भदोही कलेक्ट्रेट में मनाया गया संविधान दिवस
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी एवं दीपक मिश्रा जिला अध्यक्ष भाजपा मौजूद रहे। जिला अधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारियों को संविधान का प्रस्तावना पढ़कर सुनाया।
इसके पश्चात जिला अधिकारी व जिला पंचायत अध्यक्ष ने कलेक्ट्रेट परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कलेक्ट्रेट में आयोजित संविधान दिवस के अवसर पर डीएम विशाल सिंह ने कहा कि संविधान हम सभी को नियंत्रित रखना एवं हम सभी के अधिकारों को बताता है । उन्होंने कहा कि भीमराव अंबेडकर ने संविधान में नियमों का जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि संविधान दिवस पर हम सभी लोग संविधान के अनुसार चलने का संकल्प ले। जिससे देश विकास के साथ विकसित देश के रूप में उभरे। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि हम सभी के लिए संविधान अति आवश्यक है ।
संविधान जहां लोगों के अधिकारो को बताता है तो वही नियम एवं व्यक्ति के नियंत्रण को सीखता है। उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कहां की हर व्यक्ति को एक पौध जरूर लगाना चाहिए और उसका अपने संतान की तरह देखभाल करें । जिससे पर्यावरण संरक्षण हो सके। इस अवसर पर जिले के विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Nov 26 2024, 17:42