आजमगढ़:-फूलपुर में एक दूजे के हुए 80 जोड़े,जीवन भर साथ निभाने की खायीं कसमें, ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव ने दोनों पक्षों से अभिभावक की भूमिका
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। मुख्यमंत्री सामूहिक शादी समारोह का आयोजन में फूलपूर ब्लाक प्रागण में किया गया। इस दौरान 6 ब्लाक के 80 जोड़ो ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गले मे वर माला डाल कर परिणय सूत्र बध गए। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद संगीता आजाद, पूर्व विधायक अरिमर्दन आजाद, ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी मोतीलाल, शादी के साक्षी बन वर बधू का आशीर्वाद दिया। शादी विवाह के बाद समस्त जोड़ो को शादी का प्रमाण पत्र अतिथियों द्वारा वितरण किया गया। तद्पश्चात सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सहायता राशि सहित उपहार के रूप में चाँदी की विछिया, पायल, ट्राली बैग, सृंगार सेट, दीवार घड़ी, डिनर सेट, प्रेसर कुकर, दिया गया । कार्यक्रम की सफलता के लिए सहायक विकास अधिकारी फुलपुर राजेन्द्र प्रसाद, चन्द्रकेश यादव, राजेन्द्र प्रसाद यादव, सर्वजीत सिंह, वीवो, रोहित कुमार एडीओ पवई हनुमान यादव, वीर बहादुर यादव ग्राम पंचायत अधिकारी अखिलेश, बृजेश, राजेश, ज्ञान सिंह, अभिमन्यू, गुलाब शर्मा, शैलेन्द्र, सुनीता, ममता श्रीवास्तव, शौरभ, सुनील, अशोक, अरविंद, विजय चंद, प्रशांत, ओमप्रकाश यादव आदि कार्यक्रम की सफलता के लिए लगे रहे। शादी समारोह में उपस्थित क्षेत्रवासी इंद्रभूषण सिंह, सतीश राय, मंगला यादव, मृगांग यादव उर्फ टाइगर, राम नयन, राजकुमार, लेखाकार रहमतुलाह, अनूप मौर्य, सन्देस अखिलेश आदि रहे।
Nov 19 2024, 16:09