राजधानी पटना मे बड़ा हादसा : मिठाई दुकान में एक-एक कर तीन गैस सिलेंडर हुआ ब्लास्ट, दुकान मालिक की मौत

डेस्क : राजधानी पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां आज सुबह पटेल नगर मोहल्ले में एक मिठाई दुकान में एक-एक कर तीन एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट हो हुई है। इस घटना में दुकानदार की मौत हो गई। दमकल विभाग और पुलिस बचाव राहत कार्य के लिए मौके पर पहुंची है। बताया जा रहा है कि खाजा और गाजा मिठाई बनाई जा रही थी इसी दौरान सिलेंडर विस्फोट हुआ और आग फैल गई।

मिली जानकारी के अनुसार पटना के पटेल नगर रोड नंबर 13 में स्थित एक दुकान में गुरुवार सुबह अचानक एक सिलेंडर ब्लास्ट कर गया, फिर बारी-बारी से 2 सिलेंडर ब्लास्ट कर गए। वहीं दुकान में आग लगने की खबर मिलते ही दुकानदार उपेंद्र कुमार अपनी दुकान का शटर खोलने लगे। इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची की पुलिस की टीम घायल को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची जहां दुकानदार उपेंद्र कुमार की मौत हो गयी।

बताया जा रहा है कि यहां खाजा और गाजा मिठाई बनाई जा रही थी, इसी दौरान सिलेंडर विस्फोट हुआ और आग फैल गई। इस घटना में जहां दुकान मालिक की मौत हो गई है और एक अन्य व्यक्ति झुलस गया है। पटेल नगर मोड़ के पास ICICI बैंक का एटीम है। वहीं सेंट अल्बर्ट स्कूल भी है।

IPS सुधीर पोरिका को बड़ी राहत, इस मामले में मिली क्लीन चिट

डेस्क : बिहार के आईपीएस सुधीर कुमार पोरिका व औरंगाबाद जिले के पूर्व पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका के लिए एक बड़ी राहत वाली खबर है। बालू के अवैध खनन और भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में आरोपित रहे औरंगाबाद के पूर्व एसपी सुधीर कुमार पोरिका को क्लीनचिट दे दी गई है।

पोरिका फिलहाल विशेष शाखा में एसपी हैं। गृह विभाग ने उनके खिलाफ चल रही विभागीय कार्यवाही समाप्त कर दी। साथ ही निलंबन अवधि का पूरा वेतन एवं भत्ता देने का आदेश भी दिया है। बुधवार को गृह विभाग ने इसका संकल्प जारी कर दिया है।

गौरतलब है कि सुधीर कुमार पोरिका पर बालू के अवैध उत्खनन एवं परिवहन में संलिप्त रहने और संदिग्ध आचरण से संबंधित आरोप थे। आर्थिक अपराध इकाई की रिपोर्ट के बाद इस मामले में जुलाई, 2021 में उन्हें निलंबित कर विभागीय कार्यवाही शुरू की गई थी। सितंबर, 2023 में प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन में जांच अधिकारी ने पोरिका के विरुद्ध छह आरोपों में तीन अप्रमाणित जबकि तीन आंशिक रूप से प्रमाणित होने का मंतव्य दिया।

इस पर विभाग ने पोरिका से लिखित बयान समर्पित करने को कहा मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया। इसके बाद विभाग ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएसएसी) को परामर्श के लिए पत्र लिखा। विभागीय पत्र के आलोक में यूपीएससी ने अगस्त में परामर्श दिया कि सुधीर कुमार पोरिका के खिलाफ लगाए गए आरोपों को अभिलेखों पर मौजूद साक्ष्यों के आधार पर सिद्ध नहीं किया जा सका।

भारत लगातार दूसरी बार बना महिला एशियन हॉकी चैंपियन, सीएम नीतीश कुमार ने टीम इंडिया को दी बधाई और शुभकामना*

डेस्क : भारत ने लगातार दूसरी बार महिला एशियन हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है। राजगीर स्पोट्स कॉम्प्लेक्स स्थित हॉकी स्टेडियम में बुधवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने चीन को 1-0 से हरा दिया। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की यह तीसरी खिताबी जीत है। सीएम नीतीश कुमार ने राजगीर के राज्य खेल अकादमी व बिहार खेल विवि-सह-राज्य खेल परिसर में आयोजित एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप में भारत की जीत पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने बधाई संदेश में कहा है कि बिहार में पहली बार आयोजित एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी में भारत ने फाइनल मुकाबले में चीन पर 1-0 से जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है। यह पूरे देश के लिए गौरव की बात है। इस ट्रॉफी में भारतीय महिला हॉकी टीम ने पूरी एकजुटता और अनुशासन के साथ खेलते हुए इस चैंपियनशिप में भाग ले रही सभी टीमों मलेशिया, जापान, दक्षिण कोरिया, चीन और थाइलैंड को पराजित किया है। सीएम ने कहा है कि एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी की इस खिताबी जीत में भारतीय महिला हॉकी टीम की सभी खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई। यह जीत उनकी कड़ी मेहनत, ऊर्जा और धैर्य के साथ ही दृढ़ संकल्प को दर्शाता है। मुख्यमंत्री ने भारतीय महिला हॉकी टीम को भविष्य के लिए भी अपनी शुभकामनाएं दी हैं।
बड़ी खबर : सीबीएसई 10वीं और 12वीं परीक्षा का डेटशीट जारी, जानिए पूरा डिटेल*

डेस्क : केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर है। बोर्ड ने परीक्षा की डेट शीट बुधवार को जारी कर दी है। डेटशीट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है। cbse.gov.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी। वहीं कक्षा 10वीं की परीक्षा 18 मार्च और 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल को समाप्त होगी। कक्षा 10वीं 12वीं की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी और दोपहर 1.30 बजे खत्म होगी। सीबीएसई ने बुधवार को जारी प्रेस विज्ञप्त में कहा कि कक्षा 10वीं, 12वीं की डेटशीट में प्रमुख विषयों के बीच परीक्षा में पर्याप्त अंतर दिया गया है। सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की तारीखें इस हिसाब से तय की गई हैं कि किसी छात्र की दो विषयों की परीक्षा एक ही तिथि पर न हो। परीक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश अलग से जारी किया जाएगा। बोर्ड ने पहली बार परीक्षा शुरू होने के 86 दिनों पहले डेटशीट जारी की है। सीबीएसई ने कहा है कि प्रवेश परीक्षाओं का ख्याल रखते हुए डेटशीट तैयार की गयी है।
बड़ी खबर : सीबीएसई 10वीं और 12वीं परीक्षा का डेटशीट जारी, जानिए पूरा डिटेल*

डेस्क : केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर है। बोर्ड ने परीक्षा की डेट शीट बुधवार को जारी कर दी है। डेटशीट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है। cbse.gov.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी। वहीं कक्षा 10वीं की परीक्षा 18 मार्च और 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल को समाप्त होगी। कक्षा 10वीं 12वीं की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी और दोपहर 1.30 बजे खत्म होगी। सीबीएसई ने बुधवार को जारी प्रेस विज्ञप्त में कहा कि कक्षा 10वीं, 12वीं की डेटशीट में प्रमुख विषयों के बीच परीक्षा में पर्याप्त अंतर दिया गया है। सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की तारीखें इस हिसाब से तय की गई हैं कि किसी छात्र की दो विषयों की परीक्षा एक ही तिथि पर न हो। परीक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश अलग से जारी किया जाएगा। बोर्ड ने पहली बार परीक्षा शुरू होने के 86 दिनों पहले डेटशीट जारी की है। सीबीएसई ने कहा है कि प्रवेश परीक्षाओं का ख्याल रखते हुए डेटशीट तैयार की गयी है।
सीएम नीतीश ने एकबार फिर लालू-राबड़ी के शासन पर किया कटाक्ष : शिक्षक नियुक्ति वितरण समारोह में बोले-पुरनका चिजवा याद रखिए

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज एकबार फिर लालू-राबड़ी के शासन काल की लोगों को याद दिलाई। उन्होंने कहा कि पुरनका चिजबा को याद रखिए। अब सबका घरबा कितना बड़ा बन गया है। पटना में कोई शाम में निकलता था। लेकिन आज सबकुछ कितना बदल गया है।

दरअसल आज बुधवार को पटना के अधिवेशन भवन में 1 लाख 14 हजार 138 शिक्षकों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीएम नीतीश कुमार ने खुद अपने हाथों से कई शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया। वहीं इस दौरान शिक्षकों को बड़ा तोहफा दिया। उन्होंने कहा कि अपने स्थानांतरण को लेकर शिक्षक परेशान हैं। इसलिए हमने निर्णय लिया है कि नियोजित शिक्षक जिस जगह पर काम कर रहे हैं वहीं काम करते रहेंगे।

वहीं इस दौरान उन्होंने एकबार फिर लालू-राबडी के शासनकाल की लोगों को याद दिलाते हुए जमकर कटाक्ष किया। लालू यादव और राबड़ी देवी के मुख्यमंत्री काल की याद दिलाते हुए सीएम नीतीश ने अपने अंदाज में कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, याद रखिए। पुरनका चिजबा को याद रखिए। अब सबका घरबा कितना बड़ा बन गया है। पटना में कोय शाम में निकलता था। लेकिन अब सबकुछ बदल गया है।

साथ ही राज्य में बालिका शिक्षा एवं रोजगार की दिशा में एनडीए सरकार में हुए कार्यों की ओर इशारा किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए कितना कुछ किया है। पहले से अब कितना बदल गया है।

सीएम ने राजद को निशाने पर लेते हुए कहा कि वर्ष 2005 के पहले बिहार में शिक्षा की क्या स्थिति थी। 2005 के पहले स्कूलों की कमी थी। जिसपर हमने काम किया। अपने मुख्यमंत्री बनने के बाद आए बदलावों की याद दिलाते हुए कहा कि हमने 2006-07 में पोशाक योजना शुरू की। 2008 में छात्राओं के लिए साइकिल योजना की शुरुआत हुई। बाद में इसे लडकों के लिए भी शुरू किया गया।

वहीं शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग पर सबसे बड़ा ऐलान करते हुए सीएम नीतीश ने उन्हें बड़ी राहत दी। एक दिन पहले ही पटना हाई कोर्ट ने शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग पर बड़ा आदेश सुनाया था। कोर्ट ने शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग को स्थगित करने का आदेश सुनाया था। पटना हाईकोर्ट ने राज्य में शिक्षकों के स्थानांतरण व पदस्थापना पर तत्काल रोक लगाते हुए राज्य सरकार को तीन सप्ताह में स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया था। अब सीएम नीतीश ने कहा कि नियोजित शिक्षक जिस जगह पर काम कर रहे हैं वहीं काम करते रहेंगे।

बड़ी खबर : टीम इंडिया बनी लगातार दूसरी बार एशियन महिला हॉकी चैंपियन, चीन को फाइनल मुकाबल मे 1-0 से धोया

डेस्क ; गत विजेता भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए एशियन महिला हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी पर लगातार दूसरी बार कब्जा कर लिया है। बिहार में पहली बार हो रहे एशियन महिला हॉकी चैंपियनशीप का लगातार दूसरी बार फाइनल मुकाबला भारत ने जीत लिया है। आज राजगीर खेल स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मैच में भारत ने चीन 1-0 से हराया। इससे पहले रांची में 2023 में हुए टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में भारतीय टीम विजेता रही थी। फाइनल में उसने जापान को हराया था।

आज बुधवार को फाइनल में उसका सामना चीन से हुआ। जिसमें 1-0 से भारत ने यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित हॉकी ग्राउंड पर मंगलवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में उसने जापान को 2-0 से हरा दिया था। राजगीर में चीन के खिलाफ इस जीत के साथ भारत के नाम यह तीसरा खिताब हो गया।

टूर्नामेंट के 14 साल के इतिहास में यह दूसरा मौका रहा जब दोनों टीमें खिताब के लिए आपस में टकराई। इससे पहले सिंगापुर में 2016 में भारत ने चीन को 2-1 से हराकर यह खिताब जीता था। भारतीय टीम की निगाह लगातार दूसरे और कुल (2016, 2023) पर है। तो चीन पहली बार इस ट्रॉफी पर कब्जा करना चाहेगा। टूर्नामेंट की शुरुआत 2010 में चार टीमों के साथ हुई थी।

बता दें कि इस प्रतियोगिता में भारत सहित छह देशों ने हिस्सा लिया था। मैच का फाइनल मैच देखने के लिए केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया भी राजगीर पहुंचे थे। इस दौरान राजगीर में हजारों दर्शकों ने भी महिला टीम का पूरा समर्थन किया।

गजब : ट्रांसफर होने पर पटना सदर अनुमंडल की पूर्व डीसीएलआर कार्यालय से लेकर चली गई थीं सोफा-टेबल और अन्य सामान

डेस्क : बिहार की राजधानी पटना से एक महिला अधिकारी का गजब का कारनामा सामने आया है। पटना सदर अनुमंडल की पूर्व डीसीएलआर मैत्री सिंह तबादला होने के दूसरे दिन ही कार्यालय से सोफा-टेबल समेत अन्य सामान ले गई थीं। सामान ले जाने के पहले सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर को खोल दिया गया था, ताकि पूरे घटनाक्रम की तस्वीर कैद नहीं हो सके। मंगलवार को जांच अधिकारियों ने डीसीएलआर कार्यालय में जब जांच शुरू की तो कई चौंकानेवाले खुलासे सामने आये।

जांच अधिकारियों ने डीसीएलआर कार्यालय के कर्मचारियों से 2 घंटे तक पूछताछ की। कुछ कर्मचारियों ने लिखित तौर पर भी जानकारी दी है, जबकि कई ने पूछताछ में बताया कि 23 अक्टूबर की रात एक इनोवा गाड़ी से कार्यालय के महत्वपूर्ण दस्तावेज लेकर कुछ लोग गए थे। कार्यालय में रखा गया महंगा सोफा टेबल और अन्य सामग्री को भी लोग ले गए।

जांच टीम को कर्मचारियों ने बताया कि पूर्व डीसीएलआर ने इन सब सामग्री को अपने स्तर से लगवाया था। इसलिए स्थानांतरण के बाद वे सभी सामान ले गईं। जांच अधिकारी सामग्री का बिल वाउचर नजीर से मांग रहे थे, इस बीच उसने या खुलासा किया। जांच अधिकारी भी आश्चर्यचकित हैं कि आखिर पूर्व डीसीएलआर ने सरकारी दफ्तर में अपने स्तर से सोफा-टेबल और दूसरे सामान क्यों लगवाया था? इसके लिए पैसा कहां से आए थे? इन सब बिन्दुओं पर जांच चल रही है।

डीसीएलआर की ओर से तबादले के बाद लौटए गए दस्तावेज की भी छानबीन की जा रही है, जिसमें सदर अनुमंडल क्षेत्र के दर्जनों जमीन के दाखिल-खारिज और भूमि विवाद से संबंधित संचिका शामिल है। 23 अक्टूबर की देर शाम डीसीएलआर कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे भले ही खोल लिए गए थे लेकिन एसडीएम कार्यालय के कैमरे काम कर रहे थे। जांच अधिकारी उस दिन का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं। बता दें कि पटना सदर अनुमंडल की पूर्व डीसीएलआर पर लगभग 700 फाइल ले जाने का आरोप है, जिसमें से लगभग 200 फाइल लौटा दिया गया है।

ऐसा आरोप है कि बड़े पैमाने पर संचिकाओं में छेड़छाड़ की गई है तथा बैक डेट में कई आदेश जारी किए गए हैं, जिसकी जांच के लिए डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने डीडीसी समीर सौरभ की अध्यक्षता में 10 सदस्य कमेटी गठित की है।

राजधानी पटना के रिहाईसी इलाके में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, पति खुद अपनी पत्नी से करवा रहा था यह गंदा काम

डेस्क : राजधानी पटना में पुलिस ने देह व्यापार का खुलासा किया है। सबसे बड़ी बात यह है कि पति खुद अपनी पत्नी से यह गंदा काम करवा रहा था।

पुलिस ने राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के जनता रोड स्थित घर में छापेमारी कर इस देह व्यापार के धंधे का खुलासा किया। वहीं पुलिस ने मौके से एक महिला को मुक्त कराने के साथ ही पति-पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बाद में तीनों को जेल भेज दिया गया।

सचिवालय डीएसपी डॉ. अनु कुमारी ने बताया कि गर्दनीबाग थाने के अपर थानेदार दीपक कुमार मणि को सूचना मिली थी कि जनता रोड के एक घर में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। उन्होंने इसकी जांच करने के बाद छापेमारी की। जिसमें दो लोग पकड़े गए। इसके बाद जब घर की तलाशी ली गई तो उसमें दो महिलाएं पकड़ी गई। कमरे से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए।

पूछताछ में मोतिहारी जिले की रहने वाली एक महिला ने बताया कि उसका पति ही उसे लेकर यहां आया था और वह जबरन देह व्यापार का धंधा करा रहा था। पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि पुनपुन निवासी तिरोहन साव ने इस मकान को किराये पर लिया था। वह अपनी पत्नी के साथ मिलकर यहां देह व्यापार का धंधा कराता था। पुलिस ने तिरोहन साव और पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मकान मालिक फरार बताया जा रहा है।

डीएसपी ने बताया कि तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

राजद का बड़ा आरोप, राज्य सरकार को शिक्षा और शिक्षक से नफरत और घृणा है

डेस्क : राजद ने प्रदेश की एनडीए सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि राज्य सरकार को शिक्षा और शिक्षक से नफरत और घृणा है। उन्होंने कहा कि चाहे वह शिक्षक बहाली का मामला हो, उन्हें राज्यकर्मी का दर्जा देने का मामला हो या उनके स्थानान्तरण और पदस्थापन का मामला हो, सरकार उसे फंसाये या लटकाए रखने की मंशा से ही नियमावली बनाती है।

उन्होंने कहा है कि जबसे बिहार में एनडीए सरकार बनी है, तब से यही होता आ रहा है। यदि तेजस्वी यादव को 17 महीने उपमुख्यमंत्री रहने का मौका नहीं मिला रहता, तो अब तक शिक्षक बहाली को लेकर शिक्षक अभ्यर्थी आंदोलन ही करते रहते।

वहीं प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार ने शिक्षक और शिक्षा व्यवस्था को हंसी का पात्र बना दिया है। कहा, सरकारी शिक्षकों के लिए बनाई गई स्थानांतरण पर पटना हाईकोर्ट के स्तर से रोक लगाने के बाद इस पर सवाल उठने लगे हैं।