दूल्हे की सरकारी नौकरी निकली प्राइवेट दुल्हन ने शादी से किया इनकार

फर्रुखाबाद। जयमाला की रस्म के बाद दुल्हन को पता चला कि दूल्हा सरकारी नौकरी नहीं बल्कि प्राइवेट नौकरी करता है। इस पर दुल्हन ने शादी से मना कर दिया। दोपहर को बिना दुल्हन लिए बारात वापस लौट गई। थाना क्षेत्र के गांव निवासी ग्रामीण ने अपनी पुत्री का विवाह छत्तीसगढ़ के बलरामपुर निवासी इंजीनियर युवक से तय किया था ।बिचौलिए ने बताया कि लड़का कन्नौज में किराए पर रहता है ।लड़का सरकारी इंजीनियर है उसके 2 प्लांट 20 बीघा जमीन है। शुक्रवार रात ग्रामीण की पुत्री की बारात कस्बा के गंगा गली स्थित एक गेस्ट हाउस में आई थी ।

रात को जब बारात की रस्म हुई ओर बारातियों ने भोजन किया और रात में जयमाला का कार्यक्रम भी शुरू हो गया। इसी दौरान रात करीब 1:00 बजे दुल्हन को कहीं से खबर लगी कि दूल्हा सरकारी नौकरी नहीं बल्कि प्राइवेट नौकरी करता है इस पर उसने शादी की रस्मों को पूरा करने से इनकार कर दिया। दोनों पक्षों में आपस में समझौते की बात चलती रही पर इसमें लड़की पक्ष राजी नहीं हुआ इस पर तिलक उत्सव को दिया गया पैसा वापस किया गया दूल्हा बिना दुल्हन लिए ही वापस लौट गया प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा ने बताया कि मामले के संबंध में उन्हें कोई जानकारी अभी तक नहीं है।

*मंत्री ने मीटर रीडिंग करने वालों पर कार्रवाई करने के दिए निर्देश, छात्र-छात्राओं को टैबलेट, दो लाभार्थियों को दी आवास की चाबी*

फर्रुखाबाद- प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यो एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मंत्री द्वारा अवगत कराया गया कि उन्होंने अपने विभाग से संकिसा से मोहम्दाबाद तक की रोड के चौड़ीकरण के लिये 65 करोड़ रु0 स्वीकृत किये है। समीक्षा में मंत्री द्वारा विगत समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशो की अनुपालन आख्या का अवलोकन किया।

सी0एम0ओ0को निर्देशित किया कि राम मनोहर लोहिया पुरुष व महिला अस्पताल से अल्ट्रासाउंड मशीन की मांग का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजे व एम्बुलेन्स की उपलब्धता की टाइमिंग में सुधार करे। मंत्री द्वारा जनपद की सी0एम0डेशबोर्ड रैंकिंग की समीक्षा की, जनप्रनिधिगण द्वारा विद्युत विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर रिप्लेसमेंट के कार्य को दिये गये समय के अंदर पूर्ण न किये जाने का मुद्दा उठाया गया। मंत्री द्वारा इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि ट्रांसफार्मर को ससमय बदलने के लिये विद्युत विभाग को निर्देशित किया। मीटर रीडिंग में किसी भी तरीके की शिकायत न होने देंने के लिये निर्देशित किया व गलत मी0रीडिंग करने वाले रीडरों पर कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया। मंत्री द्वारा कृषि विभाग को किसानों को अत्यधिक उर्वरक से होने बाले नुकसान से अवगत कराने के लिये जनजागरूकता अभियान चलाने व मोबाइल मृदा परीक्षण वैन चलाने के लिये निर्देशित किया।

जिलाधिकारी द्वारा मंत्री से नीब करौरी धाम में इंट्रीग्रेटेड काम्प्लेक्स बनवाने का अनुरोध किया गया,जिस पर मंत्री द्वारा उपनिदेशक पर्यटन को निर्देशित किया कि एक सर्वे टीम को नियुक्त करते हुये स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर आख्या उपलब्ध कराए।

मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना योजना के 06 लाभार्थियों को 05 - 05 लाख की आर्थिक सहायता,10 छात्र/छात्राओं को टैबलेट का वितरण,प्रधानमंत्री आवास योजना के 02 लाभार्थियों को चाबी प्रदान की गई व उद्यान विभाग के पंजीकृत किसानों को लहसुन, प्याज व टमाटर का बीज प्रदान किया गया। इस दौरान अध्यक्ष जिला पंचायत,विधायक अमृतपुर, विधायक कायमगंज, विधान परिषद सदस्य प्रांशुदत्त द्विवेदी, जिलाधिकारी डॉ0वी0के0सिंह,पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी व संवंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने समस्याओं को लेकर की बैठक, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा

फर्रुखाबाद । सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में कर्मचारियों ने अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में बैठक की इस दौरान कर्मचारियों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौपा है l संगठन के जिला अध्यक्ष बीडी कटिहार, राजीव बाजपेई अफजल हुसैन, राजेश निराला और प्रभु दयाल ने जिलाधिकारी वीडियो को दिए जापान में कहां है तू ज्ञापन में कहा हेतु है कि शासनादेश के अनुसार पेंशन के₹1 के राष्ट्रपति होने पर पेंशनर को 98 पॉइंट 32 रुपया मिलता है 180 रुपया से काटा जाता है ।

इस प्रकार राशिकृत धनराशि की वसूली 8 वर्ष 3 माह में पूरी हो जाती है l इस तरह यह सिद्ध है कि 10 वर्ष से अधिक कटौती करना पेंशनर्स के साथ पूरी तरह अन्याय है l उन्होंने कहा कि अधिक वसूली गई धनराशि को पेंशनर के खाते में वापस जमा किए जाने की मांग की है l उन्होंने कहा कि पेंशनर्स को अवध के आधार पर पेंशन में बढ़ोतरी किए जाने की मांग की है l

शहीद सम्मान यात्रा का नगर में हुआ स्वागत, शहीद मूर्तियों पर किया माल्यार्पण

फर्रुखाबाद । शुक्रवार को शहीद सम्मान यात्रा का नगर आगमन पर जगह जगह जोरदार स्वागत किया गया l यात्रा में चल रहे शहीद के परिवारीजनो ने जगह-जगह स्थापित शहीद स्मारकों पर पहुंचकर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर नमन किया l शहीद यात्रा में चल रहे परिजनों का कहना था कि कन्नौज से लेकर फर्रुखाबाद तक शहीद स्मारको और शहीद की प्रतिमाओं पर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया।

एडीओ क़ृषि पर लगा तानाशाही का आरोप

अमृतपुर फर्रुखाबाद। किसानों के साथ अधिकारियों की तानाशाही रुकने का नाम नहीं ले रही है। अधिकारियों द्वारा लगातार किसानों से सरकारी खाद व बीज देने के लालच में सरकारी गोदाम के चक्कर लगवाए जा रहे हैं।

गरीब किसान सरकारी खाद,बीज के लालच में सरकारी गोदाम के चक्कर लगाते हैं और अंत में प्राइवेट दुकानदारों के शिकार बनते हैं।जो NPK की बोरी सरकारी खरीद पर 1480 रुपए की भेजी जाती है, वहीं प्राइवेट दुकानों पर 1700,1800 रुपये की बेची जा रही है।जो बीज़ सरकारी गोदाम पर ₹1100 में बेच आता है,वही बीज़ प्राइवेट दुकानों पर1600,1700 में बेचा जा रहा है।

जब उच्च अधिकारी का निरीक्षण करते हैं तो दुकान बंद मिलती हैं।सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर दुकानदारों को अधिकारियों के आने की सूचना कैसे पता चलती है?जनपद फर्रुखाबाद के अमृतपुर क्षेत्र में प्राइवेट दुकानों पर जमकर किसानों से अवैध वसूली की जा रही है।किसानों से प्राइवेट दुकानदार मनचाहा जहां पैसा वसूल करते हैं।जनपद फर्रुखाबाद के राजेपुर राठौरी उदयवीर सिंह पुत्र नरवीर सिंह नें खंड विकास अधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।खंड विकास अधिकारी से न्याय की गुहार लगाते हुए उन्होंने अवगत कराया है कि वह कई बार गेहूं बीज की गोदाम पर गेहूं बीज लेने गए,लेकिन उसके बावजूद उसे गेहूं बीज न मिल सका और उसे बार-बार टरका दिया गया। जब आज वह एक बार फिर गोदाम पर बीज लेने गया तो एडिओ AG अमित दिवाकर ने सही से बात नहीं की और उसे जमकर धमका दिया। उन्होंने धमकाते हुए कहा कि मैं यहां का बड़ा अधिकारी हूं।मुझे किसी भी अधिकारी का भय नहीं हैं।मैं चाहूंगा गेहूं बीज उसी को मिलेगा अन्यथा नहीं।जहां कहीं भी मेरी शिकायत करनी हो कर दो। मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।ADO AG अमित दिवाकर पर आरोप लगाते हुए उसने लिखित प्रार्थना पत्र खंड विकास अधिकारी को दिया।

भाकियू (टिकैत )के राजेपुर ब्लॉक अध्यक्ष को प्रधान पति ने दी जान से मारने की धमकी

अमृतपुर फरुर्खाबाद। ब्लाक राजेपुर के ग्राम कमालुद्दीनपुर की प्रधान ऋतु पाठक के खिलाफ ग्राम पंचायत के 13 सदस्यों में से 7 सदस्यों ने ग्राम कमालुद्दीनपुर में बना रहे कूड़ा अवशिष्ट केंद्र वा अनियमिततों को लेकर के सिटी मजिस्ट्रेट से मुलाकात करने के उपरांत अविश्वास प्रस्ताव के लिए हलफनामा तैयार कर रहे थे।

उसी वक्त प्रधान पति सुधांशु पाठक ने भारतीय किसान यूनियन टिकैत के ब्लॉक अध्यक्ष अनीस सिंह सोनू वा ग्राम पंचायत सदस्यों के साथ कलेक्ट्रेट में अपने साथियों के साथ मिलकर अभद्रता की और जान से मारने की धमकी दी जिसकी शिकायत कोतवाली प्रभारी फतेहगढ़ को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर की। फतेहगढ़ कोतवाली पर बुन्देलखण्ड कानपुर जोन के उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा,जिला अध्यक्ष अरविंद शाक्य, जिला विधिक सलाहकार एवं जिÞला प्रवक्ता अजय कटियार सहित बड़ी संख्या में किसान पहुंचे ।

मोदी राठौर युवा के प्रदेश अध्यक्ष ने थाने में पहुंचकर पीड़िता का दर्ज कराया मुकदमा

फर्रुखाबाद। मोदी राठौड़ युवा सेवा के प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कुंवर पाल सिंह राठौर को जैसे ही घटना की जानकारी की सूचना मिली वैसे ही प्रदेश अध्यक्ष कुंवर पाल सिंह राठौर और मैनपुरी जिला अध्यक्ष रोहित नंदन राठौर फर्रुखाबाद जिला अध्यक्ष रामचंद्र राठौर अपनी टीम के साथ डॉ राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल पहुंचे। पहले विमलेश कुमार पुत्र लल्लू सिंह निवासी कलुआपुर के पास लोहिया अस्पताल में पहुंचे। इलाज के बारे में जाना और उसके बाद लगभग एक सैकड़ो लोगों के साथ एसपी आवास पहुंची। इसके बाद एसपी आलोक प्रियदर्शी से संपर्क किया और घटना के बारे में पूरी जानकारी से अवगत कराया।

एसपी आलोक प्रियदर्शी ने आश्वासन दिया कि आप थाने जाकर थाना अध्यक्ष को लिखित तहरीर उपलब्ध कारण और मुकदमा दर्ज करने के लिए थाना अध्यक्ष से सपा द्वारा बात की गई। वही 17 नवंबर को पूरी टीम के साथ प्रदेश अध्यक्ष थाना शमशाबाद पहुंचे और लिखित तहरीर रश्मि पत्नी विमलेश द्वारा दी गई जिसमें बताया गया कि दिनांक 13 नवंबर को समय करीब 4:30 बजे मेरे पति विमलेश कुमार राठौर पुत्र लल्लू सिंह अपने घर से फैजाबाद जा रहे थे तभी उलियापुर निवासी नरेंद्र यादव पुत्र प्रेम यादव व उनके साथ चार अज्ञात साथी के साथ पीड़िता के पति को रोक लिया और शराब के लिए रुपएमांगने लगे। रश्मि राठौर के पति ने पैसे देने से इनकार किया तो नरेंद्र और उनके साथ अज्ञात लोगों ने स्कूल प्रबंधक विमलेश राठौर के साथ गाली गलौज करने लगे।

गली का विरोध करने पर स्कूल प्रबंधक विमलेश राठौर के साथ मारपीट कर नाले में फेंक दिया जब उसकी जानकारी रश्मि के देवर को लगी तो देवरा घटना स्तर पर पहुंचा रश्मि अपने परिजनों के साथ घटनास्थल पर पहुंची तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गई क्योंकि पति विमलेश राठौर अर्धनग्न बेहोश पड़ा था मौके पर स्थानीय पुलिस भी आ गई रश्मि ने अपने पति को 108 एम्बुलेंस की सहायता से सीएससी केंद्र शमशाबाद में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए लोहिया फर्रुखाबाद के लिए रेफर कर दिया। विमलेश को होश आने पर बताया कि मेरे जेब में 37000 रुपए थे जो घटना स्थल पर मारपीट के दौरान ही गिर गए और कहा कि मेरे परिजनों को जान से मारने की धमकी मिल रही हैं ।

स्कूल प्रबंधन ने बताया कि स्कूल चलाने में भी दिक्कत करनी पड़ रही है आए दिन दबंग लोग स्कूल के सामने आकर शराब पीते हैं। मना करने पर ऐसी ही घटना को अंजाम देते हैं मेरे अध्यापक गण भयभीत हैं स्कूल जाने के लिए। तहरीर के मुताबिक थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई।

*संपूर्ण समाधान दिवस में तीन शिकायतों का हुआ निस्तारण*

फर्रूखाबाद- तहसील सदर के संम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन ऑफिसर्स क्लब फतेहगढ़ में जिलाधिकारी डॉक्टर बीके सिंह द्वारा किया गया। संम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 33,पुलिस की 15,विकास विभाग की 06 विद्युत विभाग की 04,चकबंदी 02 व अन्य विभागों की 12 कुल 75 शिकायते प्राप्त हुई, जिनमे से 03 का मौके पर निस्तारण किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा प्राप्त शिकायतों का शासन की मंशा के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर तय समय सीमा के अंदर निस्तारण करने के आदेश संवंधित अधिकारियो को दिये गए। इस दौरान आफिसर्स क्लब में आयुष विभाग द्वारा लगाये गये मेडिकल कैम्प का शुभारंभ जिलाधिकारी द्वारा किया गया।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर व संवंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

*पुलिस ने लूटकांड का 24 घंटे के अंदर किया खुलासा, पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार*

फर्रुखाबाद- पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर पांच लुटरों को गिरफ्तार कर लूटी गई नगदी को भी बरामद कर लिया हैl पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करते हुए बताया की लुटेरो ने बाइक में जबरदस्त टक्कर मार कर लूट की घटना को अनजाम दिया था। शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने लूट की घटना का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि अनंगपाल सिंह निवासी मांडल शंकरपुर के साथ 13 नम्बर को गोसरपुर तिराहे पर लूट की घटना को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि लुटेरों ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार कर 3 लाख 89 हजार 400 रुपये की लूट की घटना को आजम देकर हो फरार हो गए थे।

कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर 5 आरोपियों को 24 घण्टे के अंदर लूट के माल सहित गिरफ्तार कर लिया हैl पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया पुलिस ने चंचल निवासी मॉडल शंकरपुर, विजय, अक्षय, अवन्तिबाई नगर, जयंत रोहिला को गिरफ्तार किया हैl पुलिस ने लुटे गए 3 लाख 89 हजार 400 रुपये आरोपियों से बरामद किए हैंl पुलिस अधीक्षक ने बताया लूटी गई धनराशि की शतप्रतिशत बरामदगी हुई हैl आरोपी चंचल ने बताया कि साथी जयंत की शादी 28 नम्बर को थी शादी में पैसे की जरूरत होने पर लूट की घटना को अंजाम दिया था।

सरकार की दमनकारी नीतियों के विरोध में ठेकेदारों ने किया प्रदर्शन, निवदाओं का समय किया जाए निर्धारित

फर्रुखाबाद l उत्तर प्रदेश ठेकेदार कल्याण समिति के तत्वाधान मेंअधीक्षण अभियन्ता वृत्त, लो०नि०वि० के प्रदेश की दमनकारी नीति के विरोध में प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर आगामी निविदाओं के बहिष्कार व मुख्यालय घेराव को लेकर प्रदर्शन किया l

गुरुवार को ठेकेदारों द्वारा प्रान्तीय खण्ड, लो०नि०वि०, फतहेगढ़ के परिसर में ठेकेदारों द्वारा सरकार की दमनकारी नीति के विरोध में प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर आगामी निविदाओं का बहिष्कार किया जा रहा है l ठेकेदारों की समस्याओं के निराकरण कराने की मांग की है l उन्होंने कहा कि जिन मागों की कस्ट 27.5 एम०एम० से कम है, उनको पांच वर्षीय अनुरक्षण से हटाया जाये।

निविदाओं को 15 नवंबर 2024 की गयी है। उनकी तिथि बढ़कार 27 नवंबर 2024 तक की जाये, जिससे समस्त ठेकेदार मार्गो की क्रस्ट चेक कर ले।

पाच बार अनुरक्षण की दरें नवनिर्माण अथवा पी०एम०जी०एस०वाई० की दरों के समान किया जाये। जब तक एस०ओ०पी० का शासनादेश जारी न हो जाये, तब तक के लिये निविदाओं की तिथि बढ़ा दी जाये।

एम०एम०-11 सम्बन्धित 6 गुना अर्थदण्ड लगाया जा रहा है। जिसमें ठेकेदारों का भारी नुकसान हो रहा है।