न्याय पंचायत स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ सफलतापूर्वक भव्य आयोजन
संजीव सिंह बलिया: शिक्षा क्षेत्र नगरा के न्याय पंचायत भीमपुरा नंबर 2 के अंतर्गत न्याय पंचायत स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय भाऊपुर के क्रीड़ा प्रांगण में सफलतापूर्वक किया गया उक्त प्रतियोगिता का शुभारंभ वरिष्ठ शिक्षक संकुल फारूक जी एवं यशवंत जी राजनाथ यादव जी एवं कन्हैया लाल वर्मा व सूर्यकांत जी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया। तत्पश्चात प्रतिभागियों का पंजीकरण कर विद्यालयवार सूची तैयार कर विभिन्न वर्गों में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । उक्त खेल प्रतियोगिता में कबड्डी बालक वर्ग प्राथमिक स्तर में भाऊपुर कंपोजिट प्राथमिक की टीम विजेता एवं सरया गुलाब राय प्राथमिक विद्यालय की टीम उपविजेता रही ।
कबड्डी बालिका वर्ग प्राथमिक स्तर में कंपोजिट भाऊपुर प्राथमिक के बालिकाओं ने बाजी मार विजेता रही एवं कबड्डी बालिका प्राथमिक स्तर में ढोंढवा की छात्राएं उपविजेता रही । उच्च प्राथमिक स्तर कबड्डी बालिका वर्ग में भाऊपुर विद्यालय की छात्राएं विजेता रही एवं रनऊपुर की छात्राएं उपविजेता रहे हैं । कबड्डी उच्च प्राथमिक बालक वर्ग में भाऊपुर कंपोजिट विद्यालय के छात्र विजेता एवं रनऊपूर के छात्रों की टीम उपविजेता रही । कब्बड्डी उच्च प्राथमिक स्तर भाऊपुर की छात्राओं की टीम विजेता एवं रनऊपुर की छात्राओं की टीम उपविजेता रही ।
दौड़ 50 मीटर प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में अनिक राजभर भाऊपुर प्रथम किशन राजभर ढोंढवा द्वितीय आदर्श सरया तृतीय 100 मीटर दौड़ डब्लू भाऊपुर प्रथम अतीक ढोंढवा द्वितीय महेंद्र रनऊपुर तृतीय बालिका 100 मीटर निक्की ढोंढवा प्रथम दीपांजलि भाऊपुर द्वितीय नाजिश खातून सरया तृतीय एवं 100मीटर बालक प्राथमिक भाऊपूर छोटेलाल प्रथम यशराज यादव ढोंढवा एवं तृतीय रोशन पंडितपुरा 100 मीटर उच्च प्राथमिक स्तर नितेश भाऊपुर विवेक रनऊपुर द्वितीय एवं शनि भाऊपुर तृतीय 200 मीटर में दौड़ में सुजीत रनऊपुर प्रथम रहे बालिका वर्ग में 100 मीटर में खुशी रनऊपुर प्रथम खुशबू द्वितीय भाऊपुर एवं रागिनी तृतीय भाऊपुर रही उक्त अवसर पर कुल विद्यालयों की टीम सहित गुरुजन शिवा जी मिथिलेश कुमार विवेक कुमार सरस्वती देवी कमलेश चौहान रंजीत चौहान मंटू यादव अनिता पूनम ओंकार यादव सुमंत राजभर विश्वजीत वर्मा इत्यादि उपस्थित रहे संचालन अनिल कुमार जायसवाल ने किया।
Nov 22 2024, 17:40