भाकियू हरपाल गुट ने लोन व बिजली बिल माफ करने को लेकर ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा
फरुर्खाबाद । भारतीय किसान यूनियन हरपाल गुट के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने सोमवार दोपहर करीब 12 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचकर किसान आॅन का एक लाख तक का केसीसी लोन माफ करने और 300 यूनिट बिजली का बिल माफ करने समेत 6 सूत्री मांगों का ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट संजय सिंह को सौंपा। जिसमें उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा 2022 व 24 के चुनाव में किए गए वादे में किसानों का 1 लाख रुपए तक का के0सी0सी0 लोन माफ करने की घोषणा की गई थी। जो अभी तक माफ नहीं किया गया।
जिसको तत्काल माफ किया जाए, किसानों को प्रतिमाह 300 यूनिट घरेलू बिजली फ्री देने की घोषणा की गई थी जो आज तक माफ नहीं की गई है उसको माफ कराया जाए, और ट्रेनों में चार बोगी किसानों के नाम लगाई जाए जो कि किसानों को बैठने में परेशानी न हो, सरकारी अस्पतालों में दवाइयों का सही तरीके से वितरण कराया जाए जिससे किसानों को परेशानी का सामना न करना पड़े जैनेरिक दवाओं में 20 गुना ज्यादा रेट होता है उसको सही रेट छापने के लिए आदेशित किया जाएह्ण अस्पतालों में जो मेडिकल रखे हैं उनको तत्काल हटाया जाए ह्ण सरकारी दवाएं अस्पताल में रखी जाए जिससे किसानों और जनहित को लाभ मिल सके, अगर सरकारी दवाएं नहीं रख पाते हैं तो सरकारी अस्पताल बंद कर दिए जाएं।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार राजाराम शर्मा देवेंद्र कुमार मोहम्मद इनाम खां किसान यूनियन के अन्य कार्य करता मौजूद रहे।
Nov 26 2024, 15:27