सभी लोगों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। कल्पराज सिंह एवं मंजू रानी चौहान के द्वारा किया गया एवं दर्शन पूजन कर भोजन प्रसाद भी ग्रहण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ह सभी भक्तों को सुजावन देव मंदिर के पीठाधीश्वर महंत राजीव गिरी महाराज के आमंत्रण पर सभी महानुभावों का आगमन हुआ एवं सभी लोगों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया के बाद सुजावन देव क सौद्रिकरण हो इसके लिए सभी लोगों ने आश्वासन दिया।

इस दरमियान प्रयागराज से दिलीप गोस्वामी धीरेंद्र गिरी अमित गोस्वामी संजय विश्वकर्मा गौरव गोस्वामी एवं सूजन देव मंदिर का मुख्य पुजारी ज्ञानेंद्र गोस्वामी एवं व्यवस्थापक विनोद गोस्वामी की मौजूदगी में सारी कार्य का सफल आयोजन हुआ।

सत्य एवं न्याय पथगामी मनुष्य के लिए कोई भी अपना या पराया नहीं होता : जिला मंत्री राजेश तिवारी

विश्वनाथ पताप सिंह

प्रयागराज। सत्य एवं न्याय पथगामी मनुष्य के लिए कोई भी अपना या पराया नही होता है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने नवयुवक तेज तर्रार पत्रकार सतीश केसरवानी से शहीद नगर चौराहे के पास करमा बाजार प्रयागराज में कही।संज्ञानित कराते चले कि जिला मंत्री एवं नवयुवक तेज तर्रार पत्रकार श्री केसरवानी के बीच बहुत ही घनिष्ठ मैत्रिक एवं पारिवारिक सम्बन्ध हैं। जिला मंत्री जब भी इधर से गुजरते हैं तो नवयुवक तेज तर्रार पत्रकार श्री केसरवानी से बिना मिले आगे नही बढ़ते।

जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि सत्य एवं न्याय पथगामी मनुष्य के लिए कोई भी अपना या पराया नही होता क्योंकि सत्य एवं न्याय पथगामी मनुष्य इस पूरे संसार में उत्पन्न सभी प्राणियों को अपना कुटुम्ब समझता है तो ऐसी स्थिति में उस व्यक्ति के लिए ना ही कोई अपना खास होता है और ना ही कोई पराया।ऐसा व्यक्ति सदैव सत्य एवं न्याय का ही पक्षधर होता है।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि नवयुवक तेज तर्रार पत्रकार श्री केसरवानी सदैव सत्य एवं न्याय के मार्ग का अनुशरण करते हैं तथा भूले भटके व्यक्ति को हमेशा सही मार्ग बतलाते हैं और दया,प्रेम, परोपकार एवं सहानुभूति नवयुवक तेज तर्रार पत्रकार श्री केसरवानी के मूलभूत आत्मिक आभूषण हैं जो भी व्यक्ति एकबार नवयुवक तेज तर्रार पत्रकार श्री केसरवानी से मिल लेता है तो उन्हें कभी भी नही भूल पाता क्योंकि लोगों के प्रति सच्ची समर्पण की भावना से श्री केसरवानी मिलते व स्वागत करते हैं जिस कारण लोगे इन्हें भूल नही पाते।

जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि इस संसार में अपना है क्या यह शरीर भी तो उधार की है एकदिन इस शरीर को भी यहीं छोड़कर दुनिया से जाना होगा तो फिर किसी से भेदभाव कैसा।जो जैसा करेगा उसे वैसा ही फल मिलेगा।मानव का मूल कर्तव्य है कि हर समय अपने आप को सत्य एवं न्याय में सराबोर रहकर दया,प्रेम,परोपकार एवं सहानुभूति के पुष्प खिलाते रहें।यही वास्तविक मानव की मूल मानवता है। जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में कहा कि सत्य एवं न्याय में समभाव होता है, ना ही कोई अपने या पराए में भेदभाव होता है।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ खण्ड कार्यवाह मेजा विंध्यवासिनी यादव ने कहा कि जिला मंत्री द्वारा उपदेशित वचन मानव जीवन के मूलभूत गुणों को चरित्रार्थ करते हैं।वास्तव में जिला मंत्री द्वारा उपदेशित वचन के कर्मपथ पर चलकर ही मनुष्य अपने मानव जीवन पूर्णरुप से सफल बना सकता है।इस साहित्यिक एवं दार्शनिक वार्ता के दौरान आचार्य प्रकाशानन्द महराज,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं रवि कुमार सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

ईश्वर पर पूर्ण आस्था एवं सच्ची लगन हो तो मंजिल पर पहुँचना आसान हो जाता है: राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। ईश्वर पर पूर्ण आस्था एवं सच्ची लगन हो तो मंजिल आसान हो जाता है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने जिला कोषाध्यक्ष एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के राजेन्द्र कुमार यादव से उनके निज सुपुत्र नीरज कुमार यादव के प्रीतिभोज कार्यक्रम में मोती पैलेस नियर सब्जी मंडी सरैया मोड़ फूलपुर प्रयागराज में कही।

संज्ञानित कराते चले कि जिला मंत्री जिला कोषाध्यक्ष एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज श्री यादव के सुपुत्र के शुभ विवाह कार्यक्रम के उपरान्त प्रीतिभोज कार्यक्रम में शिरकत करने मोती पैलेस फूलपुर प्रयागराज पधारे हुए थे।जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि ईश्वर पर पूर्ण आस्था एवं सच्ची लगन हो तो मंजिल पर पहुँचना आसान हो जाता है क्योंकि जब व्यक्ति सच्ची लगन से किसी कार्य को पूर्ण करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना करता है तब ईश्वर की कृपा उस व्यक्ति पर हो जाती है और मंजिल पर पहुँचना आसान हो जाता है।

जिला मंत्री आगे कहा कि अत्यधिक कार्य में व्यस्तता होने के कारण प्रीतिभोज कार्यक्रम में पूरा समय दे पाना सम्भव नही है और जिला मंत्री ने वर वधू को स्नेहप्रेमभरा उपहार देकर उनके उज्ज्वल जीवन मंगलमय हेतु ईश्वर से प्रार्थना करते हुए अपना आशीर्वाद प्रदान किया।जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि रहे पक्का विश्वास ईश्वर पर तो हर मुश्किल आसान हो जाता है,सच्ची लगन एवं ईश्वर की कृपा से हर कार्य पूर्ण हो जाता है।इस शुभ मांगलिक अवसर पर जिला मंत्री के साथ हिन्दू महासभा महामंत्री राकेश तिवारी,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं बोरिंग टेक्नीशियन अनिल कुमार सिंह करछना जिला कोषाध्यक्ष एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज राजेन्द्र कुमार यादव के सुपुत्र के प्रीतिभोज कार्यक्रम में मौजूद रहे।

जारी चौकी इंचार्ज का छाया प्रकोप

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। कौधियारा थाना अंतर्गत जारी चौकी अंतर्गत गड़ाए खुर्द के रमेश पुत्र स्वर्गीय जगतधारी कुशवाहा को जबरन प्रमोद आदि के कहने पर जबरन रमेश , अंजित रंजीत , को मारा पिटा और चौकी पर लेजाकर बंद कर दिया । भूमिविवाद के कारण जबकि उस भूमि का मुकदमा 62493/1993से दीवानी चल रहा है ।

उसकी अगली तारीख 21/12/24को है । रमेश, अंजीत रंजीत वादी है ,प्रतिवादी प्रमोद ,भूपेंद्र मणि ,ज्ञानेंद्र मणि ,उपेंद्र मणि गड़ाए खुर्द माजरा पंडित का पूरा भूमि संख्या 427/6के बाबत न्यायलय इलाहाबाद स्वर्गीय जगत धारी स्वर्गीय बनाम राम चांद के विचाराधीन चल रहा है। जिसकी अगली सुनवाई 02/12/224की है के बावजूद आयदिन जारी पुलिस चौकी इंचार्ज उन लोगो को परेशान करता रहता है ,अब पीड़ित परिवार न्याय की गुहार कहा लगाए ।

*शहर से गांव तक यातायात जागरूकता रैली निकाली गई, किया जा रहा जागरूक*

तेज नारायण कुशवाहा

प्रयागराज - शनिवार को प्रातः 8 बजे पूर्व सूचनानुसार जिला अपराध निरोधक समिति कोराँव के तत्वाधान में तहसील सचिव दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में एवम माननीय थानाध्यक्ष नितेंद्र कुमार शुक्ला, व थाना कमेटी प्रभारी नरेन्द्र देव मिश्र के कुशल मार्गदर्शन में यातायात जागरूकता रैली सब्जी मंडी तिराहा कोराँव से बाजार में निकाला गया।

थानाध्यक्ष को मालार्पण द्वारा स्वागत किया गया तत्पश्चात् S O महोदय के द्वारा रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। जनमानस में यातायात नियमों से सम्बंधित स्लोगन कहा गया , व पर्चा वितरित किया गया, थानाध्यक्ष के द्वारा कमेटी द्वारा किये गए कार्यों को सराहा गया। समापन पर तहसील सचिव के द्वारा अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

जिसमें सह थाना कमेटी प्रभारी सफात अलीशाह संयुक्त सचिव संगम लाल जायसवाल मीडिया प्रभारी मोहम्मद असलम चिदानंद मिश्रा डा दिनेश कुमार सुदीप कुमार रमाकांत सिंह राकेश कुमार केसरी सियाराम रामचंद्र मुकेश कुमार लखन लाल जैसल सन्तोष कुमार जायसवाल राजू पासवान राजेश कुमार शिव शंकर जायसवाल कौशलेश कुमार अंकित कुमार कुशवाहा तेज नारायण कुशवाहा सभाजीत कुशवाहा समर जीत कुशवाहा विजय कान्त सिंह यहसान अहमद धनेश्वर कुशवाहा मुस्ताक अली इन्द्रजीत।

*प्रभू श्रीराम ने ही अपने कर्मपथ से मानव के मूल कर्तव्यों की विवेचना त्रेतायुग में की है जिला मंत्री राजेश तिवारी*

प्रभू श्रीराम ही इस जगत के पालनहार हैं।जिसके कर्म हुए राममय उसी का बेड़ा पार है

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- प्रभू श्रीराम ने ही अपने कर्मपथ से मानव के मूल कर्तव्यों की विवेचना त्रेतायुग में की है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने बतौर मुख्य अतिथि माँ शीतला रामलीला समिति आम्बा के व्यास जी सहित समस्त पदाधिकारियों एवं रामलीला प्रांगण में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों तथा श्रद्धालुजनों एवं दर्शकों के बीच मनाए जा रहे भव्य दशहरा कार्यक्रम के दिन आम्बा कौंधियारा प्रयागराज में कही।

बताते चले कि 27 वर्षों से आम्बा कौंधियारा प्रयागराज में यह रामलीला का आयोजन निरन्तर होता चला आ रहा है जिसमें दशहरा कार्यक्रम के दिन मुख्य अतिथि के रूप जिला मंत्री राजेश तिवारी पधारे हुए थे और साथ में विशिष्ट अतिथि के रुप में वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला एवं हिन्दू महासभा महामंत्री राकेश तिवारी तथा जयदीप तिवारी हनुमानगढ़ी चित्रकूट सहित अन्य विशिष्ट जनों के साथ अनेक गणमान्य जनों ने इस आयोजन में शिरकत की साथ ही साथ माँ शीतला रामलीला समिति के पदाधिरियों सहित पूरा रामलीला परिसर खचाखच श्रद्धालुओं एवं दर्शकों से भरा रहा और साथ में ही मिष्ठानों सहित अन्य वस्तुओं की आकर्षक दुकानें सजी रहीं।

सर्वप्रथम रामलीला समिति के अध्यक्ष राम सहाय ओझा ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा प्रभू श्रीराम एवं लक्ष्मण तथा बजरंग बली को माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया।

जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रभू श्रीराम ने ही अपने कर्मपथ से मानव के मूल कर्तव्यों की विवेचना त्रेतायुग में की है जिससे मनुष्य उनके दिखाए गए मार्गों का अनुशरण कर अपने मानव जीवन को परिपूर्ण बना सकते हैं।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि सनातन धर्म इस संसार का सबसे प्राचीनतम धर्म है जिसका उद्गम ऋषि मुनियों द्वारा हुआ है।जिला मंत्री ने ऐसे साहित्यिक कार्यक्रमों जिससे मानव समाज का कल्याण हो उसे आगे बढ़ाने पर विशेष बल दिया।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि प्रभू श्रीराम ही इस जगत के पालनहार हैं, जिसके कर्म हुए राममय उसी का बेड़ा पार है।

जिला मंत्री ने माँ शीतला रामलीला समिति के पदाधिरियों की भूरि भूरि प्रशंसा की और कहा कि अतुल ओझा(युवराज) की देन है जो इस महान कार्यक्रम में सहभागिता का अवसर प्राप्त हुआ।इस साहित्यिक एवं धार्मिक परिणिति के शुभ अवसर पर रामलीला समिति के संस्थापक अध्यक्ष राम सहाय ओझा,अतुल ओझा युवराज उप संचालक,राम बाबू ओझा,कमलेश ओझा,आयुष ओझा,बृजेश ओझा सहित रामलीला समिति के अन्य कलाकार एवं बहुत से श्रद्धालुजन एवं दर्शक उपस्थित रहे।

*अधिवक्ता अखिलेश शुक्ला का निधन, जिला अधिवक्ता संघ ने शोक सभा का करेगा आयोजन*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- जिला अधिवक्ता संघ इलाहाबाद के सदस्य और युवा अधिवक्ता अखिलेश शुक्ला 'गुड्डू' के ऊपर 17 नवम्बर 2024 को हमलावरों द्वारा किए गए प्राणघातक हमले में उन्हें गंभीर चोटें आई थीं। उनका इलाज लखनऊ में चल रहा था, लेकिन आज 21 नवम्बर 2024 को उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

अधिवक्ता अखिलेश शुक्ला 'गुड्डू' के निधन पर जिला अधिवक्ता संघ इलाहाबाद के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद मिश्र 'रज्जू' और मंत्री दिनेश चन्द्र पाण्डेय ने गहरा शोक व्यक्त किया है। संघ द्वारा सूचित किया गया है कि दिवंगत अधिवक्ता के सम्मान में कल 22 नवम्बर 2024 को सुबह 11 बजे संघ हॉल में शोक सभा का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य में भाग नहीं लेंगे।

अधिवक्ता संघ के मंत्री दिनेश चंद्र पांडे ने बताया कि उक्त मामले की पूरी देखरेख पुलिस आयुक्त और डीसीपी नगर प्रयागराज द्वारा की जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि हमले के शेष अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि कोई भी अभियुक्त बच नहीं पाएगा और उन्हें न्याय के कठघरे में लाया जाएगा।

*प्रभू श्रीराम ने ही अपने कर्मपथ से मानव के मूल कर्तव्यों की विवेचना त्रेतायुग में की है जिला मंत्री राजेश तिवारी*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- प्रभू श्रीराम ने ही अपने कर्मपथ से मानव के मूल कर्तव्यों की विवेचना त्रेतायुग में की है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने बतौर मुख्य अतिथि माँ शीतला रामलीला समिति आम्बा के व्यास जी सहित समस्त पदाधिकारियों एवं रामलीला प्रांगण में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों तथा श्रद्धालुजनों एवं दर्शकों के बीच मनाए जा रहे भव्य दशहरा कार्यक्रम के दिन आम्बा कौंधियारा प्रयागराज में कही।

बताते चले कि 27 वर्षों से आम्बा कौंधियारा प्रयागराज में यह रामलीला का आयोजन निरन्तर होता चला आ रहा है जिसमें दशहरा कार्यक्रम के दिन मुख्य अतिथि के रूप जिला मंत्री राजेश तिवारी पधारे हुए थे और साथ में विशिष्ट अतिथि के रुप में वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला एवं हिन्दू महासभा महामंत्री राकेश तिवारी तथा जयदीप तिवारी हनुमानगढ़ी चित्रकूट सहित अन्य विशिष्ट जनों के साथ अनेक गणमान्य जनों ने इस आयोजन में शिरकत की साथ ही साथ माँ शीतला रामलीला समिति के पदाधिरियों सहित पूरा रामलीला परिसर खचाखच श्रद्धालुओं एवं दर्शकों से भरा रहा और साथ में ही मिष्ठानों सहित अन्य वस्तुओं की आकर्षक दुकानें सजी रहीं।सर्वप्रथम रामलीला समिति के अध्यक्ष राम सहाय ओझा ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा प्रभू श्रीराम एवं लक्ष्मण तथा बजरंग बली को माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया। जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रभू श्रीराम ने ही अपने कर्मपथ से मानव के मूल कर्तव्यों की विवेचना त्रेतायुग में की है जिससे मनुष्य उनके दिखाए गए मार्गों का अनुशरण कर अपने मानव जीवन को परिपूर्ण बना सकते हैं।

जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि सनातन धर्म इस संसार का सबसे प्राचीनतम धर्म है जिसका उद्गम ऋषि मुनियों द्वारा हुआ है।जिला मंत्री ने ऐसे साहित्यिक कार्यक्रमों जिससे मानव समाज का कल्याण हो उसे आगे बढ़ाने पर विशेष बल दिया।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि प्रभू श्रीराम ही इस जगत के पालनहार हैं, जिसके कर्म हुए राममय उसी का बेड़ा पार है।जिला मंत्री ने माँ शीतला रामलीला समिति के पदाधिरियों की भूरि भूरि प्रशंसा की और कहा कि अतुल ओझा(युवराज) की देन है जो इस महान कार्यक्रम में सहभागिता का अवसर प्राप्त हुआ।इस साहित्यिक एवं धार्मिक परिणिति के शुभ अवसर पर रामलीला समिति के संस्थापक अध्यक्ष राम सहाय ओझा,अतुल ओझा युवराज उप संचालक,राम बाबू ओझा,कमलेश ओझा,आयुष ओझा,बृजेश ओझा सहित रामलीला समिति के अन्य कलाकार एवं बहुत से श्रद्धालुजन एवं दर्शक उपस्थित रहे।

*आज भारत आत्मनिर्भर एवं सशक्त भारत की तस्वीर सहित युद्ध कौशल का भी प्रशिक्षण कराया गया*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

करछना- यमुनापार क्षेत्र के तहसील करछना के पीड़ी गांव स्थित पीड़ी महाविद्यालय पीड़ी में चल रहे 16 यूपी बटालियन प्रयागराज की ओर से दस दिवसीय एनसीसी के कैंप में कैडेट्स लोग तरह-तरह के नए-नए अनुभवों का आनंद ले रहे हैं । कैंप के पांचवें दिवस को भारत आत्मनिर्भर एवं सशक्त होगा की तस्वीर अद्भुत रही।

इसके दौरान कैडेट्स को युद्ध कौशल का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है । जिसमें दुश्मन की टुकड़ी पर कैसे हमला किया जाए एवं उनको कैसे विध्वंस किया जाए। इसका भी अभ्यास कराया जा रहा है। कैंप में उपस्थित कुल 15 स्कूलों एवं कॉलेजों के छात्रो को डेमो ट्रेनिंग के लिए चयनित किया गया । इस तरह की गतिविधियों से उनके शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास में भी वृद्धि हो रहा है। कैडेट्स भी इस तरह के नए-नए अनुभवों का खूब आनंद ले रहे हैं । यह डेमो नायब सूबेदार कृपाल सिंह एवं नायक सूबेदार गुरुवचन सिंह के निगरानी में तैयार किया गया है।

इस तरह के कैंप द्वारा निश्चित रूप से भारत आत्मनिर्भर एवं सशक्त होगा। कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल निशांत बरियार एवं उनकी टीम ने इस कैंप को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। जो कि काबिले तारीफ है। पीड़ी महाविद्यालय पीड़ी के प्रबंधक नवीन कुमार शुक्ल व प्रबंधनिदेशक अनुराग शुक्ल मोनू ने महाविद्यालय में आयोजित जिला स्तरीकरण एनसीसी कैंप में शिरकत किए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया है और अपना सहयोग अपेक्षित रखा है।

*प्रेम के ही वशीभूत हो यह समूचा संसार चल रहा है जिला मंत्री राजेश तिवारी*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- प्रेम के ही वशीभूत हो यह समूचा संसार चल रहा है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने चि०विपिन कुमार कन्नौजिया सुपौत्र स्व०मेही लाल कन्नौजिया के बारात प्रस्थान के समय चि० विपिन कुमार कन्नौजिया के पिता चन्द्रमा प्रसाद कन्नौजिया(धाकड़) से उनके निज निवास हाटा प्रयागराज में कही।

बताते चले कि जिला मंत्री एवं स्व० मेही लाल कन्नौजिया के बीच बहुत ही गहरे मैत्रिक एवं पारिवारिक सम्बन्ध थे एवं पिता के स्वर्गवासी हो जाने पर इस रिश्ते को स्व० श्री कन्नौजिया के परिवारी जन भी इसे बखूबी से निभा रहे हैं।जिला मंत्री निरन्तर कन्नौजिया परिवार में सुख एवं दुःख के समय अवश्य शिरकत करते रहते हैं।

जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रेम के ही वशीभूत हो यह समूचा संसार चल रहा है।यदि संसार में प्रेम ना होता तो इस संसार का चल पाना सम्भव न होता।प्रेम के ही वशीभूत हो सूर्य एवं चाँद चमकते रहते हैं और प्रेम के ही वशीभूत हो यह पृथ्वी अपनी धुरी पर चलायमान रहती है।प्रेम के ही वशीभूत हो जगत के पशु पक्षी चहचहाते और हँसते खेलते रहते हैं।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि मनुष्य के चेहरे पर भी असली मुस्कान तभी बनी रहेगी जब वे सत्य एवं न्याय के मार्ग का अनुशरण करते हुए अपने परिवारी जन,सगे सम्बन्धी जन एवं अपने प्रियजनों के बीच निःश्चल भाव से प्रेम करें और यही वास्तविक मानव की मानवता है।

जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि जगत का उत्पन्न कारक प्रेम है,हम और तुम बंधे उसी में प्रेम ही सबका फ्रेम है।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने कहा कि जिला मंत्री द्वारा बहुत ही सुन्दर एवं अद्वितीय भाषा में प्रेम का वर्णन किया है एवं मानव समाज को प्रेम की डोरी से बाँधने हेतु प्रेरित किया है।वास्तव में इस जगत का मूल सार प्रेम ही है जिसमें वशीभूत हो यह सारा संसार चल रहा है।इस साहित्यिक एवं प्रेमपूर्ण वार्ता के दौरान हिन्दू महासभा महामंत्री राकेश तिवारी,वरिष्ठ समाजसेवी राममणि सिंह,शिक्षाविद जोखू लाल पटेल सहित चन्द्रमा प्रसाद कन्नौजिया(धाकड़) के परिवारी जन एवं उनके सगे सम्बन्धी जन उपस्थित रहे।