एडीओ क़ृषि पर लगा तानाशाही का आरोप

अमृतपुर फर्रुखाबाद। किसानों के साथ अधिकारियों की तानाशाही रुकने का नाम नहीं ले रही है। अधिकारियों द्वारा लगातार किसानों से सरकारी खाद व बीज देने के लालच में सरकारी गोदाम के चक्कर लगवाए जा रहे हैं।

गरीब किसान सरकारी खाद,बीज के लालच में सरकारी गोदाम के चक्कर लगाते हैं और अंत में प्राइवेट दुकानदारों के शिकार बनते हैं।जो NPK की बोरी सरकारी खरीद पर 1480 रुपए की भेजी जाती है, वहीं प्राइवेट दुकानों पर 1700,1800 रुपये की बेची जा रही है।जो बीज़ सरकारी गोदाम पर ₹1100 में बेच आता है,वही बीज़ प्राइवेट दुकानों पर1600,1700 में बेचा जा रहा है।

जब उच्च अधिकारी का निरीक्षण करते हैं तो दुकान बंद मिलती हैं।सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर दुकानदारों को अधिकारियों के आने की सूचना कैसे पता चलती है?जनपद फर्रुखाबाद के अमृतपुर क्षेत्र में प्राइवेट दुकानों पर जमकर किसानों से अवैध वसूली की जा रही है।किसानों से प्राइवेट दुकानदार मनचाहा जहां पैसा वसूल करते हैं।जनपद फर्रुखाबाद के राजेपुर राठौरी उदयवीर सिंह पुत्र नरवीर सिंह नें खंड विकास अधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।खंड विकास अधिकारी से न्याय की गुहार लगाते हुए उन्होंने अवगत कराया है कि वह कई बार गेहूं बीज की गोदाम पर गेहूं बीज लेने गए,लेकिन उसके बावजूद उसे गेहूं बीज न मिल सका और उसे बार-बार टरका दिया गया। जब आज वह एक बार फिर गोदाम पर बीज लेने गया तो एडिओ AG अमित दिवाकर ने सही से बात नहीं की और उसे जमकर धमका दिया। उन्होंने धमकाते हुए कहा कि मैं यहां का बड़ा अधिकारी हूं।मुझे किसी भी अधिकारी का भय नहीं हैं।मैं चाहूंगा गेहूं बीज उसी को मिलेगा अन्यथा नहीं।जहां कहीं भी मेरी शिकायत करनी हो कर दो। मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।ADO AG अमित दिवाकर पर आरोप लगाते हुए उसने लिखित प्रार्थना पत्र खंड विकास अधिकारी को दिया।

भाकियू (टिकैत )के राजेपुर ब्लॉक अध्यक्ष को प्रधान पति ने दी जान से मारने की धमकी

अमृतपुर फरुर्खाबाद। ब्लाक राजेपुर के ग्राम कमालुद्दीनपुर की प्रधान ऋतु पाठक के खिलाफ ग्राम पंचायत के 13 सदस्यों में से 7 सदस्यों ने ग्राम कमालुद्दीनपुर में बना रहे कूड़ा अवशिष्ट केंद्र वा अनियमिततों को लेकर के सिटी मजिस्ट्रेट से मुलाकात करने के उपरांत अविश्वास प्रस्ताव के लिए हलफनामा तैयार कर रहे थे।

उसी वक्त प्रधान पति सुधांशु पाठक ने भारतीय किसान यूनियन टिकैत के ब्लॉक अध्यक्ष अनीस सिंह सोनू वा ग्राम पंचायत सदस्यों के साथ कलेक्ट्रेट में अपने साथियों के साथ मिलकर अभद्रता की और जान से मारने की धमकी दी जिसकी शिकायत कोतवाली प्रभारी फतेहगढ़ को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर की। फतेहगढ़ कोतवाली पर बुन्देलखण्ड कानपुर जोन के उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा,जिला अध्यक्ष अरविंद शाक्य, जिला विधिक सलाहकार एवं जिÞला प्रवक्ता अजय कटियार सहित बड़ी संख्या में किसान पहुंचे ।

मोदी राठौर युवा के प्रदेश अध्यक्ष ने थाने में पहुंचकर पीड़िता का दर्ज कराया मुकदमा

फर्रुखाबाद। मोदी राठौड़ युवा सेवा के प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कुंवर पाल सिंह राठौर को जैसे ही घटना की जानकारी की सूचना मिली वैसे ही प्रदेश अध्यक्ष कुंवर पाल सिंह राठौर और मैनपुरी जिला अध्यक्ष रोहित नंदन राठौर फर्रुखाबाद जिला अध्यक्ष रामचंद्र राठौर अपनी टीम के साथ डॉ राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल पहुंचे। पहले विमलेश कुमार पुत्र लल्लू सिंह निवासी कलुआपुर के पास लोहिया अस्पताल में पहुंचे। इलाज के बारे में जाना और उसके बाद लगभग एक सैकड़ो लोगों के साथ एसपी आवास पहुंची। इसके बाद एसपी आलोक प्रियदर्शी से संपर्क किया और घटना के बारे में पूरी जानकारी से अवगत कराया।

एसपी आलोक प्रियदर्शी ने आश्वासन दिया कि आप थाने जाकर थाना अध्यक्ष को लिखित तहरीर उपलब्ध कारण और मुकदमा दर्ज करने के लिए थाना अध्यक्ष से सपा द्वारा बात की गई। वही 17 नवंबर को पूरी टीम के साथ प्रदेश अध्यक्ष थाना शमशाबाद पहुंचे और लिखित तहरीर रश्मि पत्नी विमलेश द्वारा दी गई जिसमें बताया गया कि दिनांक 13 नवंबर को समय करीब 4:30 बजे मेरे पति विमलेश कुमार राठौर पुत्र लल्लू सिंह अपने घर से फैजाबाद जा रहे थे तभी उलियापुर निवासी नरेंद्र यादव पुत्र प्रेम यादव व उनके साथ चार अज्ञात साथी के साथ पीड़िता के पति को रोक लिया और शराब के लिए रुपएमांगने लगे। रश्मि राठौर के पति ने पैसे देने से इनकार किया तो नरेंद्र और उनके साथ अज्ञात लोगों ने स्कूल प्रबंधक विमलेश राठौर के साथ गाली गलौज करने लगे।

गली का विरोध करने पर स्कूल प्रबंधक विमलेश राठौर के साथ मारपीट कर नाले में फेंक दिया जब उसकी जानकारी रश्मि के देवर को लगी तो देवरा घटना स्तर पर पहुंचा रश्मि अपने परिजनों के साथ घटनास्थल पर पहुंची तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गई क्योंकि पति विमलेश राठौर अर्धनग्न बेहोश पड़ा था मौके पर स्थानीय पुलिस भी आ गई रश्मि ने अपने पति को 108 एम्बुलेंस की सहायता से सीएससी केंद्र शमशाबाद में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए लोहिया फर्रुखाबाद के लिए रेफर कर दिया। विमलेश को होश आने पर बताया कि मेरे जेब में 37000 रुपए थे जो घटना स्थल पर मारपीट के दौरान ही गिर गए और कहा कि मेरे परिजनों को जान से मारने की धमकी मिल रही हैं ।

स्कूल प्रबंधन ने बताया कि स्कूल चलाने में भी दिक्कत करनी पड़ रही है आए दिन दबंग लोग स्कूल के सामने आकर शराब पीते हैं। मना करने पर ऐसी ही घटना को अंजाम देते हैं मेरे अध्यापक गण भयभीत हैं स्कूल जाने के लिए। तहरीर के मुताबिक थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई।

*संपूर्ण समाधान दिवस में तीन शिकायतों का हुआ निस्तारण*

फर्रूखाबाद- तहसील सदर के संम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन ऑफिसर्स क्लब फतेहगढ़ में जिलाधिकारी डॉक्टर बीके सिंह द्वारा किया गया। संम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 33,पुलिस की 15,विकास विभाग की 06 विद्युत विभाग की 04,चकबंदी 02 व अन्य विभागों की 12 कुल 75 शिकायते प्राप्त हुई, जिनमे से 03 का मौके पर निस्तारण किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा प्राप्त शिकायतों का शासन की मंशा के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर तय समय सीमा के अंदर निस्तारण करने के आदेश संवंधित अधिकारियो को दिये गए। इस दौरान आफिसर्स क्लब में आयुष विभाग द्वारा लगाये गये मेडिकल कैम्प का शुभारंभ जिलाधिकारी द्वारा किया गया।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर व संवंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

*पुलिस ने लूटकांड का 24 घंटे के अंदर किया खुलासा, पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार*

फर्रुखाबाद- पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर पांच लुटरों को गिरफ्तार कर लूटी गई नगदी को भी बरामद कर लिया हैl पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करते हुए बताया की लुटेरो ने बाइक में जबरदस्त टक्कर मार कर लूट की घटना को अनजाम दिया था। शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने लूट की घटना का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि अनंगपाल सिंह निवासी मांडल शंकरपुर के साथ 13 नम्बर को गोसरपुर तिराहे पर लूट की घटना को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि लुटेरों ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार कर 3 लाख 89 हजार 400 रुपये की लूट की घटना को आजम देकर हो फरार हो गए थे।

कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर 5 आरोपियों को 24 घण्टे के अंदर लूट के माल सहित गिरफ्तार कर लिया हैl पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया पुलिस ने चंचल निवासी मॉडल शंकरपुर, विजय, अक्षय, अवन्तिबाई नगर, जयंत रोहिला को गिरफ्तार किया हैl पुलिस ने लुटे गए 3 लाख 89 हजार 400 रुपये आरोपियों से बरामद किए हैंl पुलिस अधीक्षक ने बताया लूटी गई धनराशि की शतप्रतिशत बरामदगी हुई हैl आरोपी चंचल ने बताया कि साथी जयंत की शादी 28 नम्बर को थी शादी में पैसे की जरूरत होने पर लूट की घटना को अंजाम दिया था।

सरकार की दमनकारी नीतियों के विरोध में ठेकेदारों ने किया प्रदर्शन, निवदाओं का समय किया जाए निर्धारित

फर्रुखाबाद l उत्तर प्रदेश ठेकेदार कल्याण समिति के तत्वाधान मेंअधीक्षण अभियन्ता वृत्त, लो०नि०वि० के प्रदेश की दमनकारी नीति के विरोध में प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर आगामी निविदाओं के बहिष्कार व मुख्यालय घेराव को लेकर प्रदर्शन किया l

गुरुवार को ठेकेदारों द्वारा प्रान्तीय खण्ड, लो०नि०वि०, फतहेगढ़ के परिसर में ठेकेदारों द्वारा सरकार की दमनकारी नीति के विरोध में प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर आगामी निविदाओं का बहिष्कार किया जा रहा है l ठेकेदारों की समस्याओं के निराकरण कराने की मांग की है l उन्होंने कहा कि जिन मागों की कस्ट 27.5 एम०एम० से कम है, उनको पांच वर्षीय अनुरक्षण से हटाया जाये।

निविदाओं को 15 नवंबर 2024 की गयी है। उनकी तिथि बढ़कार 27 नवंबर 2024 तक की जाये, जिससे समस्त ठेकेदार मार्गो की क्रस्ट चेक कर ले।

पाच बार अनुरक्षण की दरें नवनिर्माण अथवा पी०एम०जी०एस०वाई० की दरों के समान किया जाये। जब तक एस०ओ०पी० का शासनादेश जारी न हो जाये, तब तक के लिये निविदाओं की तिथि बढ़ा दी जाये।

एम०एम०-11 सम्बन्धित 6 गुना अर्थदण्ड लगाया जा रहा है। जिसमें ठेकेदारों का भारी नुकसान हो रहा है।

गंगा संरक्षण के लिए बीएसएफ की टीम पहुंची पांचाल घाट, डीएम एसपी ने किया स्वागत

फर्रूखाबाद । पतित पावनी मां गंगा के घाट पर गंगा संरक्षण हेतू बीएसएफ के 60 लोगों की टीम विशेषकर 20 महिला कर्मियों की टीम नौकायन के द्वारा कायमगंज से पांचाल घाट पर मां गंगा के संरक्षण के लिए नारे लगाते हुए पहुंची। महिला सशक्तिकरण एवं मां गंगा की स्वच्छता के लिए जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन गंगा घाट पर किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी डॉक्टर वी के सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी उपस्थित रहे। बीएसएफ की टीम के द्वारा सभी अतिथियों का सम्मान किया गया।

इस दौरान जिला गंगा समिति के द्वारा बीएसएफ की महिला टीम का सम्मान जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल एवं उनकी टीम के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में कनोडिया बालिका इंटर कॉलेज,एनकेपी इंटर कॉलेज, एनसीसी कैडेट्स एवं अन्य विद्यालयों के विद्यार्थी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त अन्य स्थानों के लोगों ने भी कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा को स्वच्छ रखना हम सभी का कर्तव्य है। गंगा की स्वच्छता हेतु प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होना चाहिए महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि सभी बेटियों को आगे बढ़कर काम करना चाहिए एवं सामाजिक कार्य में भी अपना सहयोग देना चाहिए ।पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि गंगा हमारी है राष्ट्रीय नदी है।

प्रत्येक मनुष्य को अपने स्तर से गंगा नदी को स्वच्छ रखने का प्रयास करना चाहिए। गंगा में किसी भी प्रकार का प्रदूषण नहीं करना चाहिए। बीएसएफ टीम के कमांडर मनोज सुंद्रयाल ने महिला गंगा नदी राफ्टिंग अभियान कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा प्रस्तुत की।उन्होंने बताया कि यह यात्रा गंगोत्री से प्रारंभ होकर गंगासागर तक जाएगी जिसमें मुख्य रूप से उन जिलों मे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जहां से गंगा नदी होकर बहती है।जिसके अंतर्गत जनपद में भी 2 दिन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डिप्टी कमांडेड दिनेश सिंह जी ने भी कार्यक्रम के बारे में बता कर गंगा संरक्षण के लिए जागरूक किया।कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा रिवर राफ्टिंग टीम को फ्लैग ऑफ करके कन्नौज के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर नमामि गंगे की टीम एवं अन्य विद्यालयों की छात्राओं के द्वारा गंगा स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। कार्यक्रम में प्रभागीय निदेशक प्रत्यूष कुमार कटियार,अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति,सिटी मजिस्ट्रेट संजय सिंह,उप जिलाधिकारी रजनीकांत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अवनीन्द्र कुमार,जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल,बेसिक शिक्षा अधिकारी, एम आई सी स्कूल के प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट गिरजा शंकर एवं अन्य अधिकारी, ग्राम प्रधान,विभिन्न विद्यालय के अध्यापक एवं अन्य लोगों उपस्थित रहे।

समूह की रिवाल्विंग फंड का 7 करोड़ का बजट स्वीकृत

फरुर्खाबाद । प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कार्यक्रम का आॅफिसर क्लब फतेहगढ़ में आयोजन हुआ । इस दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से समूह की महिलाओं के रिवाल्विंग फंड के लिए 7 करोड रुपए का बजट स्वीकृत किया गया । स्वीकृत बजट के बाद समूह को अपनी आय बढ़ाने के लिए स्वीकृत बजट की चेक वितरित की गई ।

मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण महिला समूह की महिलाओं के लिए 38 करोड़ 3 लाख16000 की धनराशि वितरित की गई । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य की है कि महिलाएं अधिक से अधिक आत्मनिर्भर हो इसलिए जिले के प्रत्येक विकास खंड में समूह संचालित किए गए हैं और उन्हें रिवाल्विंग फंड के जरिए पैसा दिया जाता है जिससे वह अपने रोजगार को और आगे बढ़ा सके । इस दौरान कार्यक्रम में भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता, खंड विकास अधिकारी कमालगंज त्रिलोकी चंद्र शर्मा मौजूद रहे ।

एफएसडीए टीम ने छापामार कार्यवाही कर नमूने लिए

फर्रुखाबाद l आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने एवं मिलावटी खाद्य व पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम व खाद्य/पेय पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से मंगलवार को सहायक आयुक्त (खाद्य)-II अजीत कुमार के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय प्रधान के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवदास सिंह, विनोद कुमार, डा0 शैलेन्द्र रावत एवं श्री अरूण कुमार मिश्र द्वारा कार्यवाही की गयी। शुकरूल्लापुर पुल के पास, कायमगंज रोड पर खोया विक्रेता से खाद्य पदार्थ खोया का एक नमूना लिया गया।

रजीपुर चैराहा, फर्रूखाबाद स्थित नाश्ता भंडार से खाद्य पदार्थ बेसन का एक नमूना लिया गया।

बरगद चैराहा, याकूतगंज स्थित पकौड़े भंडार से खाद्य पदार्थ बेसन का एक नमूना लिया गया।

परिवहन विभाग में एक मुश्त समाधान योजना लागू

फरुर्खाबाद । परिवहन कार्यालय में बस-ट्रक/आॅटो यूनियन की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें परिवहन विभाग द्वारा लागू की गयी एक मुश्त समाधान योजना की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुये एआरटीओ-प्रशासन वी0एन0चौधरी द्वारा बताया गया कि परिवहन वाहनों पर बकाया कर के बिलम्ब के लिए देय पेनाल्टी पर शत-प्रतिशत की छूट प्रदान की गयी है।

यह योजना तीन माह की अवधि के लिये 05 फरवरी 2025 तक लागू रहेगी। इसमें वाहन स्वामी तथा उनके विधिक वारिस के विभिन्न मामलो में न्यायालयों में लम्बित होने का बकाया कर वाले परिवहन यान भी पात्र होगें। वाहन स्वामी जिनके प्रकरण सम्बन्धित न्यायालयों/ उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र) अथवा उप परिवहन आयुक्त (यात्रीकर) के समक्ष लम्बित हैं वह भी इसका लाभ उठा सकते हैं। इसके अतिरिक्त परिवहन यानों के स्वामी तथा वित्त पोषक जिन पर मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 51 के अधीन कब्जा कर लिया गया हो तथा जिनके विरूद्ध वसूली प्रमाण-पत्र जारी किया गया हो भी योजना के तहत पात्र हैं।

योजना का लाभ लेने के लिये वाहन स्वामी तथा उनके विधिक वारिस को एआरटीओ (प्रशासन) को तिपहिया एवं हल्के मोटर यान (सकल यान भार 7500 कि0ग्रा0तक) के मामले में आवेदन शुल्क रू0 200/- तथा अवशेष के लिए आवेदन शुल्क रू0 500/- सहित आवेदन प्रस्तुत करना होगा। कोई आवेदन निर्धारित अवधि के बाद स्वीकार नहीं किया जायेगा तथा बकाया देय कर की कुल धनराशि एक मुश्त जमा की जायेगी। परिवहन विभाग का विभिन्न प्रकार के वाहनों पर रू0 6 करोड़ 38 लाख रू0 का कर बकाया है, जिस पर रू0 4 करोड़ 31 हजार पेनाल्टी देय है।बैठक में एआरटीओ-प्रवर्तन सुभाष राजपूत तथा अन्य कार्यालय कर्मी भी उपस्थित रहे।