भदोही में 2 साल से वेडिंग जोन में सन्नाटा पटरी पर दुकानें, सड़क पर जाम
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले के नगर निकायों में स्ट्रीट वेंडरों के लिए वेंडिंग जोन बनाए गए हैं। इसका मकसद था कि सभी को एक स्थान पर बैठने के लिए दुकानें उपलब्ध कराई जाएं। इससे सड़क किनारे ठेले-फड़ से होने वाले अतिक्रमण से मुक्ति मिल सकेगी, लेकिन इसका कोई लाभ नहीं हुआ। वेंडिंग जोन खाली पड़े हैं। ठेला और रेहड़ी वाले सड़क पर अतिक्रमण किए हैं।
निकायों की तरफ से कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है। जिससे नगरों में जाम की समस्या बनी रहती है।जिले की दो नगर पालिका भदोही, गोपीगंज और पांच नगर पंचायत ज्ञानपुर, घोसिया, खमरिया, सुरियावां और नई बाजार हैं। ज्ञानपुर, गोपीगंज, भदोही, खमरिया, सुरियावां और नई बाजार में वेंडिग जोन 2022 और 2023 में बनाया गया। जिस पर करीब 15 लाख की लागत आई थी। वेंडरों को दुकानें भी आवंटित की गई, लेकिन इक्का-दुक्का को छोड़कर कोई दुकान नहीं लगाता। जिससे दो साल से वेंडिंग जोन में सन्नाटा पसरा हुआ है। ज्ञानपुर के विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज के पास बने वेंडिंग जोन में दुकानें तो नहीं लगती लेकिन आसपास के कुछ लोग रात्रि विश्राम करते हैं। भदोही नगर के इंदिरा मिल में 22 दुकानें आवंटित हैं, लेकिन सिर्फ तीन से चार दुकान लगती हैं। सुरियावां, खमरिया में वेंडिंग जोन खाली पड़े हैं।
घोसिया में वेंडिंग जोन के लिए जमीन चिन्हित की गई, लेकिन बाद में वहां पुलिस चौकी बन गई। जिसके कारण यहां अब तक वेंडिंग जोन नहीं बन सका। वेंडिंग जोन में दुकानदारों के न जाने से ज्ञानपुर के हरिहरनाथ मंदिर, दुगार्गंज तिराहा, शीतल पाल तिराहा, केएनपीजी कॉलेज, गोपीगंज के राष्ट्रीय राजमार्ग चौराहा, मीरजापुर तिराहा व नगर के अन्य प्रमुख स्थानों पर अभी दुकानें सजी हैं। जिससे जाम की समस्या होती है। इससे सरकारी मुहिम को झटका लग रहा है। ठेला और रेहड़ी दुकानदार वेंडिंग जोन में कारोबार को लेकर चिंतित है। एक दुकानदार ने बताया कि वेंडिंग जोन नगर के दूसरे हिस्से में बनाया गया है। वहां पर ग्राहक आएंगे या नहीं, इसे लेकर असमंजस है। दो से तीन दिन अगर दुकानदारी नहीं हुई तो रोज कमाने खाने वाले दुकानदारों को दिक्कत खड़ी हो जाएगी। अधिकतर दुकानदार इसी को लेकर परेशान है।
वेंडिंग जोन में दुकानें आवंटित की गई हैं। कारोबार बेहतर न होने पर आवंटन के बाद भी कई दुकानदार अब नहीं लगाते। जल्द ही अभियान चलाकर दुकानों को लगवाया जाएगा। राजेंद्र दूबे, ईओ ज्ञानपुर
Nov 25 2024, 18:57