एडीओ क़ृषि पर लगा तानाशाही का आरोप
अमृतपुर फर्रुखाबाद। किसानों के साथ अधिकारियों की तानाशाही रुकने का नाम नहीं ले रही है। अधिकारियों द्वारा लगातार किसानों से सरकारी खाद व बीज देने के लालच में सरकारी गोदाम के चक्कर लगवाए जा रहे हैं।
गरीब किसान सरकारी खाद,बीज के लालच में सरकारी गोदाम के चक्कर लगाते हैं और अंत में प्राइवेट दुकानदारों के शिकार बनते हैं।जो NPK की बोरी सरकारी खरीद पर 1480 रुपए की भेजी जाती है, वहीं प्राइवेट दुकानों पर 1700,1800 रुपये की बेची जा रही है।जो बीज़ सरकारी गोदाम पर ₹1100 में बेच आता है,वही बीज़ प्राइवेट दुकानों पर1600,1700 में बेचा जा रहा है।
जब उच्च अधिकारी का निरीक्षण करते हैं तो दुकान बंद मिलती हैं।सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर दुकानदारों को अधिकारियों के आने की सूचना कैसे पता चलती है?जनपद फर्रुखाबाद के अमृतपुर क्षेत्र में प्राइवेट दुकानों पर जमकर किसानों से अवैध वसूली की जा रही है।किसानों से प्राइवेट दुकानदार मनचाहा जहां पैसा वसूल करते हैं।जनपद फर्रुखाबाद के राजेपुर राठौरी उदयवीर सिंह पुत्र नरवीर सिंह नें खंड विकास अधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।खंड विकास अधिकारी से न्याय की गुहार लगाते हुए उन्होंने अवगत कराया है कि वह कई बार गेहूं बीज की गोदाम पर गेहूं बीज लेने गए,लेकिन उसके बावजूद उसे गेहूं बीज न मिल सका और उसे बार-बार टरका दिया गया। जब आज वह एक बार फिर गोदाम पर बीज लेने गया तो एडिओ AG अमित दिवाकर ने सही से बात नहीं की और उसे जमकर धमका दिया। उन्होंने धमकाते हुए कहा कि मैं यहां का बड़ा अधिकारी हूं।मुझे किसी भी अधिकारी का भय नहीं हैं।मैं चाहूंगा गेहूं बीज उसी को मिलेगा अन्यथा नहीं।जहां कहीं भी मेरी शिकायत करनी हो कर दो। मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।ADO AG अमित दिवाकर पर आरोप लगाते हुए उसने लिखित प्रार्थना पत्र खंड विकास अधिकारी को दिया।
Nov 22 2024, 15:24