बिहार पैक्स चुनाव : कल होगा पहले चरण का मतदान, प्रशासन की ओर से किए गए है पुख्ता इंतजाम

डेस्क : बिहार में पैक्स के प्रथम चरण का चुनाव कल मंगलवार 26 NOV. को होगा। पहले चरण में 1608 पैक्सों के लिए वोटिंग होगी। सुबह 7 बजे से शाम 4:30 बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया है। मतदान के ठीक अगले दिन 27 नवंबर को पहले चरण के वोटों की गिनती होगी।

पटना में पहले चरण का मतदान दानापुर, पटना सदर, दुल्हिन बाजार, नौबतपुर, पुनपुन, फुलवारी शरीफ, पालीगंज और मसौढ़ी के 63 पैक्सों में होगी। 14 पैक्सों में निर्विरोध निर्वाचन और एक में कोरम के अभाव में निर्वाचन स्थगित किया गया है। बता दें कि पटना में कुल 223 पैक्स हैं। जहां 3 चरणों में वोटिंग होगी। पहला चरण 26 नवंबर, दूसरा चरण 29 नवंबर और तीसरे चरण की वोटिंग 3 दिसंबर को होगी।

पटना में पैक्स चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है। पटना में पहले चरण में 8 प्रखंड के 63 पैक्सों में वोट डाले जाएंगे। जिसके लिए 174 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में वोटिंग होगी। प्रत्येक तीन बूथ पर एक PCCP, प्रत्येक 8 बूथ पर सेक्टर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। हर प्रखंड में एक-एक काउंटिंग सेंटर और वज्रगृह बनाया गया है।

अब किसी तरह की गड़बड़ी करने पर जिलादबदर भी हो सकते है शिक्षक, शिक्षा विभाग बना रहा नया नियमावली

डेस्क : अब किसी तरह की गड़बड़ी करने पर शिक्षक नप जाएंगे। वे जिलाबदर भी हो सकते हैं और दूसरे जिले में उनकी तैनाती की जा सकती है। शिक्षा विभाग ने इसके लिए नई नियमावली बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। शीघ्र ही इसके अमल में लाने की भी तैयारी चल रही है।

नियमावली में संभावित गलतियां श्रेणीबद्ध की जाएगी और उसके मुताबिक नियमानुसार कार्रवाई भी तय होंगे। पहले उन्हें उनके मूल पदस्थापन क्षेत्र से हटना पड़ेगा। इस प्रस्ताव को विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ की भी हरी झंडी मिल चुकी है। शिक्षा विभाग गड़बड़ी करने वाले शिक्षकों के लेकर सख्त कार्रवाई के मूड में है। ऐसे शिक्षकों को विभाग किसी प्रकार की रियायत देने के लिए तैयार नहीं है। यदि शिक्षकों ने दी गयी जिम्मेवारियों का निर्वहन नहीं किया, तो उनके ऊपर गाज गिरनी तय है। हालांकि वे अपने ऊपर हुई कार्रवाई के खिलाफ मुख्यालय में अपील कर सकते हैं। यह सुविधा उन्हें दी जाएगी।

विभागीय अधिकारी के अनुसार बच्चों को ठीक से नहीं पढ़ाने, समय पर स्कूल नहीं आने पर शिक्षक कार्रवाई के दायरे में आएंगे। अपनी ड्यूटी अच्छे से नहीं करने, हेड मास्टर या विभाग के किसी पदाधिकारी द्वारा सौंपे गये टास्क को समयबद्ध होकर पूरा नहीं करने, जिम्मेदारी से भागने या जानबूझकर कोई की गई गड़बड़ियों को लेकर शिक्षक कार्रवाई के दायरे में आयेंगे।

बिहार विधान मंडल के शीतकालीन सत्र के आज पहले दिन नए विधायकों को दिलाई गई शपथ, शोक संदेश के साथ सदन की कार्यवाही कलतक के लिए स्थगित

पटना : बिहार विधान मंडल के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। बिहार विधानसभा का यह शीतकालीन सत्र छोटा है, केवल 5 दिनों तक ही सत्र चलेगा। इस दौरान सदन में पांच बैठकें होंगी। पहले दिन वित्तीय वर्ष 2024-25 का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा।

वहीं आज सत्र के पहले दिन की कार्यवाही शुरु होते ही सबसे पहले सदन में उपचुनाव में जीते चारों नए विधायकों में तीन को शपथ दिलाई गई है। इमामगंज में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी, बेलागंज से मनोरमा देवी और रामगढ़ से अशोक सिंह ने शपथ ग्रहण किया है। इन लोगों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। वहीं तरारी से बाहुबली सुनील पांडे के बेटे विशाल प्रशांत कल अपने पद का शपथ ग्रहण करेंगे। इन विधायकों के शपथ ग्रहण के बाद शोक संदेश पढ़े गए और फिर सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

वहीं सत्र शुरू होने के पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानमंडल पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव से मुलाकात की और उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट किया। वहीं विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह से भी उनके कक्ष में जाकर मुलाकात की और पुष्प गुच्छ भेंट किया।

जबकि विधानमंडल आने पर जनता दल यूनाइटेड के कई नेताओं ने सीएम नीतीश कुमार का स्वागत किया। इस दौरान विजय चौधरी, अशोक चौधरी और श्रवण बिहार विधानसभा में मौजूद थे। इन सभी ने सीएम नीतीश का स्वागत किया।

पटना के लाल राजन ने किया कमाल, UPSC की इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा में पूरे देश में टॉप कर प्रदेश का नाम किया रौशन

* डेस्क : यूपीएससी द्वारा हर साल विभिन्न विभागों में इंजीनियरों की बहाली के लिए अखिल भारतीय स्तर पर भारतीय अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस साल इस परीक्षा में बिहार के पटना जिले के मोकामा के मरांची,ताजपुर के युवक ने पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रदेश का नाम रौशन किया है। इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2024 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ट्रेड में ताजपुर निवासी राजन कुमार ने देशभर में टॉप किया है। राजन के देश में प्रथम स्थान आने पर परिवार के लोगों ने खुशी व्यक्त की है। ताजपुर निवासी सुदामा सिंह के पुत्र राजन ने मरांची हाईस्कूल से 10वीं और 12वीं की पढ़ाई की थी। 2017 में आईआईटी खड़गपुर में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में एडमिशन लिया था। वर्ष 2021 में आईआईटी के बाद से इन्होंने भारतीय प्रशासनिक सेवा सहित अन्य परीक्षाओं की तैयारी की और इस बार भारतीय अभियांत्रिकी सेवा में इन्होंने देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इनकी सफलता पर ग्रामीणों और परिवार के लोगों ने काफी खुशी जताई है।
मौसम का मिजाज : पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी से राजधानी पटना समेत 25 शहरों का तेजी से गिरा तापमान, अगले दो-तीन दिन में और बढ़ेगी ठंड*

डेस्क : बिहार में ठंढ ने अपना असर दिखने लगा है। पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी से ठंडी हवाओं का प्रसार बिहार सहित देश के विभिन्न मैदानी इलाकों में हुआ है। नतीजतन पटना सहित बिहार के 25 शहरों का न्यूनतम तापमान तेजी से नीचे आया है। ठंड में बढ़ोतरी से इस सीजन में पहली बार बिहार के किसी शहर का न्यूनतम तापमान दस डिग्री से नीचे आया है। रविवार को डेहरी (रोहतास) में न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिनों में ठंड में और बढ़ोतरी के आसार हैं। उत्तर बिहार के कुछ शहरों में घना कोहरा रहेगा। सुबह में दृश्यता 1000 मीटर से भी कम हो सकती है। *इन शहरों के न्यूनतम तापमान में आई कमी* पटना सहित 19 शहरों का अधिकतम तापमान भी रविवार को नीचे आया। गया में एक डिग्री, पटना में 0.8 डिग्री, नालंदा में एक डिग्री, डेहरी में 1.3 डिग्री, मोतिहारी में 1.5 डिग्री अधिकतम तापमान में कमी आई।
आज से शुरू होगा बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र, इन मुद्दों को लेकर विपक्ष की ओर से हंगामें के आसार


* डेस्क : बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज सोमवार से शुरू होगा। बिहार विधानसभा का यह शीतकालीन सत्र छोटा है, केवल 5 दिनों तक ही सत्र चलेगा। इस दौरान सदन में पांच बैठकें होंगी। पहले दिन वित्तीय वर्ष 2024-25 का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। सत्र के दौरान हंगामे के आसार हैं। विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है। विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि सत्र संचालन में पक्ष-विपक्ष का पूरा सहयोग मिलेगा। भरोसा है कि सदन में जनहित के मुद्दे पर सार्थक बहस होगी। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की अगुवाई में विपक्ष की ओर से स्मार्ट मीटर, कानून व्यवस्था सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी है। वहीं विधानसभा उपचुनाव में सभी चार सीट जीतने के बाद बीजेपी, जेडीयू और हम समेत एनडीए के तमाम घटक दलों के नेता उत्साहित हैं और विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने की बात कर रहे हैं। सरकार की ओर से कई विधेयक भी छोटे सत्र में पेश करने की तैयारी है और कई विधाई कार्य भी संपन्न कराए जाएंगे। 26 नवंबर और 27 नवंबर को राजकीय विधायक और अन्य राजकीय कार्य किए जाएंगे। 28 दिसंबर को द्वितीय अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी और सरकार उसे सदन से सरकार पास करायेगी। अंतिम दिन 29 नवंबर को गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा होगी।
सीएम नीतीश ने निर्माणाधीन बिहटा-दानापुर एलिवेटेड सड़क तथा राज्य आपदा मोचन बल, मुख्यालय के निर्माण कार्य की प्रगति का लिया जायजा, दिए कई दिशा-

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज रविवार को निर्माणाधीन बिहटा-दानापुर एलिवेटेड सड़क तथा राज्य आपदा मोचन बल, मुख्यालय के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

निर्माणाधीन बिहटा दानापुर एलिवेटेड सड़क के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री को एन०एच०ए०आई० तथा निर्माण कम्पनी के अधिकारियों ने कन्हौली में बने सेगल इंडिया लिमिटेड के कॉन्फ्रेंस हॉल में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से निर्माण कार्य के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि इस पथ की कुल लंबाई 25.081 कि०मी० है। यह पटना-बक्सर 4 लेन सड़क का हिस्सा है। इस पथ में चार बाईपास का निर्माण भी हो रहा है। पहला बाईपास नेऊरागंज के पास 1.20 कि०मी० का, दूसरा पैनाल के पास 1.75 कि0मी0 का, तीसरा कन्हौली के पास 1.70 कि०मी० का, चौथा विशुनपुरा के पास 0.600 कि०मी० का है। इस पथ के निर्माण कार्य में राज्य सरकार की तरफ से पूरा सहयोग मिल रहा है।

वहीं निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहटा-दानापुर एलिवेटेड सड़क का निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करें, इससे लोगों का आवागमन और सुलभ होगा साथ ही उनके समय की भी बचत होगी। इस पथ को दानापुर स्टेशन के पास के आर०ओ०बी० से जोड़ा जाएगा। इसके निर्माण से बिहटा एयरपोर्ट जाना सुगम हो जाएगा।

इसके पश्चात मुख्यमंत्री बिहटा के दिलावरपुर में बनाए जा रहे राज्य आपदा मोचन बल (एस०डी०आर०एफ०) मुख्यालय के भवन के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने साइट प्लान के माध्यम से स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एस०डी०आर०एफ०) के निर्माणाधीन कैंपस के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस परिसर में विभिन्न भवनों- प्रशासनिक भवन, 500 क्षमता का ऑडिटोरियम, 290 प्रशिक्षुओं के लिए प्रशिक्षण केन्द्र, 30 जवानों की त्वरित आपदा टीम भवन, क्वार्टर मास्टर स्टोर, बाढ़ राहत के प्रशिक्षण हेतु राष्ट्रीय स्तर का स्वीमिंग पुल तथा 108 पदाधिकारियों, 150 कर्मचारियों के लिए पारिवारिक आवासन एवं 330 जवानों के लिए बैरक का निर्माण चरणबद्ध तरीके से कराया जा रहा है। योजना के प्रथम चरण अन्तर्गत प्रशासनिक भवन, क्वार्टर मास्टर स्टोर, प्रशिक्षण भवन, त्वरित आपदा टीम भवन, बैरक, कमाण्डेंट आवास, डिप्टी कमाण्डेंट आवास, कांस्टेबल आवास एवं मेस का निर्माण अंतिम चरण में है जिसे जनवरी 2025 तक एवं शेष भवनों का निर्माण जून 2025 तक पूर्ण कर लिया जायेगा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य आपदा मोचन बल (एस०डी०आर०एफ०) मुख्यालय परिसर में बनाए जा रहे भवनों का निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एन०डी०आर०एफ०) की तर्ज पर वर्ष 2010 में राज्य आपदा मोचन बल (एस०डी०आर०एफ०) का गठन किया गया। पहले राज्य आपदा मोचन बल के जवानों को प्रशिक्षण केन्द्र के अभाव में प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु दूसरे राज्यों में जाना पड़ता था। अब इन समस्याओं के समाधान हेतु राज्य आपदा मोचन बल के लिए स्थायी संरचना निर्माण किया जा रहा है। जवानों एवं अधिकारियों के रहने सहित अन्य सुविधाओं की यहां व्यवस्था की जा रही है ताकि जवानों को सभी कार्यों के निष्पादन में सहूलियत हो सके।

निरीक्षण के दौरान विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव सह भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप पुदुकलकट्टी, पटना के जिलाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा, राज्य आपदा मोचन बल के कमांडेंट मो० फरोगुद्दीन सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद रहे।

देश जात पात नहीं, सिर्फ और सिर्फ विकास चाहता है : अरविन्द सिंह

डेस्क : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और बिहार एवं अन्य राज्यों के उपचुनावों में एनडीए को जनता का भरपूर समर्थन मिला है,जिससे साफ है कि देश अब सिर्फ और सिर्फ विकास चाहता है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में आज भारत दुनिया का सबसे बड़ा टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है,और दूसरा सबसे बड़ा स्टील एवं सीमेंट निर्माता है। वहीं चौथा सबसे बड़ा फोर व्हीलर मैन्युफैक्चरर है।

श्री अरविन्द ने कहा कि साथ ही आज भारत, दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती हुई बड़ी अर्थव्यवस्था है। दुनिया का हर देश विकास के लिए भारत के साथ साझेदारी करना चाहता है। जबकि राजद कांग्रेस जैसी पार्टियों देश को जात-पात में बाटकर अपना स्वार्थ और अपने एजेंडा साधने में लगे हुआ है। वहीं देश की जनता ने एक रहोगे तो सेफ रहोगे मूल मंत्र मानकर एनडीए को प्रचंड समर्थन देकर दिखा दिया कि देश की जनता जात पात नहीं,सिर्फ और सिर्फ विकास चाहती है।

घरेलू विवाद में पति-पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम, जहर खा दोनो ने दी जान

डेस्क : बिहार के नालंदा जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां पति-पत्नी ने मामूली घरेलू विवाद ने जहर खाकर अपनी जान दे दी है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के नदीऔना गांव में आज रविवार को पति-पत्नी ने घरेलू विवाद के चलते जहर खा लिया। मृतकों की पहचान अरुण कुमार और उनकी पत्नी नीलू देवी के रूप में हुई है। परिवार के सदस्यों ने बताया कि सुबह दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद उन्होंने आत्मघाती कदम उठा लिया। दोनों को गंभीर हालत में सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

मृतक के भतीजे संटू ने बताया कि आपसी झगड़ा के बाद चाचा-चाची ने आत्महत्या कर ली। दोनों सुबह-सुबह झगड़ रहे थे लोगों को यह लग रहा था कि पति-पत्नी का झगड़ा है खुद निपट लेंगे। लेकिन जब पता चला कि दोनों ने खुदकुशी कर ली है तब इलाके में हड़कंप मच गया।

मृतका की बेटी ने भी बताया कि मां-बापू जी झगड़ने के दौरान इतना बड़ा कदम उठा लिये हैं। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

फिलहाल, विवाद का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

चिंता : राजधानी पटना के इस इलाके की वायु गुणवत्ता सूचकांक पहुंचा 400 के पार, प्रदेश के इन शहरों की आवोहवा लगातार हो रही खराब

डेस्क : राजधानी पटना समेत प्रदेश के कई शहर का आवोहवा प्रदूषण बढता जा रहा है। वहीं राजधानी पटना का पॉस इलाका समनपुरा की स्थिति सबसे खराब है। इस इलाके का शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 424 तक पहुंच गया।

बीते शनिवार को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की जारी सूची के अनुसार बिहार में सबसे प्रदूषित शहर कटिहार रहा। यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 365 है, जो खराब श्रेणी में माना जाता है। इधर राजधानी में समनपुरा की आवोहवा भी लगातार खराब होती जा रही है। इस इलाके का शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 424 तक पहुंच गया।

जिन इलाकों में निर्माण कार्य बगैर मानक के किया जा रहा है वहां प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। हालांकि पटना नगर निगम के अधिकारियों का दावा है कि प्रदूषण कम करने के लिए पानी का छिड़काव किया जा रहा है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि स्प्रींकल मशीन शहर की मुख्य सड़कों को छोड़ कहीं अन्य जगहों पर भ्रमण नहीं करती है इसीलिए प्रदूषण का स्तर कम नहीं हो रहा है।

प्रदेश के जिन शहरों की आवोहवा खराब है उसमें कटिहार के अलावा हाजीपुर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 351, बक्सर 318, पटना 298, मुजफ्फरपुर 293, भागलपुर 282, बिहारशरीफ 260, छपरा, 200, किशनगंज 227, मुंगेर 214, पूर्णिया 285, सासाराम 245, सहरसा 286 शामिल है। राजधानी पटना में समनपुरा का 424, राजवंशीनगर का 308, , तारामंडल का 262, दानापुर का 319, गांधी मैदान का 302 तथा पटना सिटी का 174 वायु गुणवत्ता सूचकांक रहा।