डॉ0वी0के0सिंह,पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी व संवंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने समस्याओं को लेकर की बैठक, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा

फर्रुखाबाद । सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में कर्मचारियों ने अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में बैठक की इस दौरान कर्मचारियों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौपा है l संगठन के जिला अध्यक्ष बीडी कटिहार, राजीव बाजपेई अफजल हुसैन, राजेश निराला और प्रभु दयाल ने जिलाधिकारी वीडियो को दिए जापान में कहां है तू ज्ञापन में कहा हेतु है कि शासनादेश के अनुसार पेंशन के₹1 के राष्ट्रपति होने पर पेंशनर को 98 पॉइंट 32 रुपया मिलता है 180 रुपया से काटा जाता है ।

इस प्रकार राशिकृत धनराशि की वसूली 8 वर्ष 3 माह में पूरी हो जाती है l इस तरह यह सिद्ध है कि 10 वर्ष से अधिक कटौती करना पेंशनर्स के साथ पूरी तरह अन्याय है l उन्होंने कहा कि अधिक वसूली गई धनराशि को पेंशनर के खाते में वापस जमा किए जाने की मांग की है l उन्होंने कहा कि पेंशनर्स को अवध के आधार पर पेंशन में बढ़ोतरी किए जाने की मांग की है l