सिलेंडर से लगी आग बेटी के लिए रखा दहेज का सामान भी चलकर हुआ राख
अमृतपुर फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव ताजपुर निवासी मुन्ना लाल पुत्र कुंदन लाल की पुत्री रिंकी की बारात 25 नवंबर 2024 को शमशाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिलसरा गांव से आई थी। इस कार्यक्रम में पूरा घर अपनी_अपनी तैयारी कर रहा था वहीं दूसरी तरफ खाना बनाया जा रहा था। समय रात्रि लगभग 9:00 बजे सिलेंडर से अचानक झोपड़ी में आग लग गई। झोपड़ी के निकट रखा दहेज का सामान बेड कुर्सी गद्दा रजाई व अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया। जहां पूरे घर पर खुशी का माहौल था वही खुशी मातम में बदल गई।
वही मां मुन्नी देवी रो रो कर यही कह रही थी कि आज से 6 माह पूर्व 8 जून 2024 मेरे मेरे घर पर आग लग गई थी। जिसमें मेरी दो मोटरसाइकिल और गेंहू बेच कर जो रुपए 28 हजार रखा हुआ व घरेलू सामान जलकर राख हो गया था।लेकिन शासन और प्रशासन ने मुझे एक फूटी कौड़ी तक नसीब नहीं कराई थी मैं गुजर बसर करके अपनी पुत्री का विवाह किया है। अब पता नहीं प्रशासन मुझको देगा या कुछ नहीं देगा केवल कागजी कार्रवाई कर पहले की तरह टालमटोल कर देगा। वही मुन्नालाल द्वारा बताया गया की रात्रि में केवल डायलॉग 112 पुलिस मौके पर देखने आई और कोई प्रशासन का अधिकारी अभी तक झांकने तक नहीं आया। पूर्व प्रधान हरनाम सिंह राठौर ने जाकर परिवार को धैर्य दिलाया।
Nov 26 2024, 15:33